बुधवार, 7 सितंबर 2016

बाड़मेर ठेकेदार का भुगतान रोकें, सड़कांे की मरम्मत करवाएंः बिश्नोई



बाड़मेर ठेकेदार का भुगतान रोकें, सड़कांे की मरम्मत करवाएंः बिश्नोई

-कार्यवाहक जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान नगर परिषद एवं रूडिप के अधिकारियांे को शहर मंे क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि शहर मंे सड़क पर पड़े गडडों को पाटने के साथ टूटी हुई लोहे की जालियांे को बदला जाए।

बाड़मेर, 07 सितंबर। कार्यवाहक जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान बिजली,पानी एवं सफाई व्यवस्था संबंधित समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्हांेने शहर मंे पानी की पाइप लाइन के पास बिछाई गई अंडर ग्राउंड केबल के मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित ठेकेदार का भुगतान रोकने के निर्देश दिए।

कार्यवाहक जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि शहर मंे पेयजल पाइप लाइन के पास अंडर ग्राउंड केबल बिछाने के मामले मंे जांच कराई जाए। साथ ही इस तरह के प्रकरणांे का निस्तारण नहीं होने तक संबंधित ठेकेदार को भुगतान नहीं किया जाए। बिश्नोई ने शहर मंे क्षतिग्रस्त सड़कों, गडडांे एवं टूटी हुई लोहे की जालियांे के कारण हादसे होने की आशंका जताते हुए नगर परिषद एवं रूडिप के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि सड़कांे की मरम्मत करवाने के साथ जालियां बदली जाए। उन्हांेने डिस्काम से नगर परिषद के बकाया भुगतान के संबंध मंे प्रबंध निदेशक को पत्र लिखवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान आगामी दिनांे मंे जिले मंे मलेरिया एवं डेगूं फैलने की आशंका के मददेनजर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि पानी भराव वाले स्थानांे के साथ आवासीय क्षेत्रांे मंे मलेरिया की रोकथाम के लिए समुचित इंतजाम किए जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही रहने पर संबंधित अधिकारियांे की व्यक्तिशः जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्हांेने रूडिप के अधिकारियांे को कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान डिस्काम के अधिकारियांे को लूणी नदी में पानी की आवक के कारण बाधित हुई विद्युतापूर्ति सुचारू करने, ढीले तारांे एवं क्षतिग्रस्त विद्युत पोलांे को सही करवाने के निर्देश दिए गए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हजारीराम बालवा को दूषित जल से होने वाली बीमारियांे की रोकथाम के लिए पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल दुरस्त करवाने के निर्देश दिए। इसी तरह शिवम अस्पताल के पास नाले मंे पाइप लाइन बिछाने के मामले मंे जांच करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उन्हांेने महावीर नगर मंे सड़क निर्माण कार्य 10 सितंबर से पूर्व प्रारंभ करने को कहा, ताकि सेना भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थियांे को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। समीक्षा बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता डिस्काम जी.आर.सिरवी, नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई, रूडिप के अधीक्षण अभियंता बंशीधर पुरोहित, सार्वजनिक निर्माण विभाग के नरसिंगाराम मेघवाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

बिश्नोई ने दिए शहर मंे व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश
-कार्यवाहक जिला कलक्टर बिश्नोई ने शहर मंे सफाई व्यवस्था के माकूल इंतजाम करने के निर्देश दिए।
बाड़मेर, 07 सितंबर। कार्यवाहक जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर विभिन्न स्थानांे पर नगर परिषद एवं रूडिप की ओर से चलाए जा रहे कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने शहर मंे सफाई की माकूल व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियांे को सुधार लाने के निर्देश दिए।

कार्यवाहक जिला कलक्टर बिश्नोई ने जिला कलक्टर आवास के समीप खुले हाल, स्टेशन रोड़ समेत विभिन्न स्थानांे पर सफाई एवं सड़क व्यवस्था का जायजा लिया। उन्हांेने जगह-जगह अवरूद्व नालों एवं सड़क पर बह रहे नाले के पानी तथा खुले मैन हाल को लेकर संबंधित अधिकारियांे को यथाशीघ्र व्यवस्थाआंे मंे सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि समय रहते निर्देशांे की पालना नहीं हुई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हांेने रूडिप के अधिकारियांे को निर्धारित अवधि मंे कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। वहीं नगर परिषद के अधिकारियांे को भी सड़क मंे समुचित सफाई व्यवस्था नहीं होने पर इसको गंभीरता से लेते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर सड़क पर बने गडडांे को पाटा जाए। साथ ही हादसांे की आशंका खुले नालांे पर पेरोकवर लगाए जाए। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई, रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उनके साथ थे।

जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 15 को
बाड़मेर, 07 सितंबर। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक 15 सितंबर को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे रखी गई है। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर की माह सितंबर मंे

होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित


बाड़मेर, 07 सितंबर। सितंबर माह के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर के ग्राम पंचायतांे के भ्रमण, निरीक्षण एवं रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारियांे को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आमजन की समस्याआंे के समाधान करने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 सितंबर को बालेबा कलस्टर की खानियानी, खुडानी, खारची, बालेबा, रेडाणा, फोगेरा ग्राम पंचायत के लिए रेडाणा ग्राम पंचायत मुख्यालय, 21 सितंबर को कोनरा कलस्टर की ग्राम पंचायत जेसार, रतासर, धारासर, मते का तला, ढोक के लिए धारासर ग्राम पंचायत एवं 26 सितंबर को सांवा कलस्टर की कितनोरिया, फगलू का तला, नवातला राठौड़ान, बामणोर, अमीरशाह, तालसर, सांवा के लिए सांवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी। इस दौरान मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी, पेयजल एवं विद्यृत व्यवस्था की स्थिति, राशन सामग्री का वितरण, पोषाहार वितरण संबंधित समस्याआंे की जन सुनवाई की जाएगी। इसी तरह ग्राम क्षेत्र मंे पदस्थापित कर्मचारियांे के डयूटी पर अनुपस्थित रहने संबंधित शिकायतांे की सुनवाई की जाएगी।

सीमा गृह रक्षा दल के स्वयंसेवकांे के चयन

के लिए आवेदन आज से


बाड़मेर, 07 सितंबर। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर के अधीन कंपनी मुख्यालयांे पर स्वयंसेवकांे के रिक्त पदांे के विरूद्व पुरूष गृह रक्षा स्वयंसेवकांे के नामांकन के लिए चयन प्रक्रिया बाड़मेर कार्यालय मंे संपन्न होगी। इसके लिए गुरूवार से कार्यालय समय मंे आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर संबंधित दस्तावेजांे के साथ कंपनी मुख्यालय मंे जमा करवाया जा सकता है।

सीमा गृह रक्षा दल के गण समादेष्टा रवि व्यास ने बताया कि रामसर कंपनी मुख्यालय मंे 11 एवं धोरीमन्ना के 5 पदांे के लिए नामांकन 3 अक्टूबर, सांचोर के 5 पदांे एवं शौभाला के 1 पद के लिए 4 अक्टूबर, चौहटन के 8 एवं बाखासर कंपनी के 11 पदांे के लिए 5 अक्टूबर को नामांकन के लिए चयन किया जाएगा। नामांकन का समय प्रातः 8 बजे सीमा गृह रक्षा दल मुख्यालय बाड़मेर परिसर रहेगा। उन्हांेने बताया कि इसके लिए 8 एवं 9 सितंबर को आवेदन पत्र वितरण किए जाएंगे। आवेदन पत्र जमा कराने की तिथि 15 एवं 16 सितंबर रहेगी। व्यास ने बताया कि आवेदन पत्र निर्धारित तिथि को सांय 5 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता चतुर्थ कक्षा उत्तीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष, ऊंचाई 168 सेमी न्यूनतम, सीना 81 सेमी बिना फुलाये एवं 86 सेमी बिना फुलाए होना चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियांे को शारीरिक मापदंड मंे 05 सेमी की छूट दी जाएगी। लेकिन सीना 05 सेमी फुलाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी के पास संबंधित परिधि, क्षेत्र का मूल निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। नामांकन के लिए निर्धारित तिथि को दस्तावेजांे की छाया प्रतियां एवं मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे।

जिला स्तरीय जन सुनवाई आज

बाड़मेर, 07 सितंबर। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन सितंबर माह के द्वितीय गुरूवार 08 सितंबर को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 08 सितंबर को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें