सोमवार, 29 अक्टूबर 2018

बाड़मेर 1 किलोग्राम अफीम का दूध व 4 किलो ग्राम डोडा पोस्त बरामद, एक मुलजिम गिरफ्तार

 बाड़मेर 1 किलोग्राम अफीम का दूध व 4 किलो ग्राम डोडा पोस्त बरामद, एक मुलजिम गिरफ्तार
               

 मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में मादक पदार्थो एवं शराब की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत दिनांक 28.10.2018 को वृताधिकारी वृत चैहटन के निर्देषानुसार मुखबीर की ईत्तला पर श्री भुटाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा मय श्री तनसिंह हैडकानि 667, हर्षाराम कानि. 712, पुनमचन्द कानि 863, रामकिशन कानि 384 व जेठाराम कानि. चालक 1350 की टीम द्वारा सरहद सिहानिया मे मुलजिम सिमरथाराम पुत्र केसराराम जाति रेबारी निवासी सिहानिया के कब्जा से 1 किलोग्राम अफीम का दुध व 4 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर मुलजिम सिमरथाराम को गिरफ्तार किया जाकर मुलजिम के विरूद्ध पुलिस थाना सेड़वा पर एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें