सोमवार, 29 अक्टूबर 2018

हनुमाम बेनिवल की हुंकार रैली में डॉ रमन चौधरी मंच पे पहुंचे*

*हनुमाम बेनिवल की हुंकार रैली में डॉ रमन चौधरी मंच पे पहुंचे*

*जयपुर बाड़मेर की राजनीति को प्रभावित करने वाली निर्दलीय हनुमासन बेनिवल की हुंकार रैली में क्षेत्रीय सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के पुत्र डॉ रमन चौधरी मंच पर पहुंच गए।।उनके साथ दलित नेता उदाराम मेघवाल भी बाडमेर से पहुंचे।।हनुमान बेनीवाल के बाड़मेर में दलित जाट एजेंडे के आधार पर चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर हो गई।।अब देखना यह है धोखा किसको मिलता है वसुंधरा राजे को या हनुमान बेनीवाल को।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें