सोमवार, 22 अक्टूबर 2018

जैसलमेर जिला फुटबॉल संघ का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन मेरा सपना आज पूरा हुआ,जेसलमेर को बधाई।।मानवेन्द्र सिंह

जैसलमेर जिला फुटबॉल संघ का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन

 मेरा सपना आज पूरा हुआ,जेसलमेर को बधाई।।मानवेन्द्र सिंह


जेसलमेर। जिले में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए फुटबॉल संघ की स्थापना से विकास का मार्ग प्रसस्त हुआ है।जेसलमेर में आधुनिक  फुटबॉल मैदान और फुटबाल अकेडमी के प्रयास प्राथमिक स्तर पर करेंगे।।यह बात मुख्य अतिथि राजस्थान फुटबॉल संघ के प्रदेश सचिव  दिलीप सिंह शेखावत ने कही।।आज जिला फुटबॉल संघ के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन जवाहर निवास में किया गया।जिसमें युवराज चैतन्य राज सिंह,डॉ अशोक तंवर,राजस्थान क्रिकेट संघ के विमल शर्मा,जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर,समाजसेवी नखत सिंह भाटी,अतिथि के रूप में मौजूद थे।शेखावत ने कहा कि फुटबॉल के लिए हर सम्भव प्रयास कर इसे आगे बढ़ाया जाएगा।इस अवसर पर युवराज चैतन्य राज सिंह ने कहा कि फुटबॉल संघ की जो मुझे जिम्मेदारी दी है उसे पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूँगा।।उन्होंने कहा कि फुटबॉल खिलाड़ियों के विकास के लिए फंड लाने के व्यक्तिगत प्रयास करेंगे। विमल शर्मा ने कहा कि खेल कोई हो उसे प्रोत्साहन की जरूरत रहती है।उन्होंने कहा कि उन्होंने क्रिकेट के साथ जुड़कर क्रिकेट को आगे बढ़ाने का प्रयास किया ऐसे प्रयास फुटबाल के लिए करेंगे।जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने कहा कि फुटबाल के लिए मैदान और खिलाड़ियों विकास के लिए सतत प्रयास होंगे उन्होंने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है।आवश्यकता उन्हें तरास कर आगे बढाने की है।।इस अवसर पर डॉ अशोक तंवर ने खेलों में अनुशासन पर चर्चा की तो नखत सिंह भाटी ने खिलाड़ियों को सुविधाये उपलब्ध कराने के प्रयास करेंगे ।

फुटबाल संघ प्रदेश अध्यक्ष का आया संदेश



राजस्थान फुटबाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल ने कर्र्यक्रम में फोन कर उनका लाइव संदेश में कहा कि मेरा सपना था जेसलमेर में फुटबॉल संघ की स्थापना हो । आज मेरा सपना पूरा हुआ।मेरी फूटबाल संघ और खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाए।उन्होंने फुटबॉल टीम के लिए किट की व्यवस्था की घोषणा की।

 पूर्व खिलाड़ियों को याद कर श्रद्धांजलि दी

जिला फुटबाल संघ के शपथ ग्रहण के शुरुआत में फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी रहे स्व जगदीश चुरा, दाऊ लाल शर्मा दाऊ भा,प्रेम सिंह भाटी टीड,दीनदयाल को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पुराने फुटबाल खिलाड़ियों का सम्मान



समारोह में फुटबॉल के वेटरन खिलाड़ियों जयनारायण व्यास,चिंतामणि शर्मा,परमानन्द गोयल,रमेश चन्द्र जोशी,दामोदर सिंह चौहान,लक्ष्मण गोयल,गिरधारी लाल सुथार,घनश्याम चुरा, नरेंद्र सिंह चौहान,जसवंत सिंह ,को अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया।।इस अवसर पर सभी अतिथियों का साफा पहनाकर अभिनन्दन किया।।उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किये।संघ सचिव मांगीलाल सोलंकी ने आभड़ व्यक्त किया।।उन्हें सम्मानित भी किया।।कर्र्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।।



ये थे उपस्थित

पूर्व सभापति अशोक तंवर,राजेन्द्र सिंह चौहान,मनोहर सिंह कुंडा,हरीश सोनी,महेंद्र भाटी,जुगत सिंह सोढा,विशन सिंह दोहट, भँवर सिंह साधना,मुकेश गज्जा,नत्थू सिंह चौहान,राणीदान जोशी, जितेंद्र खत्री,उर्जाराम,मनमीत सिंह,प्रेम सिंह मिलन,प्रयाग सिंह,अशोक माली,राजिंदर सिंह सिसोदिया,गिरधर मल्होत्रा,आनद जोशी, चुन्नीलाल,सहित मौजिज लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें