बाड़मेर बाल वाहिनी के जागरूकता स्टिकर लगेंगे वाहनों और स्कूल में।।
सिंगला ने किया स्टिकर विमोचन।।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विद्यालयो में संचालित बाल वाहिनियों के नियम अब अभिभावकों और स्कूल प्रबन्धको को सहज उपलब्ध होंगे।।जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला ने अनूठी पहल करते हुए ग्रुप फॉर पीपल के सहयोग से बाल वाहिनी वाहनों और विद्यालयो में जागरूकता स्टिकर लगाए जाएंगे।।सिंगला ने आज बल वाहिनी नॉयमो के स्टिकर का विमोचन पुलिस अधिकज़हक कार्यालय में किया।स्टिकर ग्रुप फॉर पीपल द्वारा भामाशाह पार्षद बलवीर माली के सजयोग से तैयार करवाए गए हैं।।सिंगला ने कहा कि बल वाहिनी संचालक निर्धारित नियमो की पूर्णतः पालन करे अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने कहा कि बल वाहियां नियम विरुद्ध मासिक दरे बढ़ने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं ।जिन पर जल्द कार्यवाही को जायेगी।उन्होंने विद्यालय संचालको और अभिभावकों से अपील की हे की बाल वाहिनी नियमो की पालना न करे तो सूचित करें।।उन्होंने विद्यालय प्रबन्धको से भी सहयोग की अपील की।सिंगला ने ग्रुप फॉर पीपल द्वारा सामाजिक सरोकार के कार्यो की प्रसंशा करते हुए कहा कि बल वाहिनी का मुद्दा सही तरीके से आगे लाये और उसमें पूरा सहयोग कर रहे हैं।।इस अवसर पर चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया,दुर्जन सिंह गुड़ीसर ,डॉ हितेश चौधरी, रमेश सिंह इंदा और भामाशाह ग्रुप सदस्य बलबीर माली उपस्थित थे।।।
सिंगला ने किया स्टिकर विमोचन।।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विद्यालयो में संचालित बाल वाहिनियों के नियम अब अभिभावकों और स्कूल प्रबन्धको को सहज उपलब्ध होंगे।।जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला ने अनूठी पहल करते हुए ग्रुप फॉर पीपल के सहयोग से बाल वाहिनी वाहनों और विद्यालयो में जागरूकता स्टिकर लगाए जाएंगे।।सिंगला ने आज बल वाहिनी नॉयमो के स्टिकर का विमोचन पुलिस अधिकज़हक कार्यालय में किया।स्टिकर ग्रुप फॉर पीपल द्वारा भामाशाह पार्षद बलवीर माली के सजयोग से तैयार करवाए गए हैं।।सिंगला ने कहा कि बल वाहिनी संचालक निर्धारित नियमो की पूर्णतः पालन करे अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने कहा कि बल वाहियां नियम विरुद्ध मासिक दरे बढ़ने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं ।जिन पर जल्द कार्यवाही को जायेगी।उन्होंने विद्यालय संचालको और अभिभावकों से अपील की हे की बाल वाहिनी नियमो की पालना न करे तो सूचित करें।।उन्होंने विद्यालय प्रबन्धको से भी सहयोग की अपील की।सिंगला ने ग्रुप फॉर पीपल द्वारा सामाजिक सरोकार के कार्यो की प्रसंशा करते हुए कहा कि बल वाहिनी का मुद्दा सही तरीके से आगे लाये और उसमें पूरा सहयोग कर रहे हैं।।इस अवसर पर चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया,दुर्जन सिंह गुड़ीसर ,डॉ हितेश चौधरी, रमेश सिंह इंदा और भामाशाह ग्रुप सदस्य बलबीर माली उपस्थित थे।।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें