विख्यात बाबा रामदेवरा मेला अवसर पर भादवसुदी छठ को मेलार्थियों की रही रौनक
बड़ी श्रृद्धाभावना के साथ रुणैचा पहुंचने लगे पैदयात्रियों के बड़े-बड़े संघ
रामदेवरा 7 सितम्बर । विगत 19 सितम्बर से संचालित किए जा रहे बाबा रामदेव के 632 वें भादवा मेले के अवसर पर भादवासुदी छठ बुधवार को बाबा के भक्तजनों में बाबा मी समाधी के दर्शन करने के प्रति अत्यंत उत्साह दिखाई दिया।
उपखण्ड अधिकारी एवं मेलाधिकारी के.आर.चैहान ,प्रशिक्षु आरएएस एवं सहायक मेलाधिकारी रविन्द्र कुमार चैधरी ,विकास अधिकारी एवं सहायक मेलाधिकारी टीकमाराम चैधरी , तहसीलदार पोकरण एवं सहायक मेलाधिकारी नारायणगिरी ,नाचना उपनिवेशन तहसीलदार एवं सहायक मेलाधिकारी रेवन्ताराम लीलड़ नायब तहसीलदार रामसिंह और भणियांणा नायब तहसीलदार आईदान पंवार ग्रामपंचायत रामदेवरा के ग्रामसेवक रतनसिंह के साथ ही पटवारी रामदेवरा घेवरराम अनवरत रुप से चैकस रह कर पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ मेलार्थियों के लिए मेला कार्यालय में रह कर बेहतरीन सेवाए प्रदान कर रहे है।
मेलाधिकारी चैहान ने बताया कि मेले में इस बार मेला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के पुख्ता प्रबंधन होने के कारण कानून एवं शांति व्यवस्था बनी हुई है। लाईनों में खड़े जातरुओं को सुगमतापूर्वक सुरक्षापूर्वक दर्शन करवाए जा रहे है। संपूर्ण मेले में 11 सी.सी.टी.वी कैमरे लगाए जाकर मेलाधिकारी कार्यालय एवं पुलिस कंट्रोल रुम में तैनात अधिकारीगण संपूर्ण मेलागतिविधियों पर पूर्ण निगरानी रख रहे है। पुलिस प्रशासन भी मेले में बेहतरीन सेवाए दे रहे है। उन्होनंे बताया कि संपूर्ण मेेला क्षेत्र में सफाई के माकूल प्रबंध किए गए है।
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में कार्यालय सहायक नारायणलाल पालीवाल , वरिष्ठ लिपिक के.के.शर्मा ,पूंजाराम प्रजापत मेले में आने वाले जातरुओं को सुविधापूर्वक दर्शन करवाने बाबत मेलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रवेश-पास जारी करने के संबंध में सहायककर्मी कैलाशदान उज्जवल इत्यादि कर्मचारीगण मेला व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान कर अपनी निरंतर उत्कृष्ठ सेवाएं देकर अहम् भूमिका निभा रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें