मंगलवार, 15 नवंबर 2016

चूरूः-ज्वैलरी की दुकान में चोरी का एक और आरोपी पुलिस गिरफ्त में



  चूरूः-ज्वैलरी की दुकान में चोरी का एक और आरोपी पुलिस गिरफ्त में
दिनांक 7.4.2016 के समय 2 एएम पर श्री सुभाषचन्द पुत्र कन्हैयालाल जाति सोनी उम्र 29 साल निवासी वार्ड स0 9 सालासर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मेरी एसके मौसुण ज्वेलर्स के नाम से गणपति प्लाजा सालासर मे मेरी दुकान है। मेरा मुनीम गणपतदास निवासी खारिया कनीराम है जो मेरा सोना सीकर से कटाई का सोना सेटिंग का सामान का सामान ओर चाॅदी लेकर करीबन 6.4.2016 को 10 .37 पीएम को सीकर से रवाना हुआ था ओर सालासर करीब 11.35 पीएम पर सालासर मे सीकर चैराहा पर पहुचा व बस से उतरते ही दो अज्ञात लुटेरो ने पलसर मोटर साईकिल सें आकर सामान का थैला लेकर फरार हो गये। जिसमे कटाई का सोना 128.800 मिलीगा्रम, सोने की आड 70 ग्राम, सोने का पेन्डल 5, सोने की कन्ठी का टिकड़ा ,सोने की नथ-5, सोने का झुमर व चाॅदी 6 किलो थी। वगैरा वगैरा पर मु0न0 27/16 धारा 382.34 भादस मे दर्ज कर तफतीष श्री रधुवीरसिंह सउनि के की गई।

प्रकरण मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला चुरू ने श्री योगेन्द्र फौजदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ को मुल्जिमान के बारे मे पता लगाया जाकर वारदात के खुलाषा करने के निर्देष दिये जिस पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ ने मन थानाधिकारी के नेत्रत्व मे टीम गठीत कर वारदात सुलासा करने के निर्देष दिये जिस पर मुल्जिमान सांवताराम, विकाष जाट व प्रदीप सिंह व भवानीसिंह को नामजद कर मुल्जिम सांवताराम को उसी समय वारदात के बाद ही गिरफतार किया तथा विधी के विरूध सघषरत किषोर प्रदीपसिंह को निरूध किया जाकर जैवरात सोना चाॅदी की बरामदगी की गई तथा बारदात मे फरार मुल्जिम विकाष कुमार का मालुमात कर भरसक प्रयास कर आज दिनांक 15.11.2016 को काछवा बस स्टेण्ड से गिरफतार किया गया तथा मुल्जिम की ईतला से 128 गा्रम सोना व 4 किलो 800 ग्राम चाॅदी बरामद की गई तथा प्रकरण मे मुल्जिम भवानीसिंह की हत्या हो गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें