रिपोर्ट:- छगन सिंह चौहान
सवाई माधोपुर। आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के आलमपुर निवासी यशी शर्मा ने कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कांस्य पदक जीतकर सवाई माधोपुर पहुँचने पर क्षेत्रवासियों ने रेल्वे स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत किया। लोगो ने एक दूसरे को मिठाईया खिलाकर यशी की कामयाबी पर जश्न मनाया। विदित हो कि विगत 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर को आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में यशी शर्मा ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए असम झारखंड उतर प्रदेश की टीमो को हारते हुए 9वी रैंक पर जीत हासिल की। यशी के कोच मेहद्र मईड़ा ने राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी का प्रशिक्षण दिया।
यशी के स्वागत एवं अभिनंदन के दौरान आदर्श विद्या मंदिर मानटाउन कि प्रबंधन समिति के व्यवस्थापक राजेंद्र प्रसाद जिला समिति के उपाध्यक्ष प्यारे लाल बंसल प्राचार्य गिर्राज प्रसाद शर्मा , ओमप्रकाश गुप्ता मौजूद थे । इनके अलावा रानीश जी, तीरंदाज विष्णु महावर साथ ही यशी के परिजन भोलाशंकर शर्मा ,मालती शर्मा ,गौरांग शर्मा, अंकित शर्मा प्रो शंभूलाल शर्मा , चंद्रावती शर्मा , पदमेश शर्मा , कुसुमलता शर्मा , निर्मला शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें