सोमवार, 22 अक्तूबर 2018

बाड़मेर। मां संच्चियाय के जयकारो से गुंजा कुर्जा मन्दिर

बाड़मेर। मां संच्चियाय के जयकारो से गुंजा कुर्जा मन्दिर 


रिपोर्ट :- कपिल मालू / बाड़मेर 

बाड़मेर। बाड़मेर शहर से 12 किलोमीटर दूर राष्टीय राजमार्ग 68 पर स्थित मालू गोत्रिय कुलदेवी के मन्दिर दर्शनाथ पैदल यात्रा संघ सोमवार आसोज सुदी तेरस को प्रातः 6 बजे रवाना होकर माता के दरबार पहुंचा जहां मां के दशर्न व पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी।



मण्डल के भगवानदास मालू व पवन मालू पटूडा ने बताया कि पैदल संघ स्थानीय कल्याणपुरा माणक होस्पीटल से रवाना हुआ। पैदल यात्रा संघ विक्रम मेहता व सुरेश मालू के नेतृत्व में सैकडो युवक व युवतियो व बच्चो के साथ रवाना हुआ। मालू ने बताया कि माता के जयकारे के साथ पैदल यात्री कल्याणपुरा,प्रताप जी की प्रोल,करमु जी की गली,चैहटन रोड,कुशल वाटिका होता हुआ मां संिच्चयाय के रथ साथ कुर्जा मन्दिर पहुंचा। 

उन्होने बताया कि मेले में बाडमेर,चैहटन,गुडा,सनावडा, धोरीमन्ना,रामसर, जोधपुर, सांचैर,अहमदाबाद,सुरत सहित आस-पास से कई क्षेत्रो से सैकडो मां के भक्त पधारे। मालू ने बताया कि मण्डल की ओर से हर माह चान्दनी तेरस को विशेष मेले का आयोजन होता है। पैदल यात्रा के साथ-साथ सैकड़ो लोग वाहन के माध्यम से भी कुर्जा पहुंचे है ओर माता के दर्शन वन्दन कर प्रसादी का लाभ लिया। मेले में प्रसादी का मां संच्चियाय भक्त मण्डल ने लिया। कुर्जा मेले मे मालू भाइयो सहित अन्य जैन बन्धुओ ने दर्शन किए। इस अवसर पर,मालू भाईपा समाज के भंवरलाल मालाणी,मोहनलाल मालू,बाबूलाल कगाउ,इजि.दिलिप मालू,बी डी मालू,भगवानदास मालू,जसवन्त मेहता,प्रकाश मालू,सुरेन्द्र मेहता,अशोक कवास,नेमीचन्द इवेन्ट ,रतनलाल मालू,कैलाश मालू झाख,कपिल मालू,पवन पटुडा,सुरेश मालू,सुरेश आरंग,अनिल मेहता,गौतम मालू,विक्रम मेहता,बाबूलाल मेहता,प्रवीण मालू,जोगेन्द्र मेहता,व मां संच्चियाय भक्त मण्डल व मां संच्चियाय बालिका मण्डल सहित कई भक्त उपस्थित थे।इस मेले के आयोजन पर माता जी का मन्दिर भव्य रोशनी व फूलो से सजाया गया,इसके साथ फूलो से भव्य माता जी का त्रिशूल बनाया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें