मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018

बाड़मेर गोस्वामी समेज के खिलाफ अशोभनीय टिपणी,- एससी-एसटी एकता मंच के अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की मांग

अशोभनीय टिप्पणी पर भड़का भगवाधारी गोस्वामी समाज
- गंगागिरी मठ में बैठक कर निकाली भगवा वाहन रैली
- जिला निर्वाचन अधिकारी को वीडियो सीडी के साथ सौंपा ज्ञापन
बाड़मेर गोस्वामी समेज के खिलाफ अशोभनीय टिपणी,- एससी-एसटी एकता मंच के अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की मांग



बाड़मेर 23 अक्टूबर 2018
गोस्वामी संत, संन्यासी, गृहस्थ व नागा समाज के संबंध में एससी-एसटी एकता मंच अध्यक्ष उदाराम मेघवाल द्वारा अपनी ओर से आयोजित बैठक में अषोभनीय षब्दों का इस्तेमाल कर दिए गए उद्बोधन से आक्रोषित गोस्वामी समाज की बैठक मंगलवार को श्री गंगागिरी मठ में आयोजित हुई। बैठक में गोस्वामी समाज की ओर से मंच अध्यक्ष की अषोभनीय टिप्पणी के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए गोस्वामी समाज बाड़मेर षहर अध्यक्ष खेतगिरी ने विधानसभा चुनाव आचार संहिता के बीच समाज, जाति व धर्मों में वैमनस्य फैलाने की मानसिकता रखने वाले नेताओं का चुनावी समर में बहिश्कार करने का आह्वान किया। लक्ष्मणपुरी नोखड़ा ने जिला प्रषासन से विधिसम्मत कार्यवाही की मांग की। अषोक भारती ने सबक सिखाने के साथ भविश्य में भगवाधारी समाज के खिलाफ ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने की बात कही। कैलाषगिरी ने आवष्यकता पड़ने पर बाड़मेर सहित देषभर में आंदोलन की चेतावनी दी। हेम पर्बत बोथिया ने जरूरत पड़ने पर गृहस्थ समाज के साथ गोस्वामी, संन्यासी व नागा समाज को भी मैदान में उतरने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
भगवा वाहन रैली में झलका आक्रोष:
बैठक के पश्चात गंगागिरी मठ से भगवा वाहन रैली निकाली गई। रैली तनसिंह सर्किल, पांचबत्ती चैराहा, विवेकानंद सर्किल होती हुई कलक्ट्रेट पहुंची। जहां बाड़मेर अध्यक्ष खेतगिरी व लक्ष्मणपुरी नोखड़ा की अगुवाई में गोस्वामी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी षिवप्रसाद मदन नकाते से मुलाकात कर ज्ञापन के साथ वीडिया सीडी सौंपकर विधि परीक्षण कर षांत आबोहवा व सामाजिक समरसता के प्रतीक बाड़मेर जिले में जाति-धर्म को अपमानित कर वैमनस्य फैलाने व जिले की सामाजिक समरसता को खंडित करने वाले एससी-एसटी एकता मंच अध्यक्ष के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो सीडी को देखकर षीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
गृहस्थों के साथ जरूरत पड़ने पर उतरेगा संन्यासी व नागा समाज:
वहीं गोस्वामी समाज ने कार्यवाही नहीं होने पर गृहस्थ समाज के साथ संत, संन्यासी व नागा समाज के सड़कों पर उतरकर बाड़मेर सहित देषभर में आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस दौरान अषोक भारती, कैलाषगिरी, गोपालगिरी, अनिल गिरी, हेम पर्वत बोथिया, नेमपुरी, संतोश पर्वत, हीरापुरी, नरेंद्र पर्वत, जैसलमेर से सतीष गिरी, श्रवण गिरी, प्रभुभारती, दौलतपुरी, चेतनपुरी, भगवानपुरी, मगा पर्वत, विरध पर्वत, अषोक गिरी, रेखा गिरी, सवाईगिरी, माणकपुरी, बाबूगिरी, मगागिरी, जबरपुरी, हमीरगिरी, अजयनाथ, चमनगिरी, रामपुरी, गणेष पर्वत, आसुगिरी आरंग सहित बड़ी संख्या में पारम्परिक भगवा वेषभूशा में गोस्वामी समाज के गणमान्य नागरिक व युवा षक्ति उपस्थित रही

*बाड़मेर जेसलमेर भारतीय जनता पार्टी के पिटारे से निकले उम्मीदवार,तीन नए चेहरों के साथ*

*बाड़मेर जेसलमेर भारतीय जनता पार्टी के पिटारे से निकले उम्मीदवार,तीन नए चेहरों के साथ*

*बाड़मेर दिसम्बर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनावी पिटारा लगभग खोल दिया।इस पिटारे से तीन नए चेहरे निकले है तो बाकी जगह पुराने चेहरों को ही तहजीर दी है।।सूत्रानुसार भाजपा में टिकट का मंथन लगभग पूरा हो गया।अधिकृत प्रत्यासियो की घोषणा दीपावली के असपास होगी ।मगर जितने की संभावना वाले प्रत्यासियो को चुनाव प्रचार में उतरकर अपना काम शुरू करने के संकेत दे दिए है। हमने जिन दावेदारों पर चर्चा की लगभग वही दावेदार सामने आए है। बाड़मेर विधान सभा से पूर्व मंत्री दिग्गज जाट नेता स्व गंगाराम चौधरी की पोती यू आई टी चेयरप्रसन डॉ प्रियंका चौधरी की जगह सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को बाड़मेर से लड़ाने का मांनस बनाया है तो चौहटन से वर्तमान विधायक तरुण कागा की टिकट काट आदूराम मेघवाल को मैदान में उतार रहे है। आदूराम पूर्व में सिवाना से चुनाव लड़े थे बुरी तरह हार गए थे ।।शिव विधानसभा क्षेत्र से दो नामो पर गहन चर्चा के बाद खुमान सिंह सोढा को मैदान में उतारने के संकेत है। सोढा की पैरवी संगठन प्रभारी प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ और सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने की थी।दूसरे नाम की चर्चा ओबीसी के दावेदार धन सिंह मौसेरी की चर्चा भी हुई।।इधर गुड़ामालानी में वर्तमान विधायक लादूराम विश्नोई और पचपदरा में अमराराम चौधरी को ही आज़माने का तय हुआ।।सिवाना विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक हमीर सिंह भायल का मुख्यमंत्री के कदमो में झुखन भी टिकट नही बचा सका। यहां से भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष विजय लक्ष्मी राजपुरोहित को उतारने के संकेत दिए गए है।।इसी तरह जैसलमेर से शिव के पूर्व विधायक डॉ जालम सिंह रावलोत को मैदान में उतारने का मानस भाजपा ने बनाया है। तो बायतु से वर्तमान विधायक कैलाश चौधरी मैदान में उतरेंगे।।।उम्मीदवारों का टोटा और प्रभावी उम्मीदवार न होने के कारण अमराराम चौधरी और लादूराम विश्नोई की टिकट बच गई।।खैर अभी इसे अंतिम सूची नही मन जा सकता जब तक अधिकृत सूची न आ जाये। अलबत्ता इन प्रत्यासियो को संकेत दे दिए गए हैं।

सोमवार, 22 अक्टूबर 2018

*जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चंद्र शर्मा के जैसलमेर। नेतृत्व में जिला पुलिस बड़ी कार्यवाहियाँ* *मूर्ति तोडने वालों के खिलाफ पुलिस थाना सांगड़ की बड़ी कार्यवाही*


*जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चंद्र शर्मा के जैसलमेर। नेतृत्व में जिला पुलिस बड़ी कार्यवाहियाँ*

*मूर्ति तोडने वालों के खिलाफ पुलिस थाना सांगड़ की बड़ी कार्यवाही*

*आबादी फतेहगढ मे स्थित पाबुजी के मन्दिर की मूर्ति को तोडने वालों किया पर्दाफाश*

*धार्मिक भावना को ठेस पहुचाने वाले 04 आरोपियों किया गिरफ्तार*
    ज्ञात रहे कि सांगड थाना क्षैत्र के कस्बा फतेहगढ आबादी क्षैत्र मे स्थित पाबुजी के मन्दिर मे स्थापित मुर्ति को तोडना व धार्मिक भावना को ठेस पहुचाने का प्रकरण दर्ज हुआ। जिस संबंध में उच्चाधिकारियों को सुचित किया गया।
     जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के निर्देषन मे थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड़ घेवरसिंह के नेतृत्व में सउनि कुशलसिह, हैड कानि. हुकमसिंह, कानि. रामलाल, किशोर कुमार, सोहनलाल, सुरेशदान महिला कानि परमेष्वरी टीम गठित की गई।
    टीम द्वारा द्वारा सतत प्रयासो के बाद कडी मेहनत करते हुए मूर्ति तोडने वालों का पता लगाकर वाछित अपराधी देवीलाल पुत्र श्रीजेठाराम, बांकाराम पुत्र  धन्नाराम, सालुराम पुत्र पोकरराम सर्वे जातियान जाट निवासीया नभीयासर पुलिस थाना सागड जिला जैसलमेर व रामचन्द उर्फ रायचंदराम पुत्र श्री आईदान राम जाति जाट निवासी लोरडीसर पुलिस थाना सांगड जिला जैसलमेर को आज दिनांक 22.10.2018 को गिरफतारी किया गया। जिन्हे कल दिनांक 23.10.2018 को श्री मान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जैसलमेर के समक्ष कल पेश किया जावेगा।

*लपकों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही तेज*

*जसैलानियों की सुरक्षा के जिला पुलिस तत्पर*

*आॅपरेशन वेलकम के तहत 02 लपके गिरफतार*
            ज्ञात रहे कि जिले पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में जिले में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनंाक 21.10.2018 को वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के सुरपविजन में किशनाराम सउनि के नेतृत्व में पर्यटक सुरक्षा दल की टीम कानि. कमालखान, महेन्द्र कुमार, भीमसिंह, जितेन्द्र एवं जोरावरसिंह व वाहन चालक मनोज द्वारा रेल्वे स्टेशन के बाहर से पर्यटको को प्रलोभन देकर परेशान करते हुए आभनखाॅ उर्फ इब्राहीम पुत्र राजेखाॅ जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी छत्रैल दक्षिण पुलिस थाना सदर जैसलमेर एवं नरेन्द्र पुत्र सवाईलाल भार्गव उम्र 23 साल निवासी सूली डुगरी जैसलमेर को दस्तयाब कर पर्यटन एक्ट के तहत गिरफतार किया गया।

*पुलिस थाना सांगड द्वारा विण्डमिल कम्पनी में तार की केबल चोरी करने वाले का 01 सदस्य गिरफतार*

    पुलिस थाना सांगड के गाॅव अमरपुरा व केहर फकीर की ढाणी में जुन 2018 में इन्रकाॅन विण्ड वल्र्ड कम्पनी के विण्ड से ताम्बे की केबल चोरी करने का प्रकरण पुलिस थान सांगड में दर्ज था। उक्त प्रकरण में मंे वांछितों की गिरफतार हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के निर्देश में थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड के नेतृत्व में विशेष टीम हैड कानि. तनेरावसिंह, हुकमसिंह व कानि. रामलाल, किशोर कुमार, सोहनलाल, सुरेशदान महिला कानि. परमेश्वरी द्वारा सतत प्रयास करते हुए वांछित अपराधी आरबखाॅ पुत्र खेतेखाॅ निवासी बिकेरी छोड पुलिस थाना सांगड जिला जैसलमेर को गिरफतार किया गया। जो कि पुलिस थाना सांगड का हिस्ट्रीशीट है।

प्रिय मम्मी-पापा अपने मताधिकार का प्रयोग कर मेरे प्रति आपके वात्सल्य को व्यक्त करें, इस अपील के संकल्प पत्रा को अभिभावकों से भरवायेंगे विद्यार्थी कलेक्टर शुचि त्यागी का नवाचार

प्रिय मम्मी-पापा अपने मताधिकार का प्रयोग कर मेरे प्रति आपके वात्सल्य को व्यक्त करें, इस अपील के संकल्प पत्रा को अभिभावकों से भरवायेंगे विद्यार्थी
कलेक्टर शुचि त्यागी  का नवाचार

भीलवाड़ा / विधानसभा आम चुनाव-2018 में अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिले में संचालित समस्त निजीध्राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रा-छात्राओं द्वारा अभिभावकों से संकल्प पत्रा भरवाये जायेंगे। इस संकल्प पत्रा में लिखा है कि ’’ प्रिय मम्मी-पापा, मैं जानता/जानती हूं कि आप मुझे अत्यधिक स्नेह करते हैं, अतः मेरे उज्जवल भविष्य के लिए कृपया अपने मताधिकार का प्रयोग कर मेरे प्रति अपने वात्सल्य को व्यक्त करें’’। संकल्प  पत्रा के प्रारंभ में छात्रा-छात्राओं द्वारा अभिभावकों के प्रति इस बात का आभार प्रकट किया गया है कि उन्होंने उन्हें शिक्षित करने का सुअवसर प्रदान किया जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।
संकल्प पत्रा में परिवार के ऐसे कुल सदस्यों की संख्या बतानी है जो वोटर के रुप में पंजीकृत है। इसी के साथ पंजिकृत सदस्यों का नाम, एपिक नंबर व हस्ताक्षर संकल्प पत्रा में भरे जायेंगे। संकल्प पत्र के उपरी हिस्से में विद्यार्थी के हस्ताक्षर एवं उसका नाम लिखा जायेगा। इसी प्रकार मतदाता पंजीकरण के संबध में आवश्यक टेलीफोन नंबर, पोर्टल, एप एवं एसएमएस से जानकारी प्राप्त करने के तरीके को भी संकल्प पत्र में दर्शाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी शुचि त्यागी ने  एक आदेश जारी कर जिले में संचालित समस्त निजीध्राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रा-छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावकों से संकल्प पत्रा भरवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, मुख्यालय भीलवाडा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

भाजपा की सभी सीटों पर रायशुमारी हुई पूरी दीपावली के बाद होगी सूची जारी

*भाजपा की सभी सीटों पर रायशुमारी हुई पूरी दीपावली के बाद होगी सूची जारी                               

जयपुर / भाजपा में 200 सीटों पर रायशुमारी का काम सोमवार को पूरा हो गया। रणकपुर में 102 और जयपुर में 98 सीटों पर रायशुमारी हुई। अब कोर कमेटी में रायशुमारी में आए नामों पर चर्चा करने के बाद तीन—तीन नामों के पैनल दिल्ली भेजे जाएंगे। बताया जा रहा है कि तीस अक्टूबर तक यह नाम दिल्ली भेज दिए जाएंगे।सोमवार को जयपुर शहर जयपुर देहात और सीकर जिले की सीटों के लिए रायशुमारी हुई। 27 सीटों के लिए हुई रायशुमारी के दौरान छह से ज्यादा विधायकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई। रायशुमारी के बाद कोर कमेटी और चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों के बीच लम्बी बातचीत भी हुई।
राठौड ने कहा गहलोत अखबारों में छाने के लिए देते हैं बयान,ग्रामीण विकास एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड ने मीडिया से कहा कि अशोक गहलोत का किसान विरोध चेहरा सामने आ चुका है। वे किसानों के बिजली के बिल माफ करने, कर्जा माफ करने पर सवाल उठा रहे हैं। आत्महत्या की बात कर वे किसान का अपमान कर रहे हैं। सच तो यह है कि सचिन पायलट उनको साथ नहीं रखते। इसलिए अखबारों में बयान देकर छाए रहने की कोशिश करते हैं।                 
राठौड ने कहा कि रायशुमारी पूरी हो चुकी है। संभवत दीपावली के बाद भाजपा की पहली सूची जारी हो जाएगी।

जैसलमेर। दक्षिणी आर्मी कमाडर द्वारा कोणार्क दौरा

जैसलमेर। दक्षिणी आर्मी कमाडर द्वारा कोणार्क दौरा



लेफ्टिनेन्ट जनरल एस के सैनी अतिविशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल,  जनरल आॅफिसर कंमाडिग - ईन - चीफ, दक्षिणी कमान ने 22 और 23 अक्ठूबर को कोणार्क कोर का दौरा किया ।
कोणार्क केार के अपने पहले दौरे पर आर्मी कमंाडर को लेफ्टिनेन्ट जनरल आर के जग्गा अतिविशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, जनरल आॅफिसर कंमाडिग ने कोणार्क कोर की सैन्य तैयारियों के बारे में अवगत कराया । यात्रा के हिस्से के रूप में, आर्मी कमांडर ने अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और सैंनिकों से बातचीत की ।
जैसलमेर में लेफ्टिनेन्ट जनरल एस के सैनी ने जाट रजिमेन्ट की मुल्तान बटालियन के मांउट सतोपंय अभियान को ध्वाजंाकित किया । इस अवसर पर बोलते हुए, आर्मी कमांडर ने मेजर उज्जवल गुप्ता की अगुवाई में एक आॅफिसर, तीन जूनियर कमीशन आॅफिसर और बारह सैनातियाॅ की अभियान टीम की दृढता की सराहना की । अभियान टीम ने इस परवतारोहण अभियान के द्वौरान 7075 मीटर ऊॅंची चोटी पर सफलता पुर्वक चढाई की । मांउट सतोपन्त गंगोत्री रेंज की दुसरी सबसे ऊॅंची चोटी है। ं

*कांग्रेस ने जाट नेताओ को वोट के लिए आगे किया मुख्यमंत्री नही बनाया बेनीवाल*

*कांग्रेस ने जाट नेताओ को वोट के लिए आगे किया मुख्यमंत्री नही बनाया बेनीवाल*


जयपुर। नई पार्टी की घोषणा करने की तैयारियों में जुटे हुए जाट नेता हनुमान बेनीवाल राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए ही बड़ी चिंता का विषय बने हुए हैं। नागौर जिले के खींवसर से निर्दलीय विधायक बेनीवाल ने अब राजस्थान के इस रण में एक नई बात कह डाली है। बेनीवाल का कहना है कि प्रदेश में 20 फीसदी से अधिक जाट हैं तो क्यों न इस बार राजस्थान का नया मुख्यमंत्री जाट नेता बने।

जयपुर में 29 अक्टूबर को बड़ी रैली कर नई पार्टी की घोषणा करने की तैयारी में जुटे बेनीवाल ने कहा, मैं तो कहता हूं कि जाट क्यों नहीं मुख्यमंत्री हो सकता। इसमें बुराई क्या है, प्रदेश में जब 20 फीसदी से अधिक जाट हैं और 70 सीटें जाट बहुल्य हैं तो फिर मुखिया भी जाट ही होना चाहिए। बेनीवाल ने कहा, प्रदेश में 40 सीट ऐसी हैं, जहां जाटों की संख्या 10 हजार से 50 हजार तक है। वहीं दस सीट ऐसी हैं जहां जाट पांच हजार से लेकर दस हजार तक हैं। इसके अनुसार राजस्थान में 120 सीट हुई जहां जाट मतदाता अधिक हैं।

कांग्रेस ने कभी नहीं बनने दिया मुख्यमंत्री
बेनीवाल ने कहा, वर्ष 1952 से लेकर 2013 तक कांग्रेस ने भी कई जाट नेताओं के चेहरे आगे किए, लेकिन कभी उन्हें मुख्यमंत्री बनने नहीं दिया। कभी प्रदेश का गृहमंत्री भी नहीं बनाया। अब जो अगुवाई करेगा वो तो अपना हक रखेगा। हम लोगों के मन में यह पीड़ा है कि राजस्थान में हमारा सीएम नहीं बना। सभी जातियों का सीएम बना हमारा क्यों नहीं बना। युवाओं, किसानों और गांव ढाणियों के अंदर यह बात है कि हमारा सीएम अब तक क्यों नहीं बना। हमारा सीएम भी बनना चाहिए। इसमें कोई बुराई भी नहीं है।

जाट नहीं तो तीसरा मोर्चा शून्य
बेनीवाल ने कहा, इतना बड़ा समाज है फिर भी हमारा कोई हाइकोर्ट का जस्टिस भी नहीं है। समाज हमेशा पीछे रहा है। इसकी हमें पीड़ा है। हम वैसे सभी समाज को लेकर चल रहे हैं, लेकिन जब तक जाट खुलकर सामने नहीं आएगा तब तक तीसरे मोर्चे की बात राजस्थान में शून्य है।                                         

*टिकटों की बाते हो रही है साहब,कोई मुद्दों की बात नही करता* *जाति धर्म के नाम नेता मीटिंगों में लोगो को बांट रहे प्रशासन मूकदर्शक बन देकग रहा,


*टिकटों की बाते हो रही है साहब,कोई मुद्दों की बात नही करता*

*जाति धर्म के नाम नेता मीटिंगों में लोगो को बांट रहे प्रशासन मूकदर्शक बन देकग रहा,



*राजस्थान विधानसभा के लिए दिसम्बर में होने वाले चुनाव के लिए विभिन दलों से कथित जननेता टिकटें मांगने में व्यस्त है ।कोई भी नेता जनता के मुद्दों की न तो बात कर रहे न ही जनता के बीच जा रहे।।सरहदी जिलो में इस वक़्त अकाल सबसे बड़ा मुद्दा है ।।गांवो में चारे पानी और रोजगार की जोरदार किल्लत है। ग्रामीण और पशुपालक परेशान है।किसान त्रस्त है।पानी बिजली नही मिल रही। सरहद के गांव अंधेरे में डूबे है ।।स्कूलों में अध्यापक नही है।।कई स्कूल बिना अध्यापकों के चल रही।।स्कूल छोड़िए महाविद्यालयों में स्टाफ नही है।एक मात्र प्रतिनियुक्त पर लगे लेक्चरर के भरोसे डिग्रियां बांट रहे हैं।।युवा बेरोजगारी से परेशान हैं। सरकारी भर्तियां स्टे का शिकार हो रही है।।डी एन पी के गांवो का विकास क्यों रुका है ।किसी को चिंता नही।।शौचालय बनाने के नाम पर सरकारी कार्मिक दो दो हजार रुपये खुले आम ले रहे है।।कमीशनखोरी के जरिये कुछ सरपंचों में अपने आपको करोड़पति की श्रेणी में ले आये।।करोड़ो के काम उन पंचायतों में स्वीकृत हो गए जिन पंचायतों के सरपंच सुविधा शुल्क का इस्तेमाल करना जानते है।।सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम में भी स्वीकृतियां करवा दी।।पंचायतों के साथ भेदभाव प्रशासन में दलाल खोरी की और इशारा करती है।।किसानों को बैंक ऋण नही दे रही।।के सी सी की फाइल पर सुविधा शुल्क ।।सड़के उघड़ीपड़ी है।। बिना काम किये हज़ारो कार्यो की राशि का भुगतान हो गया।।नर्मदा नहर और गडरा नहर का पानी पहुंचना तो दूर कोई इन योजनाओं की चर्चा नही कर रहा।।जिन गांवों में बिजली और नेटवर्क नही है उन गांवो को पोश मशीन से राशन सामग्री वितरण से अलग नही रखा जा रहा।। पशु धन अकाल का शिकार हो रहा है।गायों पे राजनीति करने वाले चुप बैठे है।।ये तमाम मुद्दे है जिन पर नेता रोज भाषण देते है।।आज जब मुद्दों वे काम और बात करने का वक़्त है तो किसी नेता के पास चुनाव लड़ने का कोई एजेंडा नही है।किसी टिकटार्थी ने यह नही कहा कि हम जनता के इन मुद्दों पर लड़ना चाहते है।सभी नेता जातिगत आंकड़ो का झूठ अपने आकाओं तक पहुंचा टिकट पाने की इच्छा रखते है। क्या इन नेताओं का ज़मीर मर गया।।क्या वाकई ये नेता जनता की सेवार्थ चुनाव लड़ना चाहते है। जिला प्रशासन आंखे मूंद कर बैठ है है कैच लोग सुनियोजित तरीके से गांवो में बिना परमिश्न मीटिंगे कर जातिगत भावनाए भड़का रहे है। जिला प्रशासन क्या वाकई आदर्र्श आचार संहिता की पालना करवा रहाहै।।सोचने वाली बात है। खैर हम नेताओ को याद दिला रहे है मुद्दों पे वक़्त रहते बात कर ले जनता के सब जानती है।।।जातिगत और धर्म आधारित कट्टरता की बात करना भी आचार संहिता के दायरे में आता है।।सोसल मीडिया पर क्या वाकई निगरानी शुरू हो गई ।आये दिन आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने वाली पोस्ट डाली जा रही है।।जनता के मर्म को समझ कर नेता उनके बीच जाए जनता आपकीं टिकट अपने आप मांग लेगी।।

पुलिस थाने पहुंचकर नौजवन बोला, पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या करके आया हूं

पुलिस थाने पहुंचकर नौजवन बोला, पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या करके आया हूं

श्रीगंगानगर/घड़सान /



भारत में सुबह चार बजे  का समय था। घड़साना पुलिस थाना में रात्रिकालीन ड्यूटी अधिकारी गश्त कर लौटे ही थे कि वहां एक नौजवान बदहवास पहुंचा। उसको देखकर पुलिस ने अलसुबह थाने आने का कारण पूछा और उसने जो बताया, उसको सुनकर पुलिस भी हैरान रह गयी। तुरंत थानाधिकारी को सूचित किया गया और फिर कुछ ही क्षणों में एक पुलिस टीम उस युवक को लेकर सरकारी जीप से रवाना भी हो गयी। 4 एमडी के पास जाकर देखा तो वहां एक युवती और युवक की लाश मिली। दोनों की हत्या कर दी गयी थी और हत्या करना उसी नौजवान युवक ने स्वीकार किया था। बताया कि युवती उसकी पत्नी है और युवक उसकी मौसी का बेटा, भाई है। वहां पर ग्रामीणों की भी भीड़ लग गयी और सूरज निकलने से पहले ही पुलिस ने सारे साक्ष्य जुटाकर पंचनामा तैयार किया और शव को सरकारी अस्पताल की डैडबॉडी में रखवा दिया।

विश्वस्त सूत्रों  के अनुसार 4 एमडी निवासी 28 वर्षीय गुरतेजसिंह उर्फ तेजू पुत्र गुरचरणसिंह मजबीसिख का विवाह गगनदीप कौर के साथ कुछ साल पहले हो गया था। 25 साल की गगनदीप कौर के साथ उसका दाम्पत्य जीवन सुखी गुजर रहा था। इस कहानी में ट्विस्ट उस समय आया, जब गुरतेजसिंह का मौसी का बेटा सर्वजीतसिंह वहां आ गया।
वहां वह काम के सिलसिले में आया था। दोनों एक ही घर में रहकर काम कर रहे थे। इस दौरान न जाने कब गगनदीप कौर और सर्वजीतसिंह के बीच आकर्षण पैदा हो गया और फिर यह आकर्षण शारीरिक संबंधों में बदल गया। दोनों के बीच सैक्स का यह खेल चल रहा था और एक दिन वही हो गया, जिसका भय था। गुरतेजसिंह ने दोनों को एक दिन हमबिस्तर होते हुए पकड़ लिया। इसके बाद घर में कलह हुई। दोनों पक्षों के बीच समझाइश हुई लेकिन कोई असर नहीं हुआ तो 15 दिन पहले गगनदीप कौर पति को छोड़कर उसकी मौसी के बेटे सर्वजीतसिंह के साथ रहने लगी।  दोनों लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे और गुरतेजसिंह को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा था। उसने बीती रात दोनों पर निगाह रखी हुई थी। गगनदीप कौर और सर्वजीतसिंह बीती रात गंगानगर गये थे। वहां वे रात करीबन 1 बजे उतरे। अनूपगढ़ रोड पर वे जा रहे थे कि गुरतेजसिंह ने उनका पीछा आरंभ कर दिया। रात का अंधेरा था। हल्की-हल्की ठंड भी थी। सड़क सुनसान थी। जैसे ही वे दोनों लिंक रोड की ओर गये, उसी समय गुरतेजसिंह ने एक भारी पत्थर का वार सर्वजीतसिंह के सिर पर कर दिया। वह नीचे गिर गया। उसके बाद गुरतेजसिंह ने कई वार उसके सिर पर किये, जिससे उसकी मौत हो गयी। गगनदीप इस घटनाक्रम को देखकर सहम गयी थी। उसने उसको बहलाया-फुसलाया और फिर वह उसको कुछ दूरी पर ले गया, वहां जाकर उसने गगनदीप की चुनरी से ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। शव को वहीं फेंककर वह पहले अपने घर पर गया। काफी देर तक इधर-उधर के मन में विचार आये। आखिर में वह सीधे थाने गया। थाना जाकर पुलिस को बताया, साहब! मैंने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी है।  थानाधिकारी मोहम्मद अनवर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गये थे। शवों का पंचनामा किया। मारे गये युवती और उसके पिता को बुलाया। दोनों ने एक संयुक्त रिपोर्ट दी, जिसके आधार पर हत्या का मुकदमा आरोपी के खिलाफ दर्ज किया गया है। थानाधिकारी ने युवक को राउंडअप कर उससे पूछताछ आरंभ की है। इससे और भी जानकारी पुलिस को मिल सकती हैं। वहीं थानाधिकारी मोहम्मद अनवर की गयी तुरंत कार्यवाही से घड़साना निवासियों ने प्रशंसा की है।

*जैसलमेर ।चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर सेक्टर अधिकारी मीणा को किया निलम्बित

*जैसलमेर ।चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर सेक्टर अधिकारी मीणा को किया निलम्बित*

जैसलमेर, 22 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) ओम कसेरा ने एक आदेष जारी कर राजकीय महाविद्यालय पोकरण में कार्यरत व्याख्याता रामजीलाल मीणा जिनको विधानसभा चुनाव ,2018 के लिए आरक्षित सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया था एवं उसके बाद उसे राजमथाई सेक्टर अधिकारी के रुप में लगाया गया था। मीणा न तो सेेक्टर अधिकारियों के प्रषिक्षण में उपस्थित हुआ एवं बिना सूचना/सक्षम स्वीकृति के अनुपस्थित रहने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर उनको तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए आदेषित किया कि निलम्बन काल में इनका मुख्यालय चुनाव नियंत्रण कक्ष अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट जैसलमेर में नियत किया गया, जहां वे प्रत्येक दिवस को अपनी उपस्थिति दर्ज करेगें। निलम्बन काल में मीणा को निर्वाह भत्ता नियमानुसार दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह आदेष मीणा द्वारा चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य को गम्भीरता से नहीं लेते हुए उन्हें सौंपे गए कर्तव्य एवं दायित्व निर्वहन में घौर लापरवाही एवं उपेक्षा बरते जाने के कृत्य के लिये रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम पोकरण द्वारा उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही किए जाने की अनुषंषा पर उन्हें निलम्बित किया गया है।

                                   -

बाड़मेर। मां संच्चियाय के जयकारो से गुंजा कुर्जा मन्दिर

बाड़मेर। मां संच्चियाय के जयकारो से गुंजा कुर्जा मन्दिर 


रिपोर्ट :- कपिल मालू / बाड़मेर 

बाड़मेर। बाड़मेर शहर से 12 किलोमीटर दूर राष्टीय राजमार्ग 68 पर स्थित मालू गोत्रिय कुलदेवी के मन्दिर दर्शनाथ पैदल यात्रा संघ सोमवार आसोज सुदी तेरस को प्रातः 6 बजे रवाना होकर माता के दरबार पहुंचा जहां मां के दशर्न व पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी।



मण्डल के भगवानदास मालू व पवन मालू पटूडा ने बताया कि पैदल संघ स्थानीय कल्याणपुरा माणक होस्पीटल से रवाना हुआ। पैदल यात्रा संघ विक्रम मेहता व सुरेश मालू के नेतृत्व में सैकडो युवक व युवतियो व बच्चो के साथ रवाना हुआ। मालू ने बताया कि माता के जयकारे के साथ पैदल यात्री कल्याणपुरा,प्रताप जी की प्रोल,करमु जी की गली,चैहटन रोड,कुशल वाटिका होता हुआ मां संिच्चयाय के रथ साथ कुर्जा मन्दिर पहुंचा। 

उन्होने बताया कि मेले में बाडमेर,चैहटन,गुडा,सनावडा, धोरीमन्ना,रामसर, जोधपुर, सांचैर,अहमदाबाद,सुरत सहित आस-पास से कई क्षेत्रो से सैकडो मां के भक्त पधारे। मालू ने बताया कि मण्डल की ओर से हर माह चान्दनी तेरस को विशेष मेले का आयोजन होता है। पैदल यात्रा के साथ-साथ सैकड़ो लोग वाहन के माध्यम से भी कुर्जा पहुंचे है ओर माता के दर्शन वन्दन कर प्रसादी का लाभ लिया। मेले में प्रसादी का मां संच्चियाय भक्त मण्डल ने लिया। कुर्जा मेले मे मालू भाइयो सहित अन्य जैन बन्धुओ ने दर्शन किए। इस अवसर पर,मालू भाईपा समाज के भंवरलाल मालाणी,मोहनलाल मालू,बाबूलाल कगाउ,इजि.दिलिप मालू,बी डी मालू,भगवानदास मालू,जसवन्त मेहता,प्रकाश मालू,सुरेन्द्र मेहता,अशोक कवास,नेमीचन्द इवेन्ट ,रतनलाल मालू,कैलाश मालू झाख,कपिल मालू,पवन पटुडा,सुरेश मालू,सुरेश आरंग,अनिल मेहता,गौतम मालू,विक्रम मेहता,बाबूलाल मेहता,प्रवीण मालू,जोगेन्द्र मेहता,व मां संच्चियाय भक्त मण्डल व मां संच्चियाय बालिका मण्डल सहित कई भक्त उपस्थित थे।इस मेले के आयोजन पर माता जी का मन्दिर भव्य रोशनी व फूलो से सजाया गया,इसके साथ फूलो से भव्य माता जी का त्रिशूल बनाया गया।


जैसलमेर जिला फुटबॉल संघ का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन मेरा सपना आज पूरा हुआ,जेसलमेर को बधाई।।मानवेन्द्र सिंह

जैसलमेर जिला फुटबॉल संघ का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन

 मेरा सपना आज पूरा हुआ,जेसलमेर को बधाई।।मानवेन्द्र सिंह


जेसलमेर। जिले में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए फुटबॉल संघ की स्थापना से विकास का मार्ग प्रसस्त हुआ है।जेसलमेर में आधुनिक  फुटबॉल मैदान और फुटबाल अकेडमी के प्रयास प्राथमिक स्तर पर करेंगे।।यह बात मुख्य अतिथि राजस्थान फुटबॉल संघ के प्रदेश सचिव  दिलीप सिंह शेखावत ने कही।।आज जिला फुटबॉल संघ के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन जवाहर निवास में किया गया।जिसमें युवराज चैतन्य राज सिंह,डॉ अशोक तंवर,राजस्थान क्रिकेट संघ के विमल शर्मा,जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर,समाजसेवी नखत सिंह भाटी,अतिथि के रूप में मौजूद थे।शेखावत ने कहा कि फुटबॉल के लिए हर सम्भव प्रयास कर इसे आगे बढ़ाया जाएगा।इस अवसर पर युवराज चैतन्य राज सिंह ने कहा कि फुटबॉल संघ की जो मुझे जिम्मेदारी दी है उसे पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूँगा।।उन्होंने कहा कि फुटबॉल खिलाड़ियों के विकास के लिए फंड लाने के व्यक्तिगत प्रयास करेंगे। विमल शर्मा ने कहा कि खेल कोई हो उसे प्रोत्साहन की जरूरत रहती है।उन्होंने कहा कि उन्होंने क्रिकेट के साथ जुड़कर क्रिकेट को आगे बढ़ाने का प्रयास किया ऐसे प्रयास फुटबाल के लिए करेंगे।जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने कहा कि फुटबाल के लिए मैदान और खिलाड़ियों विकास के लिए सतत प्रयास होंगे उन्होंने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है।आवश्यकता उन्हें तरास कर आगे बढाने की है।।इस अवसर पर डॉ अशोक तंवर ने खेलों में अनुशासन पर चर्चा की तो नखत सिंह भाटी ने खिलाड़ियों को सुविधाये उपलब्ध कराने के प्रयास करेंगे ।

फुटबाल संघ प्रदेश अध्यक्ष का आया संदेश



राजस्थान फुटबाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल ने कर्र्यक्रम में फोन कर उनका लाइव संदेश में कहा कि मेरा सपना था जेसलमेर में फुटबॉल संघ की स्थापना हो । आज मेरा सपना पूरा हुआ।मेरी फूटबाल संघ और खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाए।उन्होंने फुटबॉल टीम के लिए किट की व्यवस्था की घोषणा की।

 पूर्व खिलाड़ियों को याद कर श्रद्धांजलि दी

जिला फुटबाल संघ के शपथ ग्रहण के शुरुआत में फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी रहे स्व जगदीश चुरा, दाऊ लाल शर्मा दाऊ भा,प्रेम सिंह भाटी टीड,दीनदयाल को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पुराने फुटबाल खिलाड़ियों का सम्मान



समारोह में फुटबॉल के वेटरन खिलाड़ियों जयनारायण व्यास,चिंतामणि शर्मा,परमानन्द गोयल,रमेश चन्द्र जोशी,दामोदर सिंह चौहान,लक्ष्मण गोयल,गिरधारी लाल सुथार,घनश्याम चुरा, नरेंद्र सिंह चौहान,जसवंत सिंह ,को अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया।।इस अवसर पर सभी अतिथियों का साफा पहनाकर अभिनन्दन किया।।उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किये।संघ सचिव मांगीलाल सोलंकी ने आभड़ व्यक्त किया।।उन्हें सम्मानित भी किया।।कर्र्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।।



ये थे उपस्थित

पूर्व सभापति अशोक तंवर,राजेन्द्र सिंह चौहान,मनोहर सिंह कुंडा,हरीश सोनी,महेंद्र भाटी,जुगत सिंह सोढा,विशन सिंह दोहट, भँवर सिंह साधना,मुकेश गज्जा,नत्थू सिंह चौहान,राणीदान जोशी, जितेंद्र खत्री,उर्जाराम,मनमीत सिंह,प्रेम सिंह मिलन,प्रयाग सिंह,अशोक माली,राजिंदर सिंह सिसोदिया,गिरधर मल्होत्रा,आनद जोशी, चुन्नीलाल,सहित मौजिज लोग उपस्थित थे।

शनिवार, 20 अक्टूबर 2018

हनुमान बेनीवाल की पार्टी बाड़मेर में पांच उम्मीदवार उतारेगी, जिसमे बाड़मेर के दिग्गज नेता भी शामिल*

*हनुमान बेनीवाल की पार्टी बाड़मेर में पांच उम्मीदवार उतारेगी, जिसमे बाड़मेर के दिग्गज नेता भी शामिल*




बाड़मेर 29 अक्टूबर को जयपुर में हुंकार रैली में नई पार्टी की घोषणा कर राजस्थान की राजनीति में हनुमान बेनीवाल भूचाल लाएंगे।।इस पार्टी के गठन की घोषणा के साथ तीसरे मोर्चे के भी उदय होने की संभावना है।

हनुमान बेनीवाल की राजनीति का केंद्र बाड़मेर,नागौर,बीकानेर,चूरू,गंगानगर,सीकर,चूरू,झँझुनू, जोधपुर,अजमेर ,हनुमान गढ़ रहने वाला है।बाड़मेर में बेनिवल कई पार्टी पांच विधासनसभ क्षेत्रो बाड़मेर,शिव,सिवाना, बायतु,,और चोहटन में अपने उम्मीदवार उतार रही है।इन उम्मीदवारों में एक दिग्गज नेता का भी नाम है।।बाकी नाम भी पूर्व में ही तय कर लिए गए है।।।बेनिवल कि पार्टी यहां भाजपा और कांग्रेस दोनो के चुनावी गणित बिगड़ेंगे ऐसी संभावना से इनकार नही किया जा सकता।।कुछ नाम चोंकाने वाले भी आने वाले है।

*जैसलमेर। जिला फुटबॉल संघ जैसलमेर का स्नेह मिलन आज जवाहर निवास में*

*जैसलमेर। जिला फुटबॉल संघ जैसलमेर का स्नेह मिलन आज जवाहर निवास में*


जेसलमेर जिला फुटबॉल संघ जैसलमेर के विधिवत गठन के बाद रविवार को पहला स्नेह मिलन कार्यक्रम जवाहर निवास में शाम चार बजे आयोजित किया जाएगा।

संघ के सचिव मांगीलाल सोलंकी ने बताया कि जिला फुटबॉल संघ की निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ और फुटबॉल क्लबो की पहली बैठक स्नेह मिलन के दौरान की जाएगी।उन्होंने बताया कि संघ के अध्यक्ष चैतन्यराज सिंह भाटी की अध्यक्षता में स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा जिसमे समस्त खेल संघों के पदाधिकारी और खिलाड़ियों को आमंत्रित किया  गया हैं।

देखे वीडियो मेरठ कंकरखेड़ा दरोगा की पार्षद द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल

देखे वीडियो मेरठ कंकरखेड़ा दरोगा की पार्षद द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल

होटल में विवाद के बाद भाजपा पार्षद ने की महिला वकील और दरोगा की पिटाई मामले का वीडियो सोशल मीडियो पे जम के वाइरल हो रहा।पिटाई का यह वीडियो मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके का है।
मेरठ के वार्ड नंबर 40 के पार्षद मनीष पवार ने की महिला वकील और दरोगा की पिटाई।
पार्षद के होटल में खाना खाने पहुँचे थे दरोगा और महिला वकील खाने के बाद कुछ बात को ले के कहा सुनी हुई जिसके बाद पार्षद ने मार पीट शुरू कर दी।दरोगा सुखपाल मेले डयूटी के बाद तबियत खराब होने का हवाला दे के निकला था एसपी सिटी रणविजय सिंह का कहना है पूरी घटना के सम्बंद में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
*रिपोर्ट-रंजीत कुमार*