बुधवार, 7 सितंबर 2016

बाडमेर गौरव सैनानियों की समस्याओं पर चर्चा 10 को



बाडमेर  गौरव सैनानियों की समस्याओं पर चर्चा 10 को
बाडमेर, 7 सितम्बर। स्टेशन हैड क्वार्टर जालीपा द्वारा गौरव सैनानियों की समस्याओं पर विचार विमर्श 10 सितम्बर को दोपहर 12.00 बजे जालिपा आर्मी स्टेशन हैड क्वार्टर ओडिटोरियम में किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी हरदत्त शर्मा ने समस्त बाडमेर क्षेत्र के गौरव सैनानियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया है। उन्होने बताया कि इस दौरान दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की गई है।

एक अक्टूबर को मनाया जायेगा अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस

वृद्धजन क्षेत्र में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं व वरिष्ठ नागरिकों से आवेदन आमंत्रित

बाडमेर , 7 सितम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर एक अक्टूबर, 2016 को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में वृद्ध कल्याण के सामाजिक, सांस्कृतिक, कला, एवं साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाले वरिष्ठ नागरिकों का राज्य स्तर पर सम्मान किया जाएगा। इस क्षेत्र में कार्य करने वाले वरिष्ठ नागरिकों से 20 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन ने जिला कलक्टरों को पत्र लिखकर कहा है कि जिलें में इस क्षेत्र में योगदान प्रदान करने वाले वरिष्ठ नागरिकों एवं श्रेष्ठ स्वयं सेवी संस्थाओं को राज्य स्तर पर सम्मानित किये जाने के लिए उपयुक्त नामों का चयन कर अभिशंषा के साथ 20 सितम्बर, 2016 तक विभाग को भिजवाए। उन्होंने एक अक्टूबर, 2016 को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के रूप में जिला, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर समारोह पूर्व मनाये जाने एवं 60 वर्ष की आयू पूर्ण कर चुके वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क चिकित्सा, जांच एवं वृद्धावस्था की समस्याओं के निराकरण पर सेमिनार, विचार गोष्ठी तथा प्रभात फेरी के आयोजन कराये जाये जाने के साथ साथ माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरणपोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 एवं नियम 2010 का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें