अजमेर, राज्य सरकार के 3 साल पूरे होने पर होंगे कई कार्यक्रम
3 दिसम्बर से 12 जनवरी तक आयोजित होंगे विभिन्न संास्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम
चिकित्सा विभाग लगाएगा हैल्थ कैम्प, ग्रामीणों को देंगे सरकारी योजनाओं की जानकारी
जिला कलक्टर ने दिए सभी विभागों को समय पर तैयारी पूरी करने के निर्देश
अजमेर, 15 नवम्बर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर अजमेर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सभी विभगाों को उनसे संबंधित तैयारी समय पर पूरी करने के निर्देश दिए है। राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर जनसभा, हैल्थ एवं कैंसर जागरूकता शिविर, आमजन को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ, प्रदर्शनी सहित विभिन्न संास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में राज्य सरकार के 3 साल पूरे होने पर होने वाले कार्यक्रमों तथा आगामी 24 से 27 नवम्बर तक होने वाली कलक्टर - एसपी कांफें्रस की तैयारियों की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने बताया कि सरकार के 3 साल पूरे होने पर 12 जनवरी को अजमेर के आजाद पार्क में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें ग्राम पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। सभा में उल्लेखनीय सेवाओं एवं उपलब्धियों के लिए खिलाड़ियों, पूर्व सैनिकों तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इसमें राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में चयनित व्यक्तियों को भी लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी एवं अन्य विभागों को तैयारी के निर्देश दिए गए हैं।
जिला कलक्टर श्री गोयल ने बताया कि इस अवसर पर वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में 3 से 11 दिसम्बर तक जिला उद्योग मेला, 13 से 31 दिसम्बर तक विकास प्रदर्शनी, 27 दिसम्बर को जिला रोजगार मेला तथा 20 से 22 दिसम्बर तक हैल्थ चैकअप शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिले में विभिन्न स्थानों पर महिलाओं के लिए कैंसर जागरूकता अभियान भी इस दौरान आयोजित होगा। पर्यटन विभाग द्वारा जवाहर रंगमंच एवं सूचना केन्द्र में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न विभागों को तैयारी के निर्देश दिए गए है।
उन्होंने बताया कि अजमेर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को मोबाइल वैन के माध्यम से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश प्रदान किए गए। इसी तरह जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रा में 15 से 31 दिसम्बर के बीच विकास पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बैठक में आगामी 24 से 27 नवम्बर तक जयपुर में आयोजित होने वाली कलक्टर- एसपी कांफ्रंेस की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न विभागों को उनसे संबंधित योजनाओं की जानकारी समयबद्ध अपडेट करने को कहा। श्री गोयल ने बताया कि अजमेर जिले के नवाचारों को भी कांफ्रेंस के दौरान बताया जाएगा। जिले की टाॅय बैंक, कपड़ा बैंक, मोबाइल लाइब्रेरी, सैनेटरी पैड वैण्डिंग मशीन तथा बुक बैंक आदि योजनाओं को हैप्पीनेस इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को उनसे संबंधित राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के लम्बित प्रकरण निपटाने को कहा।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकिया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, आईएएस प्रशिक्षु अंजली राजोरिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद सेंगवा, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ती शर्मा, एडीए सचिव श्री उज्ज्वल राठौड़, उपखण्ड अधिकारी श्री जयप्रकाश नारायण, नगर निगम उपायुक्त ज्योति ककवानी, श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, एसीईओ श्री संजय माथुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलक्टर्स, एसपी कांन्फ्रेंस के लिए संभागीय आयुक्त लेंगे बुधवार को बैठक
अजमेर, 15 नवम्बर। आगामी 24 से 27 नवम्बर तक आयोजित होने वाली कलक्टर्स एवं एसपी कांफ्रेंस के संबंध में संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय की अध्यक्षता में बुधवार 16 नवम्बर को दोपहर 3 बजे संभागीय आयुक्त सभागार में बैठक आयोजित होगी। इसमें संभाग के विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने दी।
पुष्कर होटल एसोसिएशन के सदस्यों ने किया हार्टफुलनेस पद्धति से ध्यान
अजमेर, 15 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के समापन के अवसर पर पुष्कर होटल एसोसिएशन के सदस्यों ने सरोवर पर हार्टफुलनेस पद्धति से ध्यान किया।
हार्टफुलनेस संस्थान के अजमेर केन्द्र समन्वयक श्री भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि संस्थान द्वारा मेले में विकास प्रदर्शनी तथा सप्तऋर्षी घाट पर तनावमुक्ति एवं ध्यान के लिए आॅडियो बूथ की स्थापना की गई थी। मेले के समापन के अवसर पर सरोवर पर पुष्कर होटल एसोसिएशन के सदस्यों को हार्टफुलनेस पद्धति से ध्यान करवाया गया। ध्यान के लिए मार्गदर्शन योग प्रशिक्षक नितेन्द्र उपाध्याय का मिला। उन्होंने बताया कि पुष्कर मेले के दौरान दोनों स्थानों पर लगभग 3 हजार श्रद्धालुओं ने तनाव मुक्त होकर ध्यान का अनुभव किया। देश के विभिन्न भागों से आए तीर्थ यात्रियों एवं विदेशी पर्यटकों ने उत्साहपूर्वक ध्यान के विभिन्न सत्रों में भाग लिया। संस्थान द्वारा जाट विश्राम स्थली में प्रतिदिन योग एवं ध्यान कैम्प का आयोजन कर श्रद्धालुओं को लाभान्वित किया गया।
बिजय नगर नगर पालिका उप चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
अजमेर, 15 नवम्बर। बिजय नगर नगर पालिका के वार्ड संख्या 15 में होने वाले उप चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए है।
जिला नगर पालिका निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि बिजय नगर नगर पालिका के वार्ड संख्या 15 के उप चुनाव 2016 को सम्पन्न करवाने एवं चुनाव प्रक्रिया संचालन करने के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट मसूदा को रिटर्निंग अधिकारी तथा बिजय नगर तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उप चुनाव निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू
अजमेर, 15 नवम्बर। जिले में नगरीय निकायों एवं पंचायतराज संस्थाओं के उप चुनाव 2016 के दौरान संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता लागू रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में बिजय नगर नगर पालिका के वार्ड संख्या 15 तथा पंचायतराज संस्थाओं में 2 उप सरपंचों एवं 9 वार्ड पंचों के उप चुनावों की अधिसूचना से चुनाव प्रक्रिया समाप्ति पर संबंधित निार्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें