उदयपुर.गैंगवार से जुड़े अपराधियों को पुलिस ने धरा, 6 गिरफ्तार, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
शहर में गैंगवार से जुड़े आदतन अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उदयपुर पुलिस को बढ़ी कामयाबी मिली है। स्पेशल टास्क फोर्स ने 6 बदमाशों को पकड़ा। इनके पास से 8 पिस्टल और 72 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। ये बदमाश डकैती की योजना बनाते धरे गए।
पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स ने भूपालपुरा व अंबामाता थाना पुलिस के सहयोग से आयड़ ईदगाह के पीछे नदी पर हथियार लेकर डकैती की योजना बनाते घंटाघर निवासी आफताब अहमद, उगमणा कोटड़ा निवासी डूंगरलाल मीणा, वीरियाखेड़ी, निम्बाहेड़ा निवासी अकरम खान, बिच्छूघाटी घंटाघर निवासी शोएब ऊर्फ गुदम खान और पानेरियों की मादड़ी निवासी नरेंद्र पानेरी को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 पिस्टल और 72 जिंदा कारतूस बरामद किए। बताया जाता है कि शोएब कुख्यात अपराधी रशीद के लिए काम करता था। सबके विरूद्ध कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। डूंगर मीणा हाईवे लूट का भी शातिर अपराधी रहा है। इसी तरह अंबामाता थानापुलिस ने आदतन अपरधी मोहम्मद हुसैन कुंजड़ा को एक पिस्टल व 6 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें