सोमवार, 22 अक्टूबर 2018

*जैसलमेर ।चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर सेक्टर अधिकारी मीणा को किया निलम्बित

*जैसलमेर ।चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर सेक्टर अधिकारी मीणा को किया निलम्बित*

जैसलमेर, 22 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) ओम कसेरा ने एक आदेष जारी कर राजकीय महाविद्यालय पोकरण में कार्यरत व्याख्याता रामजीलाल मीणा जिनको विधानसभा चुनाव ,2018 के लिए आरक्षित सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया था एवं उसके बाद उसे राजमथाई सेक्टर अधिकारी के रुप में लगाया गया था। मीणा न तो सेेक्टर अधिकारियों के प्रषिक्षण में उपस्थित हुआ एवं बिना सूचना/सक्षम स्वीकृति के अनुपस्थित रहने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर उनको तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए आदेषित किया कि निलम्बन काल में इनका मुख्यालय चुनाव नियंत्रण कक्ष अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट जैसलमेर में नियत किया गया, जहां वे प्रत्येक दिवस को अपनी उपस्थिति दर्ज करेगें। निलम्बन काल में मीणा को निर्वाह भत्ता नियमानुसार दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह आदेष मीणा द्वारा चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य को गम्भीरता से नहीं लेते हुए उन्हें सौंपे गए कर्तव्य एवं दायित्व निर्वहन में घौर लापरवाही एवं उपेक्षा बरते जाने के कृत्य के लिये रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम पोकरण द्वारा उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही किए जाने की अनुषंषा पर उन्हें निलम्बित किया गया है।

                                   -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें