बुधवार, 7 सितंबर 2016

जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जन भागीदारी हो- विधायक भाटी



जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जन भागीदारी हो- विधायक भाटी
जैसलमेर, 07 सितम्बर । मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जैसलमेर जिले के द्वितीय चरण में पंचायत समिति सम की चयनित ग्राम पंचायतों में अभियान की सफलता के तहत विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी ने ‘‘जल रथ’’ को हरी झण्डी दिखाकर देवीकोट से रवाना किया। इस उपलक्ष्य पर विधायक ने उक्त अभियान के तहत अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिष्चित हो, जल रथ जिस-जिस क्षेत्र से गुजरे उस क्षेत्र के ग्रामीणों के अतिरिक्त अन्य सभी ग्रामीण उक्त अभियान की सार्थकता केा ध्यान में रखते हुए व्यापक स्तर से प्रचार-प्रसार के साथ उपयोगिता का भी महत्व एवं विषेष रूप से प्रकाष डाला । इस कार्यक्रम में भागीरथ विष्नोई, अधिषाषी अभिंयंता वाटरषेड ने उपस्थित ग्रामीणों को उक्त अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी एवं अभियान के दौरान प्रथम चरण में सम्पादित कार्यो की उपयोगिता एवं सार्थकता के बारे में विषेष जानकारी उपलब्ध करवायी। इस अवसर पर विकास अधिकारी पंचायत समिति सम लादूराम विष्नोई ने अभियान की सफलता एवं जनहित को विषेषरूप से अधिक से अधिक भाग लेकर अभियान को सफल बनावें ताकि चयनित ग्रामों में पेयजल का पर्याप्त मात्रा में संग्रहण करके समस्या के निजात पा सके। सरपंच, ग्राम पंचायत देवीकोट, ग्राम सेवक देवीकोट, संबंधित तकनीकी अधिकारियों के साथ-साथ सैकडों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें