मंगलवार, 15 नवंबर 2016

जैसलमेर पोकरण क्षेत्र में डंेगू व मलेरिया बुखार के प्रति सतर्कता बरतें, समय पर करें उपचार कार्यवाही-जिला कलक्टर शर्मा



जैसलमेर पोकरण क्षेत्र में डंेगू व मलेरिया बुखार के प्रति सतर्कता बरतें, समय पर करें उपचार कार्यवाही-जिला कलक्टर शर्मा

जैसलमेर ,15 नवंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को कहा कि पोकरण शहर में जिन 2-3 वार्डों में डंेगू के रोगी पाॅजिटिव पाए गए है उस क्षेत्र में एण्टीलार्वा की गतिविधियां एवं फोगिंग स्प्रे करावंे एवं इसके साथ ही उन्होंनें पोकरण क्षेत्र में मलेरिया रोग के प्रति विषेष सतर्कता बरतनें एवं समय पर रोगियो के उपचार की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे पानी की निर्धारित मात्रा में ब्लिचिंग करानें एवं पानी के टांकों में टेमोफेस की गोलियां डलाने के निर्देष दिए। उन्होंनें यह भी हिदायत दी कि वे सभी चिकित्सा केन्द्रों पर चिकित्सा अधिकारियों को पांबद कर दें कि वे बुखार रोग के प्रति सजग रहें एवं समय पर रोगियो का उपचार करें।

जिला कलक्टर शर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी,बिजली, मौसमी बीमारियों के साथ ही समसामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में उपखंड अधिकारी जैसलमेर कैलाषचन्द्र शर्मा के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुचारू बनाएं रखें एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करें। उन्होंनंे नगरीय निकास के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जलदाय विभाग के अभियंता ने गजरूप सागर फिल्टर प्लांट के संबंध में जो कमियां बताई है उसकों शीघ्र ही दुरस्त करें।

उन्हांेनें अधीक्षण अभियंता विद्युत को कहा कि वे जलदाय विभाग के बकाया नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युतीकरण करावें। अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने बताया कि 16 किलोमीटर विद्युत लाईन खींचकर भुवाना नलकूप को बिजली से जोड दिया गया है। जिला कलक्टर ने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान दें एवं नालों की सफाई करवा दें। उन्होंनें स्वर्णनगरी को पाॅलिथिन मुक्त करने के लिए विषेष कार्य करने पर जोर दिया एवं पाॅलिथिन की धरपकड नियमित रूप से करने के निर्देष दिए। उन्होंनें आवारा पशुओं की धरपकड करने पर बल दिया।

उन्होंनंे रूडीप के अभियंता को निर्देष दिए कि वे कार्याे में गति लावें। उन्होंनें जिला आयुर्वेद अधिकारी को अधिक से अधिक गांवों में मलेरिया रोकथाम के लिए लोगों को काढा पिलानें के निर्देष दिए।

----000----

जैसलमेर में नेहरू युवा केन्द्र स्थापना दिवस मनाया
जैसलमेर 15 नवम्बर। ग्रामीण युवाओ को युवा मंडलो के जरिय एकत्रित कर उन्हें राष्ट्र के विकास में जोड़ने का कार्य नेहरू युवा केन्द्र संगठन के जिम्मे है जिसमें नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर अपनी भूमिका भली भाॅति अदा कर रहा है। यह बात नेहरू युवा केन्द्र संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर बोलते हुए बालकृष्ण जोशी सेवा निवृत उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा ने केन्द्र सभागार में आयोजित संगोष्ठी में युवाओ को कहीै।

जोशी ने युवाओ से अपील कि वे आज आम जन में सहनशीलता व भाई चारे की भावना कायम रहे तथा लोक कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी आम जन तक पहुचे इसमें अपनी भागीदारी निभाये उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा काले धन के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान में युवाओ को अपनी सकारात्मक भूमिका अदा करने का भी आह्वान किया।

इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए जोशी ने उन्हें अपने श्रद्वा सुमन अर्पित किये।

संगोष्ठी में बोलते हुए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमल किशोर व्यास ने युवाओ को राष्ट्रीय एकता व अखंडता का पाठ समझाते हुए उनसे अपील कि वे गांव गाव में जन चेतना का कार्य कर आम जन को जागरूक करे।

कार्यक्रम में सहायक जन सम्पर्क अधिकारी ईश्वर दान कविया ने युवाओ को जल स्वालम्बन अभियान व स्वच्छ भारत मिशन अभियान में कार्य करने का संदेश दिया। नेहरू युवा केन्द्र के हरिवल्लभ गोपा ने नेहरू युवा केन्द्र स्थापना दिवस पर चर्चा करते हुए बताया कि नेहरू युवा केन्द्र से जुडे़ म्याजलार, थाट, बलाड, दव, नोख आदि विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो में युवा मंडलो के जरिये भी नेहरू युवा केन्द्र स्थापना दिवस आयोजित कर विभिन्न गतिविधियाॅ आयोजित की जा रही है।

----000----



पंचायत षिविर रहें ग्रामीणों के लिए उपयोगी, मौके पर हुए कार्य

जैसलमेर ,15 नवंबर। जिलें में चल रहें पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविरों की कडी में शनिवार को ग्राम पंचायत पूनमनगर,सियाम्बर,केलावा, मोडरडी, काणोद, सोढाकोर में पंचायत षिविर आयोजित हुए जो ग्रामीणों के लिए काफी उपयोगी रहें एवं मौके पर कार्य भी सम्पन्न हुए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि इन षिविरों में ग्रामीण विकास द्वारा एमएलए लेड की 4 कार्याे की सी.सी. जारी की गई वहीं 100 जन्म प्रमाण पत्र, 12 मृत्यु प्रमाण एवं 2 विवाह प्रमाण पत्र जारी किए गए इसके साथ ही पंचायती राज विभाग द्वारा 14वां वित आयोग के तहत 5 लाख रूपये लागत के 76 कार्य स्वीकृत किए गए वहीं राज्य वित आयोग के तहत 1 लाख रूपये लागत के 2 कार्य स्वीकृत किए गए। महानरेगा के तहत इन पंचायतों में 152 कार्य स्वीकृत किए गए।

उन्होंनें बताया कि पूनमनगर में 2 कि.मी, मोडरडी व सियाम्बर में 1-1 तथा काणोद व सोढाकोर में 2-2 कि.मी. मार्गों की सफाई की गई वहीं इन पंचायतों में 25.5 टन कचरा उठाया गया व 28 कचरा पात्र रखें गए। एवं 4 आवासीय पट्टे सोढाकोर में जारी किए गए। षिविर में राजस्व विभाग द्वारा 20 नामान्तकरण के कार्य निस्तादित किए गए वहीं 2 रास्ते संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया गया इसके साथ ही 24 आबादी भूमि आवंटन के प्रकरण निस्तारित किए गए तथा 61 राजस्व प्रतिनिपियां जारी की गई षिविर में कृषि विभाग द्वारा साॅयल हेल्थ कार्ड बनाएं गए इसके साथ ही वन विभाग द्वारा इन पंचायतों में 61 पौधे लगाएं गए।

उन्होंनें बताया कि षिविर के दौरान इन पंचायतों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 296 रोगियांे का उपचार किया गया एवं 360 रोगियों की निःषुल्क जांचें की गई इसके साथ ही आयुर्वेद विभाग द्वारा 660 रोगियों की परामर्ष कर आवष्यक उपचार किया गया। षिविर में विद्युत वितरण विभाग द्वारा 3 ढीलें तारों को सही किया गया वहीं श्रम विभाग द्वारा 186 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। आयोजना विभाग द्वारा 132 भामाषाह पंजीयन किए गए। पशुपालन विभाग द्वारा 1765 पशुओं के लिए पशुपालकों निःषुल्क दवा वितरित की गई कुल 75 पशुपालकों को लाभान्वित किया गया। षिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 24 पंेषन के आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए। जलदाय विभाग द्वारा 12 पाइपलाईन लीकेज के प्रकरण सही किए गए वहीं 2 नलकूपों की मरम्मत की गई।

----000----

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बुधवार को

जैसलमेर ,15 नवंबर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार, 16 नवंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

----000----

----000----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें