शनिवार, 13 अक्टूबर 2018

बाड़मेर। अवैध बजरी परिवहन करते तीन वाहन (डम्फर) जब्त*

बाड़मेर। अवैध बजरी परिवहन करते तीन वाहन (डम्फर) जब्त*


श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाडमेर के निर्देशानुसार अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 12.10.2018 को श्री  भाखरराम उ.नि. थानाधिकारी मय जाब्ता व खनिज अभियन्ता खान एवं भू विभाग बाड़मेर श्री प्रवीण कुमार द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी परिवहन करते तीन डम्फर वाहन नम्बर त्श्र 04 ळठ 4777, वाहन नम्बर ळश्र 0र्8  8869  व वाहन नम्बर ळश्र 01 ब्ट 1052 को जब्त किया जाकर प्रत्येक वाहन (डम्फर) पर 1,05,600/- रुपये जुर्माना तथा तीनों वाहनों पर कुल जुर्माना 3,16,800 रूपये किया गया। 

बाड़मेर 2 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी गई कार बरामद करने में सफलता,*



बाड़मेर 2 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी गई कार बरामद करने में सफलता,*


श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जिले में विभिन्न प्रकरणो में वाछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री लूणाराम सउनि पुलिस थाना सदर बाडमेर मय टीम द्वारा प्रकरण सं 195/2018 धारा 379 भादस पुलिस थाना सदर बाडमेर में वाछित मुलजिम मनोहरलाल पुत्र किषनाराम जाति विष्नोई निवासी सांकड पुलिस थाना सांचैर व खेताराम पुत्र श्री लाला राम जाति प्रजापत निवासी नोखडा को गिरफतार कर मुलजिमानों के कब्जा से दिनांक 16.09.2018 को चोरी की गई गाडी कार ईटीयोस को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। मुलजिमान आले दर्जे के वाहन चोर है। मुलजिमानों को बाद अनुसंधान के न्यायालय मे पेष किया गया जंहा से न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।

*

*बाड़मेर अरूणाचल प्रदेश निर्मित अवैध अग्रेजी शराब से भरा ट्रेलर जब्त कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


*बाड़मेर अरूणाचल प्रदेश निर्मित अवैध अग्रेजी शराब से भरा ट्रेलर जब्त कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*

श्री मनीष अग्रवाल जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देेशानुसार विधान सभा चुनाव के मध्यनजर रखते हुऐ अवैध शराब रोकथाम व शराब तस्करों की धड़पक्कड़ अभियान के दौरान श्री गोपाल विश्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी के नेतृत्व में श्री रावताराम सहायक उप निरीक्षक, लजपतसिंह हैड कानिव जबराराम कानि0 29, आम्बाराम कानि0 1158, भीयाराम कानि0 बस्ताराम कानि0, प्रेमसुख कानि0 व साईबर सेल से प्रेमाराम कानि0 व मेहाराम कानि0 द्वारा दौराने नाकाबन्दी पुलिस चैकी पायला के आगे नाकाबन्दी कर एक ट्रेलर नम्बर आर.जे 19 जी.बी 4450 को रूकवाकर चैक करने पर अवैध अग्रेजी शराब के 1060 कार्टुन मय ट्रेलर को जब्त किया जाकर मुलजिमान मुलाराम पुत्र हीराराम जाति जाट निवासी गिड़ा पुलिस थाना बाखासर व धुड़ाराम पुत्र चैनाराम जाति जाट निवासी भीमगोड़ा पुलिस थाना सरवाना जिला जालोर को गिरफ्तार किया।

*अवैध शराब परिवहन करने व बेचने वालो की धरपकड कर भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता*


               मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के समबन्ध में जिले के समस्त थानाधिकारीयों को अवैध शराब परिवहन करने तथा ब्रिकी करने वालो की धरपकड हेतु विषेष अभियान चलाया जाने के निर्देष दिये गये जिसके परिणाम स्वरूप जिले के विभिन्न थानों में 7 प्रकरण दर्ज किये जाकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है जिनका थानावार ब्यौरा निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण:- 3 प्रकरण में मुलजिम देराजराम पुत्र पुरखाराम जाति जाट निवासी बाड़मेर मगरा के कब्जा से 7 पव्वे अग्रेजी शराब, 10 बोतल बीयर व मुलजिम रतनगिरी पुत्र बाबुगिरी जाति स्वामी निवासी लाणीकांठा कुडला के कब्जा से 23 पव्वे देषी शराब, 7 बोतल बीयर व मुलजिम कमलसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति राजपूत निवासी विषाला आगोर के कब्जा से 5 लीटर हथकढी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना षिव:- एक प्रकरण में मुलजिम उदयसिंह पत्र हठेसिंह जाति राजपूत निवासी सिंहड़ार के कब्जा से 72 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बालोतरा:- एक प्रकरण मंे मुलजिम राजूराम पुत्र दोलाराम जाति जाट निवासी बायतु भीमजी के कब्जा से 53 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सदर:-एक प्रकरण मंे मुलजिम भेराराम पुत्र जवाराराम जाति प्रजापत निवासी रामनगर बाड़मेर के कब्जा से 17 बोतल बीयर बरामद की गई।
पुलिस थाना सिणधरी:-एक प्रकरण मंे मुलजिम सवाईसिंह पुत्र मानसिंह जाति राजपूत निवासी सिणधरी के कब्जा से 73 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।

*बाड़मेर मुजियों की प्याउ बाबा रामदेव मंदिर सिणधरी के मंहत हरीराम हत्याकाण्ड, का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।*

*बाड़मेर मुजियों की प्याउ बाबा रामदेव मंदिर सिणधरी के मंहत हरीराम हत्याकाण्ड, का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।*

*बाड़मेर मुजियों की प्याउ बाबा रामदेव मंदिर सिणधरी के मंहत हरीराम हत्याकाण्ड, का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।*

बाड़मेर दिनांक 25.07.2018 की मध्य रात्रि मे मुजियो की प्याउ बामणी पुलिस थाना सिणधरी मे स्थित बाबा रामदेव मन्दिर मे अज्ञात मुलजिमान द्वारा लुट के उदेष्य से प्रवेष कर के मन्दिर के महन्त श्री हरीराम पुत्र श्री पेमाराम जाति कलबी निवासी उचियो की ढाणी दाखा पुलिस थाना सिणधरी के पहना हुआ सोने का कड़ा, सोने की रूद्राक्ष की माला व सोने की अगंुठिया एवं रूपये लुट कर महन्त श्री हरीराम की निर्मम हत्या कर दी गई थी जिस पर पुलिस थाना सिणधरी पर प्रार्थी श्री हमीराराम द्वारा रिपोर्ट पेष करने पर अपराध सख्ंया 121 दिनांक 26.07.2018 धारा 302, 458, 392, 201 भादसं मे पंजिबद्ध किया गया। श्रीमान मनीष अग्रवाल जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी गोपाल विष्नोई उ.नि.पु., श्री प्रदीप डांगा उ.नि.पु., श्री रावताराम स.उ.नि., श्री लजपतसिंह हैड कानि., श्री रतिराम हैड कानि, श्री मोहनराम कानि., आम्बाराम कानि0 व भीयाराम कानि0 तथा साईबर सैल पुलिस अधीक्षक कार्यालय बाड़मेर के श्री प्रेमाराम कानि. व मेहाराम कानि. की टीम अज्ञात मुलजिमान की तलास पतारसी हेतु गठित की गई थी उक्त टीम के द्वारा अज्ञात मुलजिमानो को नामजद करते हुए तलास पतारसी कर मुलजिमान धुड़ाराम उर्फ धंीगसिंह पुत्र श्री महादेवराम जाति रावणा राजपुत उम्र 46 वर्ष निवासी जोरादर पुलिस थाना सरवाना जिला जालोर हाल सिणधरी को नलिया गुजरात से व ताजाराम पुत्र श्री पुनमाराम जाति जाट उम्र 19 वर्ष निवासी धन्ने की ढाणी पुलिस थाना सिणधरी को सिणधरी से दस्तयाब कर प्रकरण की वारदात बाबत पुछताछ करने पर उक्त दोनो द्वारा महन्त श्री हरीराम की हत्या करना कबूल करने पर मुलजिमानो को प्रकरण हाजा मे गिरफ्तार कर घटना मे अन्य की सरीकता बाबत व लुटे के गये गहनों व रूपयो बाबत गहनता से पुछताछ व अन्वेषण किया जा रहा हैं।


ऐसे थे हमारे सांसद बाड़मेर के वाटरमैन सच्चे और ईमानदार जननेता विरधी चंद जैन*

ऐसे थे हमारे सांसद
*थार की राजनीतिक शख्सियत  *

*ऐसे थे हमारे सांसद बाड़मेर के वाटरमैन सच्चे और ईमानदार जननेता विरधी चंद जैन*

*दो बार सांसद और तीन बार विधायक रहकर भी सादा जीवन जीते*

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

बाड़मेर थार की राजनीति में कई नेता अमर हो गए। उनका कृतित्व आज भी बोल रहा। नेता बनना और नेता बन लोगो के दिलोदिमाग पे छा जाने बहुत कम नेताओ को नसीब होता है।।।
बाड़मेर जिले की राजनीति में विरधी चंद जैन का बड़ा नाम था।।ईमानदार और सच्चे व्यक्ति।।दो बार सांसद और तीन बार विधायक बनने के बावजूद साधारण जिंदगी जीते थे।।खागल मोहले में वही पुराना मकान जो लम्बे समय से मरम्मत मांग रहा था मगर वो भी नही हो पा रही थी।।जिला प्रमुख ,नगर पालिका अध्यक्ष भी रहे। लोगो से मेलमिलाप और सम्पर्क निरन्तर था। सबसे बड़ी विशेषता की गलत का कभी साथ नही देते।।जाति आधारित इस चुनावी क्षेत्र में विरधी चंद जैन जाट बाहुल्य बाड़मेर विधानसभा से तीन मर्तबा विधायक बने।।उस वक़्त बायतु क्षेत्र बाड़मेर विधानसभा का हिस्सा था।।दो बार सांसद पहुंचे।संसद में बाड़मेर की पेयजल समस्या को लेकर वो लगातार मुद्दे उठाते रहे। जब तक रहे बाड़मेर को पेयजल योजनाओं से जोड़ने की जोरदार पैरवी करते रहे।।बाड़मेर जिले में आज जो पेयजल योजनाए दिख रही है वो अधिकांस विरधी चंद जैन की देन है।।बाड़मेर के विकास कार्यो के लिए वो हमेशा अपनी पार्टी के बड़े नेताओ से झगड़ लेते थे।।इसी बात के बड़े नेता उनके मुरीद थे।।श्रीमती इंदिरा गांधी ,और राजीव गांधी उन्हें व्यक्तिगत जानते थे।।उनके आग्रह पर इंदिरा गांधी और राजीव गांधी बाड़मेर जैसलमेर के दौरे पे आये थे।।जैन होते हुए भी जाट मतदाता उनके भक्त थे।।

उन्होंने जागीरदारी प्रथा और सामन्तशाही का ताउम्र विरोध किया। उनके सामने उम्मीदवार भी क्षत्रिय होते थे ।उनकी राजनीति का यही सबसे बड़ा आधार था।वो सामन्तशाही को जमकर कोसते।।उनको दो बार हार का भी सामना करना पड़ा।।सिद्धांतो की लड़ाई में वो कभी पीछे नही सरकते।।कांग्रेस के सच्चेसिपाही थे।निडर और दबंग थे।।

*राजनीतिक कैरियर*

जैन 1980 से 1984 और 1984 से 1989 तक सांसद रहे।।तो 1972,1977 और 2003 में विधानसभा के सदस्य रहे।1950 से 53 तक नगर पालिक अध्यक्ष रहे।1959 से 1964 तक जिला प्रमुख रहे।अपने कार्यकाल में उन्होंने जनहित के बहुत से कार्य कारित किये।अब्दुल हादी उनके मित्र थे।।कानपुर के कॉलेज से एल एल बी की हुई थी वकालत की हुई थी।।उस वक़्त  एल एल बी करना बहुत मायने रखता था।।जैन विभिन से सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे।।भारत सेवक समाज, होम्योपैथिक हॉस्पिटल, नेहरू युवा केन्द्र से जुड़ आम जन  की सेवा में जुटे रहते।

*ईमानदार और सच्चे इंसान*

जैन अपने जीवन मे बहुत ईमानदार रहे।उन्होंने स्वच्छ राजनीति की बिना किसी लाग  लपेट के। अपने समर्थकों के लिए वो किसी से भी अड़ जाते।।उन्होंने जातिवाद की राजनीति नही की।।जातिवाद के खिलाफ थे।।निस्वार्थ राजनीति के चलते ही वो अपना उत्तराधिकारी नही चुन पाए।।अपने परिवार में किसी को राजनीति में नही आने दिया।।कांग्रेस के सच्चे सिपाही के रूप में बो हमेशा याद किये जाते रहेंगे।।उनके नाम से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विरधी चंद जैन केंद्रीय बस स्टेंड बना हुआ है।।

PM मोदी को जान से मारने की धमकी मिली, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को आया धमकी भरा ई-मेल

PM मोदी को जान से मारने की धमकी मिली, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को आया धमकी भरा ई-मेल


खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर को धमकी भरा ईमेल मिला है.



ईमेल में नवंबर 2018 में प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है. ये एक लाइन के मेल है. इस ईमेल की जांच शुरू कर दी गई है. अब तक की जांच के मुताबिक ईमेल पूर्वोत्तर के एक राज्य से आने का शक है. हांलाकि अभी तक किसी शख्स की पहचान नहीं हो पाई है.

उदयपुर भीषद सड़क हादसे में तीन बच्चों सहित आठ की मौत

उदयपुर भीषद सड़क हादसे में तीन बच्चों सहित आठ की मौत



उदयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को हुए एक भीषण हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उदयपुर जिले में सलूंबर-जयसमंद मार्ग पर हुआ। जानकारी के अनुसार भयानक सडक़ हादसे में 5 शिक्षिकाओं और 3 बच्चों की मौत हो गई। हादसे में 3 लोगों के घायल होने की भी खबर है। घायलों का सलूम्बर सीएचसी में इलाज जारी है। सभी मृतक प्राइवेट स्कूल के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सभी पिकनिक के लिए जा रहे थे, तभी हादसा हो गया।

*जैसलमेर शक्तिपीठ काले डूंगर राय मन्दिर जैसलमेर* *जन जन की आस्था का केंद्र*

जैसलमेर शक्तिपीठ काले डूंगर राय मन्दिर ,जन जन की आस्था का केंद्र
 

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

स्वर्णनगरी जैसलमेर शक्ति उपासना का सबसे बड़ा केंद्र है।।पकुस्तान सीमा से सटे इस रियासत में रियासत काल से कुलदेवियों के प्रति आस्था का ज्वार उमड़ता रहा। समय समय पर राजपरिवार ने इन शक्ति पीठ परमन्दिर निर्माण करवा कर आम जन के लिए श्रद्धा के केंद्र खोल दिये।

काले डूगर राय मन्दिर यह मन्दिर जैसलमेर शहर से ४५ की. मी उतर दिशा मे हड्डा गांव के समीप एक पहाड़ी की चोटी पर हें ! इस पहाड़ी का रंग काला होने के कारण इस मन्दिर को काले डूगर राय के नाम से जाना जाता हें ! जब माड़ प्रदेश के महाराजा भादरिये से जब वापिस पधारे तब मैया के कथानुसार इस पहाड़ी पर पधार कर मैया के नाम से एक छोटे से मन्दिर की स्थापना कर दी थी जो कालांतर मे अनेको भक्तो के सहयोग से भव्य मन्दिर बन गया ! जैसलमेर व आसपास के ग्रामो का विशेष श्रद्धा का केन्द्र हें !

ग्रामीणों ने बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक को बताया कि उस समय माड़ प्रदेश एक सुनसान क्षेत्र था उबड़ खाबड़ इलाका था , हालाँकि मैया उस समय शशरीर इस धरा पर विराजमान थी ! लेकिन मैया एसे पर्वतो मे जाकर तपस्या लीन हो जाती थी !सभी को दर्शन दुर्लभ थे सिर्फ़ धर्मात्मा राजा या अनन्य भक्तो के वसीभूत होकर मैया को शशरीर उस समय पधारना पड़ता था , मैया कभी नभ डूगर , कभी काले डूगर , कभी भूरे डूगर इस प्रकार अनेको पर्वतो पर निवास स्थान था ! जिस जगहों का भक्तो का मालूम हुवा वहा तो स्थान बना दिए बाकि जगहों का आज तक पता नही हे !संवत 1998 में महारावल जवाहर सिंह जी ने मंदिर निर्माण करवाया।।लोगो की काले डुंगरराय के प्रति जबरदस्त आस्था है।।

*काले डूगर कोड सु , नमै नगर नर नार पूजा ! चढ़े पहाड़ पर, पुरे भगत पुकार !!*

शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018

*बाड़मेर से 4 और शिव से 16 दावेदारी

*बाड़मेर से 4 और शिव से 16 दावेदारी*

*बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह के भाजपा छोड़ने के साथ ही शिव विधान सभा सबसे हॉट सीट हो गई। तो बाड़मेर में सबसे कम दावेदार सामने आए। भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश और सतीश पुनिया ,जिला प्रभारी प्रो महेन्द्र सिंह राठौड़ के समक्ष बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से कर्नल सोनाराम चौधरी,पीयूष डोसी,डॉ प्रियंका चौधरी सहित एक और ने अपनी दावेदारी पेश की तो शिव विधान सभा से 16 जनों ने दावेदारी पेश की।।पार्टी जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल ,रमन चौधरी, शिव से जाट नेताओं ने धन सिंह मौसेरी के पक्ष में दावेदारी का समर्थन किया।।शिव विधानसभा की अब तक कि सबसे बड़ी दवेदरियाँ है।।

जोधपुर दरिंदगी की इन्तहां,* तीन साल की मासूम से रेप, झाड़ियों के पीछे नग्न हालत में धरा गया शख्स.....

*जोधपुर दरिंदगी की इन्तहां,*

तीन साल की मासूम से रेप, झाड़ियों के पीछे नग्न हालत में धरा गया शख्स.....


जोधपुर।
राजस्थान के जोधपुर से दिल दहला डालने वाली खबर सामने आई है। यहां राइकाबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रामदेवरा जाने के लिए ट्रेन के इंतजार में माता-पिता के बीच सो रही तीन साल की बच्ची का एक युवक ने बुधवार रात अपहरण किया और फिर केएन कॉलेज के पास फुट ओवरब्रिज के नीचे झाडि़यों में ले जाकर बलात्कार किया। परिजन की सूचना पर हरकत में आई जीआरपी ने तलाश शुरू की तो पुल के नीचे झाडि़यों से चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर बच्ची को छुड़ाकर नग्न हालत में भागते युवक को गिरफ्तार किया।

जैसलमेर उम्मीदवारों को अब प्रकाशित करवानी होगी आपराधिक मामलों की जानकारी सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर चुनाव आयोग ने किया फॉर्म-26 में संशोधन



राष्ट्रपिता गांधीजी की 150 वीं जन्म

शताब्दी समारोह में वर्ष पर्यन्त होगें कार्यक्रम

जिला कार्य योजना बनाकर शनिवार को विभागीय अधिकारी प्रस्तुत करें

      जैसलमेर, 12 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं जन्म शताब्दी समारोह को उत्साह व उमंग के साथ गांधीजी के जीवन पर आधारित विचारों सहित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से वर्ष पर्यन्त मनाया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने गांधीजी की जन्म शताब्दी समारोह के दौरान षिक्षण संस्थाओं के साथ ही विभिन्न विभागों में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं कहा कि जो भी कार्यक्रम करवाये जाये वे आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए करवाया जाना सुनिष्चित करें। उन्होंने षिक्षण संस्थाओं में प्रार्थना सभा के दौरान गांधीजी के प्रिय भजनों को मौलिक रूप से गाने की व्यव्स्था के साथ ही गांधीजी के जीवन पर आधारित फिल्म प्रदर्षन, वाद-विवाद, निबंध, लेखन, चित्रकला इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने के निर्देष दिए।

      अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इसके साथ ही पूर्व वर्ष भर गांधीजी के सैद्वांतिक मूल्यों पर आधारित कार्यक्रमों, स्वच्छता कार्यक्रमों, नषामुक्ति के कार्यक्रमों का भी आयोजन करवाने पर जोर दिया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान सहित सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थें। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे गांधीजी के जन्म शताब्दी समारोह के दौरान वर्ष पर्यन्त आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में कार्य योजना बनाकर शनिवार तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें एवं इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें ताकि इस संबंध में जिला स्तरीय कार्य योजना को बनाये जा सकें। उन्होंने ग्राम, ग्राम पंचायत, ब्लाॅक एवं जिला स्तर पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करते हुए उसी अनुरूप कार्यक्रमों का आयोजन करवाना सुनिष्चित करें।

      उन्होंने यह भी कहा कि सभी कार्यक्रम गांधीजी के सिद्वान्तों, आदर्ष उच्च विचारों एवं उनकी जीवनी से ओत प्रोत भी होने चाहिए इस बात का सभी अधिकारी पूरा ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों का फोटोग्राफ सहित डाक्यूमेंन्टेषन भी तैयार करावें एवं जो भी कार्यक्रम करें उसका समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार करवाना सुनिष्चित करें।

      बैठक के दौरान अधिकारियों ने भी गांधीजी के जन्म शताब्दी समारोह के दौरान विभागों के माध्यम से करवाये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से भी अवगत कराया।

----000----

विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन व्यय की दरों का निर्धारण

अधिकतम 28 लाख तक एक उम्मीदवार खर्च कर सकता है’

जैसलमेर, 12 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव में जो उम्मीदवार चुनाव लडेगें, उनके द्वारा खर्च की जाने वाली राशि का पूरा ब्यौरा रखना होगा। फूल माला से लेकर टेन्ट, माईक, वाहन कार्यालय झण्डे बिल्ले तक का खर्चा शामिल होगा। इन सभी आईटम की दरें प्रचलित दरों के अनुसार निर्धारित की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ओम कसेरा ने बताया कि विधानसभा चुनाव मैदान में एक उम्मीदवार के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकतम 28 लाख रूपये खर्च करने की सीमा तय की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) ओम कसेरा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ दर निर्धारण से संबंधित हुई बैठक में इन दरों को निर्धारित किया गया। उन्होंने बताया कि पोस्टर रंगीन की अनुमोदित दर 5 रूपये ए-4 साईज, पोस्टर ब्लेक एण्ड वाईट की 4 रूपये प्रति यूनिट की दर निर्धारित की गई है। इसी प्रकार कपडे के बैनर (सूती कपडे पर) तथा सिल्क कपडे के बैनर 100 रूपये प्रति मीटर, झण्डा (कपडा) 25 रूपये प्रति नग, झण्डी कागज/पाॅलीथीन 5 रूपये प्रति नग, फ्लेक्स बैनर 10 रूपये प्रति वर्ग फीट, ग्लोसाईन बोर्ड 300 रूपये प्रति वर्ग फीट दरें निर्धारित की गई है। इसके अलावा एम्प्लीफायर, लाउड स्पीकर, माईक, बैठरी 500 रूपये प्रति सैट प्रति दिन, लाउड स्पीकर 100 रूपये प्रति नग, माईक 100 रूपये प्रति नग, कोर्ड लेस माईक 200 रूपये प्रति नग, वीडियो रिकाॅर्डिंग 1000 रूपये प्रति घण्टा की दर से निर्धारित की गई है।

इसके साथ ही टेण्ट 15ग15 के 55 रूपये, 30ग30 के 240 रूपये, 15ग45 के 175 रूपये, 30ग60 के 600 रूपये, 45ग90 के 1350 रूपये तथा 90ग90 के 2700 रूपये निर्धारित है। इसके साथ बिस्टर सैट (रजाई, तकीया चादर सहित) 20 रूपये प्रति सैट, कुर्सी प्लास्टिक 3 रूपये प्रति नग, स्टेज सीढी 40 रूपये प्रति नग, रेड पट्टी 5 रूपये प्रति मीटर, पेट्रोमेक्स 100 रूपये प्रति नग, स्टेज कम्प्लीट 5 रूपये प्रति वर्ग फीट, बैरी केटिंग 5 रूपये प्रति मीटर, वी.आई.पी.कुर्सी 20 रूपये प्रति नग तथा मेज 10 रूपये प्रति नग, साधारण गेट 200 रूपये प्रति नग, गैस चूल्हा 35 रूपये प्रति नग, सोफा सैट 3 सीटर 100 रूपये प्रति नग, गलीचा 50 रूपये प्रति नग, कारपेट 80 रूपये प्रति नग, दरी 10 रूपये 08ग10 प्रति वर्ग फीट, टेबल मय चादर 15 रूपये प्रति नग, कनात 20 रूपये प्रति नग, पानी का ड्रम 10 रूपये प्रति नग, काँच/स्टील ग्लास सैट मय ट्रे 15 रूपये प्रति सैट, स्टेज पर्दा 80 रूपये प्रति नग, झालरी 5 रूपये प्रति मीटर की दरें निर्धारित की गई है।

इसी प्रकार काॅनटेक्ट केरिज बस 2500 रूपये 3 किलोमीटर/लीटर, स्टेज केरिज मिनी बस 2000 रूपये 3 किलोमीटर/लीटर, टेक्सी, इण्डिका, बोलेरो, इण्डिगो, जीप 700 रूपये 14 किलोमीटर/लीटर, आॅटो रिक्षा 300 रूपये 25 किलोमीटर/लीटर, काॅनट्रेक्ट केरिज मिनी बस न्यू 1500 रूपये 06 किलोमीटर/ लीटर, टेक्सी, मोटर, इनोवा, डिजायर, इटियोस आदि 1000 रूपये 10 किलोमीटर/ लीटर, मेक्सी केव बोलेरो, कमाण्डर एवं अन्य 1000 रूपये 10 किलोमीटर/लीटर, टाटा मेजिक/महिन्द्रा मेक्सिीमो 700 रूपये 16 किलोमीटर/लीटर, ट्रेक्टर विद ट्रोली 500 रूपये की दर के हिसाब से खर्च में शामिल किया जायेगा।

उम्मीदवार कार्यालय के अलावा कार्यकर्ताओं को पिलाई जाने वाली चाय, कॉफी, कॉलडिं्रक, समोसा, कचोरी, बिस्कुट, मिठाई, खाना, पानी के केम्पर की दरें भी निर्धारित कर दी गई है। जिसमें कचैरी, समोसा, मिर्ची बडा, बे्रड कोफ्ता 8 रूपये प्रति नग तथा चाय 7 रूपये प्रति नग के हिसाब से निर्धारित है। इसके साथ ही नमकीन 210 रूपये प्रति किलोग्राम, गुलाब जामुन/पेडा/कलाकन्द 240 रूपये प्रति किलोगा्रम, घोटूआं 210 रूपये प्रति किलोग्राम है, बिस्किट 5 रूपये प्रति नग, ब्रेड 12 रूपये प्रति पैकेट, मिनरल वाटर 10 रूपये प्रति बोटल, पानी केम्पर 20 रूपये प्रति केम्पर, खाने के पैकेट (6 पूडी, सब्जी) 50 रूपये प्रति नग, विद्युत व्यवस्था ट्यूब लाईट 7 रूपये, बल्य मय तार हाॅल्डर आदि के 12 रूपये, हैलोजन लाईट मय तार 16 रूपये, सी.एफ.एल 20 वाॅट 16 रूपये प्रति नग, जनरेटर बिना डीजल 2500 रूपये प्रति नग, मैटल लाईट 400 वाॅट वायर सहित 110 रूपये प्रतिनग, चेन्ज आॅवर थ्री फेज 1500 रूपये, वायर केबल थ्री फेज 4 कोट 100 रूपये प्रति फीट, पाॅवर कनेक्षन बोर्ड 16 एमपी 75 रूपये प्रति बोर्ड, होटल के कमरे का किराया प्रति कमरा वास्तवित प्रभार रहेगा तथा इसी प्रकार ड्राईवर का वेतन 500 रूपये प्रति ड्राईवर तथा होर्डिंग्स आईटम का नगर परिषद/पालिका क्षेत्र में किराया वास्तिविक प्रभार दर के हिसाब से खर्च में शामिल किया जायेगा।

----000----

उम्मीदवारांे के खर्चो की होगी सख्त माॅनेटरिंग

निगरानी टीमंे रखेगी सभाआंे एवं राजनीतिक गतिविधियांे पर कड़ी नजर

जैसलमेर, 12 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव-2018 में प्रत्याशियों की ओर से चुनाव सामग्री, प्रचार प्रसार समेत विभिन्न प्रकार के खर्चो की सख्त मॉनिटिरिंग की जाएगी। इसके लिए पुलिस बल समेत फ्लाइंग स्कवायर्ड, स्टेटिटिक्स सर्विलांस टीमें, वीडियो सर्विलांस टीमे और एकाउंटिंग टीमों को तैनात किया गया है। जो सभाओं और राजनीतिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ओम कसेरा यह सभी टीमें उन्हें आबंटित क्षेत्र में भ्रमण करके जहां आदर्ष आचार संहिता की पालना सुनिष्चित करवा रहें है वहीं खर्चे पर भी प्रभावी माॅनेटरिंग कर रहें है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ओम कसेरा ने बताया कि इलेक्ट्रोनिक्स एवं प्रिन्ट मीडिया में विज्ञापनों पर व्यय को डीआईपीआर एवं डीएवीपी की अनुमोदित दरों के आधार पर जोड़ा जाएगा। नगरीय निकायों के क्षेत्र में निजी एवं व्यावसायिक भवनों तथा वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर लगने वाली प्रचार सामग्री, चल वाहन एवं मोबाइल विज्ञापन वाहन आदि के लिए नगर परिषद की ओर से निर्धारित दर के आधार पर खर्च तय किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर भी खर्च का होगा आंकलन- सोशल मीडिया पर एसएमएस, वाट्सएप, वॉयस कॉल मैसेज समेत फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यू-ट्यूब, ब्लॉगिंग आदि पर प्रचार के व्यय को भी प्रत्याशियों के खर्च में जोड़ा जाएगा।                   ----000----

विधानसभा आम चुनाव-2018

व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ की बैठक में

अनुपस्थित रहें अधिकारियों को नोटिस जारी

जैसलमेर, 12 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ओम कसेरा ने विधानसभा आम चुनाव-2018 के चुनाव पर व्यय के आंकलन के लिए गठित व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी द्वारा रखी गई बैठक में प्रकोष्ठ में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अनुपस्थित रहने को गंभीरता से लिया एवं एक नोटिस जारी कर उनसे तीन दिवस में स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 136 का उल्लंघन है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जगदीष राम अतिरिक्त ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी, सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना फलसूण्ड, बांकसिंह नाचना, मानाराम झिंनझिंनयाली, जीतसिंह पुलिस थाना सदर, उप निरीक्षक पुलिस थाना रामगढ जालमसिंह, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक रामधन जाट जो कि एस0एस0टी दल में लगे हुए है वे अनुपस्थित रहें इस कारण उनको कारण बताओं नोटिस जारी किया वहीं फ्लाईंग स्काॅड में नियुक्त देवेन्द्रसिंह निरीक्षक पुलिस थाना नाचना, हनुमानाराम उप निरीक्षक पुलिस थाना मोहनगढ, राणा उप निरीक्षक पुलिस थाना भणियाणा व बजरंगा राम सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना नाचना जो भी 10 अक्टूबर को आयोजित हुई बैठक में अनुपस्थित रहने पर उन्हें भी कारण बताओं नोटिस जारी किया एवं 3 दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देष दिए।

----000----

उम्मीदवारों को अब प्रकाशित करवानी होगी आपराधिक मामलों की जानकारी

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर चुनाव आयोग ने किया फॉर्म-26 में संशोधन

जैसलमेर, 12 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णयानुसार उम्मीदवारों द्वारा भरे जाने वाले फॉर्म संख्या-26 में संशोधन किया है। इसके तहत चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को उनके विरूद्ध यदि कोई अपराधिक मामले दर्ज हैं, तो उसकी जानकारी चुनाव आयोग को देने के साथ ही प्रिन्ट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में व्यापक स्तर पर प्रचारित-प्रसारित करवाना अनिवार्य होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) ओम कसेरा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को शपथ पत्र के साथ फॉर्म नंबर-26 में अपनी सम्पत्ति, शैक्षणिक योग्यता और यदि कोई आपराधिक मामले या मामला हो तो उसकी जानकारी अनिवार्य रूप से देनी होगी। उन्हांेने बताया कि उम्मीदवारों को नामांकन के दौरान मोटे अक्षरों में आपराधिक मामलों की जानकारी दर्शानी होगी। साथ ही जिस पार्टी से टिकट ले रहे हैं उसे भी आपराधिक मामलों के बारे में सूचित करना होगा। राजनीतिक दलों को भी उम्मीदवारों से प्राप्त सूचना को अपनी वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से दर्शानी होगी। इसके अलावा प्रत्येक उम्मीदवार को नामांकन दाखिल करने के बाद आपराधिक मामलों की जानकारी यदि कोई हो तो प्रिन्ट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में व्यापक तौर पर कम से कम 3 बार प्रकाशित और प्रसारित करवानी होगी।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस निर्णय की पालना के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत कोई भी उम्मीदवार पर दोष सिद्ध हो जाए या उसके विरूद्ध कोई भी आपराधिक मामला दर्ज या लंबित हो, तो उसे ऐसे प्रकरणों की जानकारी तीन अलग-अलग तिथियों में नामांकन वापसी और मतदान तिथि से 2 दिन पूर्व 12 साइज के फॉन्ट में अपनी विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित करवानी होगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह इलेक्ट्रोनिक मीडिया में भी मतदान से 48 घंटे पूर्व तक तीन बार अलग-अलग तिथियों में यह जानकारी प्रसारित करवानी होगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उम्मीदवारों द्वारा प्रकाशित और प्रसारित सूचना को जिला निर्वाचन अधिकारी को चुनाव व्यय के ब्यौरे के साथ भी प्रस्तुत करना होगा।

----000----

बैठकों में स्वीप गतिविधियों पर चर्चा का बिन्दु एजेण्डे में स्थायी रूप से शामिल करें

जैसलमेर, 12 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ओम कसेरा ने अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर व उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर व पोकरण को पत्र पे्रषित कर निर्देषित किया है कि वे जिला स्तर एवं विधानसभा स्तरवार उपखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाली समस्त बैठकों में स्वीप के तहत की जाने वाली मतदाता जागरूकता अभियान, ई.वी.एम, वीवीपेट आदि पर अनिवार्य रूप से चर्चा करावें एवं साथ ही बैठकों में स्वीप की चर्चा का स्थायी एजेण्डा शामिल कर लें।

उन्होंने इसके साथ ही सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सहायक निदेषक जिला सूचना एवं जनसम्पर्क जैसलमेर को निर्देषित किया है कि वे स्वीप गतिविधियों के संबंध में विभिन्न नागरिकों, सामाजिक संगठनों यथा रोटरी क्लब, लायंस क्लब, स्पोर्टस क्लब तथा महिला शाखाओं के साथ नवंबर के प्रथम सप्ताह मे बैठकों का आयोजन करके उनमें भी मतदाता जागरूकता अभियान, ई.वी.एम, वीवीपेट आदि गतिविधियों की चर्चा करें एवं इसके संबंध में की गई कार्यवाही से स्वीप प्रकोष्ठ को ई-मेल करावें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला रसद अधिकारी एवं जिला परिवहर अधिकारी को निर्देषित किया कि वे जिले के व्यापार मण्डल, आॅटो रिक्षा संगठन, साईकिल रिक्षा संगठन, मिनी बस संगठन के माह नवंबर के द्वितीय सप्ताह में बैठकों का आयोजन कर स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर उन्हें मतदान प्रक्रिया के बारे में अवगत कराने के साथ ही मतदान के दिवस अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करावें। उन्होंने उप निदेषक महिला एवं बाल विकास एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया  कि वे आंगनवाडी कार्यक्रर्ता, आषा सहयोगिनी, एएनएम, महिला प्रेरक आदि कि द्वारा घर-घर स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित करवाकर शत्-प्रतिषत मतदाता को प्रेरित करें एवं मतदान करने के लिए संकल्पित करवाया जाना सुनिष्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को इसकी पालना करने के साथ ही गतिविधियों से संबंधित छायाचित्र एवं समाचार कतरन भी पे्रषित करने के निर्देष दिए।

----000----

बाड़मेर। अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानान्तरण नहीं करने के निर्देश

बाड़मेर। अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानान्तरण नहीं करने के निर्देश

बाड़मेर, 12 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 6 अक्टूबर को राजस्थान विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के संबंध में सख्त निर्देश जारी किये गये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि कतिपय विभागों द्वारा तबादलों पर रोक होने के बावजूद अभी भी स्थानान्तरण किये जा रहे है जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन है। उन्होने एक आदेश जारी कर जिले के सभी संबंधित विभागों एवं राजकीय उपक्रमों, संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने विभाग के एवं राजकीय उपक्रमों, संस्थाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्थानान्तरण, पदस्थापन चुनाव समाप्ति तक नहीं करें और जिन अधिकारियों, कर्मचारियों के स्थानान्तरण आदेश जारी हो चुके है और उसकी क्रियान्विती आदर्श आचार संहिता लागू होने तक नहीं हुई है, तो उनकी क्रियान्विती भी नहीं की जावें। उन्होने बताया कि यदि क्रियान्विती अत्यावश्यक कारणों से करनी हो तो विभाग के माध्यम से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी के माध्यम से आयोग को भिजवा कर आवश्यक अनुमति प्राप्त की जावें।
-0-

सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधिपति लोढ़ा 15 को नाकोड़ा आएगें
बाडमेर, 12 अक्टूबर। सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधिपति आर.एम. लोढ़ा सोमवार 15 अक्टूबर को नाकोड़ा आएगें।
निर्धारित कार्यक्र्रम के अनुसार पूर्व मुख्य न्यायाधिपति लोढ़ा 15 अक्टूबर को जोधपुर से प्रातः 7.30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे नाकोडा पहुंचेगे तथा नाकोड़ा में पूजा अर्चना के पश्चात् दोपहर 12.00 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

बाड़मेर अवैध शराब परिवहन करने व बेचने वालो की धरपकड कर भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता

बाड़मेर अवैध शराब परिवहन करने व बेचने वालो की धरपकड कर भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता


              बाड़मेर  मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के समबन्ध में जिले के समस्त थानाधिकारीयों को अवैध शराब परिवहन करने तथा ब्रिकी करने वालो की धरपकड हेतु विषेष अभियान चलाया जाने के निर्देष दिये गये जिसके परिणाम स्वरूप जिले के विभिन्न थानों में पिछले दो दिनो में कुल 29 प्रकरण दर्ज किये जाकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है जिनका थानावार ब्यौरा निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण:- 1 प्रकरण में मुलजिम देवीलाल पुत्र बांकाराम जाति जाट निवासी कपूरड़ी के कब्जा से 288 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना धोरीमना:- 1 प्रकरण में मुलजिम लक्ष्मीनारायण पुत्र लाधाराम जाति विष्नोई निवासी मीठड़ा खुर्द के कब्जा से 96 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना षिव:- 2 प्रकरणों मंे मुलजिम सरदारसिंह पुत्र हड़वन्तंिसह जाति राजपूत निवासी भंवरीसर के कब्जा से 2 लीटर हथकढी शराब व मुलजिम रामदान पुत्र वीरदान चारण निवासी झापली के कब्जा से 17 बोतल अंग्रेजी शराब व 12 बोतली बीयर बरामद की गई।
पुलिस थाना बालोतरा:-3 प्रकरणों में मुलजिम सुरेन्द्रसिह पुत्र किषनसिंह जाति राजपूत निवासी बिठुजा के कब्जा से 17 पव्वे देषी शराब व 14 पव्वे अग्रेजी शराब, मुलजिम सवाईसिंह पुत्र हुकमसिंह राजपूत निवासी साजीयाली के कब्जा से 23 बोतल बीयर व 51 पव्वे देषी शराब तथा मुलजिम अजय पुत्र जितेन्द्र खटीक निवासी बालोतरा के कब्जा से 54 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना समदड़ी:-3 प्रकरणों में मुलजिम हड़मानाराम पुत्र फुसाराम जाति भील निवासी ठाकरखेड़ा मजल के कब्जा से 30 पव्वे देषी शराब व 12 पव्वे अग्रेजी शराब, मुलजिम चेनाराम पुत्र जोधाराम जाति भील निवासी करमावास के कब्जा से 50 पव्वे देषी शराब व 12 पव्वे अग्रेजी शराब तथा मुलजिम मोहनलाल पुत्र चुन्नीलाल जाति मेगवाल निवासी करमावास के कब्जा से 50 पव्वे देषी शराब व 5 बोतल बीयर बरामद की गई।
पुलिस थाना सिवाना:-2 प्रकरणों में मुलजिम पकाराम पुत्र धुसाराम जाति भील निवासी धरबलो की ढाणी काठाड़ी के कब्जा से 51 पव्वे देषी शराब व मुलजिम नकलाराम पुत्र पुराराम जाति भील निवासी थापन के कब्जा से 50 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सदर:- एक प्रकरण में मुलजिम रेवताराम पुत्र थानाराम निवासी मेवाणियो की स्कूल महाबार के कब्जा से 96 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।

पुलिस थाना सेड़वा:- एक प्रकरण में मुलजिम हरीष पुत्र भुराराम जाति भील निवासी सराईयो का तला के कब्जा से 62 पव्वे देषी शराब व 23 बोतल बीयर बरामद की गई।
पुलिस थाना कोतवाली:- एक प्रकरण में मुलजिम जसराज पुत्र जोधाराम जाति जाट निवासी गोदारो की ढाणी माडपुरा बरवाला के कब्जा से 27 पव्वे देषी शराब व 30 बोतल बीयर बरामद की गई।
पुलिस थाना रागेष्वरी:- एक प्रकरण में मुलजिम सोनाराम पुत्र मेहराराम जाति जाट निवासी रावलीनाडी नगर के कब्जा से 60 पव्वे देषी शराब व 23 बोतल बीयर बरामद की गई।
पुलिस थाना पचपदरा:- 3 प्रकरणो में मुलजिम भौमसिंह पुत्र हुकमसिंह जाति राजपूत निवासी दुधवा के कब्जा से 60 बोतल बीयर व मुलजिम कुलदीप पुत्र खेतदान जाति चारण निवासी नोखड़ा के कब्जा से 13 बोतल बीयर, 47 पव्वे देषी शराब व 16 पव्वे अग्रेजी शराब तथा मुलजिम डुगरसिंह पुत्र सुमेरसिंह जाति राजपूत निवासी सांभरा के कब्जा से 48 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बाखासर:- एक प्रकरण में मुलजिम मंगलसिह पुत्र भुरसिंह जाति राजपूत निवासी बाखासर के कब्जा से 96 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना चैहटन:- एक प्रकरण में मुलजिम चतुराम पुत्र नगाराम जाति मेगवाल निवासी ईटादा के कब्जा से 58 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सिणधरी:- एक प्रकरण में मुलजिम राउराम पुत्र सोनाराम जाति जाट निवासी सिणधरी के कब्जा से 24 बोतल बीयर बरामद की गई।
पुलिस थाना गुड़ामालानी:- एक प्रकरण में मुलजिम जगताराम पुत्र कर्मवीर जाति दाणक निवासी जिन्द हरियाणा के कब्जा से 48 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना नागाणा:- एक प्रकरण में मुलजिम जसराज पुत्र जुगताराम जाति जाट निवासी छितर का पार के कब्जा से 144 पव्वे देषी शराब व 36 बोतल बीयर बरामद की गई।
पुलिस थाना बायतु:- एक प्रकरण में मुलजिम लक्ष्मणराम पुत्र भीखाराम जाति भील निवासी पनावड़ा के कब्जा से 60 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना कल्याणपुर:- 2 प्रकरणो में मुलजिम मोडाराम पुत्र जबराराम जाति भील निवासी चारलाई कला के कब्जा से 60 पव्वे देषी शराब व मुलजिम श्रवण कुमार पुत्र छगनाराम जाति भील निवासी पारलु के कब्जा से 58 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना गिड़ा:- एक प्रकरण में मुलजिम ओमप्रकाष पुत्र निम्बाराम जाति जाट निवासी मानपुरा गिड़ा के कब्जा से 96 पव्वे देषी शराब व 5 बीयर बरामद की गई।
पुलिस थाना सिवाना:- एक प्रकरण में मुलजिम पपुराम पुत्र भीखाराम जाति नाई निवासी चेला  के कब्जा से 55 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।

जैसलमेर शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ करने के लिए पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश यातायात शाखा जैसलमेर द्वारा अभियान चलाकर 107 चालान किये



जैसलमेर शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ करने के लिए पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश
यातायात शाखा जैसलमेर द्वारा अभियान चलाकर 107 चालान किये
         

 शहर में वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर को शहर में यातायात नियमों पालना नहीं करने वालों खिलाफ कार्यवाही, बिना हेलमेट दूपहिया वाहन चलाने, बिना सीट बेल्ट, बिना नम्बरी, काले काॅच की गाडियों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, तेजगति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना मंे यातायात शाखा प्रभारी कपूराराम उनि के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाकर यातायात शाखा जैसलमेर द्वारा शहर के विभिन्न चैराहों एवं शहर मंे तैनात रहकर वाहनों की चैकिंग कर विभिन्न हैड में 107 चालान करते हुए समझाईश की गई।
            पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा आमजन से अपील की कि समस्त आमजन यातायात नियमों का पालन करे तथा दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग करें, वाहन को तेजगति में ना चलाये, अपने वाहन के कागजात साथ में रखे, वाहन चलाते वक्त मोबाईल का प्रयोग ना करे। यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।

*पुलिस थाना सदर द्वारा लापरवाही से वाहन चलाने वाले खिलाफ कार्यवाही*
            ज्ञात रहे कि आज दिनंाक 12.10.2018 को थानाधिकारी पुलिस थाना सदर कांतासिंह ढिल्लों द्वारा दौराने हल्का गस्त बरमसर चैराहा पर वाहन चैकिंग के दौरान वाहन संख्या आरजे 19 टीए 0794 में क्षमता से अधिक सवारियों के भरे होने तथा वाहन के चालक द्वारा वाहन को तेजगति एवं लापरवाही से चलाने के कारण वाहन को सीज करने वाहन चालक के खिलाफ पुलिस थाना सदर में प्रकरण दर्ज किया गया।

*थार की चुनाव रणभेरी 2018* *सुनहरे शहर की राजनीति में राजपरिवार और डॉ जालम सिंह की सक्रियता से कई स्थापित नेताओ की सियासी जमीन खिसकने की संभावना*



*थार की चुनाव रणभेरी 2018*
*सुनहरे शहर की राजनीति में राजपरिवार और डॉ जालम सिंह की सक्रियता से कई स्थापित नेताओ की सियासी जमीन खिसकने की संभावना*


साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान में सियासी दलों ने अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा का समापन अजमेर संभाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हो गई. वहीं कांग्रेस भी संकल्प यात्रा रैली के माध्यम से अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है.राहुल गांधी के दौरों ने सियासी हलचल तेज कर दी।।सरहदी जिले जैसलमेर की राजनीति उफान पर है। रोज नए समीकरण बनते बिगड़ते है।।राजपरिवार की राजनीति प्रवेश के बाद कई स्थापित नैरो की जमीन  खिसक गई।।भाजपा नया दांव खेला रही। बाड़मेर के पूर्व जिला अध्यक्ष ,शिव के पूर्व विधायक डॉ जालम सिंह रावलोत को जैसलमेर की राजनीति में सक्रिय कर कई सवाल खड़े कर दिए।।

सीटों के लिहाज से राजस्थान के सबसे बड़े क्षेत्र मारवाड़ में जोधपुर संभाग के 6 जिले-बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, सिरोही की कुल 33 सीट और नागौर जिले की 10 सीटों को मिलाकर कुल 43 विधानसभा क्षेत्र हैं. कभी कांग्रेस का गढ़ रहे मारवाड़ में पिछले चुनाव में बीजेपी ने 39 सीट जीत कर इस गढ़ को ढहा दिया. कांग्रेस के खाते में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सीट समेत महज तीन सीट आई जबकि एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया.

जैसलमेर का इतिहास

भारत के सुदूर पश्चिम में स्थित थार के मरुस्थल में जैसलमेर की स्थापना भारतीय इतिहास के मध्यकाल के प्रारंभ में 1156 ई. के लगभग यदुवंशी भाटी के वंशज रावल-जैसल द्वारा की गई थी. रावल जैसल के वंशजों ने यहां भारत के गणतंत्र में परिवर्तन होने तक बिना वंश क्रम को भंग किए हुए 770 वर्ष सतत शासन किया, जो अपने आप में एक महत्वपूर्ण घटना है. जैसलमेर राज्य ने भारत के इतिहास के कई कालों को देखा व सहा है.

जैसलमेर शाही परिवार का सियासी इतिहास

इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि जैसलमेर राजघराने की बहू राजेश्वरी राज्य लक्ष्मी विधानसभा चुनावी लड़ सकती हैं. हालांकि वो किस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी अभी तय नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि उनके लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के दरवाजे खुले हैं. राजेश्वरी राज्य लक्ष्मी नेपाल के सिसोदिया राणा राजघराने की राजकुमारी हैं, जिनकी शादी जैसलमेर शाही परिवार के वंशज बृजराज सिंह से 1993 में हुई थी.

जैसलमेर राजपरिवार से सियासत में प्रवेश करने वाली वह पहली सदस्य नहीं हैं. 1957 में पूर्व महाराजा रघुनाथ सिंह सांसद बने थे, वहीं राजघराने के ही हुकुम सिंह 1957-67 तक लगातार दो कार्यकाल के लिए विधायक रहे. इसके बाद वर्तमान वंशज बृजराज सिंह के चाचा चंद्रवीर सिंह 1980 में विधायक निर्वाचित हुए. उनके बाद डॉ. जितेंद्र सिंह का बतौर विधायक 3 साल का छोटा कार्यकाल रहा. इसके बाद से जैसलमेर रॉयल फैमिली का कोई सदस्य चुनाव नहीं जीत सका. 

क्षेत्रफल के लिहाज से जैसलमेर देश का सबसे बड़ा जिला है जिसके अंतर्गत दो विधानसभा जैसलमेर और पोकरण आते हैं. दोंने ही सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र संख्या 132 की बात करें तो यह सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 366257 है जिसका 82.12 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 17.88 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. वहीं कुल आबादी का 15.35 फीसदी अनुसूचित जाति और 6.81 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं.

2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार जैसलमेर में मतदाताओं की संख्या 215384 और 353 पोलिंग बूथ हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 84.69 फीसदी वोटिंग हुई थी और 2014 के लोकसभा चुनाव में 74.82 फीसदी वोटिंग हुई थी. पिछली तीन विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है.

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी विधायक छोटू सिंह भाटी ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस के रूपाराम ढांड़े को 2867 वोटों से पराजित किया. बीजेपी के छोटू सिंह को 78790 और कांग्रेस से रूपाराम ढांड़े को 75923 वोट मिले थें.

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के छोटू सिंह भाटी ने कांग्रेस की सुनीता भाटी को 5775 मतों से शिकस्त दी. बीजेपी के छोटू सिंह भाटी को 34072 और कांग्रेस की सुनीता भाटी को 28297 वोट मिले थें.