बुधवार, 7 सितंबर 2016

अजमेर दिव्यांग बच्चों का असेसमेन्ट शिविर कल से ब्यावर में



अजमेर दिव्यांग बच्चों का असेसमेन्ट शिविर कल से ब्यावर में
अजमेर 7 सितम्बर। सर्व शिक्षा अभियान द्वारा कल गुरूवार से जिले में दिव्यांग बच्चों का दो दिवसीय मेडिकल कम फंक्शन असेसमेन्ट शिविर ब्यावर स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नृसिंहपुरा में लगाया जाएगा। इसमें बच्चों को कुत्रिम उपकरण और उपचार के लिए चिन्हित किया जाएगा। श्ाििवर में जिले  के करीब 220 बच्चों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है। बच्चों के रोडवेज स्मार्ट कार्ड भी बनाये जाएंगे।

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री दिनेश कुमार ओझा ने बताया कि गुरूवार को शिविर राबाउप्रावि नृसिंहपुरा ब्यावर में लगाया जाएगा। अजमेर में लगने वाले शिविर में केकड़ी, किशनगढ़, अरांई, श्रीनगर एवं अजमेर शहर क्षेत्रा के विद्यालयों के बालक बालिका भाग लेंगे। जबकि ब्यावर में लगने वाले श्ाििवर में मसूदा, भिनाय व पीसांगन ब्लाॅक के विद्यालयों के बालक बालिका शामिल होंगे। शिविर में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सम्बलन कुत्रिम अंग उपकरण, श्रवण यंत्रा, ट्राई साईकिल, व्हील चेयर एवं शिक्षण सामग्री एवं पोलियो करेक्टिव सर्जरी, आंखों का आपरेशन आदि का मूल्यांकन किया जाएगा। भारतीय कुत्रिम अंग उपकरण निर्माण संस्था कानपुर के सहयोग से शिविर में बच्चों को चिन्हित करने के लिए मेडिकल र्बोउ का भी गठन किया गया है।

श्ाििवर में आने जाने व अन्य व्यवस्थाओं का व्यय सर्व शिक्षा अभियान करेगा जबकि चयनित बच्चों के आवेदन पत्रा भराने का दायित्व बीईईओ नोडल प्रभारी व प्र.अ. एवं संदर्भ व्यक्ति सीडब्ल्यूएसएन का होगा। जिन बच्चों ने पूर्व के मेडिकल कम फंक्शन असेसमेन्ट शिविर में भाग नही लिया था उन्हें इस शिविर में प्राथमिकता दी जाएगी।




जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कल

अजमेर 7 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कल गुरूवार 8 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी। इसमें नागरिक अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रार्थना पत्रा प्रस्तुत कर सकेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें