रविवार, 28 अक्टूबर 2018

*कांग्रेस जॉइन के बाद पहली बार बाड़मेर आ है मानवेन्द्र सिंह चित्रा सिंह के स्वागतमें उमड़े लोग*

*कांग्रेस जॉइन के बाद पहली बार बाड़मेर आ है मानवेन्द्र सिंह चित्रा सिंह के स्वागतमें उमड़े लोग*

बालोतरा गत दिनों कॉन्ग्रेस  जॉइन कर ने के बाद पहली बार बाड़मेर आ रहे मानवेन्द्र सिंह और चित्रा सिंह का आम जन और कांग्रेस नेताओं ने जोरदार स्वागत जगह जगह किया।।जोधपुर से नागाणा राय मन्दिर तक जसोल दम्पति का जगह जगह स्वागत किया गया।।भांडु में शुरू हुए स्वागत का दौर जारी है। कल्याणपुर में युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ के साथ गए सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने जोश और उत्साह के साथ फूलमालाओं से लाद कर स्वागत किया। मानवेन्द्र सिंह का सीमा में मदन प्रजापत और गोपाराम मेघवाल सहित वरिष्ट कॉन्ग्रेस नेताओ ने जोरदार स्वागत किया।मानवेन्द्र सिंह और चित्रा सिंह ने नागाणा राय मन्दिर में पूजा अर्चना कर दर्शन किये।।कार्यकर्ताओ और पदाधिकारी उनके साथ चल रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें