बाड़मेर। अच्छी आदतों से ही होता है अच्छे जीवन का निर्माण:- बोहरा
रिपोर्ट:- कवि मुकेश अमन/ बाड़मेर
बाड़मेर । जिला मुख्यालय से महज् 6 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 68 अहमदाबाद रोड़ कुशल वाटिका के पास स्थित सांसियों का तला में अभियान ग्रामोदय एवं होप फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को एक दिवसीय संस्कार शिविर का आयोजन हुआ ।
सांसियों के तला में चल रहे अभियान ग्रामोदय, 2018 के तहत् रविवार को स्थानीय बच्चों में नैतिक गुणों एवं संस्कारों के नवनिर्माण तथा स्वच्छता, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने को लेकर एक दिवसीय संस्कार शिविर का आयोजन हुआ ।
संस्कार शिविर में बच्चों को जीवन में अच्छी आदतों व व्यवहारों की जानकारी देते हुए अभियान प्रेरक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि अच्छी आदतों से ही अच्छे जीवन का निर्माण होता है जिससे हमारा जीवन उन्नत, सरल एवं समृद्ध बनता है । उन्होंनें कहा कि प्रातः भोर जागरण, नित्य स्नान के साथ-साथ शारीरिक स्वच्छता एवं परिवेश स्वच्छता के प्रति सजगता से ही जीवन आनंदित होता है ।
संस्कार शिविर में होप फाउण्डेशन, बाड़मेर की टीम की ओर से भरत संखलेचा, विपुल बोथरा, पायल जैन आदि ने बच्चों से संवाद करते हुए अच्छा बनने एवं स्वयं के स्वास्थ्य व जीवन के प्रति सजग होने की प्ररेणा दी । संस्कार शिविर में बच्चों के साथ-साथ उनकी माताएं भी उपस्थिति रही और महिलाओं ने संस्कार शिविर की सहराना की । संस्कार शिविर में होप फाउण्डेशन, बाड़मेर के विपुल बोथरा, भरत संखलेचा, शुभम कोटड़िया, धीरज तातेड़, ऋतिक सिंघवीं, ऋतिक छाजेड़, वर्षित माहेश्वरी, पायल जैन, मुस्कान वड़ेरा, हिमानी भंसाली, भाविका सिंघवीं, निराली छाजेड़, हेतल माहेश्वरी, भारती माहेश्वरी आदि कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दी । वहीं संस्कार शिविर के समापन पर शिविर के बच्चों एवं उपस्थित महिलाओं को मिठान्नादि का अल्पाहार करवाया गया ।
शिविर के दौरान कालाराम, सुनिल सिसोदिया, लालसिंह, चंदा सिसोदिया, नंदा सिसोदिया, मदन, अनिल सिसोदिया, सहित बड़ी संख्या में बच्चें, युवा व महिलाएं उपस्थित रही ।
रिपोर्ट:- कवि मुकेश अमन/ बाड़मेर
बाड़मेर । जिला मुख्यालय से महज् 6 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 68 अहमदाबाद रोड़ कुशल वाटिका के पास स्थित सांसियों का तला में अभियान ग्रामोदय एवं होप फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को एक दिवसीय संस्कार शिविर का आयोजन हुआ ।
सांसियों के तला में चल रहे अभियान ग्रामोदय, 2018 के तहत् रविवार को स्थानीय बच्चों में नैतिक गुणों एवं संस्कारों के नवनिर्माण तथा स्वच्छता, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने को लेकर एक दिवसीय संस्कार शिविर का आयोजन हुआ ।
संस्कार शिविर में बच्चों को जीवन में अच्छी आदतों व व्यवहारों की जानकारी देते हुए अभियान प्रेरक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि अच्छी आदतों से ही अच्छे जीवन का निर्माण होता है जिससे हमारा जीवन उन्नत, सरल एवं समृद्ध बनता है । उन्होंनें कहा कि प्रातः भोर जागरण, नित्य स्नान के साथ-साथ शारीरिक स्वच्छता एवं परिवेश स्वच्छता के प्रति सजगता से ही जीवन आनंदित होता है ।
संस्कार शिविर में होप फाउण्डेशन, बाड़मेर की टीम की ओर से भरत संखलेचा, विपुल बोथरा, पायल जैन आदि ने बच्चों से संवाद करते हुए अच्छा बनने एवं स्वयं के स्वास्थ्य व जीवन के प्रति सजग होने की प्ररेणा दी । संस्कार शिविर में बच्चों के साथ-साथ उनकी माताएं भी उपस्थिति रही और महिलाओं ने संस्कार शिविर की सहराना की । संस्कार शिविर में होप फाउण्डेशन, बाड़मेर के विपुल बोथरा, भरत संखलेचा, शुभम कोटड़िया, धीरज तातेड़, ऋतिक सिंघवीं, ऋतिक छाजेड़, वर्षित माहेश्वरी, पायल जैन, मुस्कान वड़ेरा, हिमानी भंसाली, भाविका सिंघवीं, निराली छाजेड़, हेतल माहेश्वरी, भारती माहेश्वरी आदि कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दी । वहीं संस्कार शिविर के समापन पर शिविर के बच्चों एवं उपस्थित महिलाओं को मिठान्नादि का अल्पाहार करवाया गया ।
शिविर के दौरान कालाराम, सुनिल सिसोदिया, लालसिंह, चंदा सिसोदिया, नंदा सिसोदिया, मदन, अनिल सिसोदिया, सहित बड़ी संख्या में बच्चें, युवा व महिलाएं उपस्थित रही ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें