सोमवार, 29 अक्टूबर 2018

बाड़मेर 1 किलोग्राम अफीम का दूध व 4 किलो ग्राम डोडा पोस्त बरामद, एक मुलजिम गिरफ्तार

 बाड़मेर 1 किलोग्राम अफीम का दूध व 4 किलो ग्राम डोडा पोस्त बरामद, एक मुलजिम गिरफ्तार
               

 मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में मादक पदार्थो एवं शराब की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत दिनांक 28.10.2018 को वृताधिकारी वृत चैहटन के निर्देषानुसार मुखबीर की ईत्तला पर श्री भुटाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा मय श्री तनसिंह हैडकानि 667, हर्षाराम कानि. 712, पुनमचन्द कानि 863, रामकिशन कानि 384 व जेठाराम कानि. चालक 1350 की टीम द्वारा सरहद सिहानिया मे मुलजिम सिमरथाराम पुत्र केसराराम जाति रेबारी निवासी सिहानिया के कब्जा से 1 किलोग्राम अफीम का दुध व 4 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर मुलजिम सिमरथाराम को गिरफ्तार किया जाकर मुलजिम के विरूद्ध पुलिस थाना सेड़वा पर एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
 

जैसलमेर विधानसभा आम चुनाव 2018 ई.वी.एम. प्रषिक्षण को अत्यंत गंम्भीरता से ले-जिला कलक्टर कसेरा



जैसलमेर विधानसभा आम चुनाव 2018

ई.वी.एम. प्रषिक्षण को अत्यंत गंम्भीरता से ले-जिला कलक्टर कसेरा



जैसलमेर, 29 अक्टूबर । आगामी विधानसभा आम चुनाव-2018 के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभा कक्ष में ई.वी.एम. मास्टर ट्रेनरों का प्रषिक्षण आयोजित किया गया। प्रषिक्षण के अवसर पर दोनों विधानसभाओं के मास्टर ट्रेनरों द्वारा भाग लिया गया। प्रषिक्षण के प्रारम्भ मंे प्रषिक्षण प्रभारी अधिकारी डाॅ. बी.एल. मीणा द्वारा पाॅवर प्रजन्टेषन के माध्यम से प्रषिक्षण दिया गया।

प्रषिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर )ओम कसेरा ने निर्देष दिये है कि चुनाव के दौरान वीवीपेट को बार-बार ट्रान्सफर नहीं करे, जब भी ट्रान्सफर करे तो वीवीपेट के स्विच को आॅफ करके एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखा जावे। उन्होंने वीवीपेट को ऐसे स्थान पर रखा जावे जहां पर उस पर लाईट की सीधी रोषनी नहीं पडे। तथा जब भी वीवीपेट के स्विच को बन्द करना हो तो पहले कन्ट्रोल यूनिट के पावर स्विच को बन्द करने के उपरान्त ही वीवीपेट के स्विच को आवष्यक रुप से बन्द करे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रषिक्षण में उपस्थित मास्टर ट्रेनरों को निर्देष दिये कि माॅक पाॅल के उपरान्त कन्ट्रोल यूनिट को क्लियर करे। तथा वीवीपेट में जो भी पर्चियां रखी हुई है उन्हे पूर्ण रूप से खाली करना सुनिष्चित करेगें, वीवीपेट में से पर्चियां निकालते समय उसे आडा-टेढा नहीं करे। आराम से ट्रे में से पर्चियों को बाहर निकाले। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह भी बताया कि कन्ट्रोल यूनिट एवं बैलट यूनिट को केबल से जोडते समय सावधानीपूर्वक जोडा जाये। इसी प्रकार से यह भी विषेष ध्यान रखे कि केबिल का जो लाल रंग का हिस्सा है उसी साईड से वीवीपेट एवं कन्ट्रोल यूनिट को जोडा जावे।

प्रषिक्षण के अवसर पर अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि कन्ट्रोल यूनिट को सीलिंग करते समय कन्ट्रोल यूनिट के स्विच को आॅफ करके सीलिंग कार्य करना आवष्यक है। प्रषिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) द्वारा यह भी अवगत करवाया गया कि कन्ट्रोल यूनिट के जो स्विच है उनका बेहतरीन ढंग से क्रमानुसार प्रयोेग किया जाये।

बाड़मेर गैस सिलेंडर पर स्टीकर से डेढ़ लाख परिवारों तक पहुंचेगा मतदान का सन्देश



बाड़मेर गैस सिलेंडर पर स्टीकर से डेढ़ लाख परिवारों तक पहुंचेगा मतदान का सन्देश

-बाड़मेर जिले में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों के साथ किए जा रहे हैं नवाचार।

बाड़मेर, 29 अक्टूबर। बाडमेर जिले में डेढ़ लाख परिवारों तक गैस सिलेंडर के जरिए मतदान अवश्य करें एवं मतदाता जागरूकता का सन्देश पहुंचेगा। इसके अलावा प्रथम चरण में 40 हजार मिठाई के डिब्बों पर भी मतदान अवश्य करें, स्टीकर चस्पा किए जाएंगे।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के दौरान शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के वृहद स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्वीप मोबाइल वैन संचालित करने के साथ रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही है। बाड़मेर जिले में मतदाता जागरूकता संबंधित नवाचार किए गए हैं। इसके तहत सबसे बड़ी सांप सीढ़ी, 51 मीटर लंबी मतदाता जागरूकता फड़ के निर्माण के साथ सूचना केन्द्र में स्थाई ईवीएम एवं वीवीपैट प्रदर्शन बूथ स्थापित किया गया है। जिले में इंडियन आइडल में शिरकत कर चुके मोती खान को स्वीप आइकॉन बनाया गया है। वहीं क्रिकेटर इकबाल खान को दिव्यांग स्वीप आइकॉन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं, एन.एस.एस, एनसीसी, स्काउट, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ सीमा सुरक्षा बल एवं पुलिस के सहयोग से प्रचार प्रसार गतिविधियां आयोजित की जाएगी। आगामी दिनों में गैस सिलेंडरों एवं मिठाई के डिब्बों पर स्टीकर के जरिए प्रत्येक घर में मतदान अवश्य करें, का संदेश पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव में पहली बार सभी मतदान केंद्रों पर एक साथ वीवीपैट मशीनों के इस्तेमाल , दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष फोकस, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र को पूर्णतया महिलाओं की ओर से संचालित करने की पहल की गई है। उनके मुताबिक मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार मतदाताओं की सुविधा के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का कार्य किया जा रहा है।

स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि अभिभावकों को मतदान को प्रेरित करने के लिए विद्यार्थियों से अभिभावकों को पत्र लिखवाए जाएंगे। इसके अलावा रंगोली, मानव श्रृंखला, हस्ताक्षर अभियान, पोस्टर एवं मेहंदी प्रतियोगिता जैसे आयोजन होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार के मुताबिक इस बार चुनाव आयोग की ओर से दिव्यांग मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सुगम मतदान की पहल की गई है। इस दिशा में बाड़मेर जिले में दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करने के साथ मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए माकूल इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को मतदान केंद्रों पर सहयोग करने के लिए 18 वर्ष या अधिक की आयु के एनसीसी, स्काउट या एनएसएस के स्वयंसेवकों को मतदान केंद्रों पर लगाया जाएगा।

-0-

बाड़मेर वाहन, हेलिकाप्टर, सभा-जुलूस-रैली एवं लाउडस्पीकर तथा माइक के उपयोग की अनुमति लेनी होगी

बाड़मेर वाहन, हेलिकाप्टर, सभा-जुलूस-रैली एवं लाउडस्पीकर तथा माइक के उपयोग की अनुमति लेनी होगी 


बाड़मेर , 29 अक्टूबर।  विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को चुनाव प्रचार के लिए वाहन, हेलीकप्टर, सभा, जुलूस, रैली के लिए सक्षम अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी।
जिला निर्वाचन शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों और विधिक प्रावधानों के तहत अनुमति जारी करने के लिए विभिन्न अधिकारियों को अधिकृत किया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले में विधान सभा आम चुनाव के दौरान विभिन्न प्रयोजनार्थ राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों की ओर से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अनुमति लेनी होगी। जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने पर ही अधिकृत अधिकारी निर्धारित प्रक्रिया के मुताबिक अनुमति प्रदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए वाहन की अनुमति विधानसभा क्षेत्र के लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी एवं सम्पूर्ण जिले के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर जारी करेंगे। इसके लिए वाहन टैक्सी नम्बर होना आवश्यक होगा। साथ ही वाहन की आरसी एवं ड्राइविंग लाइसेंस की प्रति प्रस्तुत करनी होगी। साथ ही वाहन मालिक की सहमति भी प्राप्त करनी होगी। इसके अलावा वाहन के मूल स्वरूप को मेडिफिकेशन करने पर आरटीओ की पूर्वानुमति प्राप्त कर पेश करना जरूरी होगा। चुनाव ड््यूटी के लिए अधिग्रहित वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी ।
जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने बताया कि संबंधित पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता की रिपोर्ट मय अनुशंसा प्राप्त करने के बाद ही हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति दी जायेगी। फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस एवं चिकित्सा टीम का नियमानुसार शुल्क जमा कराकर रसीद तथा हेलीपेड स्थल के स्वामी या धारक की सहमति प्रस्तुत करनी होगी। नियमानुसार सुरक्षा व्यवस्था संबंधित अनुशंसा पुलिस अधिकारियों की ओर से की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सभा, जुलूस एवं रैली तथा चल-स्थिर लाउड स्पीकर एवं माइक की अनुमति संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट प्रदान करेंगे। सभा, जुलूस एवं रैली के स्थान के स्वामी या धारक यथा नगर परिषद , पंचायत या अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी से नियमानुसार अनापत्ति एवं सहमति के बाद संबंधित थानाधिकारी की रिपोर्ट प्राप्त करने के उपरांत अनुमति दी जाएगी। सभा, जुलूस एवं रैली की अनुमति के बाद ही इनके लिए लाउड स्पीकर एवं माइक की अनुमति दी जाएगी।
-0-

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना झिंझनियाली में जनसहभागिता मीटिंग का आयोजन* *आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ग्रामीणों से रुनरु*

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना झिंझनियाली में जनसहभागिता मीटिंग का आयोजन*

*आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ग्रामीणों से रुनरु*

  आमजन एवं पुलिस के बीच आपसी समन्वय बनाये रखने तथा आगामी विधानसभा चुनाव 2018 को देखते हुए आज दिनांक 29-10-2018 को जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चंद्र शर्मा द्वारा पुलिस थाना झिंझनियाली में जनसहभागिता मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त आमजन को आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की तथा चुनाव के दौरान जारी किए गए निर्देशों की पालना करने की अपील की। इसी के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना में पदस्थापित अधिकारियों/कर्मचारियों को सही पुलिसिंग करने के निर्देश दिए तथा ज्यादा से ज्यादा वारंटियों की तामील करवाने तथा थानाधिकारी को थाना क्षेत्र में निवासरत व्यक्तियों के लाइसेंसधारी हथियारों को जमा करवाने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन की समस्यों के बारे जानकारी प्राप्त की ओर उनके निस्तारण हेतु थानाधिकारी को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस का हरसंभव सहयोग करने की बात की। जिस पर आमजन द्वारा हर समय एवं हर परिस्थिति में पुलिस के साथ रहने का भरोसा दिलाया। मीटिंग के दौरान थानाधिकारी पुलिस थाना झिंझनियाली अरविन्द चारण एवं थाने पर तैनात पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।

*माहराज चन्द्रवीर सिंह भाटी लोगो के दिलो में आज भी राज करते है* *बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे,छपनिया अकाल में किया कार्य आज भी लोगो के जेहन में*


  • *थार की राजनीतिक सामाजिक शख्सियत*


*महाराज चन्द्रवीर सिंह भाटी लोगो के दिलो में आज भी राज करते है*

*बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे,छपनिया अकाल में किया कार्य आज भी लोगो के जेहन में*

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के लिए चन्दन सिंह भाटी*




कुछ व्यक्तित्व ऐसे होते है जो हमेशा लोगों के दिलो में जिंदा रहते है।।उनका व्यक्तित्व और कृतित्व लोगो के जहन में बस जाता है।।।आज हम थार की शख्सियत के रूप में बात कर रहे है जजेसलमेर राजपरिवार के महाराज चन्द्रवीर सिंह भाटी की।।एक राजनेता और राजपरिवार के सदस्य के अलावा उनका व्यक्तित कई आयामो से लबरेज था।।1980 का संसदीय चुनाव की एक झलक आज भी मेरे जेहन में है।बहुत कम उम्र रही होगी मेरी उस वक़्त।।चुनावी माहौल था।जजेसलमेर के राजपरिवार के सदस्य चन्द्रवीर सिंह चुनाव मैदान में कांग्रेस के वृद्धि चंद जैन के सामने थे।उस दिन सदर बाजार में चन्द्रवीर सिंह का रोड शो था।।जजेसलमेर मेरे खून में बसा है ।राजपरिवार के सदस्य को देखने की जबरदस्त उत्सुकता थी।।मकान पास में था। बिना चपलो के बिना घर मे बताये ढाणी बाजार निकल गया।।पूरे बाजार की सड़क पर लाल कालीन बिछा था।।सड़क के दोनों और बड़ी संख्या में लीग खड़े चन्द्रवीर सिंह के जलसे के आने का इंतज़ार कर रहे थे। फूलों की बारिश के बीच चन्द्रवीर सिंह का काफिला आया।।एक झलक चन्द्रवीर सिंह की पहली और अंतिम बार देखी थी।मगर वो छवि आज भी मेरे जेहन में बसी है।।बाडमेर न्यूज़ ट्रैक में शख्सियत कॉलम लिखने के लिए इस बार मुझे चन्द्रवीर सिंह सर्वाधिक उपयुक्त लगे।।उनके बारे में ज्यादा जानकारी नही थी।।मगर मेरे आइडियल हीरो पे न लिखूं सम्भव नही।।आदरणीय रेणुका जी भाटी से बात कर समय लिया। हमने करीब एक घण्टे तक रेणुका जी से चन्द्रवीर सिंह के जीवन के विभिन पहलुओं पर चर्चा की। रेणुका जी कई बार भावुक भी हुए।।रेणुका जी का मुझे सदा स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहता है।।में भी अपने बचपन के हीरो के बारे में जानकारी प्राप्त कर रोमांचित हो रहा था।साथ ही अफसोस भी हो रहा था कि में ऐसी शख्सियत से मिला क्यों नही।।

राजपरिवार में 30 मार्च 1949 को चन्द्रवीर सिंह का जन्म हुआ था। बचपन से ही चन्द्रवीर सिंह काफी आकर्षक थे।।उनकी शिक्षा मेयो और गवर्नमेंट कॉलेज अजमेर में हुई।।

लोगो से मिलना और उनकी समस्याओं का समाधान करना उनका शौक था।उनकी आंखों में गजब की चमक थी तो चेहरे पर तेज़। मुझे बताता गया कि कई बार मंदबुद्धि लोग उनसे मिलते थे।।वो उनसे इतने प्रेम से पेश आते की जो मिला वो ठीक हो गया।जीवन भर का उनका मुरीद हो गया।।कई किस्से रेणुका जी ने सुनाए।।लोक गीत संगीत के बड़े शौकीन थे।।घुड़सवारी,तैराकी,सहित कई शौक थे।।गोपा चौक वाले ओटे से बड़ा लगाव था।यहां अक्सर आकर बैठते थे।।राजपरिवार के महाराज को इस तरह गोपा चौक में बैठा देख जेसलमेर वासी बड़े प्रस्सन होते थे।।लोगो से अक्सर हथाइयाँ करते।उनके सुख दुख जानते।।

चन्द्रवीर सिंह चर्चा में उस वक़्त आये जब छपन्निय अकाल पड़ा।सात साल लगातार अकाल के बाद जिले के हालात बदतर होते गए।दुर्भिक्ष से भरे ऐसे दिनों को काटना जेसलमेर वासियो के लिए मुश्किल हो गया।महाराज रघुनाथ सिंह जी चिंतित थे।।आखिर क्या किया जाए।इसी बीच राज्य सरकार ने निर्णयय ले लियाकी
जैसलमेर में भीषण अकाल के चलते यहां के लोगो को नहरी क्षेत्र गंगानगर में बसाया जाए।।अकाल के हालात बदतर ऊपर से सरकार का फरमान। राजपरिवार इस कठिन घड़ी में आगे आया।चन्द्र वीर सिंह ने कमान संभाली।महाराज रघुनाथ सिंह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सरकार के निर्णय का जोरदार तरीके से विरोध किया।।।चन्द्रवीर सिंह ने अकाल राहत कार्य खोलने और जनता को राहत देने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरना दे दिया।जनता की जरूरत के लिए महाराज द्वारा धरना देने का एकमात्र उदाहरण था।।जनता के सुख दुख में चन्द्रवीर सिंह हमेशा खड़े रहे। धरने से सरकार हिल गई।।इस वक़्त जेसलमेर में सिने अभिनेता सुनील दत्त की फ़िल्म रेश्मा और शेरा की शूटिंग चल रही थी।सुनील दत्त खुद जनता के हितार्थ चन्द्रवीर सिंह के साथ धरने पे बेठे।।आखिर जनता की जीत हुई। राजपरिवार ने भी अपने स्तर पर अकाल राहत कार्य आरंभ कर जनता को राहत दी।जनता को गंगानगर भेजने का फैसला भी वापस हुआ ।महाराज रघुनाथ सिंह विकास के हिमायती थे।उनके विकास कार्यो को आगे बढ़ाने का कार्य चन्द्रवीर सिंह ने किया।।

वार्ड पंच से विधायक तक सफर

चन्द्रवीर सिंह भाटी को राजनीति का शौक शुरू से रहा।वो सबसे पहले हड्डा गांव से वार्ड पंच का चुनाव जीते। हालांकि निर्विरोध पंच चुने गए।।बाद में 1980 में उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ा।।जेसलमेर का सातवाँ विधान सभा चुनाव राजस्थान में इकतीस मई को हुआ ,जैसलमेर विधानसभा के एक लाख सात हज़ार पांच सौ बयासी मतदाताओं में से छपन हज़ार नौ सौ तीन मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमे बारह सौ छबीस मत खारिज हो गए ,इस बार चुनावो में इक्रनावे बूथों पर चुनाव हुए ,चुनावो में चंद्रवीर सिंह भाजपा से ,सोहन सिंह रावलोत कांग्रेस से ,बाल सिंह सोढा ,आर सी पुरोहित ,और मोहन लाल पुरोहित निर्दलीय मैदान में थे ,चुनावो में चंद्रवीर सिंह को सत्ताईस हज़ार सात सौ तीन मत ,सोहन सिंह रावलोत को सत्रह हज़ार चार सौ छिनु बाल सिंह को तीन हज़ार तीन सौ उनसतर ,आर सी पुरोहित को सात सौ उन नबे और महँ लाल को चार सौ बीस मत मिले। इन चुनावो में राज घराने के चंद्रवीर सिंह दस हज़ार से अधिक मतों से विजयी हो विधानसभा पहुंचे ,साथ ही भाजपा ने पहली बार अपना खाता खोला।।भाजपा का प्रवेश जेसलमेर में चन्द्रवीर सिंह की बदौलत हुआ।।चुनाव की रणनीति उनके अमर सागर महल से बनी।।भाजपा को पहली बार जेसलमेर से सफलता दिलाने वाले चन्द्रवीर सिंह थे।।

बाद में उन्हें पार्टी ने लोकसभा के लिए मैदान में उतारा।।भाजपा ने बाड़मेर जेसलमेर लोकसभा से पहली बार चन्द्रवीर सिंह भाटी को प्रत्यासी बनाकर मैदान में उतारा।।उनके सामने कांग्रेस के वृद्धि चंद जैन थे।।चुनाव में विरधी चंद को एक लाख अस्सी हजार नो सो सत्रह और चन्द्रवीर सिंह भाटी को एक लाख बयालीस हजार नो सो चालीस वोट मिले।करीब चालीस हजार मतों से चुनाव चन्द्रवीर सिंह हार गए।।मगर उन्होंने मतदाताओं के दिल जीत लिए।।जातिगत फेक्टर से वो पार नही पड़ पाए।।

 जिला प्रमुख का उन्होंने चुनाव धर्मपत्नी श्रीमती रेणुका भाटी को लड़ाया।हालांकि चुनाव का सारा जिम्मा उनके पास ही रहा।।रेणुका भाटी जिला परिषद सदस्य और बाद में जिला प्रमुख बनी।।जेसलमेर की प्रथम महिला जिला प्रमुख बनने का श्रेय रेणुका भाटी को हे।उन्होंने अपने कार्यकाल में विकास के कार्य खूब करवाए।इसी बीच चन्द्र वीर सिंह को तबियत ठीक नही रहने के कारण वो तीन महीने के लिए अजमेर चले गए।।1995 के बाद से उनके स्वास्थ्य में गिरावट आती रही।।30 मार्च 2007 को उनका देवलोकगमन हो गया।।चन्द्रवीर सिंह भाटी आज भी लोगो के जेहन में बसे हैं।।

*बाड़मेर के दिग्गजों की परंपरा को कायम रख रहे मानवेन्द्र सिंह* *परिवार में कोई विधानसभा चुनाव नही लड़ने की घोषणा कर कद और बढ़ा*







*बाड़मेर के दिग्गजों की परंपरा को कायम रख रहे मानवेन्द्र सिंह*
*परिवार में कोई विधानसभा चुनाव नही लड़ने की घोषणा कर कद और बढ़ा*



बाड़मेर जेसलमेर की राजनीति में परंपरागत राजनीति में कई दिग्गजों में अपने परिवारों को राजनीति से दूर रखा।।शिव विधायक पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस प्रवेश के साथ कयास लगाए जा रहे थे कि उनके परिवार से उनके भाई भूपेंद्र सिंह और धर्मपत्नी चित्रा सिंह को विधानसभा चुनाव लड़ाएंगे।।काफी समय से इस पर बहस चल रही थी साथ ही इनके परिवार की दावेदारियों को सामने रख सोसल मीडिया पर टिकट वितरण के कयास लग रहे थे।जैसे कि मानवेन्द्र सिंह अपने राजनीतिक फैसलों से चोंकाते आये है।।बाड़मेर जिले में प्रवेश के साथ उन्होंने यह ब्यान देकर की उनके परिवार से कोई विधानसभा चुनाव नही लड़ेगा देकर न केवल सबको चोंका दिया बल्कि अपना राजनीतिक कद समर्थकों के बीच और बढ़ा दिया।।मानवेन्द्र सिंह ने हमेशा सभ्य और शालीन राजनीति की।।इसी का नतीजा है कि कल उनके कांग्रेस में जाने के बाद भी समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा।।ये उनके एक तरफ विरोधियों को संकेत है कि कांग्रेस में भी वो मजबूरी वाले नेता थे।।एक कार्यकर्ता ने कल अहिंसा सर्किल पे बताया कि मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस में आने से कार्यकर्ताओ के लिए घर बैठे गंगा आ गई।।हमे सुलभ नेता मिल गया जिसके पास हम जा सकते है।अपनी बात रख सकते है।।खैर ये राजनीति है।मानवेन्द्र सिंह ने अपने आपको इसमे बहने नही दिया।उन्होंने थार की राजनीति के दिग्गज तन सिंह  हेमाराम चौधरी,विरधी चंद जैन ,मदन कौर की परंपरा को कायम रख स्वछ राजनीति का संदेश दिया।।मानवेन्द्र सिंह कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में बड़े अंतर से जिताने का लक्ष्य लेकर आये है।।मानवेन्द्र सिंह के समर्थक दोनो जिलो की सभी विधानसभा में है जो तख्ता पलट के लिए पर्याप्त है।।जिस तरफ मानवेन्द्र सिंह समर्थक मत देंगे उनका ही बेड़ा पार होगा।इस बार कई दिग्गजों को मानवेन्द्र समर्थकों के वोटों की जरूरत पड़ेगी।।राजनीति समीकरण पल पल बदलते है।।हनुमान बेनीवाल फेक्टर जिले में चला तो मानवेन्द्र सिंह अहम हो जाएंगे।।कल उनके स्वागत में जिले के सभी दिग्गज मौजूद थे कुछ नेताओं को छोड़ कर।।पार्टी कार्यकर्ताओ से मिल कर बनती है नेता भी कार्यकर्ता बनाते है। मानवेन्द्र सिंह ने दिल की बात कही की कल तक बन्द कमरों में बैठक कर बाते होती थी आज से खुले में होगी।।यह भी तय है कि भाजपा में रहते हुए भी मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस में बड़ी संख्या में समर्थक रहे है।।मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस में आने के बाद बहुत कुछ बदलने वाला है।।*

बाड़मेर जेसलमेर की राजनीति में परंपरागत राजनीति में कई दिग्गजों में अपने परिवारों को राजनीति से दूर रखा।।शिव विधायक पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस प्रवेश के साथ कयास लगाए जा रहे थे कि उनके परिवार से उनके भाई भूपेंद्र सिंह और धर्मपत्नी चित्रा सिंह को विधानसभा चुनाव लड़ाएंगे।।काफी समय से इस पर बहस चल रही थी साथ ही इनके परिवार की दावेदारियों को सामने रख सोसल मीडिया पर टिकट वितरण के कयास लग रहे थे।जैसे कि मानवेन्द्र सिंह अपने राजनीतिक फैसलों से चोंकाते आये है।।बाड़मेर जिले में प्रवेश के साथ उन्होंने यह ब्यान देकर की उनके परिवार से कोई विधानसभा चुनाव नही लड़ेगा देकर न केवल सबको चोंका दिया बल्कि अपना राजनीतिक कद समर्थकों के बीच और बढ़ा दिया।।मानवेन्द्र सिंह ने हमेशा सभ्य और शालीन राजनीति की।।इसी का नतीजा है कि कल उनके कांग्रेस में जाने के बाद भी समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा।।ये उनके एक तरफ विरोधियों को संकेत है कि कांग्रेस में भी वो मजबूरी वाले नेता थे।।एक कार्यकर्ता ने कल अहिंसा सर्किल पे बताया कि मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस में आने से कार्यकर्ताओ के लिए घर बैठे गंगा आ गई।।हमे सुलभ नेता मिल गया जिसके पास हम जा सकते है।अपनी बात रख सकते है।।खैर ये राजनीति है।मानवेन्द्र सिंह ने अपने आपको इसमे बहने नही दिया।उन्होंने थार की राजनीति के दिग्गज तन सिंह  हेमाराम चौधरी,विरधी चंद जैन ,मदन कौर की परंपरा को कायम रख स्वछ राजनीति का संदेश दिया।।मानवेन्द्र सिंह कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में बड़े अंतर से जिताने का लक्ष्य लेकर आये है।।मानवेन्द्र सिंह के समर्थक दोनो जिलो की सभी विधानसभा में है जो तख्ता पलट के लिए पर्याप्त है।।जिस तरफ मानवेन्द्र सिंह समर्थक मत देंगे उनका ही बेड़ा पार होगा।इस बार कई दिग्गजों को मानवेन्द्र समर्थकों के वोटों की जरूरत पड़ेगी।।राजनीति समीकरण पल पल बदलते है।।हनुमान बेनीवाल फेक्टर जिले में चला तो मानवेन्द्र सिंह अहम हो जाएंगे।।कल उनके स्वागत में जिले के सभी दिग्गज मौजूद थे कुछ नेताओं को छोड़ कर।।पार्टी कार्यकर्ताओ से मिल कर बनती है नेता भी कार्यकर्ता बनाते है। मानवेन्द्र सिंह ने दिल की बात कही की कल तक बन्द कमरों में बैठक कर बाते होती थी आज से खुले में होगी।।यह भी तय है कि भाजपा में रहते हुए भी मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस में बड़ी संख्या में समर्थक रहे है।।मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस में आने के बाद बहुत कुछ बदलने वाला है।।

सवाई माधोपुर । यशी शर्मा ने जीता राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कांस्य पदक, जीतकर लौटी यशी का घर पर हुआ भव्य स्वागत अभिनंदन

सवाई माधोपुर । यशी शर्मा ने जीता राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कांस्य पदक, जीतकर लौटी यशी का घर पर हुआ भव्य स्वागत अभिनंदन


रिपोर्ट:- छगन सिंह चौहान


सवाई माधोपुर। आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के आलमपुर निवासी यशी शर्मा ने कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कांस्य पदक जीतकर सवाई माधोपुर पहुँचने पर क्षेत्रवासियों ने रेल्वे स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत किया। लोगो ने एक दूसरे को मिठाईया खिलाकर यशी की कामयाबी पर जश्न मनाया। विदित हो कि विगत 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर को आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में यशी शर्मा ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए असम झारखंड उतर प्रदेश की टीमो को हारते हुए 9वी रैंक पर जीत हासिल की। यशी के कोच मेहद्र मईड़ा ने राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी का प्रशिक्षण दिया।



यशी के स्वागत एवं अभिनंदन के दौरान आदर्श विद्या मंदिर मानटाउन कि प्रबंधन समिति के व्यवस्थापक राजेंद्र प्रसाद जिला समिति के उपाध्यक्ष प्यारे लाल बंसल प्राचार्य गिर्राज प्रसाद शर्मा , ओमप्रकाश गुप्ता मौजूद थे । इनके अलावा रानीश जी, तीरंदाज विष्णु महावर साथ ही यशी के परिजन भोलाशंकर शर्मा ,मालती शर्मा ,गौरांग शर्मा, अंकित शर्मा प्रो शंभूलाल शर्मा , चंद्रावती शर्मा , पदमेश शर्मा , कुसुमलता शर्मा , निर्मला शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

हनुमाम बेनिवल की हुंकार रैली में डॉ रमन चौधरी मंच पे पहुंचे*

*हनुमाम बेनिवल की हुंकार रैली में डॉ रमन चौधरी मंच पे पहुंचे*

*जयपुर बाड़मेर की राजनीति को प्रभावित करने वाली निर्दलीय हनुमासन बेनिवल की हुंकार रैली में क्षेत्रीय सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के पुत्र डॉ रमन चौधरी मंच पर पहुंच गए।।उनके साथ दलित नेता उदाराम मेघवाल भी बाडमेर से पहुंचे।।हनुमान बेनीवाल के बाड़मेर में दलित जाट एजेंडे के आधार पर चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर हो गई।।अब देखना यह है धोखा किसको मिलता है वसुंधरा राजे को या हनुमान बेनीवाल को।।

रविवार, 28 अक्टूबर 2018

बाड़मेर पहुंचे मानवेन्द्र सिंह ने कहा- उनके परिवार से कोई नहीं लड़ेगा विधानसभा चुनाव


बाड़मेर पहुंचे मानवेन्द्र सिंह ने कहा- उनके परिवार से कोई नहीं लड़ेगा विधानसभा चुनाव


बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने के बाद रविवार को पहली बार बाड़मेर आए मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि उनके परिवार से कोई भी विधानसभा चुनाव नही लड़ेगा.
   
बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने के बाद रविवार को पहली बार बाड़मेर आए मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि उनके परिवार से कोई भी विधानसभा चुनाव नही लड़ेगा. मानवेन्द्र सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जाने के साथ ही पार्टी से विचारधारा व संस्कार भी चले गए. वो संस्कार अब कभी वापस नहीं आएंगे.

मानवेन्द्र सिंह का गृह जिले बाड़मेर में कदम रखते ही स्वागत का सिलसिला शुरू हो गया. सिंह का जगह-जगह कांग्रेस नेताओं के साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर भव्य स्वागत किया. बाड़मेर की सीमा पर स्थित डोली गांव पहुंचने पर कांग्रेस के पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री और जिला अध्यक्ष समेत हजारों कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. उसके बाद सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ रोड शो शुरू हुआ. इस दौरान मानवेंद्र सिंह ने नागाणा राय मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की.



कांग्रेस तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी
मीडिया से बातचीत मे मानवेंद्र सिंह ने कि "मुझे लग रहा है कि वास्तव में अब अपने घर आया हूं". उन्होंने कहा कि वे लेट आए हैं, लेकिन अब सही जगह आए हैं. सिंह ने कहा कि जोधपुर संभाग ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान में राज्य सरकार के प्रति आक्रोश का माहौल है. लोगों में कांग्रेस के प्रति उत्साह है. बीजेपी को जनता जबाव देगी. कांग्रेस तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

जैसलमेर पोकरण थाना द्वारा गिरफ्तार किए मोबाईल चोर के पास बरामद हुए 23 चोरी के मोबाईल*



जैसलमेर पोकरण थाना द्वारा गिरफ्तार किए मोबाईल चोर के पास बरामद हुए 23 चोरी के मोबाईल*

             जैसलमेर  कल दिनांक 27.07.2018 को पुलिस थाना पोकरण द्वारा प्रार्थी मनोज पुत्र गोरधनराम जाति छीपा निवासी पोकरण तहसील पोकरण जिला जैसलमेर द्वारा दी गई रिपोर्ट पर अनुशंधान करते हुए 17.07.2018 को मोबाईल दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश करते चोर श्री अमीन खां पुत्र सिकन्‍दर खां जाति मुसलमान निवासी दुधलीनाडी पन्‍नासर पुलिस थाना भणियाणा को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। गिरफतारी के बात टीम द्वारा गहन पूछताछ की गई तो उसके द्वारा मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा अमीन खां की निशानदेही पर 23 मोबाईल बरामद किए। जिसमें 21 फोन एण्‍डाईड सिस्‍टम व 02 मोबाईल की पैड है। चोरी हूए मोबाईल फोन की किमत करीब 3 लाख रूपये है।              

*इस टीम द्वारा किया गया अनुसंधान*
उक्‍त चोरी प्रकरण हेतु पोकरण द्वारा अनुसंधान प्रारम्‍भ किया गया दौराने अनुसंधान जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्‍द्र शर्मा के आदेशानुसार अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा व श्रीमान रामचन्‍द्र चौधरी वृताधिकारी पोकरण के निर्देशानुसार में  थानाधिकारी पुलिस थाना  पोकरण सुखराम  के नेतृत्‍व में हैड कानि अनोपाराम बिश्‍नोई मय कानि मोहन पालीवाल, सुभाष बिश्‍नोई, महिला कानि श्रीमति पारसी, कानि मुकेश गुर्जर, भंवरराम की टीम द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की साईबर सैल पदस्थापित हैड कानि मुकेश बीरा  एंव कानि भीमरावसिंह के सहयोग से प्रकरण में चोरी का ख़िलाशा किया।

राज्य स्तरीय अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में जैसलमेर ने बीकानेर को हराया

राज्य स्तरीय अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में जैसलमेर ने बीकानेर को हराया

जैसलमेर जिले की फुटबॉल टीम ने कोटा में चल रही राज्य स्टार ;  जूनियर वर्ग अंडर 17 प्रतियोगिता में अपने पहले मैच में बीकानेर स्पोर्ट्स टीम को 3-2 से हराकर मैच जीता जिला फुटबॉल संघ के सचिव मांगीलाल सोलंकी ने बताया कि जिला फुटबॉल संघ के गठन होने के बाद पहली बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने गई जैसलमेर की टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में बीकानेर स्पोर्ट्स को 3-2 से हराया इस मैच में टीम के कप्तान सोहन पाल सोढा ने पूरे मैच में टीम का हौसला व tkSl बनाए रखा जिसके कारण इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में टीम जीत पाई जिले की टीम के कोच पुष्पेंद्र सिंह है संघ के गठन की बात पहली बार गई जैसलमेर की टीम द्वारा यह जीत हासिल करने पर संघ के अध्यक्ष युवराज चेतU;jkt flg  संरक्षक नखत सिंह भाटी के साथ सभी पदाधिकारियों ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बधाई दी

*बिग ब्रेकिंग* बाडमेर चौहटन विधायक तरूण राय कागा को जान से मारने की धमकी भरा मिला संदेश*

*बिग ब्रेकिंग*

बाडमेर चौहटन विधायक तरूण राय कागा को जान से मारने की धमकी भरा मिला संदेश*



कल रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति ने 7796012495 से वाटसअप पर किया धमकी भरा संदेश

आरोपी ने अजमेर स्थिति सिद्विकी स्वीट शॉप पर किसी रूबी सेक नाम की लडकी को 60 लाख रूपयें पहुचाने की कहीं बात

पांच दिन के भीतर पैसे नहीं मिलने से जान से मारने की दी धमकी

आरोपी ने लिखा है कि मुझे किसी ने विधायक को मारने की दी है डील

आराेपी ने विधायक को किसी तरह की चालाकी या पुछताछ करने पर अंजाम भुगतने की दी चेतावनी

संदेश प्राप्त होते ही विधायक ने पुलिस अधीक्षक बाडमेर को दुरभाष पर दी सूचना

विधायक ने आज चौहटन थाने में एफआईआर करवायी दर्ज 

*कांग्रेस जॉइन के बाद पहली बार बाड़मेर आ है मानवेन्द्र सिंह चित्रा सिंह के स्वागतमें उमड़े लोग*

*कांग्रेस जॉइन के बाद पहली बार बाड़मेर आ है मानवेन्द्र सिंह चित्रा सिंह के स्वागतमें उमड़े लोग*

बालोतरा गत दिनों कॉन्ग्रेस  जॉइन कर ने के बाद पहली बार बाड़मेर आ रहे मानवेन्द्र सिंह और चित्रा सिंह का आम जन और कांग्रेस नेताओं ने जोरदार स्वागत जगह जगह किया।।जोधपुर से नागाणा राय मन्दिर तक जसोल दम्पति का जगह जगह स्वागत किया गया।।भांडु में शुरू हुए स्वागत का दौर जारी है। कल्याणपुर में युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ के साथ गए सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने जोश और उत्साह के साथ फूलमालाओं से लाद कर स्वागत किया। मानवेन्द्र सिंह का सीमा में मदन प्रजापत और गोपाराम मेघवाल सहित वरिष्ट कॉन्ग्रेस नेताओ ने जोरदार स्वागत किया।मानवेन्द्र सिंह और चित्रा सिंह ने नागाणा राय मन्दिर में पूजा अर्चना कर दर्शन किये।।कार्यकर्ताओ और पदाधिकारी उनके साथ चल रहे।।

*180 प्लस का टारगेट लेकर मैदान में उतरी भाजपा को बाड़मेर की तीन सीटे जीतने की कोई उम्मीद नही*

*180 प्लस का टारगेट लेकर मैदान में उतरी भाजपा को बाड़मेर की तीन सीटे जीतने की कोई उम्मीद नही*
 

आगामी दिसम्बर माह में जोन वाले विधानसभा चुनावों में 180 प्लस का टारगेट लेकर मैदान में उतरे अमित शाह और वसुंधरा राजे को बाडमेर के तीन सीटों से कोई उम्मीद नही।।यानी किसी भी सूरत में यहां भाजपा नही जीत सकती।यह पार्टी के कोई आधा दर्जन बार करवाये सर्वे में स्पस्ट हुआ।।उच्च सूत्रानुसार बाकी सीट पे उम्मीदवार बदलने और अधिक मेहनत करने पर सफलता की बात रिपोर्ट में कही है।।जानकारी के अनुसार भाजपा को चोहटन,गुड़ामालानी और शिव बिधानसभा सीट से कोई उम्मीद नही।।भाजपा थोड़े बहुत चांस वाली बाकी सीट पर उम्मीदवार बदलने सहित कई नुस्खे आज़माने के साथ जातिगत समीकरण साधने के पुरजोर प्रयास कर रहे है। हमने दो दिन पहले बाड़मेर न्यूज ट्रैक में  लिखा  था कि अमित शाह ने टिकट वितरण की जिम्मेदारी ओममथुर और गजेंद्र सिंह शेखावत को दी है।गजेंद्र सिंह  को पुनः टिपिकल सीटों पर रिव्यू और रायसुमारी के लिए भेजा साथ ही नाराज चल रहे विभिन समाज और जातियों के नेताओ को मनाने की जिम्मेदारी भी उन्हें दी है।।बाङमेर, सिवाना में भाजपा प्रत्यासी बदलने का मांस बना चुकी है तो पचपदरा और गुड़ामालानी में उन्हें दूसरा उम्मीदवार नही मिल रहा। बायतु में कैलाश चौधरी पर भरोसा कायम है।।यहां का चुनाव बड़ा रोचक होने जा रहा है।भाजपा हनुमान बेनीवाल फेक्टर को लेकर गम्भीर नही है। भाजपा यही धोखा खा रही है।।बेनिवाल के उम्मीदवार जिले की 5 सीट। पर उतर रहे है ।ये समीकरण तो प्रभावित करेंगे।।भाजपा अब कर्नल सोनाराम चौधरी पर पूर्णत निर्भर हो गई है। उनके सलाह मशवरे को वसुंधरा राजे के अलावा कोई वजन नही दे रहा मगर वसुन्धरा राजे की अनदेखी भी करने की हिम्मत नही किसी की।।चौहटन से जो प्रत्यासी आ रहा है उससे वर्तमान विधायक तरुण कगा काफी मजबूत थे।।तो शिव वैसे ही भाजपा ने कांग्रेस को तोहफे में दी दी तो गुड़ामालानी में हेमाराम चौधरी का कोई तोड़ नही है इनके पास।।वैसे बाकी सीट पर जोरदार घमासान की  संभावना है।।हनुमान बेनिवल की हुंकार रैली के बाद स्थतिया स्पस्ट होगी।भाजपा ने हनुमान बेनीवाल को उनके ही घर मे उन्हें घेरने की कवायद शुरू कर दी।।बेनिवल को भतीजी को ही उनके सामने उतार रही जे।।बाडमेर में भाजपा उम्मीदवारों को लेकर कई बार गहन विचार विमर्श कर चुके है मगर संतुष्ट नही है।।।