मंगलवार, 15 नवंबर 2016

उदयपुर.जिस्मफरोशी का धंधा करने वाली रेखा हुई गिरफ्तार तो मोहल्लेवासियों ने ली राहत की सांस



उदयपुर.जिस्मफरोशी का धंधा करने वाली रेखा हुई गिरफ्तार तो मोहल्लेवासियों ने ली राहत की सांस
जिस्मफरोशी का धंधा करने वाली रेखा हुई गिरफ्तार तो मोहल्लेवासियों ने ली राहत की सांस

कॉलगर्ल रोमा की हत्या के मामले में जिस्मफरोशी का कारोबार चलाने वाली रेखा छाबड़ा की गिरफ्तारी के बाद सेक्टर-6 व सेक्टर-9 के लोगों ने राहत की सांस ली। क्षेत्रवासियों ने राजस्थान पत्रिका को बताया कि लम्बे समय से वे रेखा कि बेजा हरकतों से परेशान थे। इस दौरान उन्होंने शहर में चल रहे अन्य अड्डों व उनके सरगनाओं के बारे में भी जानकारी दी। इन अड्डों के बारे में लोगों ने पुलिस को कई बार बताया, लेकिन महज एक या दो पीटा एक्ट की कार्रवाई के बाद आवासीय कॉलोनियों में धंधा बदस्तूर जारी है। लोगों की परेशानियों से किसी को सरोकार नहीं। यह धंधा शहर के अलावा आस-पास के गांवों और चित्तौडग़ढ़ तक फैला है।






बेटे को जेल, मां रिमांड पर
इस बीच छह दिन पूर्व अपने आवास पर कॉलगर्ल की गला दबाकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार हुई रेखा उर्फ पूजा, उसके पुत्र अनिल छाबड़ा व चालक धनराज को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया। यहां अनिल को जेल भेज दिया तो रेखा व चालक को पुलिस रिमांड पर। कॉलगर्ल रोमा की हत्या में प्रयुक्त नाड़ा व अन्य हत्या, कार पुलिस द्वारा अब जब्त की जाएगी। इसके लिए आरोपितों को घटना स्थल उदयपुर के आवास की तस्दीक कराई जाएगी। इसके लिए केलवा पुलिस आरोपित को लेकर उदयपर जाएगी। साथ ही प्रॉपर्टी के साथ अन्य समग्र पहलुओं पर पुलिस द्वारा तहकीकात की जा रही है।


रोमा को एक ने छोड़ा तो दूसरी ने पकड़ा

रेखा छाबड़ा के पास आने से पहले रोमा उर्फ रेशमा मंडल लक्ष्मी के पास तीन साल तक रही। उम्र बढ़ी तो उसने निकाल दिया। इसके बाद वह रेखा के पास आ गई और तीन साल से उसके साथ थी। बगंला भाषा बोलने के कारण रेखा उसे बंगाली समझती थी, लेकिन थी वह बांग्लादेश से। पुलिस इसकी पड़ताल में भी जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें