विषेष अभियान के दौरान जिले मे 513 वांछित अपराधियो को गिरफ्तार करने सफलता
बाड़मेर डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस सीआईडी (सीबी) राजस्थान जयपुर के आदेष की अनुपालना में अगस्त 2016 मे जिला बाड़मेर में वांछित अपराधियों (स्थाई वांरटी, भगोड़े, उद्धोषित अपराधी, 173(8) जा.फौ., ईनामी अपराधियो व पैरोल से फरार अपराधियो ) की गिरफ्तारी हेतु एक विषेष अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान वांछित अपराधियो के निवास स्थानवार सुचियाॅ तैयार की जाकर इनकी गिरफ्तारी/सहयोग हेतु संबंधित थाने, जिले व राज्य को भेजी गई तथा जिले में थाना स्तर व जिला स्तर पर अलग-अलग पुलिस दलो का गठन कर वांछित अपराधियो के मिलने/छिपने के संभावित ठिकानो पर उनकी गिरफ्तारी हेतु दबिच दी जाकर व नाकाबंदी कर उनकी गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किये गये, जिसके परिणामस्वरूप अभियान के दौरान की गई कार्यवाही का तुलनात्मक परीक्षण करने पर थानाधिकारी बीजराड़ श्री राजदीपेन्द्रसिंह उ.नि.द्वारा 55 मे से 37 अपराधियो को गिरफ्तार/निस्तारण कर प्रथम स्थान व थानाधिकारी बाखासर श्री धन्नाराम उ.नि. द्वारा 62 मे से 37 अपराधियो को गिरफ्तार/निस्तारण कर द्वितिय स्थान व थानाधिकारी नागाणा श्री देवीचन्द ढाका उ.नि. द्वारा 21 मे से 11 अपराधियो को गिरफ्तार/निस्तारण कर तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। उपरोक्त थानाधिकारीगण को उनके उक्त प्रषंसनिय कार्य के उपल्क्ष में आईन्दा हौसला अफजाई हेतु श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस, रेंज जोधपुर से सम्मानित करवाया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें