गुरुवार, 8 सितंबर 2016

जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल ने सीमा क्षेत्र से पकडा संदिग्घ



जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल ने सीमा क्षेत्र से पकडा संदिग्घ
क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर उतर के अधीन 6वी वाहिनी के कार्मिको द्वारा एक बिशेष अभियान मे दिनांक 07 सितम्बर 2016 कोगाँव गजेवाला से एक संदिग्ध भारतीय नागरिक को संदिग्ध अवस्था मे घुमते हुए धर दबोचा । पूछताछ के दौरान संदिग्घ ने अपना नाम हीरालाल पुत्र नागोराम, उम्र 35बर्ष ने अपना पता गाँव गोलोडीह, जिलासमस्तीपुर;बिहार द्धबताया । प्राथमिक पुछताछ के उपरांत संदिग्ध को पुलिस थाना बज्जूु के हबाले करदिया ।


बुधवार, 7 सितंबर 2016

आंगनबाड़ी केन्द्र होंगे आंगनबाड़ी पाठशाला के रूप में विकसित: महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी (स्वतंत्रा प्रभार) श्रीमती भदेल



आंगनबाड़ी केन्द्र होंगे आंगनबाड़ी पाठशाला के रूप में विकसित: महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी (स्वतंत्रा प्रभार) श्रीमती भदेल
>

> जयपुर, 7 सितम्बर/ महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी (स्वतंत्रा प्रभार) श्रीमती अनीता भदेल ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र को सीखने और खेलने के केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि शून्य से छह साल के बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सके। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की आंगनबाड़ी केन्द्र आंगनबाड़ी पाठशाला के रूप में जानी जाएगी, जहां पर नन्हें बच्चों को तय समय सारणी के अनुसार पोषण एवं शिक्षा प्रदान की जाएगी।

>

> श्रीमती भदेल बुधवार को राजधानी में दुर्गापुरा स्थित नियाम में यूनिसेफ के सहयोग से समेकित बाल विकास विभाग के 304 परियोजनाओं के आंगनबाड़ी केन्द्र पर प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षण सामग्री पायलट कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा बच्चों के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए आंगनबाड़ी पर तीन से छह वर्ष आयुवर्ग के बच्चों में सर्वांगीण एवं बहुमुखी विकास को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न आयामों जिसमें भाषा विकास, शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास एवं रचनात्मक विकास को समाहित करते हुए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

>

> श्रीमती भदेल ने कहा कि मनुष्य का अधिकतर विकास उसकी बाल्यावस्था में ही होता है। इसलिए आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों के सर्वांगीण विकास की गतिविधियां सुनियोजित तरीके से करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षण सामग्री पायलट यूनिसेफ के सहयोग से राज्य की प्रत्येक परियोजना में से एक सेक्टर को आदर्श बाल्यावस्था शिक्षा सेक्टर के रूप में विकसित कर चयनित आंगनबाड़ी केन्द्र पर कार्यकर्ता बच्चों को गतिविधि पुस्तिका, गतिविधि बैंक एवं आकलन प्रपत्रा के माध्यम से शिक्षण कार्य किया जाएगा।

>

> महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव श्री कुलदीप रांका ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शुरू किए जा रहे प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षण सामग्री पायलट प्रोजेक्ट से बच्चों को न केवल पोषण व स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाएगी बल्कि प्री स्कूल शिक्षा भी मिल सकेगी जिससे उनके मानसिक व शारीरिक विकास को गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट प्रदेश की सभी 304 परियोजना के 4 हजार 200 आंगनबाड़ी केन्द्रों में पहले चरण में शुरू किया जाएगा। यह कार्य चार माह में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बेहतर परिणाम मिलने पर राज्य के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर इस प्रोजेक्ट के तहत शिक्षण गतिविधियां चलाई जाएगी। विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र पर नवाचार एवं इन केन्द्रों के माध्यम से दी जाने वाली शाला पूर्व सेवाओं को बेहतर करने के लिए जनसहयोग से 16 जून से आंगनबाड़ी चलो अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत खिलौना बैंक स्थापना, शिक्षण सामग्री बैंक, बच्चों के लिए यूनिफार्म, आंगनबाड़ी केन्द्र प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए गए।

>

> कार्यशाला में विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती बिन्दु करूणाकरण, यूनिसेफ के प्रतिनिधि सुलग्ना राय, विभाग के प्रदेशभर से पहुंचे परियोजना अधिकारी एवं अन्य विभागीय उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर 11 हैडकानिस्टेबल को सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्न्त, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा स्टार लगाकर दी सभी को बधाई

बाड़मेर  11 हैडकानिस्टेबल को सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्न्त, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा स्टार लगाकर दी सभी को बधाई
Add caption

 बाड़मेर  हैडकानि0 को सहायक उपनिरीक्षक पुलिस के पद पर पदोन्नति संवंर्ग पाठ्यक्रम (पी0सी0सी0) हेतु चयन सूची पर लिया गया था। उक्त हैड कानि0 की पी0सी0सी0 पुलिस प्रषिक्षण स्कूल, जोधपुऱ में दिनांक 20.6.2016 से 24.8.2016 तक बैच संख्या 32/2016 आयोजित की गई। कमाण्डेंट, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, जोधपुर के आदेष क्रमांक 5201-28 दिनांक 02.9.2016 के द्वारा पी0सी0सी0 के परीक्षा परिणाम में इन्हें उत्तीर्ण घोषित किया गया है। जिसके फलस्रूप आज दिनांक 7.9.16 को हैडकानि. से सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। सभी पदोन्नत स.उ.नि. को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा स्टार लगाकर सभी को बधाई देते हुए पुलिस कार्य को कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से करने हेतु शुभकामना प्रदान की। 

1 श्री गजेसिंह

2 श्री मजीदखां

3 श्री भल्लाराम

4 श्री पूनमाराम

5 श्री बींजाराम

6 श्री महेष पंवार

7 श्री पप्पाराम

8 श्री हरीराम

9 श्री अमरसिंह

10 श्रीमति जोगेन्द्रकौर

11 श्री तुलसाराम




6 सहायक उप निरीक्षक को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्न्त, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा स्टार लगाकर दी बधाई
निम्नलिखित सहायक उप निरीक्षक को उपनिरीक्षक पुलिस के पद पर पदोन्नति संवंर्ग पाठ्यक्रम (पी0सी0सी0) हेतु चयन सूची पर लिया गया था। उक्त स.उ.नि. की पी0सी0सी0 आर.पी.ए. जयपुर में दिनांक 20.6.2016 से 28.8.2016 तक बैच संख्या 46/2016 आयोजित की गई। निदेषक, आर. पी. ए. जयपुर के आदेष क्रमांक 5613-60 दिनांक 31.8.2016 के द्वारा पी0सी0सी0 के परीक्षा परिणाम में इन्हें उत्तीर्ण घोषित किया गया है। जिसके फलस्रूप आज दिनांक 7.9.16 को सहायक उप निरीक्षक से उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। पदोन्नत उ.नि. को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा दुसरा स्टार लगाकर सभी को बधाई देते हुए पुलिस कार्य को कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से करने हेतु शुभकामना प्रदान की।

1. श्री मुलाराम 

2. श्री हमीरसिंह 

3. श्री राजेन्द्रसिंह

4. श्री घ्रुवप्रसाद

5. श्री राउराम

6. श्री शंकरलाल








विषेष अभियान के दौरान जिले मे 513 वांछित अपराधियो को गिरफ्तार करने सफलता



विषेष अभियान के दौरान जिले मे 513 वांछित अपराधियो को गिरफ्तार करने सफलता



बाड़मेर डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि   अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस सीआईडी (सीबी) राजस्थान जयपुर के आदेष की अनुपालना में अगस्त 2016 मे जिला बाड़मेर में वांछित अपराधियों (स्थाई वांरटी, भगोड़े, उद्धोषित अपराधी, 173(8) जा.फौ., ईनामी अपराधियो व पैरोल से फरार अपराधियो ) की गिरफ्तारी हेतु एक विषेष अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान वांछित अपराधियो के निवास स्थानवार सुचियाॅ तैयार की जाकर इनकी गिरफ्तारी/सहयोग हेतु संबंधित थाने, जिले व राज्य को भेजी गई तथा जिले में थाना स्तर व जिला स्तर पर अलग-अलग पुलिस दलो का गठन कर वांछित अपराधियो के मिलने/छिपने के संभावित ठिकानो पर उनकी गिरफ्तारी हेतु दबिच दी जाकर व नाकाबंदी कर उनकी गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किये गये, जिसके परिणामस्वरूप अभियान के दौरान की गई कार्यवाही का तुलनात्मक परीक्षण करने पर थानाधिकारी बीजराड़ श्री राजदीपेन्द्रसिंह उ.नि.द्वारा 55 मे से 37 अपराधियो को गिरफ्तार/निस्तारण कर प्रथम स्थान व थानाधिकारी बाखासर श्री धन्नाराम उ.नि. द्वारा 62 मे से 37 अपराधियो को गिरफ्तार/निस्तारण कर द्वितिय स्थान व थानाधिकारी नागाणा श्री देवीचन्द ढाका उ.नि. द्वारा 21 मे से 11 अपराधियो को गिरफ्तार/निस्तारण कर तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। उपरोक्त थानाधिकारीगण को उनके उक्त प्रषंसनिय कार्य के उपल्क्ष में आईन्दा हौसला अफजाई हेतु श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस, रेंज जोधपुर से सम्मानित करवाया जायेगा।



जालोर वर्षा के भराव वाले स्थानों सेे निकासी कर आवश्यक प्रबंध करें- कलक्टर



जालोर वर्षा के भराव वाले स्थानों सेे निकासी कर आवश्यक प्रबंध करें- कलक्टर
जालोर 7 सितम्बर - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्षा के पानी से भराव वालें स्थानों पर यथेष्ट ध्यान देते हुए पानी की निकासी करवाने के साथ ही वहा पर फोगिग, जले हुए तैल का छिडकाव एवं अन्य आवश्यक प्रबंध करे ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सकें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता बुधवार को बिजली, पानी, चिकित्सा एवं अन्य विभागों की साप्ताहिक बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले में मौसमी बीमारियों की समीक्षा के दौरान कहा कि क्षेत्रा में जहां पर पानी का भराव लम्बे समय से है वहा फोगिंग कार्य करवाये वही विशेषकर चितलवाना क्षेत्रा में अतिरिक्त कार्मिक लगाकर पानी पर दवाईयों का छिडकाव एवं गम्बुसिया मछली आदि डाले ताकि मच्छरों का प्रकोप नही हो। उन्होनें कहा कि जल भराव वाले क्षेत्रों के आसपास रहने वाले लोगों में भी प्रचार -प्रसार के माध्यम से जागृति लाई जाये ताकि वे भी इस कार्य में सहभागी बनते हुए सावचेत हो सकें। उन्होनें जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पानी की टंकियों की साफ-सफाई के कार्य को प्राथमिकता से करें तथा पानी के सेम्पल आदि भी ले वही जालोर नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्रा में कचरे को हटाने के कार्य को नियमित रूप से करे तथा नगर परिषद वर्तमान आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए एक फोगिंग मशीन भी क्रय करे ताकि मच्छरों की अधिकता वाले क्षेत्रों में आवश्यक उपयोग लिया जा सकें। उन्होनें कहा कि नगर परिषद जालोर नगरीय क्षेत्रा में आम रास्तों पर पडी निर्माण सामग्री को हटवायें वही जिन लोगों ने लम्बे समय से पत्थर की पट्यिा आदि डाल रखी है उन्हें नोटिस जारी कर उनसे जुर्माना भी वसूला जायें।

कलेक्टर ने रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक को निर्देशित किया कि जिले के नेहड क्षेत्रा में आगामी दो माह की रसद सामग्री पहुचायें वही चिकित्सा विभाग को उनकी मांग पर कैरोसीन व डीजल आदि की भी सुनिश्चिता करें। उन्होनें सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर से कहा कि जिले में वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सडकों के दुरूस्ती के प्रस्ताव आदि शीघ्र ही तैयार कर भिजवायें वही अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रभुदान राव को निर्देशित किया कि राजकीय विधालयों में स्थित पानी की टंकियों की भी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।

उन्होनें उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली जन समस्याओं पर त्वरित ध्यान देते हुए उनका तत्काल निराकरण करना भी सुनिश्चित करें। उन्होनें पशुपालन विभाग के चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में ऊॅटों में बढ रही बीमारी के लिए तुरन्त ही आवश्यक चिकित्सा एवं उपचार कार्य किया जायें वही समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि विभाग के संचालित छात्रावासों का निरीक्षण कर सात दिवस में रिपोर्ट भिजवायें।

बैठक में वाटर शेड के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी ने मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के तहत किये जाने वाले कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि 15 सितम्बर तक डीपीआर बनाई जाकर जयपुर भिजवाई जानी है इसलिए सम्बन्धित विभाग तत्काल डीपीआर तैयार कर भिजवायें। इस अवसर पर डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

---000---

स्वच्छ भारत मिशन अभियान को जन अभियान बनायें- गोहिल

जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न


जालोर 7 सितम्बर - जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन अभियान की विस्तार से समीक्षा किये जाने के साथ ही आगामी 2 अक्टूम्बर तक जिले की 100 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्ति के लिए कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया।

जिला परिषद के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित बैठक में जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत जिले में व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य के लिए सभी विकास अधिकारियों को सक्रियता से कार्य के लिए जुटना होगा वही ग्रामीण क्षेत्रा के प्रबुद्व लोगों एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होनें कहा कि स्कूली बालक बालिकाओं के माध्यम से उनके अभिभावकों को प्रेरित किया जाना चाहिए वही अधिकारी भी अपने प्रभाव का उपयोग करते हुए समझाईश के माध्यम से स्वच्छता अभियान के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें।

बैठक में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि अधिकारियों को अर्जुन की भांति अपने लक्ष्य को केन्द्रित करते हुए उसे पाना होगा। किसी कार्य की प्राप्ति के लिए इच्छा शक्ति सर्वोपरि होती है इसलिए इच्छा शक्ति को जाग्रत कर अभियान की प्रतिदिन माॅनिटरिंग करने के साथ ही इस अभियान को जन आन्दोलन का रूप दे। उन्होनें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, शिक्षा अधिकारियों एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ग्रामों में पदस्थापित अपने कार्मिकों को सक्रिय कर इस कार्य को पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें तथा अभियान में शिथिलता बरतने वालों के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कहा कि जिले में इस वर्ष 80 हजार 399 व्यक्तिशत शौचालय निर्माण के लक्ष्य के मुकाबले अभी तक लगभग 29 हजार की शौचालयों का निर्माण किया गया है वही ओडीएफ ग्राम पंचायतों के 110 लक्ष्य के विपरीत 33 ग्राम पंचायते ओडीएफ हुई है। उन्होनें कहा कि विकास अधिकारी अपने साथ अन्य अधिकारियों का सहयोग लेते हुए इस अभियान को जन अभियान बनायें। बैठक में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन परियोजना, उपयोगिता प्रमाण पत्रा एवं पूर्णता प्रमाण पत्रा एवं सी.ए. आडिट आदि विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में स्वच्छता समिति के समन्वयक अनील व्यास ने प्रगति से अवगत करवाया। इस अवसर पर सभी विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

15 सितम्बर तक प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश
जालोर 7 सितम्बर - ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को जिला परिषद के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित हुई जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने विकास अधिकारियों को मुख्यमंत्राी बजट घोषणा के अनुरूप समस्त प्रस्तावों को प्राथमिकता एवं जिम्मेदारी के साथ 15 सितम्बर भिजवाने के निर्देश दिये हैं।

बैठक में उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना अन्तर्गत आंगनवाडी केन्द्रों, खेल मैदानों का विकास, मुक्तिधाम विकास योजना तथा श्रम बजट लक्ष्यों के तहत बकरीशेड, खाद्यान्न भण्डारों, वर्मी कम्पोस्ट के कार्यो के प्रस्तावों को शीघ्र भिजवाने हुए प्रधानमंत्राी कृषि सिंचाई योजना से कन्वर्जेन्स कार्य, प्रधानमंत्राी आवास योजना, इन्दिरा आवास योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, मुख्यमंत्राी आदर्श ग्राम योजना, सांसद व विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होने विलम्ब भुगतान को लेकर चितलवाना, रानीवाडा, व भीनमाल पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को भुगतान समय पर करने के लिए पाबन्द किया।

बैठक में परियोजना अधिकारी ललित कुमार दवे ने महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण कार्यो को ग्राम सभाओं के माध्यम से जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करवाकर प्रपत्रा सहित रिपोर्ट भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। लेखाधिकारी चम्पालाल जीनगर ने समायोजन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा अधिशाषी अभियन्ता (नरेगा) हरिकृष्ण शर्मा ने समस्त प्रस्तावों की तकनीकी स्वीकृति शीघ्र भिजवाने के निर्देश प्रदान किये।

---000--

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर गुरूवार को
जालोर 7 सितम्बर - जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन 8 सितम्बर गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र में किया जायेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये संपर्क समाधान के तहत 8 सितम्बर गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा ।

----000-----

जिले की 70 ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम सभाओं का आयोजन
जालोर 7 सितम्बर - महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना तथा इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत 8 सितम्बर को जिले की 70 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा जिसमें गठित दलों की ओर से सामाजिक अंकेक्षण की रिपोर्ट पढकर सुनाये जाने के पश्चात् आपत्तियाँ आदि प्राप्त की जायेगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत 1 अक्टूम्बर 2015 से 31 मार्च 2016 तक पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कार्य जिला स्तर पर ब्लाॅक स्तर पर गठित दलों द्वारा किया जायेगा जिसके तहत 8 सितम्बर को द्वितीय चरण में जिले की 70 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राज्य संसाधन व्यक्ति ललित कुमार दवे ग्राम सभाओं के दौरान दो पंचायत समितियों की दो-दो ग्राम पंचायतों में जाकर निरीक्षण, पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे।

जिला स्तर सामाजिक अंकेक्षण प्रभारी तरूण सोनगरा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले की 70 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा जिसमें जालोर पंचायत समिति की डूडसी, सिवणा, दीगांव, उण, बागरा, चूरा व नून, सायला पंचायत समिति की तिलोडा, कोमता, आंवलोज, पांथेडी, मेंगलवा, खेतलावास, बावतरा, जीवाणा, वालेरा व तेजा की बेरी, आहोर पंचायत समिति की भैंसवाडा, काम्बा, अजीतपुरा, निम्बला, चान्दराई, रामा, नोरवा, भोरडा, बांकली, थांवला व चवरछा, भीनमाल पंचायत समिति की जुंजाणी, राउता, थोबाउ, नरसाणा, लूणावास, नरता, लाखणी, दांतीवास व फागोतरा, जसवन्तपुरा पंचायत समिति की धानसा, पूरण, थूर, तातोल, कलापुरा पंसेरी, सावीधर व बूगांव, रानीवाडा पंचायत समिति की सेवाडा, मालवाडा, धामसीन, आजोदर, चाटवाडा, रतनपुर, मेडा व सुरजवाडा, सांचैर पंचायत समिति की घमाणा, जाखल, दाता, हरियाली, चैरा, भादरूणा, पमाणा, पालडी एस. व सरनाउ तथा चितलवाना पंचायत समिति की केरिया, सेसावा, टांपी, भीमगुडा, संुथडी, डावल, जोरादर व ईटादा ग्राम पंचायतों में रिकाॅर्ड की जांच की जायेगी।

---000---

जिले के उद्यमियों को आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन करना होगा
जालोर 7 सितम्बर - राज्य सरकार व लघु उद्योग भारती राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 16 से 19 सितम्बर तक जयपुर एग्जीबिशन एण्ड कन्वेशन सेंटर, सीतापुरा जयपुर में ‘‘भव्य उद्योग दर्शन इण्डिया इण्डस्ट्रीयल फेयर 2016’’ का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए जिले के उद्यमी काॅन्कलेव के लिए आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बूराम मेहरा ने बताया कि फेयर में राज्य व राज्य के बाहर के अनेकानेक उद्यमी स्वयं के उत्पादों का प्रदर्शन करे। उद्योग विभाग द्वारा मेले में एक भव्य मेघा ‘‘एमएसएमई काॅन्कलेव’’ का आयोजन भी किया जा रहा हैं। इस मेले में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक द्वारा अभिशंषित मेले में भाग लेने वाली इकाईयों को लघु उद्योग भारती द्वारा स्टाॅल दर में 20 प्रतिशत की छूट दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि इस चार दिवसीय फेयर में अनेकानेक तकनीकी सेमीनार के अतिरिक्त लघु उद्योग भारती द्वारा छात्रों के लिए स्टार्टअप अवार्ड की घोषणा भी की जायेगी। लघु उद्योग भारती द्वारा फेयर सम्बन्धी ब्रोचर एवं अन्य जानकारी जिला उद्योग केन्द्र को उपलब्ध करवाई गई हैं जिनसे फेयर के सम्बन्ध में अधिकाधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।

उन्होंने बताया कि जालोर जिले के उद्यमी फेयर में काॅन्कलेव के लिए ीजजजचरूध्ध्ूूूण्पपंिपतण्बवउ पर जाकर आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

अजमेर दिव्यांग बच्चों का असेसमेन्ट शिविर कल से ब्यावर में



अजमेर दिव्यांग बच्चों का असेसमेन्ट शिविर कल से ब्यावर में
अजमेर 7 सितम्बर। सर्व शिक्षा अभियान द्वारा कल गुरूवार से जिले में दिव्यांग बच्चों का दो दिवसीय मेडिकल कम फंक्शन असेसमेन्ट शिविर ब्यावर स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नृसिंहपुरा में लगाया जाएगा। इसमें बच्चों को कुत्रिम उपकरण और उपचार के लिए चिन्हित किया जाएगा। श्ाििवर में जिले  के करीब 220 बच्चों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है। बच्चों के रोडवेज स्मार्ट कार्ड भी बनाये जाएंगे।

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री दिनेश कुमार ओझा ने बताया कि गुरूवार को शिविर राबाउप्रावि नृसिंहपुरा ब्यावर में लगाया जाएगा। अजमेर में लगने वाले शिविर में केकड़ी, किशनगढ़, अरांई, श्रीनगर एवं अजमेर शहर क्षेत्रा के विद्यालयों के बालक बालिका भाग लेंगे। जबकि ब्यावर में लगने वाले श्ाििवर में मसूदा, भिनाय व पीसांगन ब्लाॅक के विद्यालयों के बालक बालिका शामिल होंगे। शिविर में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सम्बलन कुत्रिम अंग उपकरण, श्रवण यंत्रा, ट्राई साईकिल, व्हील चेयर एवं शिक्षण सामग्री एवं पोलियो करेक्टिव सर्जरी, आंखों का आपरेशन आदि का मूल्यांकन किया जाएगा। भारतीय कुत्रिम अंग उपकरण निर्माण संस्था कानपुर के सहयोग से शिविर में बच्चों को चिन्हित करने के लिए मेडिकल र्बोउ का भी गठन किया गया है।

श्ाििवर में आने जाने व अन्य व्यवस्थाओं का व्यय सर्व शिक्षा अभियान करेगा जबकि चयनित बच्चों के आवेदन पत्रा भराने का दायित्व बीईईओ नोडल प्रभारी व प्र.अ. एवं संदर्भ व्यक्ति सीडब्ल्यूएसएन का होगा। जिन बच्चों ने पूर्व के मेडिकल कम फंक्शन असेसमेन्ट शिविर में भाग नही लिया था उन्हें इस शिविर में प्राथमिकता दी जाएगी।




जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कल

अजमेर 7 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कल गुरूवार 8 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी। इसमें नागरिक अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रार्थना पत्रा प्रस्तुत कर सकेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने दी।

बाडमेर गौरव सैनानियों की समस्याओं पर चर्चा 10 को



बाडमेर  गौरव सैनानियों की समस्याओं पर चर्चा 10 को
बाडमेर, 7 सितम्बर। स्टेशन हैड क्वार्टर जालीपा द्वारा गौरव सैनानियों की समस्याओं पर विचार विमर्श 10 सितम्बर को दोपहर 12.00 बजे जालिपा आर्मी स्टेशन हैड क्वार्टर ओडिटोरियम में किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी हरदत्त शर्मा ने समस्त बाडमेर क्षेत्र के गौरव सैनानियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया है। उन्होने बताया कि इस दौरान दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की गई है।

एक अक्टूबर को मनाया जायेगा अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस

वृद्धजन क्षेत्र में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं व वरिष्ठ नागरिकों से आवेदन आमंत्रित

बाडमेर , 7 सितम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर एक अक्टूबर, 2016 को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में वृद्ध कल्याण के सामाजिक, सांस्कृतिक, कला, एवं साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाले वरिष्ठ नागरिकों का राज्य स्तर पर सम्मान किया जाएगा। इस क्षेत्र में कार्य करने वाले वरिष्ठ नागरिकों से 20 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन ने जिला कलक्टरों को पत्र लिखकर कहा है कि जिलें में इस क्षेत्र में योगदान प्रदान करने वाले वरिष्ठ नागरिकों एवं श्रेष्ठ स्वयं सेवी संस्थाओं को राज्य स्तर पर सम्मानित किये जाने के लिए उपयुक्त नामों का चयन कर अभिशंषा के साथ 20 सितम्बर, 2016 तक विभाग को भिजवाए। उन्होंने एक अक्टूबर, 2016 को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के रूप में जिला, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर समारोह पूर्व मनाये जाने एवं 60 वर्ष की आयू पूर्ण कर चुके वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क चिकित्सा, जांच एवं वृद्धावस्था की समस्याओं के निराकरण पर सेमिनार, विचार गोष्ठी तथा प्रभात फेरी के आयोजन कराये जाये जाने के साथ साथ माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरणपोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 एवं नियम 2010 का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाये।

झालावाड़ में होगा ‘‘बूस्ट योअर बिजनेस इनिशिएटिव कार्यक्रम’’ का आयोजन



झालावाड़ में होगा ‘‘बूस्ट योअर बिजनेस इनिशिएटिव कार्यक्रम’’ का आयोजन

उद्यमी बनायेंगे फेसबुक के माध्यम से पेज


झालावाड 7 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे एवं झालावाड़-बारां सांसद श्री दुष्यन्त सिंह के प्रयासों के अनुरूप तथा श्रम नियोजन कौशल एवं आजीविका विभाग के शासन सचिव श्री रजत मिश्रा द्वारा झालावाड़ में ‘‘बूस्ट योअर बिजनेस इनिशिएटिव कार्यक्रम’’ का आयोजन शीघ्र होगा।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार एवं फेसबुक सोशल साईट के बीच किये गये एग्रीमेंट के तहत फेसबुक आर्टिजन्स, हस्तशिल्पियों, लघु व सूक्ष्म उद्यमियों व उनके उत्पादों के लिये एक विशेष पेज बनाकर उनकी मार्केटिंग में सहायता करेगा। उन्होंने बताया कि फेसबुक पेज पर वुडन, टेराकोटा, कोटा स्टोन, आयरन, स्टोन कार्विंग, मैटल, आरीतारी, वस्त्र, हार्डवेयर एण्ड सॉफ्टवेयर आदि सहित विभिन्न कलाओं एवं लघु उद्यमों द्वारा निर्मित उत्पादों का पेज तैयार होगा।

उन्होंने बताया कि झालावाड़ जिला सन्तरा, लहसुन व मसाला उत्पादों की ग्रिडिंग, कोटा स्टोन, टेराकोटा, आर्टिजन्स, हैण्डलूम आदि का प्रमुख केन्द्र हैं। ‘‘ उद्यमी बनायेंगे फेसबुक के माध्यम से पेज, उत्पादों को मिलेगा डिजिटल तरीके से मार्केटिंग का लाभ। वैश्विक स्तर पर मिलेगी उत्पादों को नई पहचान। आओ, सीखें ऐसा पेज, होगा अपना उद्यम तेज। ’’

---00---

बीस सूत्रीय के लक्ष्यों की पूर्ति सुनिष्चित करें - जिला कलक्टर
झालावाड 7 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में बुधवार को बीस सूत्रीय कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।

जिला कलक्टर ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों को यथासमय पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने झालावाड़ डेयरी के दूध की सप्लाई चालू करने एवं घी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिला रसद विभाग व चिकित्सा विभाग संयुक्त रूप से मध्य प्रदेश व अन्य स्थानों से आने वाले दूध की जांच करें तथा स्थानीय डेयरी के दूध को बढ़ावा देने के प्रयास करें।

जिला कलक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर रेफरल सेवाओं के संबंध में प्रगति नहीं आने के मामले को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कार्यरत सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित करें कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर चार्ट का संधारण करें और पीला, हरा, लाल जोन में अंकित कर गंभीर कुपोषित बच्चों को रेफरल सेवाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाल ग्राम सभाओं में रिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के पदों को भरने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि कुपोषित बच्चों की मॉनिटरिगं करें। जिला कलक्टर ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि कंजर बस्तियों में शीघ्र ही सभी विभागों के साथ शिविर आयोजित कर कंजर समुदाय को लाभान्वित करें। बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी अभी तक विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित की गई प्रगति से अवगत कराया।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल जाट, प्रशिक्षु आईएएस लोकबन्धु सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

जैसलमेर विकास समिति द्वारा वृक्षारोपण



जैसलमेर विकास समिति द्वारा वृक्षारोपण
जैसलमेर, 07 सितम्बर । जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में मुक्तेष्वर मन्दिर में वृक्षारोपण किया गया। जैसलमेर विकास समिति द्वारा कार्यक्रम संपादित किया गया । जिसमें जिला विधायक छोटूसिंह भाटी, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति कविता खत्री, उप वन संरक्षक ख्याति माथुर, इगानप सुदीप कौर और किषनी बाई बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास ने बताया कि एक सप्ताह तक 4000 पौधे रोपित किए जाएगें।

झालावाड सेना भर्ती आयोजन की बैठक सम्पन्न



झालावाड सेना भर्ती आयोजन की बैठक सम्पन्न


झालावाड 7 सितम्बर। जिला मुख्यालय झालावाड़ पर 1 से 11 दिसम्बर 2016 तक कोटा, बारां, बंूदी, झालावाड़, अजमेर, भिलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ एवं राजसमंद जिलों की आयोजित होने वाली सेना भर्ती रेली की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला कलक्टर ने सेना भर्ती के अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि झालावाड़ में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रेली की समस्त व्यवस्थाएं माकूल एवं पुख्ता रूप से कर ली जायेंगी। उन्होंने भर्ती रेली से संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपसी समन्वय से काम करते हुए रेली के आयोजन को सफल बनाये। उन्होंने विशेष रूप से रेलवे एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों से कहा कि भर्ती के दौरान अभ्यार्थियों के आने एवं जाने हेतु स्पेशल ट्रेन एवं अतिरिक्त बसों की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिला कलक्टर ने भर्ती रेली का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने हेतु जिले के समस्त ब्लॉकों पर बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिये।

कर्नल जे.एस. गोदारा ने पॉवर पाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से रेली की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराते हुए बताया कि झालावाड़ मुख्यालय पर 1 से 11 दिसम्बर 2016 तक आयोजित की जाने वाली सेना भर्ती रेली हेतु अभ्यार्थी ऑनलाईन आवेदन 15 सितम्बर से 15 नवम्बर तक कर सकेंगे तथा भर्ती प्रक्रिया में बायोमेट्रिक सिस्टम होगा। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती रेली पूरी पारदर्शिता के साथ होती है, कोई भी व्यक्ति दलालों के चक्कर में नही आये।

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, प्रशिक्षु आईएएस लोकबन्धु सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

---00---

अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस आज

झालावाड़ 7 सितम्बर। साक्षरता विभाग द्वारा साक्षर भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत 8 सितम्बर 2016 को झालावाड़ जिले में अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जायेगा।

जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी अली मोहम्मद ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह 8 सितम्बर को दोपहर 12 बजे महिला शिक्षण विहार झालावाड़ के प्रांगण में आयोजित किया जावेगा। समारोह के मुख्य अतिथि खानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री नरेन्द्र नागर होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील करेंगी एवं विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी होंगे।

इस अवसर पर साक्षरता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों, प्रेरकों, स्वयंसेवी शिक्षको एवं नवसाक्षरों को सम्मानित भी किया जायेगा।

साक्षरता रेली का आयोजन
अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर बुधवार को साक्षरता रैली का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने महिला शिक्षण विहार से हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रेली में लगभग 200-300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं नेे हाथ में साक्षरता से संबंधित नारे लिखी तख्तिया एवं बैनर लेकर बुलन्द आवाज में नारे लगाते हुये लोगों में शिक्षा के प्रति जागरुक होने का संदेश दिया। रैली महिला शिक्षण विहार से प्रारम्भ होकर न्यू ब्लॉक, मोटर गैराज, बडा बाजार होती हुई गढ़ परिसर में स्थित स्काउट गाईड कार्यालय में सम्पन्न हुई।

रैली का संचालन जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी अली मोहम्मद एवं ब्लॉक समन्वयक पंचायत समिति झालरापाटन गणपत सिंह सोनगरा द्वारा किया गया।

---00---

आतिषबाजी हेतु अस्थाई अनुज्ञा पत्र आवेदन आमंत्रित
उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कर आवेदन पत्र कार्यालय जिला कलक्टर झालावाड़ में प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन के साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो, मतदाता परिचय पत्र या आधार कार्ड की फोटो प्रति, सादा कागज पर स्वयं द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र एवं फीस 500 रुपये साथ में जमा कराना होगा। उन्होंने बताया कि गत वर्षों की भांति शहर व कस्बों के बीच में स्थित दुकानों पर अस्थाई आतिशबाजी अनुज्ञा पत्र किसी भी स्थिति में जारी नहीं किये जायेंगे।

---00---

अजमेर सेवानिवृत कार्मिकों के बनेंगे परिचय पत्रा



अजमेर सेवानिवृत कार्मिकों के बनेंगे परिचय पत्रा
अजमेर 7 सितम्बर। सेवानिवृत कार्मिकों के परिचय पत्रा बनवाए जाएंगे। जिला कोषाधिकारी सूरज प्रकाश मोंगा ने बताया कि एक अप्रेल 2008 से 30 जून 2013 के मध्य सेवानिवृत हुए सिविल पेंशनर्स के परिचय पत्रा कोषालय के माध्यम से तैयार करवाए जाएंगे। ऐसे पेंशनर्स जिन्होंने मेडिकल डायरी नहीं बनवाई है उन्हें परिचय पत्रा के लिए निर्धारित प्रपत्रा कोषालय से प्राप्त कर पीपीओ की प्रति एवं फोटो सहित पेंशन कोषालय में जमा करवाना होगा।


प्रधानमंत्राी छात्रावृति योजना के लिए आवेदन आमंत्रित
अजमेर 7 सितम्बर। प्रधानमंत्राी छात्रावृति योजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए एमसीआई, एआईसीटीई एवं यूजीसी जैसी संस्थाओं से मान्यता प्राप्त प्रोफेशनल डिग्री कर रहे पूर्व सैनिकों एवं विधवाओं आश्रित संतानों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदक को केएसबी डाॅट जीओवी डाॅट इन पर आॅनलाइन आवेदन करना होगा। आॅनलाइन भरे गए आवेदन केन्द्रीय सैनिक बोर्ड को भिजवाएं जाएंगे।


कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर 7 सितम्बर। अजमेर में विविध धार्मिक आयोजनों के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार मंगलवार 13 सितम्बर को जल झूलनी ग्यारस रेवाड़ी पर्व एवं गुरूवार 15 सितम्बर को अनंत चतुर्दर्शी पर्व पर गणपति शोभा यात्रा एवं प्रतिमा विसर्जन के दौरान अजमेर शहर में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रजिस्ट्रार महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय सुरेश कुमार सिंधी को उत्तर वृत क्षेत्रा, अजमेर विकास प्राधिकरण तहसीलदार विमलेन्द्र राणावत को दक्षिण वृत क्षेत्रा तथा अजमेर विकास प्राधिकरण तहसीलदार श्री हंसमुख को दरगाह वृत क्षेत्रा के लिए कार्यापालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार मंगलवार 13 सितम्बर को ईदुलजुहा के अवसर पर विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा करने के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। जामा मस्जिद शाहजानी, दरगाह शरीफ, मस्जिद संदलखाना व दरगाह के आसपास के सम्पूर्ण क्षेत्रा, पुलिस थाना क्षेत्रा दरगाह व गंज के लिए प्रातः 7 बजे से नमाज अदा होने तक जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार माथुर एवं जिला रसद अधिकारी श्री विनय शर्मा कार्यपालक मजिस्ट्रेट होंगे। ईदगाह सब्जी मण्डी एवं ईदगाह के सम्पूर्ण क्षेत्रा पुलिस थाना क्लाॅक टावर के लिए प्रातः 7.30 बजे से नमाज अदा होने तक अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव उज्जवल सिह राठौड़ एवं उप पंजीयक प्रथम भंवरलाल जनागल को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। क्लाॅक टावर मस्जिद स्टेशन रोड़ के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री कृष्णावतार त्रिवेदी एवं कलेक्ट्रेट मस्जिद के लिए अनुसूचित जाति विकास निगम के परियोजना प्रबंधक राधेश्याम मीना कार्यपालक मजिस्ट्रेट होंगे।

इन धार्मिक आयोजनों के दौरान जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा एवं नगर निगम उपायुक्त सुश्री ज्योति ककवानी रिजर्व मजिस्ट्रेट होंगी। अजमेर शहर में कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर तथा जिले के लिए प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन को नियुक्त किया गया है।

जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जन भागीदारी हो- विधायक भाटी



जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जन भागीदारी हो- विधायक भाटी
जैसलमेर, 07 सितम्बर । मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जैसलमेर जिले के द्वितीय चरण में पंचायत समिति सम की चयनित ग्राम पंचायतों में अभियान की सफलता के तहत विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी ने ‘‘जल रथ’’ को हरी झण्डी दिखाकर देवीकोट से रवाना किया। इस उपलक्ष्य पर विधायक ने उक्त अभियान के तहत अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिष्चित हो, जल रथ जिस-जिस क्षेत्र से गुजरे उस क्षेत्र के ग्रामीणों के अतिरिक्त अन्य सभी ग्रामीण उक्त अभियान की सार्थकता केा ध्यान में रखते हुए व्यापक स्तर से प्रचार-प्रसार के साथ उपयोगिता का भी महत्व एवं विषेष रूप से प्रकाष डाला । इस कार्यक्रम में भागीरथ विष्नोई, अधिषाषी अभिंयंता वाटरषेड ने उपस्थित ग्रामीणों को उक्त अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी एवं अभियान के दौरान प्रथम चरण में सम्पादित कार्यो की उपयोगिता एवं सार्थकता के बारे में विषेष जानकारी उपलब्ध करवायी। इस अवसर पर विकास अधिकारी पंचायत समिति सम लादूराम विष्नोई ने अभियान की सफलता एवं जनहित को विषेषरूप से अधिक से अधिक भाग लेकर अभियान को सफल बनावें ताकि चयनित ग्रामों में पेयजल का पर्याप्त मात्रा में संग्रहण करके समस्या के निजात पा सके। सरपंच, ग्राम पंचायत देवीकोट, ग्राम सेवक देवीकोट, संबंधित तकनीकी अधिकारियों के साथ-साथ सैकडों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

जैसलमेर।गौ भक्त पनराजी का मेला 12 को रात्रि जागरण व सत्संग का भी होगा आयोजन



जैसलमेर।गौ भक्त पनराजी का मेला 12 को

रात्रि जागरण व सत्संग का भी होगा आयोजन


जैसलमेर। ग्राम पंचायत तेजपाला अंतर्गत देव स्थान पनरासर पर गौ भक्त श्री पनराजी का मेला 11 व 12 सितम्बर को आयोजित होगा। मेले को लेकर तैयारियां जोर-षोर से की जा रही है। श्री पनराज जी सेवा समिति के अध्यक्ष गोरधनसिंह भाटी तेजपाला ने बताया कि 11 सितम्बर को रात्रि जागरण का आयोजन होगा। जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्ति भाव से ओत-प्रोत भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 12 सितम्बर को मेले का आयोजन होगा जिसमें मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की जाएगी।

विख्यात बाबा रामदेवरा मेला अवसर पर भादवसुदी छठ को मेलार्थियों की रही रौनक



विख्यात बाबा रामदेवरा मेला अवसर पर भादवसुदी छठ को मेलार्थियों की रही रौनक

बड़ी श्रृद्धाभावना के साथ रुणैचा पहुंचने लगे पैदयात्रियों के बड़े-बड़े संघ




रामदेवरा 7 सितम्बर । विगत 19 सितम्बर से संचालित किए जा रहे बाबा रामदेव के 632 वें भादवा मेले के अवसर पर भादवासुदी छठ बुधवार को बाबा के भक्तजनों में बाबा मी समाधी के दर्शन करने के प्रति अत्यंत उत्साह दिखाई दिया।

उपखण्ड अधिकारी एवं मेलाधिकारी के.आर.चैहान ,प्रशिक्षु आरएएस एवं सहायक मेलाधिकारी रविन्द्र कुमार चैधरी ,विकास अधिकारी एवं सहायक मेलाधिकारी टीकमाराम चैधरी , तहसीलदार पोकरण एवं सहायक मेलाधिकारी नारायणगिरी ,नाचना उपनिवेशन तहसीलदार एवं सहायक मेलाधिकारी रेवन्ताराम लीलड़ नायब तहसीलदार रामसिंह और भणियांणा नायब तहसीलदार आईदान पंवार ग्रामपंचायत रामदेवरा के ग्रामसेवक रतनसिंह के साथ ही पटवारी रामदेवरा घेवरराम अनवरत रुप से चैकस रह कर पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ मेलार्थियों के लिए मेला कार्यालय में रह कर बेहतरीन सेवाए प्रदान कर रहे है।

मेलाधिकारी चैहान ने बताया कि मेले में इस बार मेला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के पुख्ता प्रबंधन होने के कारण कानून एवं शांति व्यवस्था बनी हुई है। लाईनों में खड़े जातरुओं को सुगमतापूर्वक सुरक्षापूर्वक दर्शन करवाए जा रहे है। संपूर्ण मेले में 11 सी.सी.टी.वी कैमरे लगाए जाकर मेलाधिकारी कार्यालय एवं पुलिस कंट्रोल रुम में तैनात अधिकारीगण संपूर्ण मेलागतिविधियों पर पूर्ण निगरानी रख रहे है। पुलिस प्रशासन भी मेले में बेहतरीन सेवाए दे रहे है। उन्होनंे बताया कि संपूर्ण मेेला क्षेत्र में सफाई के माकूल प्रबंध किए गए है।

उन्होंने बताया कि मेले के दौरान मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में कार्यालय सहायक नारायणलाल पालीवाल , वरिष्ठ लिपिक के.के.शर्मा ,पूंजाराम प्रजापत मेले में आने वाले जातरुओं को सुविधापूर्वक दर्शन करवाने बाबत मेलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रवेश-पास जारी करने के संबंध में सहायककर्मी कैलाशदान उज्जवल इत्यादि कर्मचारीगण मेला व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान कर अपनी निरंतर उत्कृष्ठ सेवाएं देकर अहम् भूमिका निभा रहे है।

बाड़मेर ठेकेदार का भुगतान रोकें, सड़कांे की मरम्मत करवाएंः बिश्नोई



बाड़मेर ठेकेदार का भुगतान रोकें, सड़कांे की मरम्मत करवाएंः बिश्नोई

-कार्यवाहक जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान नगर परिषद एवं रूडिप के अधिकारियांे को शहर मंे क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि शहर मंे सड़क पर पड़े गडडों को पाटने के साथ टूटी हुई लोहे की जालियांे को बदला जाए।

बाड़मेर, 07 सितंबर। कार्यवाहक जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान बिजली,पानी एवं सफाई व्यवस्था संबंधित समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्हांेने शहर मंे पानी की पाइप लाइन के पास बिछाई गई अंडर ग्राउंड केबल के मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित ठेकेदार का भुगतान रोकने के निर्देश दिए।

कार्यवाहक जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि शहर मंे पेयजल पाइप लाइन के पास अंडर ग्राउंड केबल बिछाने के मामले मंे जांच कराई जाए। साथ ही इस तरह के प्रकरणांे का निस्तारण नहीं होने तक संबंधित ठेकेदार को भुगतान नहीं किया जाए। बिश्नोई ने शहर मंे क्षतिग्रस्त सड़कों, गडडांे एवं टूटी हुई लोहे की जालियांे के कारण हादसे होने की आशंका जताते हुए नगर परिषद एवं रूडिप के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि सड़कांे की मरम्मत करवाने के साथ जालियां बदली जाए। उन्हांेने डिस्काम से नगर परिषद के बकाया भुगतान के संबंध मंे प्रबंध निदेशक को पत्र लिखवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान आगामी दिनांे मंे जिले मंे मलेरिया एवं डेगूं फैलने की आशंका के मददेनजर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि पानी भराव वाले स्थानांे के साथ आवासीय क्षेत्रांे मंे मलेरिया की रोकथाम के लिए समुचित इंतजाम किए जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही रहने पर संबंधित अधिकारियांे की व्यक्तिशः जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्हांेने रूडिप के अधिकारियांे को कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान डिस्काम के अधिकारियांे को लूणी नदी में पानी की आवक के कारण बाधित हुई विद्युतापूर्ति सुचारू करने, ढीले तारांे एवं क्षतिग्रस्त विद्युत पोलांे को सही करवाने के निर्देश दिए गए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हजारीराम बालवा को दूषित जल से होने वाली बीमारियांे की रोकथाम के लिए पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल दुरस्त करवाने के निर्देश दिए। इसी तरह शिवम अस्पताल के पास नाले मंे पाइप लाइन बिछाने के मामले मंे जांच करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उन्हांेने महावीर नगर मंे सड़क निर्माण कार्य 10 सितंबर से पूर्व प्रारंभ करने को कहा, ताकि सेना भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थियांे को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। समीक्षा बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता डिस्काम जी.आर.सिरवी, नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई, रूडिप के अधीक्षण अभियंता बंशीधर पुरोहित, सार्वजनिक निर्माण विभाग के नरसिंगाराम मेघवाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

बिश्नोई ने दिए शहर मंे व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश
-कार्यवाहक जिला कलक्टर बिश्नोई ने शहर मंे सफाई व्यवस्था के माकूल इंतजाम करने के निर्देश दिए।
बाड़मेर, 07 सितंबर। कार्यवाहक जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर विभिन्न स्थानांे पर नगर परिषद एवं रूडिप की ओर से चलाए जा रहे कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने शहर मंे सफाई की माकूल व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियांे को सुधार लाने के निर्देश दिए।

कार्यवाहक जिला कलक्टर बिश्नोई ने जिला कलक्टर आवास के समीप खुले हाल, स्टेशन रोड़ समेत विभिन्न स्थानांे पर सफाई एवं सड़क व्यवस्था का जायजा लिया। उन्हांेने जगह-जगह अवरूद्व नालों एवं सड़क पर बह रहे नाले के पानी तथा खुले मैन हाल को लेकर संबंधित अधिकारियांे को यथाशीघ्र व्यवस्थाआंे मंे सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि समय रहते निर्देशांे की पालना नहीं हुई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हांेने रूडिप के अधिकारियांे को निर्धारित अवधि मंे कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। वहीं नगर परिषद के अधिकारियांे को भी सड़क मंे समुचित सफाई व्यवस्था नहीं होने पर इसको गंभीरता से लेते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर सड़क पर बने गडडांे को पाटा जाए। साथ ही हादसांे की आशंका खुले नालांे पर पेरोकवर लगाए जाए। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई, रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उनके साथ थे।

जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 15 को
बाड़मेर, 07 सितंबर। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक 15 सितंबर को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे रखी गई है। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर की माह सितंबर मंे

होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित


बाड़मेर, 07 सितंबर। सितंबर माह के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर के ग्राम पंचायतांे के भ्रमण, निरीक्षण एवं रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारियांे को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आमजन की समस्याआंे के समाधान करने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 सितंबर को बालेबा कलस्टर की खानियानी, खुडानी, खारची, बालेबा, रेडाणा, फोगेरा ग्राम पंचायत के लिए रेडाणा ग्राम पंचायत मुख्यालय, 21 सितंबर को कोनरा कलस्टर की ग्राम पंचायत जेसार, रतासर, धारासर, मते का तला, ढोक के लिए धारासर ग्राम पंचायत एवं 26 सितंबर को सांवा कलस्टर की कितनोरिया, फगलू का तला, नवातला राठौड़ान, बामणोर, अमीरशाह, तालसर, सांवा के लिए सांवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी। इस दौरान मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी, पेयजल एवं विद्यृत व्यवस्था की स्थिति, राशन सामग्री का वितरण, पोषाहार वितरण संबंधित समस्याआंे की जन सुनवाई की जाएगी। इसी तरह ग्राम क्षेत्र मंे पदस्थापित कर्मचारियांे के डयूटी पर अनुपस्थित रहने संबंधित शिकायतांे की सुनवाई की जाएगी।

सीमा गृह रक्षा दल के स्वयंसेवकांे के चयन

के लिए आवेदन आज से


बाड़मेर, 07 सितंबर। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर के अधीन कंपनी मुख्यालयांे पर स्वयंसेवकांे के रिक्त पदांे के विरूद्व पुरूष गृह रक्षा स्वयंसेवकांे के नामांकन के लिए चयन प्रक्रिया बाड़मेर कार्यालय मंे संपन्न होगी। इसके लिए गुरूवार से कार्यालय समय मंे आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर संबंधित दस्तावेजांे के साथ कंपनी मुख्यालय मंे जमा करवाया जा सकता है।

सीमा गृह रक्षा दल के गण समादेष्टा रवि व्यास ने बताया कि रामसर कंपनी मुख्यालय मंे 11 एवं धोरीमन्ना के 5 पदांे के लिए नामांकन 3 अक्टूबर, सांचोर के 5 पदांे एवं शौभाला के 1 पद के लिए 4 अक्टूबर, चौहटन के 8 एवं बाखासर कंपनी के 11 पदांे के लिए 5 अक्टूबर को नामांकन के लिए चयन किया जाएगा। नामांकन का समय प्रातः 8 बजे सीमा गृह रक्षा दल मुख्यालय बाड़मेर परिसर रहेगा। उन्हांेने बताया कि इसके लिए 8 एवं 9 सितंबर को आवेदन पत्र वितरण किए जाएंगे। आवेदन पत्र जमा कराने की तिथि 15 एवं 16 सितंबर रहेगी। व्यास ने बताया कि आवेदन पत्र निर्धारित तिथि को सांय 5 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता चतुर्थ कक्षा उत्तीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष, ऊंचाई 168 सेमी न्यूनतम, सीना 81 सेमी बिना फुलाये एवं 86 सेमी बिना फुलाए होना चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियांे को शारीरिक मापदंड मंे 05 सेमी की छूट दी जाएगी। लेकिन सीना 05 सेमी फुलाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी के पास संबंधित परिधि, क्षेत्र का मूल निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। नामांकन के लिए निर्धारित तिथि को दस्तावेजांे की छाया प्रतियां एवं मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे।

जिला स्तरीय जन सुनवाई आज

बाड़मेर, 07 सितंबर। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन सितंबर माह के द्वितीय गुरूवार 08 सितंबर को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 08 सितंबर को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।