रविवार, 28 अक्टूबर 2018

*180 प्लस का टारगेट लेकर मैदान में उतरी भाजपा को बाड़मेर की तीन सीटे जीतने की कोई उम्मीद नही*

*180 प्लस का टारगेट लेकर मैदान में उतरी भाजपा को बाड़मेर की तीन सीटे जीतने की कोई उम्मीद नही*
 

आगामी दिसम्बर माह में जोन वाले विधानसभा चुनावों में 180 प्लस का टारगेट लेकर मैदान में उतरे अमित शाह और वसुंधरा राजे को बाडमेर के तीन सीटों से कोई उम्मीद नही।।यानी किसी भी सूरत में यहां भाजपा नही जीत सकती।यह पार्टी के कोई आधा दर्जन बार करवाये सर्वे में स्पस्ट हुआ।।उच्च सूत्रानुसार बाकी सीट पे उम्मीदवार बदलने और अधिक मेहनत करने पर सफलता की बात रिपोर्ट में कही है।।जानकारी के अनुसार भाजपा को चोहटन,गुड़ामालानी और शिव बिधानसभा सीट से कोई उम्मीद नही।।भाजपा थोड़े बहुत चांस वाली बाकी सीट पर उम्मीदवार बदलने सहित कई नुस्खे आज़माने के साथ जातिगत समीकरण साधने के पुरजोर प्रयास कर रहे है। हमने दो दिन पहले बाड़मेर न्यूज ट्रैक में  लिखा  था कि अमित शाह ने टिकट वितरण की जिम्मेदारी ओममथुर और गजेंद्र सिंह शेखावत को दी है।गजेंद्र सिंह  को पुनः टिपिकल सीटों पर रिव्यू और रायसुमारी के लिए भेजा साथ ही नाराज चल रहे विभिन समाज और जातियों के नेताओ को मनाने की जिम्मेदारी भी उन्हें दी है।।बाङमेर, सिवाना में भाजपा प्रत्यासी बदलने का मांस बना चुकी है तो पचपदरा और गुड़ामालानी में उन्हें दूसरा उम्मीदवार नही मिल रहा। बायतु में कैलाश चौधरी पर भरोसा कायम है।।यहां का चुनाव बड़ा रोचक होने जा रहा है।भाजपा हनुमान बेनीवाल फेक्टर को लेकर गम्भीर नही है। भाजपा यही धोखा खा रही है।।बेनिवाल के उम्मीदवार जिले की 5 सीट। पर उतर रहे है ।ये समीकरण तो प्रभावित करेंगे।।भाजपा अब कर्नल सोनाराम चौधरी पर पूर्णत निर्भर हो गई है। उनके सलाह मशवरे को वसुंधरा राजे के अलावा कोई वजन नही दे रहा मगर वसुन्धरा राजे की अनदेखी भी करने की हिम्मत नही किसी की।।चौहटन से जो प्रत्यासी आ रहा है उससे वर्तमान विधायक तरुण कगा काफी मजबूत थे।।तो शिव वैसे ही भाजपा ने कांग्रेस को तोहफे में दी दी तो गुड़ामालानी में हेमाराम चौधरी का कोई तोड़ नही है इनके पास।।वैसे बाकी सीट पर जोरदार घमासान की  संभावना है।।हनुमान बेनिवल की हुंकार रैली के बाद स्थतिया स्पस्ट होगी।भाजपा ने हनुमान बेनीवाल को उनके ही घर मे उन्हें घेरने की कवायद शुरू कर दी।।बेनिवल को भतीजी को ही उनके सामने उतार रही जे।।बाडमेर में भाजपा उम्मीदवारों को लेकर कई बार गहन विचार विमर्श कर चुके है मगर संतुष्ट नही है।।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें