सोमवार, 29 अक्टूबर 2018

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना झिंझनियाली में जनसहभागिता मीटिंग का आयोजन* *आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ग्रामीणों से रुनरु*

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना झिंझनियाली में जनसहभागिता मीटिंग का आयोजन*

*आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ग्रामीणों से रुनरु*

  आमजन एवं पुलिस के बीच आपसी समन्वय बनाये रखने तथा आगामी विधानसभा चुनाव 2018 को देखते हुए आज दिनांक 29-10-2018 को जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चंद्र शर्मा द्वारा पुलिस थाना झिंझनियाली में जनसहभागिता मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त आमजन को आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की तथा चुनाव के दौरान जारी किए गए निर्देशों की पालना करने की अपील की। इसी के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना में पदस्थापित अधिकारियों/कर्मचारियों को सही पुलिसिंग करने के निर्देश दिए तथा ज्यादा से ज्यादा वारंटियों की तामील करवाने तथा थानाधिकारी को थाना क्षेत्र में निवासरत व्यक्तियों के लाइसेंसधारी हथियारों को जमा करवाने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन की समस्यों के बारे जानकारी प्राप्त की ओर उनके निस्तारण हेतु थानाधिकारी को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस का हरसंभव सहयोग करने की बात की। जिस पर आमजन द्वारा हर समय एवं हर परिस्थिति में पुलिस के साथ रहने का भरोसा दिलाया। मीटिंग के दौरान थानाधिकारी पुलिस थाना झिंझनियाली अरविन्द चारण एवं थाने पर तैनात पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें