शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018

बाड़मेर अवैध शराब परिवहन करने व बेचने वालो की धरपकड कर भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता

बाड़मेर अवैध शराब परिवहन करने व बेचने वालो की धरपकड कर भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता


              बाड़मेर  मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के समबन्ध में जिले के समस्त थानाधिकारीयों को अवैध शराब परिवहन करने तथा ब्रिकी करने वालो की धरपकड हेतु विषेष अभियान चलाया जाने के निर्देष दिये गये जिसके परिणाम स्वरूप जिले के विभिन्न थानों में पिछले दो दिनो में कुल 29 प्रकरण दर्ज किये जाकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है जिनका थानावार ब्यौरा निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण:- 1 प्रकरण में मुलजिम देवीलाल पुत्र बांकाराम जाति जाट निवासी कपूरड़ी के कब्जा से 288 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना धोरीमना:- 1 प्रकरण में मुलजिम लक्ष्मीनारायण पुत्र लाधाराम जाति विष्नोई निवासी मीठड़ा खुर्द के कब्जा से 96 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना षिव:- 2 प्रकरणों मंे मुलजिम सरदारसिंह पुत्र हड़वन्तंिसह जाति राजपूत निवासी भंवरीसर के कब्जा से 2 लीटर हथकढी शराब व मुलजिम रामदान पुत्र वीरदान चारण निवासी झापली के कब्जा से 17 बोतल अंग्रेजी शराब व 12 बोतली बीयर बरामद की गई।
पुलिस थाना बालोतरा:-3 प्रकरणों में मुलजिम सुरेन्द्रसिह पुत्र किषनसिंह जाति राजपूत निवासी बिठुजा के कब्जा से 17 पव्वे देषी शराब व 14 पव्वे अग्रेजी शराब, मुलजिम सवाईसिंह पुत्र हुकमसिंह राजपूत निवासी साजीयाली के कब्जा से 23 बोतल बीयर व 51 पव्वे देषी शराब तथा मुलजिम अजय पुत्र जितेन्द्र खटीक निवासी बालोतरा के कब्जा से 54 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना समदड़ी:-3 प्रकरणों में मुलजिम हड़मानाराम पुत्र फुसाराम जाति भील निवासी ठाकरखेड़ा मजल के कब्जा से 30 पव्वे देषी शराब व 12 पव्वे अग्रेजी शराब, मुलजिम चेनाराम पुत्र जोधाराम जाति भील निवासी करमावास के कब्जा से 50 पव्वे देषी शराब व 12 पव्वे अग्रेजी शराब तथा मुलजिम मोहनलाल पुत्र चुन्नीलाल जाति मेगवाल निवासी करमावास के कब्जा से 50 पव्वे देषी शराब व 5 बोतल बीयर बरामद की गई।
पुलिस थाना सिवाना:-2 प्रकरणों में मुलजिम पकाराम पुत्र धुसाराम जाति भील निवासी धरबलो की ढाणी काठाड़ी के कब्जा से 51 पव्वे देषी शराब व मुलजिम नकलाराम पुत्र पुराराम जाति भील निवासी थापन के कब्जा से 50 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सदर:- एक प्रकरण में मुलजिम रेवताराम पुत्र थानाराम निवासी मेवाणियो की स्कूल महाबार के कब्जा से 96 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।

पुलिस थाना सेड़वा:- एक प्रकरण में मुलजिम हरीष पुत्र भुराराम जाति भील निवासी सराईयो का तला के कब्जा से 62 पव्वे देषी शराब व 23 बोतल बीयर बरामद की गई।
पुलिस थाना कोतवाली:- एक प्रकरण में मुलजिम जसराज पुत्र जोधाराम जाति जाट निवासी गोदारो की ढाणी माडपुरा बरवाला के कब्जा से 27 पव्वे देषी शराब व 30 बोतल बीयर बरामद की गई।
पुलिस थाना रागेष्वरी:- एक प्रकरण में मुलजिम सोनाराम पुत्र मेहराराम जाति जाट निवासी रावलीनाडी नगर के कब्जा से 60 पव्वे देषी शराब व 23 बोतल बीयर बरामद की गई।
पुलिस थाना पचपदरा:- 3 प्रकरणो में मुलजिम भौमसिंह पुत्र हुकमसिंह जाति राजपूत निवासी दुधवा के कब्जा से 60 बोतल बीयर व मुलजिम कुलदीप पुत्र खेतदान जाति चारण निवासी नोखड़ा के कब्जा से 13 बोतल बीयर, 47 पव्वे देषी शराब व 16 पव्वे अग्रेजी शराब तथा मुलजिम डुगरसिंह पुत्र सुमेरसिंह जाति राजपूत निवासी सांभरा के कब्जा से 48 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बाखासर:- एक प्रकरण में मुलजिम मंगलसिह पुत्र भुरसिंह जाति राजपूत निवासी बाखासर के कब्जा से 96 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना चैहटन:- एक प्रकरण में मुलजिम चतुराम पुत्र नगाराम जाति मेगवाल निवासी ईटादा के कब्जा से 58 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सिणधरी:- एक प्रकरण में मुलजिम राउराम पुत्र सोनाराम जाति जाट निवासी सिणधरी के कब्जा से 24 बोतल बीयर बरामद की गई।
पुलिस थाना गुड़ामालानी:- एक प्रकरण में मुलजिम जगताराम पुत्र कर्मवीर जाति दाणक निवासी जिन्द हरियाणा के कब्जा से 48 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना नागाणा:- एक प्रकरण में मुलजिम जसराज पुत्र जुगताराम जाति जाट निवासी छितर का पार के कब्जा से 144 पव्वे देषी शराब व 36 बोतल बीयर बरामद की गई।
पुलिस थाना बायतु:- एक प्रकरण में मुलजिम लक्ष्मणराम पुत्र भीखाराम जाति भील निवासी पनावड़ा के कब्जा से 60 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना कल्याणपुर:- 2 प्रकरणो में मुलजिम मोडाराम पुत्र जबराराम जाति भील निवासी चारलाई कला के कब्जा से 60 पव्वे देषी शराब व मुलजिम श्रवण कुमार पुत्र छगनाराम जाति भील निवासी पारलु के कब्जा से 58 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना गिड़ा:- एक प्रकरण में मुलजिम ओमप्रकाष पुत्र निम्बाराम जाति जाट निवासी मानपुरा गिड़ा के कब्जा से 96 पव्वे देषी शराब व 5 बीयर बरामद की गई।
पुलिस थाना सिवाना:- एक प्रकरण में मुलजिम पपुराम पुत्र भीखाराम जाति नाई निवासी चेला  के कब्जा से 55 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें