सोमवार, 12 नवंबर 2018

बाड़मेर जैसलमेर प्रवासी राजपुत समाज का स्नेह मिलन समारोह आयोजित

बाड़मेर जैसलमेर प्रवासी राजपुत समाज का स्नेह मिलन समारोह आयोजित


बाड़मेर 11 नवम्बर।
आज राणी रूपादे संस्थान मे बाड़मेर जैसलमेर प्रवासी राजपुत समाज द्वारा स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया  गया। समारोह के सत्कारपूर्ती ख्याला मठ के मठाद्यीष संन्त श्री गोरखनाथजी महाराज ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रवासी समाज को थार केी गोरव परम्परा केा निभाते हुए बहार भी थार की सस्ंकृती का उजाला बहार बिखेरना चाहिए। समारोह अध्यक्ष रावत त्रिभूवनसिह जी बाड़मेर ने कहा कि जो युवा बेरोजगार घुम रहे है उनको प्रवासीयों से प्रेरणा लेकर खुद का व्यापार शुरू करना चाहिए। समारोह के मुख्य अतिथि युवराज चैतन्यराजसिह जैसलमेर ने कहा कि प्रवासी समाज द्वारा बालिका षिक्षा के बारे में अलख जगाई है। इस मुहिम केा स्थानीय लोगो सर्मथन देकर सफल बनाना चाहिए समारोह कि विषिष्ठ अतिथि पृथ्वीसिह रामदेरिया समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के लिए बालिका षिक्षा जरूरी है। इस उद्देष्य को लेकर प्रवासीयो के प्रयास सराहनीय है समारोह के प्रेरणास्त्रोत षिक्षाविद कमलसिह जी ने कहा कि युवा अपने लक्ष्य से दिगभ्रमीत नही होना चाहिए हर युवा को अपने लक्ष्य के प्रति सजग होके उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कडी मेहनत करनी चाहिए। प्रवासी सगठन के सरक्षक नारायणसिह कपुरडी ने कहा कि श्री राणी रूपादे महिला षिक्षण संस्था बनाई जा चुकी है।प्रवासी समाज के आर्थिक सहयोग सें महिला छात्रावास निर्माण शुरू करेगें। अगले कुछ वर्षो मे महिला षिक्षण कार्य शुुरू हो जायेगा इस समारोह को हरिसिह रणधा, विक्रमादित्यसिह चाडी, स्वरूप सिह खारा ने सम्बोधित किया। प्रवासी राजपुत सगठन द्वारा कमलसिह चुली को षिक्षा क्षेत्र में अतुल्यनीय योगदान के लिए समानित किया गया।  बाड़मेर जैसलमेर राजपुत प्रवासी सगठन के प्रवक्ता स्वरूपसिह पायला ने बताया कि प्रवासी सगठन कि सर्व सम्मती से कार्यकारणी गठित की गई है। सगठन के सरक्षक नारायणसिह कपुरडी को बनाया गया है। सगठन के अध्यक्ष समुन्द्रसिह नोसर बनाया गया है, उपाध्यक्ष पर भगवानसिह जसाई, जीतुसिह सालारिया, उम्मेदसिह जानसिह की बेेरी, भैरसिह मुगेंरिया, कमलसिह भाडली नियुक्त किया गया है सचिव पद पर जेतमालसिह हरसाणी नियुक्त किया गया है। मंत्री पद पर नेपालसिह भुरटिया और सगंठन मंत्री पर तनसिह चाडी को बनाया गया, कोषाध्यक्ष पर प्रेमसिह रेवाड़ा को नियुक्त किया गया, प्रचार मंत्री पर लुणसिह भाडली, व सावलसिह निम्बला को नियुक्त किया गया है। सगठन प्रवक्ता पर स्वरूपसिह पायला को नियुक्त किया गया मंच सचालन मांगुसिह बिषाला, दीपसिह रणधा ने की ओर समारोह कि व्यवस्था का जिम्मा प्रवीणसिह आगोर ओर नाथ सम्प्रदाय ने सम्भाला। हरिसिह पुर्व विधायक पहाडसिह महाबार, हेमसिह लुणू, रूपसिह चौहटन, प्रताबसिह महाबार, चैनसिह हरसाणी, भीखसिह गोरडिया, भगवानसिह कवास, रामसिह सोमेसरा, मूलसिह जसाई, जबरसिह कोलू, गजेन्द्रसिह डाबड़, भूपेन्द्रसिह नागडदा, खुमाणसिह थूम्बली, श्यामसिह जसाई, व अन्य सौकण्डो ने सम्मेलन मे हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें