रविवार, 28 अक्टूबर 2018

जैसलमेर पोकरण थाना द्वारा गिरफ्तार किए मोबाईल चोर के पास बरामद हुए 23 चोरी के मोबाईल*



जैसलमेर पोकरण थाना द्वारा गिरफ्तार किए मोबाईल चोर के पास बरामद हुए 23 चोरी के मोबाईल*

             जैसलमेर  कल दिनांक 27.07.2018 को पुलिस थाना पोकरण द्वारा प्रार्थी मनोज पुत्र गोरधनराम जाति छीपा निवासी पोकरण तहसील पोकरण जिला जैसलमेर द्वारा दी गई रिपोर्ट पर अनुशंधान करते हुए 17.07.2018 को मोबाईल दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश करते चोर श्री अमीन खां पुत्र सिकन्‍दर खां जाति मुसलमान निवासी दुधलीनाडी पन्‍नासर पुलिस थाना भणियाणा को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। गिरफतारी के बात टीम द्वारा गहन पूछताछ की गई तो उसके द्वारा मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा अमीन खां की निशानदेही पर 23 मोबाईल बरामद किए। जिसमें 21 फोन एण्‍डाईड सिस्‍टम व 02 मोबाईल की पैड है। चोरी हूए मोबाईल फोन की किमत करीब 3 लाख रूपये है।              

*इस टीम द्वारा किया गया अनुसंधान*
उक्‍त चोरी प्रकरण हेतु पोकरण द्वारा अनुसंधान प्रारम्‍भ किया गया दौराने अनुसंधान जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्‍द्र शर्मा के आदेशानुसार अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा व श्रीमान रामचन्‍द्र चौधरी वृताधिकारी पोकरण के निर्देशानुसार में  थानाधिकारी पुलिस थाना  पोकरण सुखराम  के नेतृत्‍व में हैड कानि अनोपाराम बिश्‍नोई मय कानि मोहन पालीवाल, सुभाष बिश्‍नोई, महिला कानि श्रीमति पारसी, कानि मुकेश गुर्जर, भंवरराम की टीम द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की साईबर सैल पदस्थापित हैड कानि मुकेश बीरा  एंव कानि भीमरावसिंह के सहयोग से प्रकरण में चोरी का ख़िलाशा किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें