बुधवार, 7 सितंबर 2016

अजमेर सेवानिवृत कार्मिकों के बनेंगे परिचय पत्रा



अजमेर सेवानिवृत कार्मिकों के बनेंगे परिचय पत्रा
अजमेर 7 सितम्बर। सेवानिवृत कार्मिकों के परिचय पत्रा बनवाए जाएंगे। जिला कोषाधिकारी सूरज प्रकाश मोंगा ने बताया कि एक अप्रेल 2008 से 30 जून 2013 के मध्य सेवानिवृत हुए सिविल पेंशनर्स के परिचय पत्रा कोषालय के माध्यम से तैयार करवाए जाएंगे। ऐसे पेंशनर्स जिन्होंने मेडिकल डायरी नहीं बनवाई है उन्हें परिचय पत्रा के लिए निर्धारित प्रपत्रा कोषालय से प्राप्त कर पीपीओ की प्रति एवं फोटो सहित पेंशन कोषालय में जमा करवाना होगा।


प्रधानमंत्राी छात्रावृति योजना के लिए आवेदन आमंत्रित
अजमेर 7 सितम्बर। प्रधानमंत्राी छात्रावृति योजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए एमसीआई, एआईसीटीई एवं यूजीसी जैसी संस्थाओं से मान्यता प्राप्त प्रोफेशनल डिग्री कर रहे पूर्व सैनिकों एवं विधवाओं आश्रित संतानों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदक को केएसबी डाॅट जीओवी डाॅट इन पर आॅनलाइन आवेदन करना होगा। आॅनलाइन भरे गए आवेदन केन्द्रीय सैनिक बोर्ड को भिजवाएं जाएंगे।


कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर 7 सितम्बर। अजमेर में विविध धार्मिक आयोजनों के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार मंगलवार 13 सितम्बर को जल झूलनी ग्यारस रेवाड़ी पर्व एवं गुरूवार 15 सितम्बर को अनंत चतुर्दर्शी पर्व पर गणपति शोभा यात्रा एवं प्रतिमा विसर्जन के दौरान अजमेर शहर में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रजिस्ट्रार महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय सुरेश कुमार सिंधी को उत्तर वृत क्षेत्रा, अजमेर विकास प्राधिकरण तहसीलदार विमलेन्द्र राणावत को दक्षिण वृत क्षेत्रा तथा अजमेर विकास प्राधिकरण तहसीलदार श्री हंसमुख को दरगाह वृत क्षेत्रा के लिए कार्यापालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार मंगलवार 13 सितम्बर को ईदुलजुहा के अवसर पर विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा करने के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। जामा मस्जिद शाहजानी, दरगाह शरीफ, मस्जिद संदलखाना व दरगाह के आसपास के सम्पूर्ण क्षेत्रा, पुलिस थाना क्षेत्रा दरगाह व गंज के लिए प्रातः 7 बजे से नमाज अदा होने तक जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार माथुर एवं जिला रसद अधिकारी श्री विनय शर्मा कार्यपालक मजिस्ट्रेट होंगे। ईदगाह सब्जी मण्डी एवं ईदगाह के सम्पूर्ण क्षेत्रा पुलिस थाना क्लाॅक टावर के लिए प्रातः 7.30 बजे से नमाज अदा होने तक अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव उज्जवल सिह राठौड़ एवं उप पंजीयक प्रथम भंवरलाल जनागल को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। क्लाॅक टावर मस्जिद स्टेशन रोड़ के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री कृष्णावतार त्रिवेदी एवं कलेक्ट्रेट मस्जिद के लिए अनुसूचित जाति विकास निगम के परियोजना प्रबंधक राधेश्याम मीना कार्यपालक मजिस्ट्रेट होंगे।

इन धार्मिक आयोजनों के दौरान जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा एवं नगर निगम उपायुक्त सुश्री ज्योति ककवानी रिजर्व मजिस्ट्रेट होंगी। अजमेर शहर में कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर तथा जिले के लिए प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन को नियुक्त किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें