बुधवार, 16 नवंबर 2016

पड़ोसन से परेशान अफसर ने दे दी जान, दो सुसाइड नोट में बताई ये वजह

पड़ोसन से परेशान अफसर ने दे दी जान, दो सुसाइड नोट में बताई ये वजह
पड़ोसन से परेशान अफसर ने दे दी जान, दो सुसाइड नोट में बताई ये वजह

सिरसा(हरियाणा).यहां एक पटवारी द्वारा अपने ही ऑफिस में सल्फॉस खाकर जान देने का मामला सामने आया है। मरने से पहले पटवारी शैलेंद्र कुमार ने अपने दोस्त को फोन कर कहा कि उसने सल्फास की गोलियां खा ली है और उसने यह कदम समाज के डर की वजह से उठाया है। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के सिविल हॉस्पिटल में भेज दिया।सुसाइड नोट में पड़ोसन पर लगाया आरोप....

- मृतक शैलेंद्र ने पटवारी ने दो सुसाइड नोट लिखे हैं। एक डीसी के नाम तो दूसरा डीएसपी के नाम था।

- शैलेंद्र ने इस सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत का जिम्मेदार पड़ोस में रहने वाली लड़की और उसके फैमिली को ठहराया है।

- दो दिन पहले पड़ोस की लड़की ने शैलेंद्र पर घर में घुसकर छेड़खानी करने का केस दर्ज करवाया।

- बता दें कि शैलेंद्र रानियां तहसील में राजस्व पटवारी के पद पर तैनात था और पिछले एक साल से ट्रेनिंग पर चल रहा था।

- उन्हें दो महीने पहले ही उसे रानियां में पोस्टिंग मिली थी। शैलेंद्र की छह महीने पहले ही शादी हुई थी।

ये लिखा सुसाइड नोट में

‘मेरी नौकरी का फायदा उठाकर मुझसे ये लोग रुपये ठगना चाहते थे, ताकि लड़की की शादी कर सकें। इसलिए मुझ पर लड़की से छेड़खानी करने का झूठा आरोप लगवा दिया। ये लोग मुझे बदनाम करके ब्लैकमेल करना चाहते थे। इसलिए मैं दो दिन से बहुत परेशान हो गया हूं। मेरे मरने के बाद इन सभी लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए’।

12 लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया केस दर्ज

सुसाइड नोट में छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली पड़ोसन के अलावा पवन, सीमा, परमानंद, गोगी उर्फ गोगराज, कृष्ण, विनोद, सतपाल, कृष्ण का लड़का छोटे वाला, राजू न्यौल, निहाल सिंह, सुरेंद्र निंबीवाल के नाम लिखे हैं। एसआई रामनिवास ने बताया कि पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

15 फीट ऊंचा ढेर लगाकर जलाई गई हजारों बंदूकों की होली,

15 फीट ऊंचा ढेर लगाकर जलाई गई हजारों बंदूकों की होली, 
15 फीट ऊंचा ढेर लगाकर जलाई गई हजारों बंदूकों की होली, देखें PHOTOS

केन्या की राजधानी नैरोबी में मंगलवार को 5 हजार से अधिक रायफलों की होली जलाई गई। ये हथियार उग्रवादियों के खिलाफ पिछले 6 महीनों तक चले ऑपरेशन के दौरान जब्त किए गए थे। सेना अब तक 5 लाख रायफल और पिस्तौल जब्त कर चुकी है। इसके साथ ही केन्या के वाइस प्रेसिडेंट रूटो ने बंदूक लायसेंस के नियमों को और कड़ने की बात कही है, ताकि आसानी से ये आम व्यक्ति तक न पहुंचे।हिंसा से जूझ रहा है पूरा केन्या...

- गरीबी और भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका केन्या इस समय जातीय हिंसा से भी घिरा हुआ है।

- साल 2013 में यूहूरो केन्यात्ता के प्रेसिडेंट बनने के बाद से ही उग्रवादी देश में जमकर उत्पात मचा रहे हैं।

- केन्या मीडिया के मुताबिक, यहां पिछले दो सालों में 30 हजार से अधिक लोग हिंसा में जान गंवा चुके हैं।

- देश में सबसे बुरी हालत महिलाओं और बच्चों की है। उग्रवाद के अलावा यहां जातीय हिंसा भयानक हो चुकी है।

- महिलाओं और बच्चियों से बलात्कार की खबरें आम बात हो चुकी हैं।

सेना ने छेड़ रखा है अभियान

- हिंसा से निपटने के लिए प्रेसिडेंट यूहूरो ने अब सेना को लगा दिया है।

- जगह-जगह छापेमारी कर उग्रवादियों को ढेर किया जा रहा है।

- वहीं, जातीय हिंसा फैलाने वाले उपद्रवियों से भी सख्ती से निपटा जा रहा है।

- अपने अभियान के दौरान सेना अब तक 5 लाख बंदूकें जब्त कर चुकी है। इसमें 1 लाख के करीब एके-47 भी हैं।

सुहागरात पर पति से पहले देवर ने भी कमरे में घुसकर अश्‍लील हरकत ,पढ़ें दुल्‍हन का दर्द

सुहागरात पर पति से पहले देवर ने भी कमरे में घुसकर अश्‍लील हरकत ,पढ़ें दुल्‍हन का दर्द
आगरा.यहां सुहागरात पर दुल्‍हन से अननेचुरल सेक्‍स की कोशि‍श और विरोध करने पर चाकू मारकर लहूलुहान करने का मामला सामने आया है। आरोप ये भी है कि पति से पहले देवर ने भी कमरे में घुसकर अश्‍लील हरकत की। पीड़ि‍त परिवार की गुहार पर आईजी सुजीत पांडेय ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। क्‍या है पूरा मामला...

- मामला आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र का है, जहां 7 नवंबर को न्‍यू आगरा क्षेत्र के एक बिजनेसमैन ने अपनी बेटी की शादी ट्रांसपोर्टर रितेश अरोड़ा से की थी।

- पीड़ि‍ता के मुताबिक, शादी में 24 लाख रुपए खर्च के बाद भी लड़के वालों की डि‍मांड बढ़ती गई।

- जयमाला के बाद दूल्‍हे ने होंडा सिटी की डि‍मांड की।

- मेरे मां-बाप ने जब डि‍मांड पूरी करने में असमर्थता जताई तो उसने विदाई के लिए मना कर दिया।

- काफी मान-मनौव्‍वल और बातचीत के बाद दूल्‍हे का परिवार माना और मुझे विदा करके ले गए।

देवर ने की अश्‍लील हरकत, पति ने की अननेचुरल सेक्‍स की डि‍मांड

- सुहागरात पर पहले तो कमरे में देवर घुस आया और अश्‍लील हरकत करने लगा।

- जब मैंने उसका विरोध किया तो उसने मेरी पिटाई कर दी।

- मैंने शोर मचाया तो वो वहां से भाग निकला।

- रात करीब 9 बजे पति शराब पीकर कमरे में आया और मेरे कुछ बोलने से पहले मेरे साथ जबरदस्‍ती अननेचुरल सेक्‍स की कोशि‍श करने लगा। मैंने विरोध किया तो उसने मुझे चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया।

- जब मैंने शोर मचाया तो सास-ससुर आ गए। मेरी शि‍कायत पर भी उन्‍होंने अपने बेटे का साथ देते हुए मेरी पिटाई कर दी।

- मेरी चीखें सुनकर पड़ोसी इकठ्ठा हो गए और मेरे घरवालों को जानकरी दी।

पीड़ि‍त परिवार ने दी तहरीर

- पीड़ि‍त परिवार ने आरोपि‍यों के खि‍लाफ शाहगंज में तहरीर दी है।

- वहीं, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर सोमवार को पीड़ि‍ता ने आईजी सुजीत पांडेय से मदद की गुहार लगाई।

- उन्‍होंने पीड़ि‍त परिवार को मदद का आश्‍वासन देते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

बाड़मेर बाल वाहिनी के जागरूकता स्टिकर लगेंगे वाहनों और स्कूल में।। सिंगला ने किया स्टिकर विमोचन।।

बाड़मेर बाल वाहिनी के जागरूकता स्टिकर लगेंगे वाहनों और स्कूल में।।

सिंगला ने किया स्टिकर विमोचन।।

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विद्यालयो में संचालित बाल वाहिनियों के नियम अब अभिभावकों और स्कूल प्रबन्धको को सहज उपलब्ध होंगे।।जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला ने अनूठी पहल करते हुए ग्रुप फॉर पीपल के सहयोग से बाल वाहिनी वाहनों और विद्यालयो में जागरूकता स्टिकर लगाए जाएंगे।।सिंगला ने आज बल वाहिनी नॉयमो के स्टिकर का विमोचन पुलिस अधिकज़हक कार्यालय में किया।स्टिकर ग्रुप फॉर पीपल द्वारा भामाशाह पार्षद बलवीर माली के सजयोग से तैयार करवाए गए हैं।।सिंगला ने कहा कि बल वाहिनी संचालक निर्धारित नियमो की पूर्णतः पालन करे अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने कहा कि बल वाहियां नियम विरुद्ध मासिक दरे बढ़ने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं ।जिन पर जल्द कार्यवाही को जायेगी।उन्होंने विद्यालय संचालको और अभिभावकों से अपील की हे की बाल वाहिनी नियमो की पालना न करे तो सूचित करें।।उन्होंने विद्यालय प्रबन्धको से भी सहयोग की अपील की।सिंगला ने ग्रुप फॉर पीपल द्वारा सामाजिक सरोकार के कार्यो की प्रसंशा करते हुए कहा कि बल वाहिनी का मुद्दा सही तरीके से आगे लाये और उसमें पूरा सहयोग कर रहे हैं।।इस अवसर पर चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया,दुर्जन सिंह गुड़ीसर ,डॉ हितेश चौधरी, रमेश सिंह इंदा और भामाशाह ग्रुप सदस्य बलबीर माली उपस्थित थे।।।

मंगलवार, 15 नवंबर 2016

उदयपुर.जिस्मफरोशी का धंधा करने वाली रेखा हुई गिरफ्तार तो मोहल्लेवासियों ने ली राहत की सांस



उदयपुर.जिस्मफरोशी का धंधा करने वाली रेखा हुई गिरफ्तार तो मोहल्लेवासियों ने ली राहत की सांस
जिस्मफरोशी का धंधा करने वाली रेखा हुई गिरफ्तार तो मोहल्लेवासियों ने ली राहत की सांस

कॉलगर्ल रोमा की हत्या के मामले में जिस्मफरोशी का कारोबार चलाने वाली रेखा छाबड़ा की गिरफ्तारी के बाद सेक्टर-6 व सेक्टर-9 के लोगों ने राहत की सांस ली। क्षेत्रवासियों ने राजस्थान पत्रिका को बताया कि लम्बे समय से वे रेखा कि बेजा हरकतों से परेशान थे। इस दौरान उन्होंने शहर में चल रहे अन्य अड्डों व उनके सरगनाओं के बारे में भी जानकारी दी। इन अड्डों के बारे में लोगों ने पुलिस को कई बार बताया, लेकिन महज एक या दो पीटा एक्ट की कार्रवाई के बाद आवासीय कॉलोनियों में धंधा बदस्तूर जारी है। लोगों की परेशानियों से किसी को सरोकार नहीं। यह धंधा शहर के अलावा आस-पास के गांवों और चित्तौडग़ढ़ तक फैला है।






बेटे को जेल, मां रिमांड पर
इस बीच छह दिन पूर्व अपने आवास पर कॉलगर्ल की गला दबाकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार हुई रेखा उर्फ पूजा, उसके पुत्र अनिल छाबड़ा व चालक धनराज को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया। यहां अनिल को जेल भेज दिया तो रेखा व चालक को पुलिस रिमांड पर। कॉलगर्ल रोमा की हत्या में प्रयुक्त नाड़ा व अन्य हत्या, कार पुलिस द्वारा अब जब्त की जाएगी। इसके लिए आरोपितों को घटना स्थल उदयपुर के आवास की तस्दीक कराई जाएगी। इसके लिए केलवा पुलिस आरोपित को लेकर उदयपर जाएगी। साथ ही प्रॉपर्टी के साथ अन्य समग्र पहलुओं पर पुलिस द्वारा तहकीकात की जा रही है।


रोमा को एक ने छोड़ा तो दूसरी ने पकड़ा

रेखा छाबड़ा के पास आने से पहले रोमा उर्फ रेशमा मंडल लक्ष्मी के पास तीन साल तक रही। उम्र बढ़ी तो उसने निकाल दिया। इसके बाद वह रेखा के पास आ गई और तीन साल से उसके साथ थी। बगंला भाषा बोलने के कारण रेखा उसे बंगाली समझती थी, लेकिन थी वह बांग्लादेश से। पुलिस इसकी पड़ताल में भी जुटी है।

इस खूबसूरत शहर में हैं कई बदनाम गलियां, हर कोने में चल रहा जिस्मफरोशी का कारोबार

उदयपुर. कॉलगर्ल रेशमा की हत्या प्रकरण में पुलिस के शिंकजे में आई रेखा छाबड़ा जिस्मफरोशी के काले कारोबार से करोड़ों रुपए की कमाई करने वाली अकेली नहीं है। लेकसिटी में रेखा की तरह सफेद चोला पहने करीब आधा दर्जन महिलाओं ने देह व्यापार के अड्डे खोल रखे हैं। चौंकाने वाले तथ्य तो यह भी हैं कि ये धंधे शहर के उन रिहायशी इलाकों में चल रहे हैं, जिनको रहने के हिसाब से सबसे सुरक्षित और मुफीद माना जाता है। इसके बावजूद पुलिस-प्रशासन को इससे कोई सरोकार नहीं है।


हां मुंबई, कोलकाता के अलावा मध्यप्रदेश के मनासा और नीमच से सर्वाधिक युवतियां आती हैं। जिस्म के इस कारोबार की पिछले दो दिनों से पड़ताल में जुटी पत्रिका टीम ने सोमवार को कई युवतियों व दलालों ने सच का पता लगाया। इस धंधे में लिप्त लोगों ने बताया कि लेकसिटी में यह धंधा 60-40 के अनुपात में धड़ल्ले से चल रहा है। इसमें 40 फीसदी पैसा धंधे की सरगना लेती है और 60 फीसदी पैसा युवतियों को थमाया जाता है। इसमें भी उनसे 30 फीसदी रकम दलाल लेता है। युवती के पास सिर्फ उसके परिवार के गुजारे जितना हिस्सा पहुंचता है। इसके चलते फिर फाफे होने पर वह दलाल के जरिए नई जगह पहुंच जाती है। इस धंधे का एक पहलू यह भी है कि इन युवतियों को ग्राहक के पास भेजने से पहले उनकी फोटो और दाम की सूचना वाट्स-एप पर भेजी जाती है। इसके बाद ग्राहक सौदेबाजी कर रकम देते हैं।


लाचारी के चलते कूदना पड़ा दलदल में
देहव्यापार से जुडे़ गिरोह की कुछ युवतियों ने बताया, बचपन गुजरने के बाद होश संभाला तो आंखें इसी बाजार में खुलीं। यहां दलालों व दंबग महिला सरगनाओं का बोलबाला है। कई बार लाचारी के चलते इस दलदल में पड़ा रहना पड़ता है। कभी बाहर निकलने का साहस भी जुटाया तो सबने ठुकरा दिया। अब तो ठिकाने भी निश्चित नहीं हैं। कुछ युवतियां शौक से इस धंधे में जल्द पैसा कमाने भी आती हैं।कई तो बॉर्डर पार कर आ गई 
पुलिस की अब तक कि पड़ताल में सामने आया कि कई युवतियां बांग्लादेश की हैं, जो बॉर्डर पार कर पश्चिम बंगाल से घुसी और यहां तक आ गईं। वहीं कुछ सीमावर्ती इलाकों से आकर दलालों के मार्फत महानगरों में पहुंचीं। वहां कम पैसा मिला तो ऑन कॉल बुकिंग के जरिए आने-जाने लगीं। कुछ युवतियों तो सीधे सरगना महिलाओं के सम्पर्क में हैं। 

उदयपुर.गैंगवार से जुड़े अपराधियों को पुलिस ने धरा, 6 गिरफ्तार, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद



उदयपुर.गैंगवार से जुड़े अपराधियों को पुलिस ने धरा, 6 गिरफ्तार, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद


शहर में गैंगवार से जुड़े आदतन अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उदयपुर पुलिस को बढ़ी कामयाबी मिली है। स्पेशल टास्क फोर्स ने 6 बदमाशों को पकड़ा। इनके पास से 8 पिस्टल और 72 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। ये बदमाश डकैती की योजना बनाते धरे गए।

पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स ने भूपालपुरा व अंबामाता थाना पुलिस के सहयोग से आयड़ ईदगाह के पीछे नदी पर हथियार लेकर डकैती की योजना बनाते घंटाघर निवासी आफताब अहमद, उगमणा कोटड़ा निवासी डूंगरलाल मीणा, वीरियाखेड़ी, निम्बाहेड़ा निवासी अकरम खान, बिच्छूघाटी घंटाघर निवासी शोएब ऊर्फ गुदम खान और पानेरियों की मादड़ी निवासी नरेंद्र पानेरी को गिरफ्तार किया।

 पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 पिस्टल और 72 जिंदा कारतूस बरामद किए। बताया जाता है कि शोएब कुख्यात अपराधी रशीद के लिए काम करता था। सबके विरूद्ध कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। डूंगर मीणा हाईवे लूट का भी शातिर अपराधी रहा है। इसी तरह अंबामाता थानापुलिस ने आदतन अपरधी मोहम्मद हुसैन कुंजड़ा को एक पिस्टल व 6 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया।

जालोर गोलासन की नन्दीशाला के लिए दानदाता व पशुप्रेमी आगे आये- कलक्टर



जालोर गोलासन की नन्दीशाला के लिए दानदाता व पशुप्रेमी आगे आये- कलक्टर


जालोर 15 नवम्बर - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने जिले के दानदाताओं एवं पशुप्रेमियों से आग्रह किया है कि सांचैर के गोलासन की नन्दीशाला के लिए यथा योग्य चारा व दवाईयाॅ आदि उपलब्ध करवाने के साथ ही यदि कोई कृषक कृषि कार्य के लिए नन्दी प्राप्त करना चाहे तो वे निःशुल्क नन्दीशाला के कार्यकारी संचालकों से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकेगें।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने जिले के दानदाताओं एवं पशु प्रेमियों से आग्रह किया कि सांचैर के गोलासन की नन्दीशाला में बेजुबान नन्दियों के चारे, पानी एवं दवाईयों के लिए साचैर के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं उप पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क किया जाकर उन्हे सहायता सामग्री उपलब्ध करवायें। उन्होनें जिले की अन्य गौशालाओं के संचालकों से भी आह्वान किया कि यदि वे चाहे तो अपनी गौशाला के लिए नन्दी प्राप्त कर सकते है वही यदि जिले के किसान अपने कृषि कार्य में सहयोग के लिए नन्दी शाला से सम्पर्क कर निःशुल्क नन्दी प्राप्त कर सकेगें।

----000---

पंचायती राज संस्थाओ में रिक्त पदों के उप चुनाव की अधिसूचना जारी
जालोर 15 नवम्बर - राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के 29 नवम्बर को होने वाले उप चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 31 अगस्त 2016 तक रिक्त हुए पदों के उप चुनाव आगामी 29 नवम्बर, 2016 को करवाये जायेगे जिसके लिए आज शुक्रवार को अधिसूचना जारी की गई। उन्होनें बताया कि लोक सूचना जारी होने के साथ जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 31 (अजा महिला) के रिक्त पद के लिए आगामी 18 नवम्बर तक पूर्वान्ह 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक रिटर्निग अधिकारी के समक्ष नाम निर्देशन पत्रा प्रस्तुत किये जा सकेगें वही 19 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा तथा 21 नवम्बर को दोपहर 3.00 बजे तक नाम वापिसी के तुरन्त पश्चात् चुनाव चिन्हों का आंवटन किया जायेगा। उन्होनेें बताया कि इसी प्रकारा पंच व सरपंच के रिक्त पदों के लिए 25 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, संवीक्षा व वापसी का कार्य किया जायेगा तथा आवश्यक होने पर 29 नवम्बर को मतदान प्रातः 8.00 बजे से सांयकाल 5.00 बजे तक सम्पन्न होगा।

उन्होनें जिले में रिक्त पदों की जानकारी देते हुए बताया कि जालोर पंचायत समिति की देसू, आहोर पंचायत समिति के बावडी व रानीवाडा पंचायत समिति की करडा ग्राम पंचायत में उप सरपंच के पद पर उप चुनाव करवाये जायेंगे। इसी प्रकार जालोर पंचायत समिति की देसू ग्राम पंचायत के वार्ड सं. 6 (सामान्य महिला), सामतीपुरा ग्राम पंचायत के वार्ड नं. 8 (अजजा महिला), सायला पंचायत समिति की आंवलोज ग्राम पंचायत के वार्ड नं. 6 (सामान्य), बिशनगढ ग्राम पंचायत के वार्ड सं. 5 (सामान्य महिला) व बावतरा ग्राम पंचायत के वार्ड नं. 9 (अजा), जसवन्तपुरा पंचायत समिति की डोरडा ग्राम पंचायत के वार्ड नं. 5 (अन्य पिछडा वर्ग महिला), आहोर पंचायत समिति की बावडी ग्राम पंचायत के वार्ड सं. 4 व 7 (सामान्य महिला), रानीवाडा पंचायत समिति की जाखडी ग्राम पंचायत के वार्ड सं. 8 (सामान्य), चाटवाडा ग्राम पंचायत के वार्ड सं. 4 (अ.पि.वर्ग महिला), करडा ग्राम पंचायत के वार्ड नं. 14 (अ.ज.जा.) व कुडा ग्राम पंचायत के वार्ड सं. 5 (अ.पि.वर्ग), जसवन्तपुरा ग्राम पंचायत के धानसा ग्राम पंचायत के वार्ड सं. 12 (सामान्य) तथा सांचैर पंचायत समिति की बिजरोल खेडा ग्राम पंचायत के वार्ड नं. 6 (सामान्य) व नैनोल ग्राम पंचायत के वार्ड सं. 8 (सामान्य महिला) में वार्ड पंच के पद उप चुनाव करवाये जायेंगे।

---000---

उप चुनाव के प्रथम दिन एक भी नामांकन पत्रा प्रस्तुत नही
जालोर 15 नवम्बर - जालोर जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 31 (अजा महिला) के उप चुनाव के नामांकन प्रस्तुति के प्रथम दिन एक भी नामांकन पत्रा प्रस्तुत नही हुआ।

जिला कलक्टर एवं रिटर्निग आफिसर अनिल गुप्ता ने बताया कि जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 31 के रिक्त पद के उपचुनावों की नाम निर्देशन प्रक्रिया के प्रथम दिन एक भी अभ्यर्थी ने अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल नही किया।

----000---

उपचुनाव के लिये प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त


जालोर 15 नवम्बर - जिले म­ पंचायत राज संस्थाओं के रिक्त पदों के उप चुनाव को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न चुनाव अनुभागो का गठन कर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया है जो कि विभिन्न चुनाव कार्यो को अंजाम देग­ ।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले मे पंचायत राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए 29 नवम्बर को होने वाले उपचुनावो के लिए विभिन्न चुनाव अनुभागो का गठन किया जाकर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है जिसके तहत अतिरिक्त जिला कलेक्टर को समन्वय एवं नियंत्राण अनुभाग का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है वही जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को चुनाव नियुक्ति एवं प्रशिक्षण अनुभाग का प्रभारी अधिकारी नियक्ुत किया जाकर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) मुकेश सोलंकी को प्रशिक्षण का सहायक प्रभारी अधिकारी लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार चुनाव यातायात अनुभाग व सामान्य व्यवस्था का जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी व जिला परिवहन अधिकारी जालोर को सहायक अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। कम्प्यूटर अनुभाग में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी संजय रामेदव को प्रभारी अधिकारी व सहायक सूचना एवं विज्ञान अधिकारी लादेश शर्मा को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा सामान्य व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट व सहायक प्रभारी अधिकारी जालोर तहसीलदार को नियुक्त किया गया हैं वही जिला रसद अधिकारी को चुनाव स्टोर,ईवीएम तथा पी.ओ.एल. अनुभाग का प्रभारी अधिकारी एवं आई.टी.आई. के अधीक्षक को सहायक प्रभारी अधिकारी एवं नोडल आॅफिसर ईवीएम नियुक्त किया गया है। उन्हांेने बताया कि जालोर कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत को मतपत्रा अनुभाग का प्रभारी अधिकारी व जालोर के सहायक कोषाधिकारी अर्जुनसिंह को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया हैं तथा जिला परिषद के लेखाधिकारी चम्पालाल जीनगर को चुनाव लेखा का प्रभारी अधिकारी व चुनाव अनुभाग के सहायक लेखाधिकारी-।। हरीराम मीणा को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है वही ई-मित्रा जालोर के उप निदेशक मनीष भाटी को चुनाव सांख्यिकीय अनुभाग का प्रभारी अधिकारी व संगणक रघुवीरसिंह सोलंकी को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है तथा जीडब्लूडी के सहायक अभियन्ता महेन्द्र कुमार को नियन्त्राण कक्ष का प्रभारी अधिकारी व आचार संहिता का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं । मीडिया प्रकोष्ठ में जिला जन सम्पर्क अधिकारी को प्रभारी अधिकारी व वरिष्ठ लिपिक अशोक दवे को सहायक प्रभारी बनाया गया हैं तथा विडियोग्राफी सेल को जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। उन्होंने नियुक्त प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों को आवंटित कार्यो का निर्वहन चुनाव नियमों के अनुरूप पूर्ण निष्ठा के साथ यथासमय सम्पन्न करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

-----000----

पंचायती राज जन प्रतिनिधियों की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न


जालोर 15 नवम्बर - जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता में पंचायती राज जन प्रतिनिधियों की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला मंगलवार को सम्पन्न हुई जिसमें जिले में संचालित होने वाले मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्गबन अभियान के द्वितीय चरण की आवश्यक जानकारी देने के साथ ही उनकी जिज्ञासाओं व प्रश्नों का भी समाधान किया गया।

जिला परिषद के सभा कक्ष में जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग द्वारा आयोजित आमुखीकरण कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान का प्रथम चरण ऐतिहासिक रूप से सफल रहा है तथा जिले में अब आगामी 10 दिसम्बर से द्वितीय चरण प्रारभ्भ किया जायेगा। उन्होनेें उपस्थित जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि जिस प्रकार का उत्साह व जोश प्रथम चरण में दिखा है उसी प्रकार का उत्साह व उमंग द्वितीय चरण में भी प्रदर्शित करते हुए निर्धारित क्षेत्रों में होने वाले इन कार्यो को पूर्ण करवायें। उन्होनें जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे कार्यशाला में बताई जा रही विभिन्न जानकारियों को आत्मसात करते हुए अपने पंचायत क्षेत्रा के अन्य जनप्रतिनिधियों एवं जागरूक लोगों को दें।

कार्यशाला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने कहा कि राज्य सरकार ने जल का संरक्षण करने के लिए महत्ती कार्य प्रारभ्भ किया है जिसमें विशेषकर कास्तकारों के खेतो की मेडबन्दी, समतलीकरण एवं टांकों आदि के कार्य सहित ग्राम विकास के लिए तालाबों आदि के कार्य भी किये जा रहे है। उन्होनें कहा कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में मशीनरी से कार्य (एमजी नरेगा को छोडकर) करवाये जा सकते है जोकि त्वरित होने के साथ ही सुगम भी है। उन्होने कहा कि जन प्रतिनिधि एवं सम्बन्धित विभाग अपने-अपने क्षेत्रा के किसानों को इस अभियान में सहभागी बनाते हुए अभियान के लिए जुट जायें। उन्होनें कहा कि जिन विभागों द्वारा अभी तक डीपीआर नही बनाई गई है वे इस कार्य को तुरन्त ही किया जाना सुनिश्चित करें।

कार्यशाला के प्रारभ्भ में वाटर शेड के अधीक्षण अभियन्ता के.एल. मीणा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की सक्रियता ही अभियान की सफलता है इसलिए जनप्रतिनिधि अभियान में सक्रिय सहभागिता निभायें। कार्यशाला में अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी ने पाॅवर पोईन्ट प्रजेटेशन के माध्यम से जिले में प्रथम चरण में हुए कार्य तथा द्वितीय चरण में किये जाने वाले कार्यो को विस्तार से बताया तथा उपस्थित जन प्रतिनिधियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। कार्यशाला का संचालन अधिशाषी अभियन्ता दिलीपकुमार वर्मा ने किया।

कार्यशाला में सांचैर के प्रधान टाबाराम, नारणावास सरपंच सुश्री सुख कंवर, नौरवा सरपंच ममता सुथार, अरणाय सरपंच संतोष कंवर, नौसरा सरपंच पुष्पादेवी, पावली सरपंच अतीया देवी, दंातलावास सरंपच विपुल कंवर, राजीकावास सरपंच मीठालाल चैधरी, हाडेचा सरपंच करणसिंह, लूणावास सरपंच मोहनलाल मेघवाल, रेवत सरपंच भंवरसिंह एवं धुम्बडिया सरपंच जालाराम मेघवाल सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000---

तीन वर्ष पर पूर्ण होने पर आयोजित कार्यो के लिए बैठक बुधवार को
जालोर 15 नवम्बर - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर आवश्यक विचार विमर्श किया जाकर व्यवस्थाओं का निर्धारण किया जायेगा।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार दिसम्बर माह में तीन वर्ष पूर्ण होने पर संभाग एवं जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यो की व्यवस्थाओं के निर्धारण के लिए 16 नवम्बर बुधवार को पूर्वान्ह 12.00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होनें सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कार्य योजना के साथ आवश्यक रूप से बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

----000----

चूरू रतनगढ में अज्ञात मृतका की हत्या का हुआखुलासा



चूरू रतनगढ में अज्ञात मृतका की हत्या का हुआखुलासा

चूरू पुलिस थाना रतनगढ में ईतला प्राप्त हुई कि चारणवासी बस स्टेण्ड के पास खेत मे बने कुण्ड मे अज्ञात लडकी की लाष पडी है आदि ईतला पर श्री अरविन्द कुमार पुनि थानाधिकारी मय जाप्ता के घटना स्थल पर पहूंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात मृतका की लाष का कुण्ड से निकलवाई जाकर लाष को रा.चि रतनगढ के मार्चरी रूम मे रखवाई गई व थाना रतनगढ में मर्ग दर्ज कर जांच श्री अरविन्द कुमार पुनि थानाधिकारी द्वारा षूरू की गई।

मृतका की लाष संदिग्ध परिस्थितियो में पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक जिला चूरू श्री राहुल बाहरट के आदेषनुसार अति पुलिस अधीक्षक सुजानगढ श्री यंोगेन्द्र फोजदार के सुपरवीजन में वृताधिकारी रतनगढ श्री नारायणदान व थानाधिकारी रतनगढश्री अरविन्द कुमार के नेतृत्व मे मर्ग की जांच हेतु एक टीम गठित की गई। मृतका की षिनाख्तगी के लिये समस्त थानाधिकारी राजस्थान को ईमेल भिजवाया गया।दिनांक 08.11.16 की अज्ञात मृतका की लाष की षिनाख्तगी बबीता पुत्र स्वं भवरलाल जाति जाट उम्र 17 साल व 06 माह निवासी जुलियायसर पुलिस थाना नेछवा जिला सीकर के रूप मे हुई। जिस पर टीम द्वारा जांच व काॅल डीटेल मृतका बबीता के आधार पर पाया कि मृतका बबीता दिनांक 04.11.2016 को अपने घर पर सीकर जाने की कहकर अपनी सहेली निवासी तोलीयासर के पास आयी थी। जिसको सहेली, अपने पति अजय से मिलवाने की बात कहकर चारणवासी बस स्टेण्ड सालासर रोड पर ले आयी। जहंा पर चारणवासी बस स्टेण्ड के पास एक ख्ेात मे बने कुण्ड पर ले गई और बबीता को अपनी अगुंठी कुण्ड मे गिर जाने काझांसा देकर,उसकी अंगुठी कुण्ड में से निकालने के लिए प्रेरित कर बबीता को कुण्ड में घक्का देकर कुण्ड मे गिराकर हत्या कर दी । जिस पर मृतका के भाई श्री हरफूल की रिपोर्ट हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियां विधि से सर्घषरत किषोरी को निरूध किया गया। जांच से यह पाया गया है कि आरोपीयां को यह शक था की मृतका उसके पति से बाते करती है तथा उसे अपने प्रभाव मे लेने के प्रयास मे है। इसी जलन की वजह से उसने हत्या की है।

चूरूः-ज्वैलरी की दुकान में चोरी का एक और आरोपी पुलिस गिरफ्त में



  चूरूः-ज्वैलरी की दुकान में चोरी का एक और आरोपी पुलिस गिरफ्त में
दिनांक 7.4.2016 के समय 2 एएम पर श्री सुभाषचन्द पुत्र कन्हैयालाल जाति सोनी उम्र 29 साल निवासी वार्ड स0 9 सालासर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मेरी एसके मौसुण ज्वेलर्स के नाम से गणपति प्लाजा सालासर मे मेरी दुकान है। मेरा मुनीम गणपतदास निवासी खारिया कनीराम है जो मेरा सोना सीकर से कटाई का सोना सेटिंग का सामान का सामान ओर चाॅदी लेकर करीबन 6.4.2016 को 10 .37 पीएम को सीकर से रवाना हुआ था ओर सालासर करीब 11.35 पीएम पर सालासर मे सीकर चैराहा पर पहुचा व बस से उतरते ही दो अज्ञात लुटेरो ने पलसर मोटर साईकिल सें आकर सामान का थैला लेकर फरार हो गये। जिसमे कटाई का सोना 128.800 मिलीगा्रम, सोने की आड 70 ग्राम, सोने का पेन्डल 5, सोने की कन्ठी का टिकड़ा ,सोने की नथ-5, सोने का झुमर व चाॅदी 6 किलो थी। वगैरा वगैरा पर मु0न0 27/16 धारा 382.34 भादस मे दर्ज कर तफतीष श्री रधुवीरसिंह सउनि के की गई।

प्रकरण मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला चुरू ने श्री योगेन्द्र फौजदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ को मुल्जिमान के बारे मे पता लगाया जाकर वारदात के खुलाषा करने के निर्देष दिये जिस पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ ने मन थानाधिकारी के नेत्रत्व मे टीम गठीत कर वारदात सुलासा करने के निर्देष दिये जिस पर मुल्जिमान सांवताराम, विकाष जाट व प्रदीप सिंह व भवानीसिंह को नामजद कर मुल्जिम सांवताराम को उसी समय वारदात के बाद ही गिरफतार किया तथा विधी के विरूध सघषरत किषोर प्रदीपसिंह को निरूध किया जाकर जैवरात सोना चाॅदी की बरामदगी की गई तथा बारदात मे फरार मुल्जिम विकाष कुमार का मालुमात कर भरसक प्रयास कर आज दिनांक 15.11.2016 को काछवा बस स्टेण्ड से गिरफतार किया गया तथा मुल्जिम की ईतला से 128 गा्रम सोना व 4 किलो 800 ग्राम चाॅदी बरामद की गई तथा प्रकरण मे मुल्जिम भवानीसिंह की हत्या हो गई।


अजमेर, राज्य सरकार के 3 साल पूरे होने पर होंगे कई कार्यक्रम



अजमेर, राज्य सरकार के 3 साल पूरे होने पर होंगे कई कार्यक्रम

3 दिसम्बर से 12 जनवरी तक आयोजित होंगे विभिन्न संास्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम

चिकित्सा विभाग लगाएगा हैल्थ कैम्प, ग्रामीणों को देंगे सरकारी योजनाओं की जानकारी

जिला कलक्टर ने दिए सभी विभागों को समय पर तैयारी पूरी करने के निर्देश


अजमेर, 15 नवम्बर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर अजमेर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सभी विभगाों को उनसे संबंधित तैयारी समय पर पूरी करने के निर्देश दिए है। राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर जनसभा, हैल्थ एवं कैंसर जागरूकता शिविर, आमजन को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ, प्रदर्शनी सहित विभिन्न संास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में राज्य सरकार के 3 साल पूरे होने पर होने वाले कार्यक्रमों तथा आगामी 24 से 27 नवम्बर तक होने वाली कलक्टर - एसपी कांफें्रस की तैयारियों की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने बताया कि सरकार के 3 साल पूरे होने पर 12 जनवरी को अजमेर के आजाद पार्क में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें ग्राम पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। सभा में उल्लेखनीय सेवाओं एवं उपलब्धियों के लिए खिलाड़ियों, पूर्व सैनिकों तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इसमें राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में चयनित व्यक्तियों को भी लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी एवं अन्य विभागों को तैयारी के निर्देश दिए गए हैं।

जिला कलक्टर श्री गोयल ने बताया कि इस अवसर पर वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में 3 से 11 दिसम्बर तक जिला उद्योग मेला, 13 से 31 दिसम्बर तक विकास प्रदर्शनी, 27 दिसम्बर को जिला रोजगार मेला तथा 20 से 22 दिसम्बर तक हैल्थ चैकअप शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिले में विभिन्न स्थानों पर महिलाओं के लिए कैंसर जागरूकता अभियान भी इस दौरान आयोजित होगा। पर्यटन विभाग द्वारा जवाहर रंगमंच एवं सूचना केन्द्र में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न विभागों को तैयारी के निर्देश दिए गए है।

उन्होंने बताया कि अजमेर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को मोबाइल वैन के माध्यम से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश प्रदान किए गए। इसी तरह जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रा में 15 से 31 दिसम्बर के बीच विकास पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने बैठक में आगामी 24 से 27 नवम्बर तक जयपुर में आयोजित होने वाली कलक्टर- एसपी कांफ्रंेस की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न विभागों को उनसे संबंधित योजनाओं की जानकारी समयबद्ध अपडेट करने को कहा। श्री गोयल ने बताया कि अजमेर जिले के नवाचारों को भी कांफ्रेंस के दौरान बताया जाएगा। जिले की टाॅय बैंक, कपड़ा बैंक, मोबाइल लाइब्रेरी, सैनेटरी पैड वैण्डिंग मशीन तथा बुक बैंक आदि योजनाओं को हैप्पीनेस इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को उनसे संबंधित राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के लम्बित प्रकरण निपटाने को कहा।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकिया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, आईएएस प्रशिक्षु अंजली राजोरिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद सेंगवा, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ती शर्मा, एडीए सचिव श्री उज्ज्वल राठौड़, उपखण्ड अधिकारी श्री जयप्रकाश नारायण, नगर निगम उपायुक्त ज्योति ककवानी, श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, एसीईओ श्री संजय माथुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।




कलक्टर्स, एसपी कांन्फ्रेंस के लिए संभागीय आयुक्त लेंगे बुधवार को बैठक

अजमेर, 15 नवम्बर। आगामी 24 से 27 नवम्बर तक आयोजित होने वाली कलक्टर्स एवं एसपी कांफ्रेंस के संबंध में संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय की अध्यक्षता में बुधवार 16 नवम्बर को दोपहर 3 बजे संभागीय आयुक्त सभागार में बैठक आयोजित होगी। इसमें संभाग के विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने दी।







पुष्कर होटल एसोसिएशन के सदस्यों ने किया हार्टफुलनेस पद्धति से ध्यान

अजमेर, 15 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के समापन के अवसर पर पुष्कर होटल एसोसिएशन के सदस्यों ने सरोवर पर हार्टफुलनेस पद्धति से ध्यान किया।

हार्टफुलनेस संस्थान के अजमेर केन्द्र समन्वयक श्री भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि संस्थान द्वारा मेले में विकास प्रदर्शनी तथा सप्तऋर्षी घाट पर तनावमुक्ति एवं ध्यान के लिए आॅडियो बूथ की स्थापना की गई थी। मेले के समापन के अवसर पर सरोवर पर पुष्कर होटल एसोसिएशन के सदस्यों को हार्टफुलनेस पद्धति से ध्यान करवाया गया। ध्यान के लिए मार्गदर्शन योग प्रशिक्षक नितेन्द्र उपाध्याय का मिला। उन्होंने बताया कि पुष्कर मेले के दौरान दोनों स्थानों पर लगभग 3 हजार श्रद्धालुओं ने तनाव मुक्त होकर ध्यान का अनुभव किया। देश के विभिन्न भागों से आए तीर्थ यात्रियों एवं विदेशी पर्यटकों ने उत्साहपूर्वक ध्यान के विभिन्न सत्रों में भाग लिया। संस्थान द्वारा जाट विश्राम स्थली में प्रतिदिन योग एवं ध्यान कैम्प का आयोजन कर श्रद्धालुओं को लाभान्वित किया गया।




बिजय नगर नगर पालिका उप चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

अजमेर, 15 नवम्बर। बिजय नगर नगर पालिका के वार्ड संख्या 15 में होने वाले उप चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए है।

जिला नगर पालिका निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि बिजय नगर नगर पालिका के वार्ड संख्या 15 के उप चुनाव 2016 को सम्पन्न करवाने एवं चुनाव प्रक्रिया संचालन करने के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट मसूदा को रिटर्निंग अधिकारी तथा बिजय नगर तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।




उप चुनाव निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू

अजमेर, 15 नवम्बर। जिले में नगरीय निकायों एवं पंचायतराज संस्थाओं के उप चुनाव 2016 के दौरान संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता लागू रहेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में बिजय नगर नगर पालिका के वार्ड संख्या 15 तथा पंचायतराज संस्थाओं में 2 उप सरपंचों एवं 9 वार्ड पंचों के उप चुनावों की अधिसूचना से चुनाव प्रक्रिया समाप्ति पर संबंधित निार्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी।

अजमेर, नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में अजमेर के शक्ति ने जीता स्वर्ण



अजमेर, नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में अजमेर के शक्ति ने जीता स्वर्ण
अजमेर, 15 नवम्बर। डाक विभाग द्वारा हरियाणा के कुरूक्षेत्रा में आयोजित 30वीं अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में अजमेर के शक्ति प्रताप गुर्जर ने स्वर्ण पदक जीता। शक्ति ने लगातार छठे साल राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

श्री हनुमान व्यायामशाला के सचिव सौरभ बजाड़ ने बताया कि शक्ति ने हाल ही में कुरूक्षेत्रा में डाक विभाग द्वारा आयोजित 30वीं अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में फ्री स्टाईल के 61 किलो वजन में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। शक्ति ने अपने वजन में कई दिग्गज पहलवानों को हराकर यह पदक प्राप्त किया। शक्ति पिछले कई सालों से इस प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर रहे है। राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए शक्ति प्रताप गुर्जर ने कई प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त किए हैं।

जैसलमेर पोकरण क्षेत्र में डंेगू व मलेरिया बुखार के प्रति सतर्कता बरतें, समय पर करें उपचार कार्यवाही-जिला कलक्टर शर्मा



जैसलमेर पोकरण क्षेत्र में डंेगू व मलेरिया बुखार के प्रति सतर्कता बरतें, समय पर करें उपचार कार्यवाही-जिला कलक्टर शर्मा

जैसलमेर ,15 नवंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को कहा कि पोकरण शहर में जिन 2-3 वार्डों में डंेगू के रोगी पाॅजिटिव पाए गए है उस क्षेत्र में एण्टीलार्वा की गतिविधियां एवं फोगिंग स्प्रे करावंे एवं इसके साथ ही उन्होंनें पोकरण क्षेत्र में मलेरिया रोग के प्रति विषेष सतर्कता बरतनें एवं समय पर रोगियो के उपचार की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे पानी की निर्धारित मात्रा में ब्लिचिंग करानें एवं पानी के टांकों में टेमोफेस की गोलियां डलाने के निर्देष दिए। उन्होंनें यह भी हिदायत दी कि वे सभी चिकित्सा केन्द्रों पर चिकित्सा अधिकारियों को पांबद कर दें कि वे बुखार रोग के प्रति सजग रहें एवं समय पर रोगियो का उपचार करें।

जिला कलक्टर शर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी,बिजली, मौसमी बीमारियों के साथ ही समसामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में उपखंड अधिकारी जैसलमेर कैलाषचन्द्र शर्मा के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुचारू बनाएं रखें एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करें। उन्होंनंे नगरीय निकास के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जलदाय विभाग के अभियंता ने गजरूप सागर फिल्टर प्लांट के संबंध में जो कमियां बताई है उसकों शीघ्र ही दुरस्त करें।

उन्हांेनें अधीक्षण अभियंता विद्युत को कहा कि वे जलदाय विभाग के बकाया नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युतीकरण करावें। अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने बताया कि 16 किलोमीटर विद्युत लाईन खींचकर भुवाना नलकूप को बिजली से जोड दिया गया है। जिला कलक्टर ने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान दें एवं नालों की सफाई करवा दें। उन्होंनें स्वर्णनगरी को पाॅलिथिन मुक्त करने के लिए विषेष कार्य करने पर जोर दिया एवं पाॅलिथिन की धरपकड नियमित रूप से करने के निर्देष दिए। उन्होंनें आवारा पशुओं की धरपकड करने पर बल दिया।

उन्होंनंे रूडीप के अभियंता को निर्देष दिए कि वे कार्याे में गति लावें। उन्होंनें जिला आयुर्वेद अधिकारी को अधिक से अधिक गांवों में मलेरिया रोकथाम के लिए लोगों को काढा पिलानें के निर्देष दिए।

----000----

जैसलमेर में नेहरू युवा केन्द्र स्थापना दिवस मनाया
जैसलमेर 15 नवम्बर। ग्रामीण युवाओ को युवा मंडलो के जरिय एकत्रित कर उन्हें राष्ट्र के विकास में जोड़ने का कार्य नेहरू युवा केन्द्र संगठन के जिम्मे है जिसमें नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर अपनी भूमिका भली भाॅति अदा कर रहा है। यह बात नेहरू युवा केन्द्र संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर बोलते हुए बालकृष्ण जोशी सेवा निवृत उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा ने केन्द्र सभागार में आयोजित संगोष्ठी में युवाओ को कहीै।

जोशी ने युवाओ से अपील कि वे आज आम जन में सहनशीलता व भाई चारे की भावना कायम रहे तथा लोक कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी आम जन तक पहुचे इसमें अपनी भागीदारी निभाये उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा काले धन के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान में युवाओ को अपनी सकारात्मक भूमिका अदा करने का भी आह्वान किया।

इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए जोशी ने उन्हें अपने श्रद्वा सुमन अर्पित किये।

संगोष्ठी में बोलते हुए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमल किशोर व्यास ने युवाओ को राष्ट्रीय एकता व अखंडता का पाठ समझाते हुए उनसे अपील कि वे गांव गाव में जन चेतना का कार्य कर आम जन को जागरूक करे।

कार्यक्रम में सहायक जन सम्पर्क अधिकारी ईश्वर दान कविया ने युवाओ को जल स्वालम्बन अभियान व स्वच्छ भारत मिशन अभियान में कार्य करने का संदेश दिया। नेहरू युवा केन्द्र के हरिवल्लभ गोपा ने नेहरू युवा केन्द्र स्थापना दिवस पर चर्चा करते हुए बताया कि नेहरू युवा केन्द्र से जुडे़ म्याजलार, थाट, बलाड, दव, नोख आदि विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो में युवा मंडलो के जरिये भी नेहरू युवा केन्द्र स्थापना दिवस आयोजित कर विभिन्न गतिविधियाॅ आयोजित की जा रही है।

----000----



पंचायत षिविर रहें ग्रामीणों के लिए उपयोगी, मौके पर हुए कार्य

जैसलमेर ,15 नवंबर। जिलें में चल रहें पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविरों की कडी में शनिवार को ग्राम पंचायत पूनमनगर,सियाम्बर,केलावा, मोडरडी, काणोद, सोढाकोर में पंचायत षिविर आयोजित हुए जो ग्रामीणों के लिए काफी उपयोगी रहें एवं मौके पर कार्य भी सम्पन्न हुए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि इन षिविरों में ग्रामीण विकास द्वारा एमएलए लेड की 4 कार्याे की सी.सी. जारी की गई वहीं 100 जन्म प्रमाण पत्र, 12 मृत्यु प्रमाण एवं 2 विवाह प्रमाण पत्र जारी किए गए इसके साथ ही पंचायती राज विभाग द्वारा 14वां वित आयोग के तहत 5 लाख रूपये लागत के 76 कार्य स्वीकृत किए गए वहीं राज्य वित आयोग के तहत 1 लाख रूपये लागत के 2 कार्य स्वीकृत किए गए। महानरेगा के तहत इन पंचायतों में 152 कार्य स्वीकृत किए गए।

उन्होंनें बताया कि पूनमनगर में 2 कि.मी, मोडरडी व सियाम्बर में 1-1 तथा काणोद व सोढाकोर में 2-2 कि.मी. मार्गों की सफाई की गई वहीं इन पंचायतों में 25.5 टन कचरा उठाया गया व 28 कचरा पात्र रखें गए। एवं 4 आवासीय पट्टे सोढाकोर में जारी किए गए। षिविर में राजस्व विभाग द्वारा 20 नामान्तकरण के कार्य निस्तादित किए गए वहीं 2 रास्ते संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया गया इसके साथ ही 24 आबादी भूमि आवंटन के प्रकरण निस्तारित किए गए तथा 61 राजस्व प्रतिनिपियां जारी की गई षिविर में कृषि विभाग द्वारा साॅयल हेल्थ कार्ड बनाएं गए इसके साथ ही वन विभाग द्वारा इन पंचायतों में 61 पौधे लगाएं गए।

उन्होंनें बताया कि षिविर के दौरान इन पंचायतों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 296 रोगियांे का उपचार किया गया एवं 360 रोगियों की निःषुल्क जांचें की गई इसके साथ ही आयुर्वेद विभाग द्वारा 660 रोगियों की परामर्ष कर आवष्यक उपचार किया गया। षिविर में विद्युत वितरण विभाग द्वारा 3 ढीलें तारों को सही किया गया वहीं श्रम विभाग द्वारा 186 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। आयोजना विभाग द्वारा 132 भामाषाह पंजीयन किए गए। पशुपालन विभाग द्वारा 1765 पशुओं के लिए पशुपालकों निःषुल्क दवा वितरित की गई कुल 75 पशुपालकों को लाभान्वित किया गया। षिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 24 पंेषन के आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए। जलदाय विभाग द्वारा 12 पाइपलाईन लीकेज के प्रकरण सही किए गए वहीं 2 नलकूपों की मरम्मत की गई।

----000----

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बुधवार को

जैसलमेर ,15 नवंबर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार, 16 नवंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

----000----

----000----

जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के संबंध में जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की हुई कार्यषाला



जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के संबंध में जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की हुई कार्यषाला
अभियान के द्वितीय चरण में वर्षाती जल संग्रहण के कार्यो पर विषेष ध्यान दें-विधायक भाटी

जैसलमेर ,15 नवंबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के प्रथम चरण में वर्षाती जल संग्रहण के संबंध में हुए कार्यों एवं अभियान के द्वितीय चरण की सफलता के संबंध में मंगलवार को अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद में जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यषाला आयोजित हुई जिसमें प्रथम चरण की सफलता पर विस्तार से समीक्षा एवं सुझावों का आदान-प्रदान हुआ। जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई इस कार्यषाला की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती अंजला मेघवाल ने की एवं जिला कलक्टर मातादीन शर्मा विषिष्ठ अतिथि के रूप मंे उपस्थित थें। कार्यषाला में प्रथम चरण में चयनित ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं द्वितीय चरण में चयनित ग्राम पंचायतों के सरपंच भी उपस्थित थे।

जैसलमेर विधायक भाटी ने कहा कि जैसलमेर जिलें में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का प्रथम चरण सफलता पूर्वक रहा है। उन्होंनंे कहा कि प्रथम चरण में वर्षाती जल संरक्षण के इस अनूठे अभियान में जल संरक्षण के अच्छे कार्यों का निर्माण हुआ है जिससे वर्षात का जल संग्रहित हुआ है। उन्होंनें कहा कि हमें प्रथम चरण से भी अच्छे जल संरक्षण के कार्य कर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण में और अधिक सफलता हासिल करनी है वहीं आमजन की भागीदारी भी सुनिष्चित करनी है। उन्होंनें द्वितीय चरण में टांकों के साथ ही खडिन, नाडी, तालाब इत्यादि कार्यो को बहुतायत मात्रा में लेंनें पर विषेष जोर दिया एवं सभी कार्यो को अच्छी गुणवता के साथ कराने की सीख दी। उन्होंनें पानी के आगोर क्षेत्र को अच्छी तरह से विकसित करने पर बल दिया।

उन्होंनें कहा कि प्रथम चरण में जो कमियां रहीं है उसकांे हमें द्वितीय चरण में दूर करनी है एवं वर्षाती जल संग्रहण के ठोस कार्यो को करवाकर पूरे जिले को पानी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंनें अभियान से जुडंे अभियंताओं एवं सरपंचांे से कहा कि वें धरातल पर कार्य को पूर्ण तकनीकी के साथ करावें ताकि हम अधिक से अधिक वर्षात के जल को संग्रहित कर सकें। उन्होंनें द्वितीय चरण में अभियान के तहत ग्राम सभा द्वारा प्र्रस्तावित कार्यों को ही स्वीकृत करने पर बल दिया एवं कहा कि इसमें किसी प्रकार से विभाग स्तर से परिवर्तित नहीं करें।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजला मेघवाल ने कहा कि इस अभियान के तहत प्रथम चरण में जल संरक्षण के जो कार्य हुए है उन पंचायतों के लोगांे को पीने के पानी के साथ ही पशुधन के पानी के लिए भी काफी राहत मिली है। उन्होंनें कहा कि योजना के उद्देष्य की सार्थकता तभी होगी जब हम अच्छी तकनीकी के साथ पानी के आगोर को विकसित करते हुए जल संग्रहण के कार्य को संपादित करेंगें। उन्होंनें कहा कि द्वितीय चरण में ग्राम पंचायतों को कार्यकारी एजेन्सी के रूप मंे कार्य करने की स्वीकृति प्रदान करने की आवष्यकता जताई। उन्होंनंे प्रथम चरण मंे हुए अच्छे कार्यो के फोटोग्राफ एवं विषेष उपलिब्ध सहित पावरपाॅइन्ट प्रजेन्टेषन तैयार कर पंचायत समितिवार वर्कषाॅप आयोजित करानें की आवष्यकता जताई।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कहा कि इस कार्यषाला का मुख्य उद्देष्य मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन के अभियान में प्रथम चरण मंे हुए कार्यो की सरपंचों के साथ विकास कार्याे की चर्चा का आदान-प्रदान कर द्वितीय चरण के सरपंचों को उसकी जानकारी प्रदान करना एवं जनप्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी सामुहिक रूप से चर्चा कर द्वितीय चरण को और अधिक सफल बनाना है। उन्होंनें कहा कि अभियान के द्वितीय चरण की डीपीआर तैयार कर ली गई है एवं कार्यो योजना को अन्तिम रूप प्रदान कर दिया है।उन्होंनें जन प्रतिनिधियों एवं सरपंचों सें आग्रह किया कि वे जल महत्व के इस द्वितीय चरण में भी अपनी सहभागिता दर्ज करवाते हुए प्रथम चरण की तुलना में अधिक उपलिब्ध अर्जित करावें ताकि हम जल के क्षेत्र में आत्म निर्भरता की और बढ सकें। उन्हांेनें अभियान में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से स्वयं जुडकर अभियान को सफल बनाने की सीख दीं।

कार्यषाला के दौरान अभियान में प्रथम चरण में चयनित ग्राम पंचायत रूपसी के सरपंच आम्बसिंह भाटी, दांतल सरपंच श्रीमती गुड्डी कंवर, फतेहगढ सरपंच सवाईलाल सैन ने इस अभियान के तहत जल सरंक्षण के करवाये गए कार्यो पर विस्तार से प्रकाष डाला एवं बताया कि इस बार कम वर्षात होने के बावजूद भी तालाब, नाडियों के साथ ही टांकों में वर्षाती जल का संग्रहण हुआ है जिससे ग्रामीणों को पानी के मामलें में राहत मिली है। उन्होंनें इस अभियान से जुडें अपने अनुभव को द्वितीय चरण की चयनित ग्राम पंचायतों के सरपंचों के साथ साझा करते हुए कहा कि वे कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान दें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने संभागियों का आभार व्यक्त किया वहीं अधीक्षण अभियंता वाटरषेड एवं परियोजना प्रबंधक मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान गंगासिंह राठौड ने कार्यषाला के उद्देष्य पर प्रकाष डाला पावरपाइन्ट प्रजेन्टेषन के माध्यम से प्रथम चरण की गतिविधियों एवं विकास कार्यो की जानकारी प्रदान की। उन्होंनंे बताया कि द्वितीय चरण के लिए तैयारियां कर ली गई है एवं इसकी शुरूआत 10 दिसंबर से होगी। कार्यषाला में सरपंच तनेरावसिंह, श्रीमती हनीफा, श्रीमती निम्बू, राजूराम के साथ ही वाटरषेड कमेटी के सदस्य देवीसिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यषाला में विकास अधिकारी जैसलमेर समिति धनदान देथा, सम सुखराम विष्नोई के साथ ही अभियान से जुडे अधिकारियों नें भी अपने विचार व्यक्त किए।

बाड़मेर,सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियांे एवं जवानांे ने किया रक्तदान



बाड़मेर, रक्तदान हमारी सामाजिक जिम्मेदारीःचौधरी

-सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियांे एवं जवानांे ने किया रक्तदान

बाड़मेर, 15 नवंबर। रक्तदान हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। रक्तदान करके कई लोगांे का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान को लेकर आज भी कई भ्रांतियां है। ऐसे मंे हम जागरूक लोगांे की जिम्मेदारी है कि हम भ्रांतियांे को दूर करने के साथ आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करें। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर रक्तदान शिविर मंे जवानांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।

राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि हमंे यह बात समझनी होगी कि अगर एक व्यक्ति रक्तदान करता है तो तीन लोगांे को जीवनदान मिलता है। उन्हांेने कहा कि इस बात की बेहद खुशी है कि सीमा सुरक्षा बल के जवान सरहद की हिफाजत के साथ आम आदमी की जिन्दगी को बचाने के लिए रक्तदान के जरिए अनूठी पहल कर रहे है। उन्हांेने कहा कि रक्तदान करने से कई लोगांे से खून का रिश्ता बन जाता है। उन्हांेने कहा कि रक्तदान के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है।

इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मंे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान रक्तदान के लिए सदैव तत्पर है। उन्हांेने रक्तदान के विविध पहलूआंे पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि देश मंे कई बार सही समय पर रक्त न मिलने की वजह से प्रति वर्ष कई लोगांे की मौत हो जाती है। उन्हांेने कहा कि सड़क हादसांे में हुए घायलांे, गर्भावस्था से गुजर रही महिलाआंे, बड़ी सर्जरी वाले मरीज, कैंसर के शिकार व्यक्तियों एवं थैलीसीमिया के शिकार बच्चों को सुरक्षित रक्त की बेहद आवश्यकता होती है। उन्हांेने कहा कि रक्तदान करके न सिर्फ किसी की जिन्दगी बचाने जैसी अनमोल खुशी मिलती है बल्कि इससे हमारी सेहत को भी फायदा पहुंचता है। उन्हांेने कहा रक्तदान से हार्ट अटैक की आशंका कम हो जाती है। डॉक्टर्स का मानना है कि रक्तदान से खून पतला होता है, जो कि हृदय के लिए अच्छा होता है। उन्हांेने कहा कि रक्तदान में जितना खून लिया जाता है, वह 21 दिन में फिर से बन जाता है। ब्लड का वॉल्यूम तो शरीर 24 से 72 घंटे में ही पूरा बन जाता है। उन्हांेने कहा कि रक्तदान के प्रति अधिकाधिक लोगांे को जागरूक करने की जरूरत है। इससे पहले सेक्टर मुख्यालय पर उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान सेक्टर मुख्यालय कमाडेंट श्याम कपूर, 72 वाहिनी के कमाडेंट आशुतोष शर्मा, द्वितीय कमान अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, उप समादेष्टा मनोज मीणा, डिप्टी कमाडेंट हनीफ खान, लायंस क्लब मालाणी के राजू मितल समेत विभिन्न अधिकारियांे एवं सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने रक्तदान किया। इस दौरान मोहनलाल गहलोत ने जवानांे की वीरता पर आधारित कविता की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए लायंस क्लब मालाणी के निदेशक कैलाश कोटडिया ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के साथ मिलकर सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमांे मंे उनकी सक्रिय भागीदारी लगातार जारी रहेगी। इस पर सीमा सुरक्षा बल के समादेष्टा रमेश कुमार, लायंस क्लब मालाणी के अध्यक्ष राजेश खत्री, एडवोकेट किरण मंगल, प्रो.एस.के.जैन, डा.जी.सी.लखारा, रामसिंह भंवरिया, राकेश बोथरा समेत कई अधिकारी एवं क्लब सदस्य उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर मंे डा.मोतीलाल खत्री एवं ओम छंगाणी के साथ राजकीय चिकित्सालय की टीम ने सेवाएं दी।

बाड़मेर से रक्तदान की शुरूआत और सिल्वर जुबली का रिकार्ड

बाड़मेर,15 नवंबर। गौरव सेनानी के.सी.अहलावत ने 1984 मंे जालीपा सैन्य छावनी से रक्तदान की शुरूआत की थी। मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर आयोजित रक्तदान शिविर मंे उन्हांेने पचासवीं मर्तबा रक्तदान कर सिल्वर जुबली का रिकार्ड बनाया। अपने व्यक्तिगत कार्य से बाड़मेर आए अहलावत को रक्तदान शिविर का पता चला तो रक्तदान के लिए पहुंच गए।

सेना मंे हवलदार रह चुके हरियाणा के झंझर जिले के रहने वाले के.सी.अहलावत के मुताबिक वे लगातार 1984 से रक्तदान कर रहे है। उनके मुताबिक वे लगातार आमजन को रक्तदान के लिए मोटिवेट करते है। उन्हांेने बताया कि वे अपनी पेंशन का चौथा हिस्सा समाजसेवा मंे देते है। उन्हांेने अपने एक साथी के साथ मिलकर गांव बरआना मंे बैंक की शाखा भी खुलवाई है। उनके अनुसार रक्त दान से हमारी सेहत को होने वाले लाभ और इसके जरिए कई लोगांे की जान बचाने के बारे में जागरूकता फैलानी जानी चाहिए। उनके मुताबिक आम भ्रांति है कि रक्तदान करने से लोग बीमार पड़ जाते हैं, शरीर में खून की कमी हो जाती है, उम्र बढ़ने के साथ शरीर में आयरन की कमी हो जाती है, जबकि रक्तदान सुरक्षित, फायदेमंद होता है और सभी सेहतमंद लोगों को रक्तदान जरूर करना चाहिए।