सोमवार, 12 नवंबर 2018

कांग्रेस पहली लिस्ट सीईसी की बैठक खत्म...140 से ऊपर की हो सकती है पहली सूची,कल जारी होगी

कांग्रेस पहली लिस्ट सीईसी की बैठक खत्म...140 से ऊपर की हो सकती है पहली सूची,कल जारी होगी 
नई दिल्ली : राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामों पर कांग्रेस आलाकमान अंतिम मुहर लग चुकी है. कई दिनों तक चली स्क्रीनिंग कमेटी की दनादन बैठकों के बाद सोमवार शाम दिल्ली में 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास पर केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश और केन्द्र के कई आला नेता पहुंच चुके हैं. स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरपर्सन कुमारी शैलजा, संगठन महासचिव अशोक गहलोत, रामेश्वर डूडी, पीसीसी चीफ सचिन पायलट, ललितेश त्रिपाठी और शाकिर सनादी समेत प्रमुख नेता 10 जनपथ में पहुंचे.करीब पौने तीन घंटे चली इस बैठक में सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई. सूत्रों की मानें तो बैठक में कई उम्मीदवारों को लेकर नेताओं की अलग-अलग राय दिखी और आपसी खींचतान देखने को मिली. भाजपा की सूची जारी होने के बाद कई सीटों पर दोबारा मंथन हुआ. हालांकि अभी तक लिस्ट जारी करने के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बैठक में मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली, मोहसिना किदवी और अंबिका सोनी जैसे बड़े नेता अभी बाहर आ चुके हैं. सूत्रों के अनुसार पहली सूची में कांग्रेस 140 से ज्यादा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है.शाम को होने वाली सीईसी की बैठक से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने पहुंचे हैं. दरअसल सीटों को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की रविवार को हुई बैठक में कुछ सीटों को लेकर आपसी खींचतान नजर आई थी. इसी के चलते गहलोत ने राहुल से मिलकर इस पर मंत्रणा की.




सूत्रों की मानें तो कांग्रेस में राजस्थान की 200 में से 160 सीटों पर सहमति बना ली गई है. जबकि 40 सीटों अभी भी रस्साकशी जारी है. बताया जा रहा है कि खासकर 10 सीटों पर युवाओं को टिकट देने को लेकर पेंच अटका हुआ है. टिकटों को लेकर कुमारी शैलजा, सचिन पायलट के सामने अशोक गहलोत और रामेश्वर डूडी अड़े हुए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें