जालोर वर्षा के भराव वाले स्थानों सेे निकासी कर आवश्यक प्रबंध करें- कलक्टर
जालोर 7 सितम्बर - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्षा के पानी से भराव वालें स्थानों पर यथेष्ट ध्यान देते हुए पानी की निकासी करवाने के साथ ही वहा पर फोगिग, जले हुए तैल का छिडकाव एवं अन्य आवश्यक प्रबंध करे ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सकें।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता बुधवार को बिजली, पानी, चिकित्सा एवं अन्य विभागों की साप्ताहिक बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले में मौसमी बीमारियों की समीक्षा के दौरान कहा कि क्षेत्रा में जहां पर पानी का भराव लम्बे समय से है वहा फोगिंग कार्य करवाये वही विशेषकर चितलवाना क्षेत्रा में अतिरिक्त कार्मिक लगाकर पानी पर दवाईयों का छिडकाव एवं गम्बुसिया मछली आदि डाले ताकि मच्छरों का प्रकोप नही हो। उन्होनें कहा कि जल भराव वाले क्षेत्रों के आसपास रहने वाले लोगों में भी प्रचार -प्रसार के माध्यम से जागृति लाई जाये ताकि वे भी इस कार्य में सहभागी बनते हुए सावचेत हो सकें। उन्होनें जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पानी की टंकियों की साफ-सफाई के कार्य को प्राथमिकता से करें तथा पानी के सेम्पल आदि भी ले वही जालोर नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्रा में कचरे को हटाने के कार्य को नियमित रूप से करे तथा नगर परिषद वर्तमान आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए एक फोगिंग मशीन भी क्रय करे ताकि मच्छरों की अधिकता वाले क्षेत्रों में आवश्यक उपयोग लिया जा सकें। उन्होनें कहा कि नगर परिषद जालोर नगरीय क्षेत्रा में आम रास्तों पर पडी निर्माण सामग्री को हटवायें वही जिन लोगों ने लम्बे समय से पत्थर की पट्यिा आदि डाल रखी है उन्हें नोटिस जारी कर उनसे जुर्माना भी वसूला जायें।
कलेक्टर ने रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक को निर्देशित किया कि जिले के नेहड क्षेत्रा में आगामी दो माह की रसद सामग्री पहुचायें वही चिकित्सा विभाग को उनकी मांग पर कैरोसीन व डीजल आदि की भी सुनिश्चिता करें। उन्होनें सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर से कहा कि जिले में वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सडकों के दुरूस्ती के प्रस्ताव आदि शीघ्र ही तैयार कर भिजवायें वही अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रभुदान राव को निर्देशित किया कि राजकीय विधालयों में स्थित पानी की टंकियों की भी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।
उन्होनें उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली जन समस्याओं पर त्वरित ध्यान देते हुए उनका तत्काल निराकरण करना भी सुनिश्चित करें। उन्होनें पशुपालन विभाग के चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में ऊॅटों में बढ रही बीमारी के लिए तुरन्त ही आवश्यक चिकित्सा एवं उपचार कार्य किया जायें वही समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि विभाग के संचालित छात्रावासों का निरीक्षण कर सात दिवस में रिपोर्ट भिजवायें।
बैठक में वाटर शेड के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी ने मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के तहत किये जाने वाले कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि 15 सितम्बर तक डीपीआर बनाई जाकर जयपुर भिजवाई जानी है इसलिए सम्बन्धित विभाग तत्काल डीपीआर तैयार कर भिजवायें। इस अवसर पर डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
---000---
स्वच्छ भारत मिशन अभियान को जन अभियान बनायें- गोहिल
जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर 7 सितम्बर - जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन अभियान की विस्तार से समीक्षा किये जाने के साथ ही आगामी 2 अक्टूम्बर तक जिले की 100 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्ति के लिए कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया।
जिला परिषद के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित बैठक में जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत जिले में व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य के लिए सभी विकास अधिकारियों को सक्रियता से कार्य के लिए जुटना होगा वही ग्रामीण क्षेत्रा के प्रबुद्व लोगों एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होनें कहा कि स्कूली बालक बालिकाओं के माध्यम से उनके अभिभावकों को प्रेरित किया जाना चाहिए वही अधिकारी भी अपने प्रभाव का उपयोग करते हुए समझाईश के माध्यम से स्वच्छता अभियान के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें।
बैठक में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि अधिकारियों को अर्जुन की भांति अपने लक्ष्य को केन्द्रित करते हुए उसे पाना होगा। किसी कार्य की प्राप्ति के लिए इच्छा शक्ति सर्वोपरि होती है इसलिए इच्छा शक्ति को जाग्रत कर अभियान की प्रतिदिन माॅनिटरिंग करने के साथ ही इस अभियान को जन आन्दोलन का रूप दे। उन्होनें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, शिक्षा अधिकारियों एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ग्रामों में पदस्थापित अपने कार्मिकों को सक्रिय कर इस कार्य को पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें तथा अभियान में शिथिलता बरतने वालों के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कहा कि जिले में इस वर्ष 80 हजार 399 व्यक्तिशत शौचालय निर्माण के लक्ष्य के मुकाबले अभी तक लगभग 29 हजार की शौचालयों का निर्माण किया गया है वही ओडीएफ ग्राम पंचायतों के 110 लक्ष्य के विपरीत 33 ग्राम पंचायते ओडीएफ हुई है। उन्होनें कहा कि विकास अधिकारी अपने साथ अन्य अधिकारियों का सहयोग लेते हुए इस अभियान को जन अभियान बनायें। बैठक में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन परियोजना, उपयोगिता प्रमाण पत्रा एवं पूर्णता प्रमाण पत्रा एवं सी.ए. आडिट आदि विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में स्वच्छता समिति के समन्वयक अनील व्यास ने प्रगति से अवगत करवाया। इस अवसर पर सभी विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।
----000---
15 सितम्बर तक प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश
जालोर 7 सितम्बर - ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को जिला परिषद के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित हुई जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने विकास अधिकारियों को मुख्यमंत्राी बजट घोषणा के अनुरूप समस्त प्रस्तावों को प्राथमिकता एवं जिम्मेदारी के साथ 15 सितम्बर भिजवाने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना अन्तर्गत आंगनवाडी केन्द्रों, खेल मैदानों का विकास, मुक्तिधाम विकास योजना तथा श्रम बजट लक्ष्यों के तहत बकरीशेड, खाद्यान्न भण्डारों, वर्मी कम्पोस्ट के कार्यो के प्रस्तावों को शीघ्र भिजवाने हुए प्रधानमंत्राी कृषि सिंचाई योजना से कन्वर्जेन्स कार्य, प्रधानमंत्राी आवास योजना, इन्दिरा आवास योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, मुख्यमंत्राी आदर्श ग्राम योजना, सांसद व विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होने विलम्ब भुगतान को लेकर चितलवाना, रानीवाडा, व भीनमाल पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को भुगतान समय पर करने के लिए पाबन्द किया।
बैठक में परियोजना अधिकारी ललित कुमार दवे ने महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण कार्यो को ग्राम सभाओं के माध्यम से जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करवाकर प्रपत्रा सहित रिपोर्ट भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। लेखाधिकारी चम्पालाल जीनगर ने समायोजन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा अधिशाषी अभियन्ता (नरेगा) हरिकृष्ण शर्मा ने समस्त प्रस्तावों की तकनीकी स्वीकृति शीघ्र भिजवाने के निर्देश प्रदान किये।
---000--
जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर गुरूवार को
जालोर 7 सितम्बर - जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन 8 सितम्बर गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र में किया जायेगा।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये संपर्क समाधान के तहत 8 सितम्बर गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा ।
----000-----
जिले की 70 ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम सभाओं का आयोजन
जालोर 7 सितम्बर - महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना तथा इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत 8 सितम्बर को जिले की 70 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा जिसमें गठित दलों की ओर से सामाजिक अंकेक्षण की रिपोर्ट पढकर सुनाये जाने के पश्चात् आपत्तियाँ आदि प्राप्त की जायेगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत 1 अक्टूम्बर 2015 से 31 मार्च 2016 तक पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कार्य जिला स्तर पर ब्लाॅक स्तर पर गठित दलों द्वारा किया जायेगा जिसके तहत 8 सितम्बर को द्वितीय चरण में जिले की 70 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राज्य संसाधन व्यक्ति ललित कुमार दवे ग्राम सभाओं के दौरान दो पंचायत समितियों की दो-दो ग्राम पंचायतों में जाकर निरीक्षण, पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे।
जिला स्तर सामाजिक अंकेक्षण प्रभारी तरूण सोनगरा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले की 70 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा जिसमें जालोर पंचायत समिति की डूडसी, सिवणा, दीगांव, उण, बागरा, चूरा व नून, सायला पंचायत समिति की तिलोडा, कोमता, आंवलोज, पांथेडी, मेंगलवा, खेतलावास, बावतरा, जीवाणा, वालेरा व तेजा की बेरी, आहोर पंचायत समिति की भैंसवाडा, काम्बा, अजीतपुरा, निम्बला, चान्दराई, रामा, नोरवा, भोरडा, बांकली, थांवला व चवरछा, भीनमाल पंचायत समिति की जुंजाणी, राउता, थोबाउ, नरसाणा, लूणावास, नरता, लाखणी, दांतीवास व फागोतरा, जसवन्तपुरा पंचायत समिति की धानसा, पूरण, थूर, तातोल, कलापुरा पंसेरी, सावीधर व बूगांव, रानीवाडा पंचायत समिति की सेवाडा, मालवाडा, धामसीन, आजोदर, चाटवाडा, रतनपुर, मेडा व सुरजवाडा, सांचैर पंचायत समिति की घमाणा, जाखल, दाता, हरियाली, चैरा, भादरूणा, पमाणा, पालडी एस. व सरनाउ तथा चितलवाना पंचायत समिति की केरिया, सेसावा, टांपी, भीमगुडा, संुथडी, डावल, जोरादर व ईटादा ग्राम पंचायतों में रिकाॅर्ड की जांच की जायेगी।
---000---
जिले के उद्यमियों को आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन करना होगा
जालोर 7 सितम्बर - राज्य सरकार व लघु उद्योग भारती राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 16 से 19 सितम्बर तक जयपुर एग्जीबिशन एण्ड कन्वेशन सेंटर, सीतापुरा जयपुर में ‘‘भव्य उद्योग दर्शन इण्डिया इण्डस्ट्रीयल फेयर 2016’’ का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए जिले के उद्यमी काॅन्कलेव के लिए आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बूराम मेहरा ने बताया कि फेयर में राज्य व राज्य के बाहर के अनेकानेक उद्यमी स्वयं के उत्पादों का प्रदर्शन करे। उद्योग विभाग द्वारा मेले में एक भव्य मेघा ‘‘एमएसएमई काॅन्कलेव’’ का आयोजन भी किया जा रहा हैं। इस मेले में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक द्वारा अभिशंषित मेले में भाग लेने वाली इकाईयों को लघु उद्योग भारती द्वारा स्टाॅल दर में 20 प्रतिशत की छूट दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि इस चार दिवसीय फेयर में अनेकानेक तकनीकी सेमीनार के अतिरिक्त लघु उद्योग भारती द्वारा छात्रों के लिए स्टार्टअप अवार्ड की घोषणा भी की जायेगी। लघु उद्योग भारती द्वारा फेयर सम्बन्धी ब्रोचर एवं अन्य जानकारी जिला उद्योग केन्द्र को उपलब्ध करवाई गई हैं जिनसे फेयर के सम्बन्ध में अधिकाधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।
उन्होंने बताया कि जालोर जिले के उद्यमी फेयर में काॅन्कलेव के लिए ीजजजचरूध्ध्ूूूण्पपंिपतण्बवउ पर जाकर आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें