झालावाड़ में होगा ‘‘बूस्ट योअर बिजनेस इनिशिएटिव कार्यक्रम’’ का आयोजन
उद्यमी बनायेंगे फेसबुक के माध्यम से पेज
झालावाड 7 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे एवं झालावाड़-बारां सांसद श्री दुष्यन्त सिंह के प्रयासों के अनुरूप तथा श्रम नियोजन कौशल एवं आजीविका विभाग के शासन सचिव श्री रजत मिश्रा द्वारा झालावाड़ में ‘‘बूस्ट योअर बिजनेस इनिशिएटिव कार्यक्रम’’ का आयोजन शीघ्र होगा।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार एवं फेसबुक सोशल साईट के बीच किये गये एग्रीमेंट के तहत फेसबुक आर्टिजन्स, हस्तशिल्पियों, लघु व सूक्ष्म उद्यमियों व उनके उत्पादों के लिये एक विशेष पेज बनाकर उनकी मार्केटिंग में सहायता करेगा। उन्होंने बताया कि फेसबुक पेज पर वुडन, टेराकोटा, कोटा स्टोन, आयरन, स्टोन कार्विंग, मैटल, आरीतारी, वस्त्र, हार्डवेयर एण्ड सॉफ्टवेयर आदि सहित विभिन्न कलाओं एवं लघु उद्यमों द्वारा निर्मित उत्पादों का पेज तैयार होगा।
उन्होंने बताया कि झालावाड़ जिला सन्तरा, लहसुन व मसाला उत्पादों की ग्रिडिंग, कोटा स्टोन, टेराकोटा, आर्टिजन्स, हैण्डलूम आदि का प्रमुख केन्द्र हैं। ‘‘ उद्यमी बनायेंगे फेसबुक के माध्यम से पेज, उत्पादों को मिलेगा डिजिटल तरीके से मार्केटिंग का लाभ। वैश्विक स्तर पर मिलेगी उत्पादों को नई पहचान। आओ, सीखें ऐसा पेज, होगा अपना उद्यम तेज। ’’
---00---
बीस सूत्रीय के लक्ष्यों की पूर्ति सुनिष्चित करें - जिला कलक्टर
झालावाड 7 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में बुधवार को बीस सूत्रीय कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों को यथासमय पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने झालावाड़ डेयरी के दूध की सप्लाई चालू करने एवं घी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिला रसद विभाग व चिकित्सा विभाग संयुक्त रूप से मध्य प्रदेश व अन्य स्थानों से आने वाले दूध की जांच करें तथा स्थानीय डेयरी के दूध को बढ़ावा देने के प्रयास करें।
जिला कलक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर रेफरल सेवाओं के संबंध में प्रगति नहीं आने के मामले को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कार्यरत सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित करें कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर चार्ट का संधारण करें और पीला, हरा, लाल जोन में अंकित कर गंभीर कुपोषित बच्चों को रेफरल सेवाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाल ग्राम सभाओं में रिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के पदों को भरने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि कुपोषित बच्चों की मॉनिटरिगं करें। जिला कलक्टर ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि कंजर बस्तियों में शीघ्र ही सभी विभागों के साथ शिविर आयोजित कर कंजर समुदाय को लाभान्वित करें। बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी अभी तक विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित की गई प्रगति से अवगत कराया।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल जाट, प्रशिक्षु आईएएस लोकबन्धु सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें