मंगलवार, 6 सितंबर 2016

बाड़मेर मनरेगा मंे नियोजित कनिष्ठ तकनीकी सहायकांे का कार्य क्षेत्र बदलेगा



बाड़मेर  मनरेगा मंे नियोजित कनिष्ठ तकनीकी सहायकांे का कार्य क्षेत्र बदलेगा
बाड़मेर, 06 सितंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पिछले तीन वर्ष से अधिक अवधि मंे एक ही स्थान पर कार्यरत कनिष्ठ तकनीकी सहायकांे का कार्य क्षेत्र बदलेगा। इस संबंध मंे ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने जिला कलक्टरांे को इसकी पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है।

ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव ने पत्र मंे बताया कि पूर्व मंे निर्देश दिए गए थे कि संविदा पर कनिष्ठ तकनीकी सहायक के साथ जिला स्तर से जिला कलक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक से अनुमोदन के उपरांत अनुबंध पत्र पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं संविदा कार्मिक के हस्ताक्षर होंगे। जिससे इन कनिष्ठ तकनीकी संविदा कार्मिकांे की सेवाएं संविदा अवधि मंे ही कार्य उपलब्धता के अनुसार जिले की किसी भी पंचायत समिति मंे आवश्यकतानुसार ली जा सके। राज्य स्तर पर समीक्षा के दौरान यह जानकारी मंे आया है कि संविदा पर नियोजित कनिष्ठ तकनीकी सहायकांे का कार्य क्षेत्र लंबी अवधि से परिवर्तित नहीं किया गया है। इस संबंध मंे निर्देशित किया गया है कि संविदा पर नियोजित कनिष्ठ तकनीकी सहायकांे का समय-समय पर आवश्यकतानुसार कार्य क्षेत्र परिवर्तित किया जाए। जो कनिष्ठ तकनीकी सहायक तीन वर्ष से अधिक अवधि से समान कार्य क्षेत्र मंे कार्यरत है उनका कार्य क्षेत्र तत्काल प्रभाव से परिवर्तित किया जाए।

समतुल्यता शिक्षा अध्यापन के लिए

सेवानिवृत शिक्षकांे से आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 06 सितंबर। साक्षर भारत के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 मंे पायलट प्रोजेक्ट के रूप मंे बाड़मेर जिले मंे समतुल्यता कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इसके तहत चयनित ग्राम पंचायतांे मंे अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।

जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी पुखराज गौड़ ने बताया कि 15 से अधिक आयु वर्ग के नव साक्षर, विद्यालय ड्राप आउट एवं शिक्षा से वंचित वर्ग को औपचारिक विद्यालय की कक्षा-3, कक्षा-5 एवं कक्षा-6 के समकक्ष लाने के लिए राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नोएडा के सौजन्य से चयनित ग्राम पंचायतांे मंे ग्राम पंचायत स्तर पर उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयांे मंे अध्ययन केन्द्र स्थापित कर संचालित किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि जिला स्तर पर गठित चयन कमेटी के माध्यम से अंशकालीन सेवानिवृत शिक्षकांे के जरिए शिक्षार्थियांे को अध्यापन का कार्य संपर्क कक्षाआंे से करवाया जाएगा। संपर्क कक्षाआंे का प्रारंभ 15 सितंबर से होगा। उन्हांेने बताया कि कक्षा-3, कक्षा-5 को 200 घंटे एवं कक्षा-8 को 250 घंटे पढाने का कार्य सेवानिवृत शिक्षकांे के माध्यम से किया जाना है। इसके लिए सेवानिवृत शिक्षकांे को 36000 मानदेय दिया जाएगा। इच्छुक सेवानिवृत शिक्षक संबंधित ब्लाक कार्यलय से संपर्क कर सकते है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे समतुल्यता परीक्षा का आयोजन बायतू मंे माडपुरा बरवाला, बाड़मेर मंे राणीगांव, शिव मंे फोगेरा, धोरीमन्ना मंे सिंधासवा हरनियान, बालोतरा मंे जसोल एवं माजीवाला, सिवाना मंे सिवाना, समदड़ी एवं पादरू तथा सिणधरी की 25 ग्राम पंचायतांे मंे किया जा रहा है।

मनरेगा कार्याें की जियो टेगिंग के विविध पहलूआंे से अवगत कराया
बाड़मेर, 06 सितंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत निर्मित परिसम्पतियों के संधारण एवं परिणाम के संबंध में जीआईएस के क्रियान्वयन के लिए पंचायत समिति बाड़मेर और रामसर के कनिष्ठ अभियन्ता, कनिष्ठ तकनीकी सहायकों, ग्राम सेवको एवं ग्राम रोजगार सहायकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण पंचायत समिति सभागार मंे आयोजित हुआ। इस दौरान मनरेगा कार्याें की जियो टेगिग के विविध पहलूआंे से प्रतिभागियांे को अवगत कराया गया।

प्रशिक्षण के दौरान कार्यक्रम अधिकारी नवलाराम चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार के निर्देशाानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पूर्ण कार्यो के मोबाईल एप्प के माध्यम से जियो टेगिंग की जाएगी। इसके लिए पंचायत समिति स्तर पर एमएसई और जीएएस के प्रशिक्षण के उपरांत पंचायत समिति बाडमेर और रामसर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संयूक्त कार्यशाला आयोजित की गई हैं। उन्हांेने कहा कि केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार इसके लिए इंटरैक्टिव सिस्टम तेैयार किया जा रहा है। इस संबंध में एसओपी दतंहंण्दपबण्पद पर उपलब्ध हैं। उन्हांेने कहा कि जीआईएस आंकडो का संधारण तीन चरणों में किया जाएगा। ग्रामीण रोजगार योजना की इस महत्वाकांक्षी योजना में अनियमितताआंे की शिकायतांे पर काबू पाने के लिए इस अत्याधुनिक प्रौधोगिकी का उपयोग किया जा रहा है। इस दौरान सहायक अभियन्ता रामलाल जैन ने जीआईएस बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत होने वाले कामकाज की तस्वीरे लेने के लिए इसरो ने एक महत्वाकांक्षी योजना बनार्ह हैं। जियो मनरेगा के तहत कामकाज की बेहतर निगरानी के लिये इंडियन रिमोट सैंसिंग सेटेलाईट से हजारों हाई-रिजोल्यूशन तस्वीरे लेनी शुरू कर दी हैं जिन्हे जियो टैग किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यशाला में एमआईएस मैनेजर विनोद कुमार एवं लेखा सहायक ललित जैन ने एसजीएनओ, डीजीएनओ, जीएएस, एमएसई एवं जीपीडीसी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

रामदेवरा भादवाषुक्ला पंचमी को भी रही पैद यात्री संघ मेलार्थियों की आवक जारी



रामदेवरा भादवाषुक्ला पंचमी को भी रही पैद यात्री संघ मेलार्थियों की आवक जारी
बाबा के भक्त आसानी से कर रहे है समाधी के दर्षन

लम्बी ध्वजा के साथ पहुंचा अहमदाबाद व जोधपुर का एक पैदल संघ

रामदेवरा , 6 सितम्बर। पष्चिम राजस्थान के कुम्भ माने जाने वाले रामसापीर के 632 वें भादवा मेले में शुल्क पक्ष की पंचमी को भी बाबा के पैदलयात्री संघ पहुंचने लगे है। मेेले के दौरान भक्तों की आवक जारी रही एवं वे बाबा रामदेव के जयकारे लगाते हुए अपने हाथों में ध्वजाएँ लिए अपनी बारी के अनुरुप ईष्टदेव के दर्षन कर पूजा-अर्चना की एवं प्रसाद चढ़ाया। वहीं पैदल यात्रियों ने भी अपनी कष्ट पीड़ा को भूल कर बड़े उत्साह एवं जोष के साथ बाबा की समाधी के दर्षन के लिए आतूर लग रहे थे एवं समाधी पर धौक देकर अपने आप को धन्य महसूस कर रहे थे। बाबा के भक्तजन रामसापीर की समाधी करने के पष्चात निज मंदिर में स्थित डालीबाई के भी दर्षन किए एवं प्रसाद चढ़ाया और परचाबावड़ी/झूला पालना तथा मेला बाजार का भ्रमण किया तथा अपनी मन पसंद की वस्तुए खरीदी तथा मेले में लगे सर्कस देख रहे है।

मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी पोकरण के.आर.चैहान ने बताया कि मेले के दौरान यात्रियों को भी सुगमतापूर्वक बेहतर ढंग से दर्षन करवाने की व्यवस्था से वे अपनी बारी के अनुरुप आसानी से अपने ईष्टदेव के दर्षन कर रहे थे। भादवषुक्ला पंचमी को रुणैचा नगरी पहुंचे पदयात्री संघों में जोधपुऱ से 250 ,बाड़मेर से 200 , चुरु से 207 , बीकानेर 400 ,अहमदाबाद-गुजरात से 400 के साथ ही अन्य जिलों के बाबा के भक्तजन अच्छी संख्या में रामदेवरा पहुंचे एवं बाबा की समाधी के दर्षन कर पूजा-अर्चना की एवं प्रसाद चढ़ाया वहीं रामसरोवर में डूबकी भी लगाई। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष की भांति इस साल भी 300 श्रृद्धालुओं का पैदल जातरु संघ मोडासा-गुजरात से बड़ी आस्था के साथ 111 फुट लम्बी बाबा की ध्वजा लेकर बाबा के दरबार समाधी के दर्षनार्थ पहुंचा था। प्रति वर्ष की भांति इस मेले में भी सप्तमी से लेकर दषमी तक जोधपुर ,बीकानेर ,श्रीगंगानगर तथा अन्य प्रांतों से भी अच्छी संख्या में पदयात्रियों के जत्थे रुणैचा नगरी पहुंचगें।

विकास अधिकारी एवं सहायक मेलाधिकारी टीकमाराम चैधरी व सहायक मेलाधिकारी एवं तहसीलदार नारायणगिरी ,, नायब तहसीलदार रामसिंह व आईदानसिंह मेला व्यवस्था पर पूरी नजर रखे हुए हैं एव हर गतिविधि की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने मेले क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इसके साथ ही मेला मजिस्टेªट कार्यालय में तैनात कार्यालय सहायक नारायणलाल पालीवाल एवं के.के.शर्मा विगत 19 अगस्त से अब तक अनवरत रुप से मेले में आने वाले पैदल यात्रियों के लिए प्रवेष-पास जारी करने का कार्य पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ सुसम्पादित कर मेलार्थियों को बड़े ही सेवाभावना के साथ सहयोग प्रदान कर रहे है।

गौरतलब है कि इस बार पुलिस प्रषासन द्वारा बेहतरीन ढंग से कानून व्यवस्था पर पूरी निगरानी बरती जा रही थी एवं पुलिस कर्मियों को पूरी मुष्तैदी के साथ सुरक्षा की चैकसी बरतने की हिदायत दी जा रही थी। मेले में अहमदाबाद -गुजरात व जोंधपुर से पैदल आए संघ द्वारा लम्बी रंग-बिरंगी ध्वजा हाथों में लिए बाबे के जयकारे लगा रहे थे। मुख्य मेले में लगी कतारों में खड़े मेलार्थी बाबे की जयघौष के साथ जयकारों से रुणैचा नगरी गुंज उठ रही है।

--000--


स्काउट के 37 बालचर मेले में लम्बी कतारों में खड़े मेलार्थियों के लिए कर रहे बेहतर सेवाएं

रामदेवरा , 6 सितम्बर। बाबा रामदेवरा मेला अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में आने वाले लाखों मेलार्थियों के लिए निज मंदिर तथा लाईनों में खड़े श्रृद्धालुओं के लिए 37 स्काउट के बालचर/स्वयंसेवी संस्थाओं के सेवादार बड़े ही मनोयोग से बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाईड पोकरण के षिविर संचालक श्री हनुमानसिंह राजपुरोहित ने बताया कि ये स्काउट के बालचर निःस्वार्थ भावना से लम्बी-लम्बी लाईनों में बाबा की समाधी के दर्षनार्थ प्रतीक्षारत खड़े लाखों श्रृद्धालुओं का स्वच्छ मीठा जलपान करवाने के साथ ही भीड़ नियंत्रण करने का कार्य एवं खोया-पाया कार्यो में सहयोग प्रदान कर रहे है।

---000---

बाबा के भक्तजन परचा बावड़ी के पवित्र जल स्पर्ष कर मीटा रहे है कष्टपीड़ाए
रामदेवरा , 6 सितम्बर। जगविख्यात 632 वां भादवा बाबा रामदेवरा के दौरान बाबा रामसा पीर के समाधी के दर्षन करने आने वाले लाखों जातरु रामदेवरा अन्न क्षेत्र के पास स्थित बाबा द्वारा बनाई गई परचा बावड़ी के पवित्र जल शरीर के स्पर्ष कर अपने -आप को धन्य समझ रहे है तथा अपनी पीड़ाए एवं कलेष मिटा रहे है। ये श्रृद्धालूगण बोतले भर कर इस बावड़ी का पुनीत शुद्ध जल अपने साथ ले जा रहे है।

बडी आस्थ के साथ इस बार मेले में कई श्रृद्धालुगण लम्बी-लम्बी दूरी तय कर कनकदण्डवत करते हुए बाबा के दरबार पहुंच रहे है एवं बाबा रामसापीर के दर्षन कर मन्नते मांग रहे है। बिना किसी थकान महसूस किए भक्तजन बड़े ही उत्साहित नजर आ रहे है।

--000---

बाबा रामदेवरा मेले में आए मेलार्थी मेला मैदान में विभिन्न विभागों

द्वारा लगाई गई प्रदर्षनियों का कर रहे है बड़ी रुचि के साथ अवलोकन

रामदेवरा , 06 सितम्बर। अंतर प्रांतीय सुविख्यात बाबा रामदेव जी के मेले में रामदेवरा स्थित मेला चैक में विभिन्न विभागों के माध्यम से राज्य सरकार की विविध विकाय योजनाओं एवं कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लगाई गई प्रदर्षनियाॅं मेले में कई मेलार्थियों के लिए आकर्षण का केन्द्र साबित हो रही है।

मेले के दौरान जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जैसलमेर , आयुर्वेदिक विभाग ,उपभोक्ता क्लब के द्वारा लगाई गई प्रदर्षनियों को मेले में आए कई मेलार्थी बड़ी रुचि के साथ प्रदर्षनी का अवलोकन कर रहे हैं एवं प्रचार सामग्री कर प्राप्त कर रहे है।

----000---
रामसरोवर तालाब लबालब भरा होने के कारण मेलार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त मा़त्रा में
तैनात किए गए है नागरिक सुरक्षाकर्मी/आर.ए.सी के कुषल तैराक एवं जवान

रामदेवरा , 06 सितम्बर। बाबा रामदेवरा मेेले में बाबा रामसापीर द्वारा पूर्व में निर्मित रामसरोवर तालाब के इस बार बरसाती पानी से लबालब भरा होने देखते हुए मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं की तालाब में स्नान करते वक्त डूबने की संभावित घटनाओं पर काबू पाने के लिए मेला प्रषासन के माध्यम से रामसरोवर तालाब की पाल पर पर्याप्त मात्रा में आर.ए.सी तथा नागरिक सुरक्षा के कुषल गौताखोर तथा जाबांज जवान तैनात किए गए है।

गौरतलब है कि मेलार्थियों की सुविधा के लिए नागरिक सुरक्षा जैसलमेर के चीफ वार्डन राजेन्द्र अवस्थी के नेतृत्व में 9 स्वयंसेवक चैबोसौं घंटे मोटर बोट के साथ अपनी तैराकी सेवाए प्रदान कर रहे है। तालाब की पाल पर महिलाओं के कपड़े बदलने की सुविधाओं के लिए अंकूर फाईवर सीमेंट की ओर से अस्थाई चैकियाॅं/कैबिन स्थापित किए गए हैं।

रामसरोवर की पाल पर मेलार्थियों की सुविधा के लिए चाईल्ड हैल्प लाईन 1098 द्वारा भी दिन-रात अपनी सेवाएं प्रदान कर सराहनीय सेवाएं प्रदान की जा रही है। इनके माध्यम से बच्चों की मदद के साथ ही मेलार्थियों को स्वच्छता का संदेष प्रदान किया जा रहा है।

आर.ए.सी. जोधपुर के हैड कांस्टेबल भगवानाराम ने बताया कि रामसरोवर तालाब पर चैबीसों घंट आर.ए.सी. के 6 जाबांज सफल तैराक एवं जवान लाईफ जाॅकेट व लाईफबाॅय मय तैनात किए गए है। वे बौट सहित सरोवर में जातरुओं डूबने से बचाने के लिए अपनी उत्कृष्ठ सेवाए प्रदान कर रहे है। इन कुषल तैराकों ने मेले के दौरान विभिन्न प्रदेषों से आए 6-7 लोगों को गहरे पानी में स्नान करते वक्त डूबने बचा कर उन्हें नव जीवन प्रदान किया है। इन जवानों एवं नागरिक सुरक्षाकर्मियों द्वारा रात्रि में नाव में घूम-घूम कर तालाब पर कड़ी गष्त की जा रही है ताकि डूबने की कोई घटना घटित न हो।

---000---

सोमवार, 5 सितंबर 2016

बाड़मेर शिक्षक राष्ट्र निर्माता एवं समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोतःचौधरी



बाड़मेर शिक्षक राष्ट्र निर्माता एवं समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोतःचौधरी
-जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक एवं संस्था प्रधान सम्मान समारोह मंे 11 शिक्षकांे का हुआ सम्मान

बाड़मेर, 05 सितंबर। शिक्षक राष्ट्र निर्माता एवं समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। शिक्षक विद्यार्थियांे को शिक्षा से जोड़ने के साथ अच्छे नागरिक बनाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। जो शिक्षक आज सम्मानित हुए है उन्हांेने अपने विद्यालय, समाज, राष्ट्र के लिए कुछ काम किया है। जो दूसरो के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनेंगे। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने यह बात सोमवार को जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय उत्कृष्ट एवं संस्था प्रधान सम्मान समारोह के दौरान कही।

राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि जो शिक्षक एवं विद्यार्थी सम्मानित हुए है वे बधाई के पात्र है। आज शिक्षक दिवस पर पूरे दिवस मंे गुरूजनांे का सम्मान हो रहा है। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर का परीक्षा परिणाम उत्तरोतर बढ़ रहा है। मौजूदा समय मंे सरकारी एवं निजी स्कूलांे में प्रतिस्पर्द्वा है। इस बात की खुशी है कि बाड़मेर जिला निरंतर शिक्षा के क्षेत्र मंे आगे बढ़ रहा है। विद्यालयांे मंे रिक्त पदांे को भरा जा रहा है। उन्हांेने विद्यार्थियांे को शिक्षा से जोड़ने एवं प्रतियोगी परीक्षाआंे मंे सक्रिय भागीदारी निभाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डा.भरत सहारण की सराहना की।

इस दौरान बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रपति बनने से पूर्व मंे शिक्षक थे। वे अपने आपको आजीवन शिक्षक मानते रहे। शुरूआती दौर मंे सभी के लिए शिक्षा नहीं थी, इसलिए सबको आगे बढने का अवसर नहीं था। आज भारत के विद्यार्थी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचा रहे है। उन्हांेने कहा कि देश को आगे बढाने के लिए शिक्षा पर विशेष जोर देना होगा। उन्हांेने शिक्षा मंे नवाचार की जरूरत जताते हुए कहा कि बाड़मेर के बच्चांे को आगे जाकर महानगरांे मंे प्रतिस्पर्द्वा करनी होगी। उन्हांेने सम्मानित होने वाले शिक्षकांे को बधाई देते हुए कहा कि विज्ञान विषय के प्रति रूचि जागृत की जाए। बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने कहा कि गुरू अंधकार से प्रकाशमान की ओर ले जाते है। सम्मान समारोह मंे जो शिक्षक सम्मानित हुए है उनसे अन्य शिक्षकांे को प्रेरणा लेनी होगी। उन्हांेने कहा कि मौजूदा समय मंे संस्कारित शिक्षा की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि प्रदेश मंे एक साथ 5 हजार से अधिक सीनियर सैकंडरी स्कूलें खोली गई है। इससे रोजगार एवं पदोन्नति के अवसर बढ़े है। उन्हांेने प्रेरक कहानी के माध्यम से माता-पिता की महिमा के बारे मंे जानकारी दी। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि शिक्षक बालकांे को निखारने का काम करते है। शिक्षा के क्षेत्र मंे राज्य सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है। ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर सीनियर सैकंडरी स्कूलांे की स्थापना की गई है। इससे शिक्षा को बढावा मिला है यह सरकार की संवेदनशीलता है। शिक्षाविद्व पुखराज गुप्ता ने पौराणिक शिक्षा एवं शिक्षण व्यवस्था की मौजूदा शिक्षण व्यवस्था से तुलना करते हुए शिक्षक की महत्ता पर प्रकाश डाला। समारोह के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कैलाशचंद तिवाड़ी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी धनराज व्यास, मलाराम चौधरी, एडीपीसी धर्माराम चौधरी, राउमावि स्टेशन रोड़ के प्रधानाचार्य चेनाराम चौधरी, मुभीछा सीनियर सैकंडरी गांधीचौक के प्रधानाचार्य मगाराम चौधरी समेत विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य डा.लक्ष्मीनारायण जोशी एवं व्याख्याता दीपसिंह भाटी ने किया। इससे पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोरधनलाल सुथार ने शिक्षा विभाग की योजनाआंे एवं गतिविधियांे की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पहली बार राज्य सरकार की ओर से जिला एवं ब्लाक स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षक दिवस सम्मान समारोहांे का आयोजन किया गया है। इससे पहले व्याख्याता दीपसिंह भाटी के निर्देशन मंे स्टेशन रोड़ की बालिकाआंे ने स्वागत गीत, मातृवंदना, गुरू वंदना की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान फिफ्टी विलेजर्स के डा.भरत सहारण ने संस्थान के उददेश्यांे एवं प्रतियोगी परीक्षाआंे की तैयारी के बारे मंे जानकारी दी। समारोह के अंत मंे जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कैलाशचंद तिवाड़ी ने आभार जताया। इस दौरान उपस्थित जन समुदाय को बेटी बचाओ, बेटी पढाओ की शपथ दिलाई गई।

समारोह मंे इनका हुआ सम्मानः जिला स्तरीय उत्कृष्ट एवं संस्था प्रधान सम्मान समारोह के दौरान प्रधानाचार्य चुतराराम भादू, डा.योगेश कुमार, व्याख्याता जोगाराम, सीमा जैन, लिखमाराम, शारीरिक शिक्षक खीमाराम, प्रबोधक दौलतसिंह को जिला स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनको पांच हजार रूपए नकद, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह बाड़मेर पंचायत समिति स्तरीय सम्मान समारोह मंे राउमावि लंगेरा के प्रधानाचार्य डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, राउमावि राणीगांव के व्याख्याता पवन, रामावि गरल के शिक्षक गोमदाराम, राउमावि मूढो की ढाणी के व्याख्याता नरसिंग प्रसाद को 1100 रूपए नकद, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान दिव्यांग छात्र जबरसिंह फोगेरा को दसवीं मंे 85 फीसदी, धापू कुमारी को 71 फीसदी अंक, वईया खान देरासर को 85 फीसदी, मोहम्मद खान को 75 फीसदी अंक लाने एवं फिफ्टी विलेजर्स के नीट टू मंे टापर पांच विद्यार्थियांे तथा डा.भरत सहारण का सम्मान किया गया।

गिराब एवं जयसिंधर सीमा गृह रक्षा दल

कंपनी मंे चयन के लिए आवेदन आमंत्रित


बाड़मेर, 05 सितंबर। सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर के अधीन कंपनी मुख्यालय गिराब एवं जयसिंधर मंे स्वयंसेवकांे के रिक्त पदांे के विरूद्व पुरूष गृह रक्षा स्वयंसेवकांे के नामांकन के लिए चयन प्रक्रिया सीमा गृह रक्षा दल अमरसागर रोड़, जैसलमेर मंे संपन्न होगी। इसके लिए कार्यालय समय मंे आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर संबंधित दस्तावेजांे के साथ कंपनी मुख्यालय मंे जमा करवाया जा सकता है।

सीमा गृह रक्षा दल के गण समादेष्टा संग्रामसिंह ने बताया कि गिराब कंपनी मुख्यालय मंे 1 पद एवं जयसिंधर मुख्यालय में 5 पदांे के लिए आवेदन पत्र 8 एवं 9 सितंबर को वितरण किए जाएंगे। आवेदन पत्र जमा कराने की तिथि 15 एवं 16 सितंबर रहेगी। जबकि गिराब कंपनी के लिए नामांकन 7 अक्टूबर तथा जयसिंधर कंपनी के लिए 08 अक्टूबर को प्रातः 8.30 बजे से होगा। उन्हांेने बताया कि आवेदन निर्धारित तिथि तक सांय 5 बजे तक ही स्वीकार किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि आवेदन पत्र निर्धारित तिथि को सांय 5 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता चतुर्थ कक्षा उत्तीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष, ऊंचाई 168 सेमी न्यूनतम, सीना 81 सेमी बिना फुलाये एवं 86 सेमी बिना फुलाए होना चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियांे को शारीरिक मापदंड मंे 05 सेमी की छूट दी जाएगी। लेकिन सीना 05 सेमी फुलाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी के पास संबंधित परिधि, क्षेत्र का मूल निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। नामांकन के लिए निर्धारित तिथि को दस्तावेजांे की छाया प्रतियां एवं मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे। कंपनी के बोर्डर बेल्ड की परिधि मंे आने वाले निर्धारित कस्बे, गांव एवं क्षेत्र के अभ्यर्थी ही इस नामांकन प्रक्रिया मंे भाग ले सकेंगे। इसी तरह सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर के अधीन कंपनी मुख्यालयांे पर स्वयंसेवकांे के रिक्त पदांे के विरूद्व पुरूष गृह रक्षा स्वयंसेवकांे के नामांकन के लिए चयन प्रक्रिया बाड़मेर कार्यालय मंे संपन्न होगी। इसके लिए कार्यालय समय मंे आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर संबंधित दस्तावेजांे के साथ कंपनी मुख्यालय मंे जमा करवाया जा सकता है।

सीमा गृह रक्षा दल के गण समादेष्टा रवि व्यास ने बताया कि रामसर कंपनी मुख्यालय मंे 11 एवं धोरीमन्ना के 5 पदांे के लिए नामांकन 3 अक्टूबर, सांचोर के 5 पदांे एवं शौभाला के 1 पद के लिए 4 अक्टूबर, चौहटन के 8 एवं बाखासर कंपनी के 11 पदांे के लिए 5 अक्टूबर को नामांकन के लिए चयन किया जाएगा। नामांकन का समय प्रातः 8 बजे सीमा गृह रक्षा दल मुख्यालय बाड़मेर परिसर रहेगा। उन्हांेने बताया कि इसके लिए 8 एवं 9 सितंबर को आवेदन पत्र वितरण किए जाएंगे। आवेदन पत्र जमा कराने की तिथि 15 एवं 16 सितंबर रहेगी। व्यास ने बताया कि आवेदन पत्र निर्धारित तिथि को सांय 5 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।

अजमेर म­ डिजिटल ल£नंग स¨ल्यूशन रूम का शुभारंभ



अजमेर तुम ह¨ च®पियन, और आगे बढ़¨- श्रीमती राजे

मुख्यमंत्राी ने की अजमेर की टाॅपर छात्राओं से बातचीत

अजमेर म­ डिजिटल ल£नंग स¨ल्यूशन रूम का शुभारंभ


अजमेर, 5 सितम्बर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने आज वीडिय¨ काॅन्फ्र­सिंग के जरिए अजमेर जिले की टाॅपर छात्राओं से बातचीत की। उन्ह¨ंने छात्राओं की उपलब्धिय¨ं की प्रशंसा करते हुए कहा कि तुम च®पियन ह¨। आगे बढ़¨ और अपने समाज व देश का नाम र¨शन कर¨। जिले के प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भडाणा ने भी अजमेर म­ शिक्षा के क्षेत्रा म­ हुए नवाचार और नामांकन वृिð की सराहना की।

मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने आज वीडिय¨ काॅन्फ्र­सिंग के जरिए अजमेर के डिजिटल ल£नंग स¨ल्यूशन रूम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्ह¨ंने उपस्थित अधिकारिय¨ं क¨ र्निदेश दिए कि प्रत्येक स्कूल म­ बालिकाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन व®डिंग मशीन लगाई जाए। प्रत्येक स्कूल म­ न¨टिस बर्¨ड पर स्कूल के प्रार्चाय एवं शिक्षक¨ं का फ¨ट¨ और प्र¨फाइल चस्पा ह¨गा ताकि विद्या£थय¨ं सहित स्कूल म­ आने वाले आमजन व अभिभावक¨ं क¨ जानकारी ह¨ कि यहां क©न शिक्षक र्कायरत ह® और उनकी य¨ग्यता क्या है। इसी तरह प्रत्येक स्कूल म­ प्रवेश द्वार के आसपास ही बड़ा शीशा लगाया जाएगा ताकि विद्र्याथी स्वयं का अवल¨कन कर सकें। उन्ह¨ंने अधिकारिय¨ं क¨ खेल¨ं से जुड़ी गतिविधियां भी ज्यादा से ज्यादा करने के र्निदेश दिए।

बालिकाओं क¨ दिया प्र¨त्साहन
मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे ने हमारी बेटी य¨जना के तहत चयनित टाॅपर छात्रा प्रियंका जाधव, रूपाली र्गुजर, चेतना र्वमा, निधि र्शमार्, अचना खार¨ल एवं ह£षता भटनागर से बातचीत की। उन्ह¨ंने सभी बच्चिय¨ं से उनके अंक¨ं के बारे म­ जानकारी ली। बालिकाओं ने जानकारी दी कि उनके 90 प्रतिशत से अधिक अंक ह® त¨ मुख्यमंत्राी ने खुशी जताते हुए कहा कि तुम त¨ सभी च©ंपियन ह¨, और आगे बढ़¨। बििालकाओं ने कहा कि हमारी बेटी य¨जना से उन्ह­ ज¨ मदद मिल रही है, उससे वे अपने परिवार के सपने पूरे कर­गी। बच्चिय¨ं ने आईआईटी एवं अन्य क्षेत्रा¨ं म­ जाने की इच्छा जताई।

मुख्यमंत्राी ने की अजमेर की प्रशंसा
मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे ने अजमेर म­ शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रा¨ं म­ हुए बेहतरीन काम¨ं की प्रशंसा की। उन्ह¨ंने जिला कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल क¨ सम्ब¨धित करते हुए कहा कि अजमेर म­ बहुत सारे अच्छे काम चल रहे ह®।

प्रभारी मंत्राी ने दी जानकारी
प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भडाणा ने मुख्यमंत्राी क¨ अजमेर म­ शिक्षा के क्षेत्रा म­ं हुए काम¨ं की जानकारी दी। उन्ह¨ंने कहा कि अजमेर म­ अच्छा काम चल रहा है। प्रभारी सचिव श्री मुकेश र्शमा ने भी श्रीमती राजे क¨ अजमेर म­ हुए विभिन्न र्काय¨ं के बारे म­ बताया। र्कायक्रम म­ जिला प्रमुख वंदना न¨गिया, प्र¨. बीपी. सारस्वत, श्री अरविंद यादव सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

झालावाड़ मुख्यमंत्री ने किया डिजिटल लर्निंग सोल्यूशन रूम का लोकार्पण



झालावाड़ मुख्यमंत्री ने किया डिजिटल लर्निंग सोल्यूशन रूम का लोकार्पण
झालावाड़ 5 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यू ब्लॉक में रमसा के अन्तर्गत 16 लाख रुपये की लागत से स्थापित डिजिटल लर्निंग सोल्यूशन रूम (डीएलएसआर) का सीधा जयपुर से लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने डीएलएसआर केन्द्र पर उपस्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय असनावर के प्रधानाचार्य सुशील तिवारी एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीमण्डी की छात्रा नाजिया परवीन, माँ भारती सीनियर सैकण्डरी खानपुर की छात्रा स्वप्निल शर्मा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौमहला की छात्रा अविनी शर्मा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खानपुर की छात्रा पूजा कुमारी नागर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेठ की छात्रा कल्पना कुमार एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय झालरापाटन की छात्रा पूजा शर्मा से सीधा संवाद स्थापित किया और शिक्षक दिवस एवं गणेश चतुर्थी के इस पावन अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

लोकार्पण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के अन्तर्गत लाभान्वित मेघावी छात्राओं से साईकिल वितरण योजना, ट्रान्सफर वाऊचर योजना और विद्यालयों में मिरर लगाने आदि के बारे में छात्राओं से जानकारी ली।

इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित डीएलएसआर केन्द्र पर झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री दुष्यन्त सिंह, खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर, डग विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा, जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, प्रशिक्षु आईएएस लोक बन्धु, पंचायत समिति झालरापाटन की प्रधान श्रीमती भारती नागर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेन्द्र सिंह गौड़, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक लक्ष्मण मालावत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक रविन्द्र शर्मा, नरेन्द्र तोमर, संजय जैन (ताऊ), सिस्को के विरांग मांकड, पारस चौधरी भी उपस्थित थे।

---00---

जिला स्तरीय समारोह में षिक्षकों का किया सम्मान
झालावाड़ 5 सितम्बर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगलपुरा झालावाड़ में सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में शिक्षक सम्मान की परम्परा के तहत शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, व्याख्याताओं एवं शिक्षकों को झालावाड़-बारां सांसद श्री दुष्यन्त सिंह, खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर, डग विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील ने सभी शिक्षकों का तिलक लगाकर सम्मान किया।

जिला स्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शपथ दिलाई गई तथा प्रोजेक्ट उत्कर्ष पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा गुरूवन्दना, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।

समारोह में प्रशिक्षु आईएएस लोक बन्धु, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेन्द्र सिंह गौड़, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक लक्ष्मण मालावत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक स्नेहलता चड्ढा, संजय जैन ताऊ, नरेन्द्र तोमर, गजेन्द्र चौरसिया, नागेश शर्मा, धीरज तेज गुप्ता सहित सम्मानित शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

समारोह से पूर्व सांसद श्री दुष्यन्त सिंह ने शिक्षा विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी एवं निजी व राजकीय विद्यालयों एवं जनसहयोग से संचालित कपड़ा बैंक तथा ज्ञानकोष (बुक बैंक) का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया।

ये हुए सम्मानित

राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय डग के प्रधानाचार्य बुद्धिप्रकाश वर्मा, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय क्यासरा डग के मोतीराम मीणा, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय खारपा अकलेरा के व्याख्याता बंशीलाल मीणा, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीमण्डी के व्याख्याता जितेन्द्र कुमार खण्डेलवाल, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय आंवलहेड़ा मनोहरथाना के व्याख्याता राजेन्द्र कुमार मेहरा, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सुनेल पिड़ावा के व्याख्याता कल्याण सिंह, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पुराना भवन झालावाड़ की व्याख्याता श्रीमती पूनम सेंगर, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर पिड़ावा के प्रधानाचार्य पदम कुमार सिंघवी, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीमण्डी के प्रधानाचार्य बलराम पाटीदार, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डावर के प्रधानाचार्य प्रकाशचन्द्र सोनी, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविन्दपुरा की प्रधानाचार्य रजनीगंधा सोनी तथा राउप्रावि टोडरा के प्रधानाध्यापक चन्द्रशेखर, राउप्रावि नाला झालरापाटन के महेश कुमार शर्मा, राप्रावि सूरजपोल झालरापाटन के अध्यापक गिरराज पाटीदार, राउप्रावि खारपा कुण्डीखेड़ा के अध्यापक मोहम्मद अशरफ, राप्रावि अलोदी के रामस्वरूप मीणा, राप्रावि लक्ष्मीपुरा के जगदीश गुप्ता, राउप्रावि देवकादार के अध्यापक हरिसिंह, सहायक परियोजना समन्वयक रवि वशिष्ठ एवं एसएसए ब्लॉक खानपुर के सुरेन्द्र कुमार मेहरा को सम्मानित किया गया।

---00---

जिला कलक्टर द्वारा घोषित स्थानीय अवकाष में संषोधन
झालावाड़ 5 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश में संशोधन करते हुए 13 सितम्बर 2016 जलझूलनी एकादशी का अवकाश निरस्त कर अब 15 सितम्बर 2016 (गुरूवार) अनन्त चतुर्दशी का सम्पूर्ण झालावाड़ जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

---00---

बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. जी एम सैय्यद होंगे सम्मानित
झालावाड़ 5 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम, शिक्षा बैंक, खिलौना बैंक एवं वृक्षारोपण कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. जी. एम. सैय्यद तथा महिला पर्यवेक्षक बकानी श्रीमती नीरा सिन्हा व आंगनबाड़ी केन्द्र वृन्दावन परियोजना झालरापाटन की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती संजू वैष्णव को 7 दिसम्बर 2016 को राज्य कृषि विज्ञान केन्द्र दुर्गापुरा जयपुर में आयोजित एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला में राज्य स्तरीय प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

---00---

राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरणों की राष्ट्रीय लोक अदालत 10 सितम्बर को
झालावाड़ 5 सितम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड की ओर से 10 सितम्बर 2016 को राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरणों की राष्ट्रीय लोक अदालत जिला मुख्यालय पर ए.डी.आर. सेन्टर पर एवं सभी ताल्लुका मुख्यालयों पर ताल्लुका अध्यक्ष के निर्देशानुसार आयोजित की जावेगी। इसमें विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरणों का राजीनामा के जरिये निस्तारण किया जावेगा।

उक्त तिथि को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अब तक सम्पूर्ण जिले में कुल 538 प्रकरणों को चिन्हित किया गया है एवं चिन्हित प्रकरणों में संबंधित पक्षकारान को नोटिस जारी किये जा चुके हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में रेफर प्रकरणों के अतिरिक्त भी इच्छुक पक्षकार अपने मामले को उक्त दिनांक से पूर्व राष्ट्रीय लोक अदालत में रेफर करवाकर निस्तारण करवा सकता है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव श्री हनुमान सहाय जाट ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों के अधिकाधिक निस्तारण हेतु प्रयास जारी हैं। पक्षकारान से अपील की जाती है कि वे लोक अदालत के माध्यम से अपने प्रकरण का निस्तारण करवा कर लाभ उठावें।

---00---

डॉ. रामराज मीना, षिक्षक श्री अवार्ड से सम्मानित
झालावाड़ 5 सितम्बर 2016। कृषि विज्ञान केन्द्र, झालावाड़ के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. किशन जीनगर ने बताया कि नई दिल्ली के अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं राष्ट्रीय समता स्वतंत्रता मंच द्वारा आयोजित प्रोग्राम के मुख्य अतिथि सीबीआई के पूर्व प्रमुख श्री जोगिन्दर सिंग व संयोजक श्री महावीर प्रसाद तोडी थे। समारोह में षिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ठ कुल 50 कर्मचारी व समाज सेवियों को सम्मानित किया गया।

डॉ. रामराज मीना को यह सम्मान उनके द्वारा किए गये कृषि प्रसार कार्य हेतु दिया गया, श्री मीणा किसानों को कृषि शिक्षा देने हेतु चाहे कार्यालय हो या घर या व्हाट्सएप के माध्यम से कृषि जगत ग्रुप बनाकर देते रहते हैं। इस क्षेत्र में रोजगारमुखी प्रशिक्षण देकर युवाओं को स्वरोजगार व सरकारी संस्थानों में रोजगार दिलवाते हैं। इनका लक्ष्य उत्पादन से खपत तक हम साथ रहेगें। झालावाड़ को हरा भरा सम्पन्न बनाऐगें।

बाड़मेर 8 सितम्बर को मोहनपुरी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि

बाड़मेर 8 सितम्बर को मोहनपुरी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि

बाड़मेर 05 सितम्बर । मालाणी के महान संत तारातरा मंठ के महंत श्री श्री 1008 श्रीमोहनपुरी जी महाराज की प्रथम पूण्यतिथि हमीरपुरा मंठ प्रांगण मे पुण्यतिथि मनायी जायेगी। हमीरपुरा मंठ के महंत श्री नारायणपुरी महाराज ने बताया की परम पूज्य गुरुदेव कैलाशवासी श्री मोहनपूरी जी महाराज की प्रथम पूण्यतिथि 8 सितम्बर भादवा सुदी सप्तमी पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जायेगी और साथ ही गुरुदेव की स्मृति में पौधरोपण एवम मूक बधिर बच्चों को भोजन कराया जायेगा।

बाड़मेर हमारे घर पधारे सिद्धिविनायक

बाड़मेर हमारे घर पधारे सिद्धिविनायक 


बाड़मेर 05 सितम्बर। विघ्नहर्ता गणेश जी के स्वागत के लिए थार नगरी बाड़मेर पूरी तरह से तैयार नजर आई । शहर के हमीरपुरा चौक कल्याणपुर मार्ग चार श्रीमालियों की गली मे गणपति की स्थापना सोमवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर की गई । स्थापना से पहले भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गणपति बप्पा ढोल-ताशों के बीच धूमधाम से विराजे। अब अगले 10 दिनों तक हमीरपुरा चौक आस्था के रंग में रंगा रहेगा और साथ ही कई आयोजन किये जाएंगे। हमीरपुरा चौक में दुसरी बार सिद्धिविनायक युवा ग्रुप द्वारा गणपति की स्थापना की गई है । स्थापना के बाद पहली आरती हमीरपुरा मंठ के महंत नारायणपूरी महाराज, प्रकाशचंद मालू के हाथों से की गई और उनके साथ कई महिला पुरुषो आरती में शिरकत की। 

बाड़मेर माह सितम्बर के लिए अधीक्षक बाड़मेर की जन सुनवाई का कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर माह सितम्बर के लिए  अधीक्षक बाड़मेर की जन सुनवाई का कार्यक्रम निर्धारित

डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि माह सितम्बर, 2016 के दौरान दोपहर 4.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक निम्नलिखित पुलिस थानों का भ्रमण किया जाकर थाना परिसर में जिला पुलिस अधीक्षक स्वंय द्वारा जन सुनवाई की जाएगी। इन थाना क्षेत्रों में पुलिस विभाग से संबंधित कोई समस्या का निराकरण अथवा सुनवाई के लिए आमजन उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से लिखित में अवगत करा सकेंगें:-

1. पुलिस थाना कल्याणपुर- 06.09.2016
2. पुलिस थाना धोरीमन्ना - 09.09.2016
3. पुलिस थाना समदड़ी - 16.09.2016
4. पुलिस थाना सिणधरी - 20.09.2016
5. पुलिस थाना गिड़ां - 23.09.2016
6. पुलिस थाना रामसर - 27.09.2016

बाड़मेर पति, पत्नी व बच्चे की टांके में गिरने से मृत्यु

बाड़मेर पति, पत्नी व बच्चे की टांके में गिरने से मृत्यु

         बाड़मेर  प्रार्थी श्री कानाराम पुत्र श्री जेठाराम जाति मेघवाल निवासी सारला पुलिस थाना बाखासर ने बमुकाम घटनास्थल जाटा बेरा सारला नेे एक लिखित रिपोर्ट पेष कि मेरी पुत्री मानी की शादी आज से 2 वर्ष पूर्व मेघाराम पुत्र समेलाराम जाति मेघवाल निवासी जाटा बेरा सारला के साथ की थी। वैवाहिक जीवन से मेरी पुत्री के एक लडका गोसाई उम्र 1 वर्ष था। मेरी पुत्री मानी को उसकी सास धापुदेवी तथा अन्य ससुराल वाले दहेज के लिये तथा मेरे जमाई मेघाराम को भी तंग व परेषान करते थे। इस कारण ससुराल वालों से तंग व परेषान होकर मेरी पुत्री मानी उम्र 20 साल तथा मेरा जमाई मेघाराम पुत्र समेलाराम उम्र 25 साल तथा उसके लडके गोसाई उम्र 1 वर्ष तीनों ने कल दिनंाक 04.09.16 को अपनी घर में बने पानी के टांका में कूदकर आत्महत्या कर ली। उक्त घटना पर पुलिस उप अधीक्षक, वृत चैहटन व थाना बाखासर मय पुलिस बल द्वारा घटनास्थल पहूंच, लाषों का पोस्टमार्टम करवाया जाकर वारिषान को सुपुर्द की गई। इस घटना पर पुलिस थाना बाखासर में प्रकरण संख्या 51 तारीख 05.09.16 धारा 498ए, 304बी भा.दं.सं. मंे दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।


बीएसएफ ने बाड़मेर में पाक नागरिक पकड़ा



बीएसएफ ने बाड़मेर में पाक नागरिक पकड़ा


बाड़मेर | सीमासुरक्षा बल ने रविवार सुबह तारबंदी फांदकर आए एक पाक नागरिक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वयं का नाम सवाई पुत्र माला मेघवाल निवासी सांगड़ा पाकिस्तान बताया है। बीएसएफ ने पाक नागरिक को पुलिस को सुपुर्द किया। पुलिस की संयुक्त एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है।




पुलिस के अनुसार रविवार सुबह 8 बजे बीएसएफ ने कलरो का तला तारबंदी पार कर भारत में घुसे एक युवक को दबोच लिया। युवक ने पूछताछ में खुद का नाम सवाईराम पुत्र मालाराम मेघवाल निवासी सांगड़ा जिला मीठी, (पाक) बताया। इसके बाद बीएसएफ ने शाम 6 बजे पाक नागरिक को बिजराड़ थाना पुलिस को सुपुर्द किया। अब संयुक्त एजेंसियां पाकिस्तानी युवक से गहन पूछताछ करेगी। युवक के पास कोई कागजात या अन्य कोई सामग्री नहीं मिली है। अब पाक नागरिक से जेआईसी पूछताछ करेगी।




कहां, पाक में प्रताड़ित करते है इसलिए भारत आया:




पाकिस्तानी सवाई ने कहा कि पाक में उसे प्रताड़ित कर रहे है, वहां जीना मुश्किल हो रखा है। वहां लोग बताते है कि भारत चले जाए तो कोई तकलीफ नहीं होगी। उसका परिवार मिठी जिले के सांगड़ में रहता है। ऐसे में घर से निकल कर रविवार सुबह 6 बजे तारबंदी के नजदीक पहुंचा और तारबंदी को ऊपर से फांदकर भारत में घुस गया। वहां खड़े बीएसएफ जवानों ने उसे पकड़ लिया।




एक दिन पहले भी पकड़ा गया संदिग्ध:




एक दिन पहले भी सरूपे का तला तारबंदी के नजदीक बीएसएफ ने बांसवाड़ा निवासी एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। युवक ने पीलसिंह पुत्र फूलसिंह निवासी खजूरा साकड़ जिला बांसवाड़ा निवासी बताया। सीमा पर संदिग्धों के पकड़े जाने की बढ़ रही घटनाओं ने बीएसएफ की नींद उड़ा दी है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई है।

रविवार, 4 सितंबर 2016

जैसलमेर चौदह सौ साल पुराण चमत्कारिक चुंधि गणेश मन्दिर

जैसलमेर चौदह सौ साल पुराण चमत्कारिक चुंधि गणेश मन्दिर 


जैसलमेर से 12 किलोमीटर दूर उस स्थान पर जिसे लोग चूंधी गणेश जी का स्थान कहते हैं। जैसलमेर की स्थापना से भी पुराने इस मंदिर के इतिहास के बारे में अगर बात करें तो पता लगता है कि करीब 14 सौ वर्ष से भी पुराना है यह मंदिर और उस काल में चंवद ऋषि द्वारा यहां 5 सौ वर्ष तक तप किया था इस लिये इस स्थान का नाम चूंधी पडा था इतना ही नहीं विभिन्न समय काल में विभिन्न ऋषि मुनियों ने यहां तपस्या कर इस स्थान के तप को बढाया है और इसी का परिणाम है कि आज यहां आने वाले दर्शनार्थियों को यहां आने के बाद शांति व सकून प्राप्त होता है और प्राप्त होती है उन मनोकामनाओं की पूर्ती जो वे लोग मन में लेकर आते हैं।

आज के वैज्ञानिक युग में इस प्रकार की बातें बेमानी सी लगती है लेकिन आस्था व श्रद्धा के आगे विज्ञान में घुटने टेकता है जहां पर विज्ञान के शोध समाप्त होते हैं वहां से आरम्भ होते भगवान की चमत्कारए और इसी का परिणाम है कि आज भी आस्था व श्रद्धा के वशीभूत भगवान भक्तों की मनोकामनाओं को पूरा भी करते हैं और ऐसा ही कुछ हो रहा है जैसलमेर के चूंधी गणेश जी के मंदिर में जहां मंदिर परिसर के पास बने सैकडों की संख्या में छोटे छोटे मकान यह गवाही दे रहे हैं कि भगवान है और वे भक्तों की मनोकामना पूर्ती के लिये हरपल तैयार रहते हैं। चूंधीगणेशजी के भक्तों की माने तो यहां आने वाले दर्शनार्थी अपनी विभिन्न मनोकामनाओं के साथ यहां आते हैं और गजानन्द जी उनकी मनोकामनाओं को निश्चित ही पूरा करते हैंए मान्यता है कि मन में सच्ची श्रद्धा के साथ अगर यहां दर्शन कर गणेश जी से कुछ मांगा जाये तो मनोकामना कभी निष्फल नहीं जाती है। भक्तो का मनाना है की हमने जितने घर बनाये भगवान गणेश ने उतनी घर हमें दिए है।

अजमेर शिक्षक के मार्गदर्शन से मिलती है सफलता -वी.के.सिंह



अजमेर शिक्षक के मार्गदर्शन से मिलती है सफलता -वी.के.सिंह
अजमेर 4 सितम्बर। शिक्षक के उचित मार्ग दर्शन से विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त होती है। विद्यार्थी के जीवन निर्माण में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक विद्यार्थी को स्वावलम्बन सिखा कर गरीमापूर्ण जीवन के लिए तैयार करता है। ये विचार केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्राी जनरल वी.के.सिंह ने फाउन्डेशन फ्यिोर दी लोटो इण्डिया के तत्वावधान में आयोजित नवम शिक्षक सम्मान समारोह 2016 में रखें। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 101 शिक्षकों तथा विविध क्षेत्रों मंे उल्लेखनीय योगदान करने वाले पांच व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उन्होंने कहा कि समाज और देश को आगे बढ़ाने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक के प्रयासों से एक छोटे से गांव का व्यक्ति भारतीय सेना के सर्वोच्च पद को प्राप्त कर सकता है।

श्री सिंह ने कहा कि सकारात्मक प्रयोगों के द्वारा देश और समाज की दिशा में बदलाव लाया जा सकता है। नानाजी देशमुख के प्रयोगों से चित्राकूट के 500 गांवों ने विकास के नये आयाम स्थापित किए है। उन्हांेने कहा कि वर्तमान में समाज में व्यापक बदलाव आने से बेटी और बेटे में कोई अन्तर नही माना जाता है। बेटियां बेटों से ज्यादा सक्षम होकर देश और समाज का नाम रोशन कर रही है। बेटियों के द्वारा देश और समाज तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि फाउन्डेशन फ्यिोर दी लोटो इण्डिया जैसी संस्थाएं देश को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रही है। दूसरे देशों के नागरिक भारत में आकर विकास में योगदान दे रहे है। यह अच्छी बात है संस्था द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को शिक्षा, मकान, स्वास्थ्य सुविधाएं तथा बालिकाओं के क्षेत्रा में विशेष कार्य किए जा रहे है। जनप्रतिनिधियों तथा समाज को आगे आकर संस्थाओं का सहयोग करना चाहिए।

संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि संस्कारित शिक्षा की पुर्नस्थापना के लिए सब मिलकर प्रयास करेंगे। पुष्कर की धार्मिक भूमि पर फाउन्डेशन फ्यिोर दी लोटो इण्डिया जिसका अर्थ कमल का फूल है का सहयोग करके समाज को आगे लाया जाएगा।

इस अवसर पर पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक, उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमावत, फाउन्डेशन फ्यिोर दी लोटो इण्डिया की संस्थापिका मारा सान्द्री, अध्यक्ष ज्योति स्वरूप महर्षि, जिला परिषद की पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती सरिता गैना सहित बड़ी संख्या में पार्षद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री सौमरत्न आर्य ने किया।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स जनहित कार्यो के साथ जनता की आवाज़ बनेगा।।आज़ाद सिंह राठौड़

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स जनहित कार्यो के साथ जनता की आवाज़ बनेगा।।आज़ाद सिंह राठौड़


नव नियुक्त अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन।






बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स के नव नियुक्त अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ का रविवार को स्थानीय सुचना केंद्र में शपथ गृह समारोह आयोजित किया जिसमे ग्रुप सरंक्षक डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ने नव नियुक्त अध्यक्ष का साफा पहना अभिनंदन किया वाही ग्रुप के वरिष्ठ सदस्यों संजय शर्मा,दुर्जन सिंह गुडिसर,डॉ हरपाल राव,अमित बोहरा,रमेश सिंह इंदा,महेश पनपालिया,आदिल खान,नरेश देव सारं ,ओम प्रकाश जोशी सहित सभी सदस्यों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।।


अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने ईश्वर के नाम ग्रुप के विधान और संविधान की शपथ ली।।ग्रुप मेम्बर्स ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया।।

समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स ने कम समय में जनहितार्थ के लगातार काम कर लोगो के बीच अपनी गहरी पेठ जमाई हैं।ऐसे ग्रुप के साथ हर वो शक्श जुड़ना चाहेगा जो सेवा की भावना रखता हैं।उन्होंने कहा की ग्रुप जनहितार्थ कार्य जारी रखेगा।साथ ही ग्रुप आम जनता की आवाज़ बनेगा।उन्होंने कहा की बाड़मेर जिले में सेवा कार्य करने के अनेको अवसर हैं।ग्रुप ने अब तक हर क्षेत्र में अपना दायित्व निभाया।आगे भी ग्रुप अपनी कार्य योजना जनहित को लेकर केंद्रित करेगी।।उन्होंने कहा की ग्रुप के नए विधान पे काम पूरा हो गया।ग्रुप का ड्रेस कोड ,पहचान पत्र अनिवार्य करने के साथ सदस्यों को कार्यक्रम की जिम्मेदारी सीधे सीधे दी जायेगी।।हम की भावना को केंद्रित कर ग्रुप की एकता और गरिमा बनाये रखने के प्रयास होंगे।

समारोह को संबोधित करते हुए सरंक्षक डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ने कहा की ग्रुप अपने उद्देश्य में सफल रहा।बाड़मेर जैसलमेर जिलो में अपनी अलग पहचान बनाई।।दोनों जिलो में इतना बड़ा नेटवर्क किसी और संगठन का नही हैं।उन्होंने कहा की जिला मुख्यालय पर प्रतिभागी परीक्षाओ की तयारी करने वाले छात्र छात्रओं के लिए लायब्रेरी स्थापना प्राथमिकता हैं।जिला प्रशासन को इसमें ग्रुप के साथ मदद करनी चाहिए।।अमित बोहरा ने कहा की ग्रुप जनहित के साथ पीड़ित और शोषित वर्ग को राहत के कार्य अपने अजेंडे में शामिल करे।।उन्होंने कहा की ग्रुप से आम जन की अपेक्षाएं बढ़ गयी हैं। जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना बड़ी चुनोती हैं।।डॉ हरपाल सिंह राव ने ग्रुप को बालिका शिक्षा,कॅरियर गाइडेंस,स्वास्थ्य ,जेसे प्रमुख मुद्दों पे कार्य करने का सुझाव दिया।।महेश पनपालिया ने कहा की युवा वर्ग ग्रुप की ताकत हैं।युवाओ का सेवा कार्यो के लिए आगे आना देख शकुन मिला।ग्रुप के माध्यम से हमे सकारात्मक कार्यो को प्राथमिकता देने के साथ ग्रुप के स्तर को कायम रखते हुए नवाचार के कार्यो को सम्माहित करना होगा।।आदिल भाई ने कहा की ग्रुप गरीब लोगो के अधिकारो की लड़ाई में उनका साथ देकर न्याय और अधिकार दिलाये।।संजय शर्मा ने कहा की कार्य करेंगे तो आलोचना होना आम बात हैं।हमे इस आलोचनाओ को सकारात्मक रूप से सुझाव के तोर पर लेने होंगे।उन्होंने कार्यक्रमों की रूप रेखा पर भी चर्चा की।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की ग्रुप ने पिछले आठ माह में पचास से अधिक कार्यक्रम जन हितार्थ किये।।जनता के साथ जुड़ कर कार्य करने के बेहतर परिणाम आये।उन्होंने कहा की जिला प्रशासन को ऐसे सकारात्मक कार्यो पर ग्रुप का सहयोग करना चाहिए।उन्होंने ग्रुप का प्रतिवेदन रखा।।ग्रुप सदस्य मदन बारूपाल,रमेश कड़वासरा,बदल सिंह पार्षद,नरेंद्र कुमार खत्री,स्वरुप सिंह भाटी,बलबीर माली,छोटू सिंह पंवार,अशोक राजपुरोहित,जसपाल सिंह डाभी,लूणकरण नाहटा,जय परमार,मगाराम माली ,हाकम सिंह भाटी,छगन सिंह चौहान,हितेश मूंदड़ा ,पीर सिंह धांधू, अदरीम खान राहुमा,भुवनेश शर्मा महेंद्र सिंह भाटी तेजमालतासहित कई सदस्य उपस्थित थे


इन कार्यक्रमो को दिया अंतिम रूप
ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा इसी सप्ताह शहर में स्वच्छता जागरूकता के लिए दस हाईजेनिक डस्टबीन लगाएगा ,नीम महोत्सव को निरंतर नवम्बर तक चलाएगा ,बालिका शिक्षा और कन्या भ्रूण हत्या पर सेमिनार आयोजित आयोजित करेगा ,साथ ही मेडिकल शिविर ,चरण पादुका ,श्रमदान ,रक्तदान शिविर भी निरंतर करेगा ,साथ ही शहर के प्राचीन पेयजल स्रोत कारेली नाड़ी ,सोन तालाब और वेणासर नाड़ी के विकास के कार्य जिला प्राशासन के माध्यम से कराये कराये जायेंगे ,




सड़क हादसे में मृतक दीपा को श्रद्धांजलि




ग्रुप फॉर पीपुल्स ने कार्यक्रम के अंत में दो दिन पहले कलेक्टर कार्यालय के बहार सड़क हादसे का शिकार हुई श्रीमती दीपा को श्रद्धांजलि अर्पित कर ,उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा ,

जैसलमेर सांप्रदायिक सद्भाव की मिशाल बना ग्रुप फॉर पीपुल्स का रक्तदान शिविर ,युवाओ का हुजूम उमड़ा रक्तदान के लिए

जैसलमेर सांप्रदायिक सद्भाव की मिशाल बना  ग्रुप फॉर पीपुल्स का रक्तदान शिविर ,युवाओ का हुजूम उमड़ा रक्तदान के लिए




जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा अल्लाह्दीन कोटवाल की स्मृति में जवाहर चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर सांप्रदायिक सद्भावना की मिशाल बन गया ,पहली बार महिला सदस्यो के साथ हिन्दू मुस्लिम युवाओ का हुजूम रक्तदान के लिए उमड़ पड़ा ,ब्लड बैंक प्रभारी को आख़िरकार यह कह कर मना करना पड़ा की रखने की व्यवस्था नही हैं सूचि दे दो आवश्यकता पर बुला लेंगे।डॉ दामोदर खत्री द्वारा ab पॉजिटिव b पॉजिटिव और o पॉजिटिव रक्त स्टोर होने के कारन लेने से मना कर दिया ,ग्रुप की और  करीब सौ लोग रक्तदान के लिए पहुंचे ,आवस्यकता वाले ब्लड ग्रुप की 21 यूनिट ली गयी ,51 ग्रुप मेम्बर्स रक्तदाताओ की सूचि ब्लड बैंक को सुपुर्द की गयी आवश्यकता पड़ने पर बुलाने की जिम्मेदारी दी गयी  

ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,शिविर प्रभारी अनिल शर्मा ,महिला विंग सदस्य स्नोफर अली के नेतृत्व में आयोजित  शिविर में रविवार प्रातः दस बजे रक्तदान का आगाज़ किया ,देखते देखते युवाओ का हुजूम रक्तदान  के लिए उमड़ पड़ा ,ब्लड बैंक छोटा पड़  गया ,महिला सदस्य चीनू व्यास ,सनोफरअली ,अमर सागर सरपंच लाता माली ,रजिया द्वारा रक्तदान से शुरुआत की गयी ,पहली बार हिन्दू मुस्लिम युवाओ ने मिलकर रक्तदान कर मिशाल कायम की ,

इन्होंने किया रक्तदान 

 शिविर में मुकेश कुमार , ,योगेश गज्जा ,फखरूदीन ,जलाल खान ,अमिन खान झाबरा ,साएबदीन , भाई रफीक ,अल्लादीन चानिया,सुभान चानिया ,रोजे खान , रमज़ान कलर ,विराट इणखिया ,मौला बक्श,सोहराब कलर,वाजिद खान ,मोहम्मद रफीक सांवरा ,अल्फ खान ,गुलाम खान ,बशीर खान अलादीन कोटवाल ,अब्बास खान ,सोनू भाटिया ,सहित  कर अपना धर्म निभाया 

ये थे मोटिवेटर 

ग्रुप फॉर पीपुल्स के अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,सरंक्षक डॉ अशोक तंवर ,हरीश धनदे ,दलवीर सिंह भाटी ,आनंद व्यास ,अनिल शर्मा ,देवेंद्र सिंह परिहार ,डॉ हितेश चौधरी ,पंकज तंवर ,जितेंद्र खत्री ,सोनू भाटिया ,दीन मोहम्मद ,संजय सिंह राहड़ ,मनीष व्यास ,मान  सिंह देवड़ा ,सूर्यवीर सिंह तंवर ,खट्टन खान ,सहित  कई सदस्य हौसला अफ़ज़ाई के लिए उपस्थित थे ,

शिक्षा में मिलेगा अनुसंधान को बढ़ावा - प्रो. देवनानी

शिक्षा में मिलेगा अनुसंधान को बढ़ावा - प्रो. देवनानी

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षा राज्य मंत्राी ने किया आह्वान

राज्य को शैक्षिक शिखर पर ले जाएं शिक्षक, होगी नवाचारों की शुरूआत


अजमेर 4 सितम्बर। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य के शिक्षकों से राजस्थान को शैक्षिक शिखर पर ले जाने का आह्वान किया है। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान शिक्षा के क्षेत्रा में बहुत आगे बढ़ गया है। हमने शिक्षकांे की सालों पुरानी समस्याओं को सुलझाया, उन्हें साथ लिया और शिक्षा की दशा बदल दी। शीघ्र ही प्रदेश देश में शिक्षा की अग्रिम पंक्ति में खड़ा होगा। वैश्विक स्तर पर शिक्षा से जुड़े सुधारों और नवाचारों पर नजर रखने वाली संस्था यूनिसेफ ने भी अपनी रिपोर्ट में राजस्थान के शिक्षा विभाग की प्रशंसा की है।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कल आयोजित होने वाले शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षकों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जब प्रदेश की कमान संभाली । तब सबसे पहले उन्होंने शिक्षक वर्ग की समस्याओं को दूर करने तथा शिक्षा को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए पूरी गंभीरता से कदम उठाएं । आज सरकार के ढाई वर्षों के कार्यकाल में हम कह सकते है कि राजस्थान में शैक्षिक नवाचारों एवं शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए अभूतपूर्व कार्य किए है। प्रदेश के गांवों में बच्चों को ग्राम पंचायत स्तर पर ही 12 वीं शिक्षा एक ही जगह उपलब्ध कराने के लिए आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालय स्थापित किए गए है। हमने 83 हजार से अधिक शिक्षकों को पदोन्नति दी है। यह कार्य विगत कई दशकों से लम्बित था। मुख्यमंत्राी ने जो वादा किया, उसे पूरा भी किया गया।

प्रो. देवनानी ने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन को कल हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाएंगे । इस दिन हम सब संकल्प लें कि राजस्थान को शिक्षा के क्षेत्रा में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए हम सब दिनरात अथक मेहनत करेंगे। आज राजस्थान शिक्षा के क्षेत्रा में जिस गति से आगे बढ़ रहा है, शीघ्र ही हम देश के अग्रणी शैक्षिक प्रदेश के रूप में पहचान बनाएंगे। भारतीय संस्कृति गुरु व शिष्य परंपरा से आरंभ से आबद्ध रही है। स्वयं मैं यह मानता हूं कि शिक्षक किसी भी देश, समाज के भविष्य निर्माता होते हैं। वह जो संस्कार विद्यालयो में बच्चों को प्रदान करते हैं, उसी से तो भविष्य के नागरिक बनते हैं। उन्होंने गुरूजनों से आग्रह किया कि वे विद्यालयों में पाठ्यक्रम अध्यापन के साथ संस्कार और चरित्रा निर्माण की शिक्षा प्रदान करने के संवाहक बने। विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी हमारे देश की नींव हैं और इन विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों को प्रदत्त ज्ञान जितना उन्नत होगा हमारा देश उतनी ही तीव्रता से उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त होगा।

उन्होंने कहा कि शिक्षा का कार्य केवल पाठ्यपुस्तकों का अध्ययन कराना ही नही है बल्कि नये नये अनुसंधानों से समाज को समृद्ध करना भी है। किताबी ज्ञान ही पर्याप्त नहीं है, स्थान विशेष की आवश्यकता के अनुसार शिक्षा में स्थतियों-परिस्थतियों से सबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए भी विद्यार्थियों में ज्ञान का प्रवाह करना शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए। राज्य सरकार इस दिशा में भी प्रयास कर रही है।

प्रो. देवनानी ने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि राजस्थान शैक्षिक दृष्टि से देश का अग्रणीय राज्य बनें। निश्चित ही इसमें आप सभी शिक्षकों की महत्ती भूमिका है। शिक्षा संस्कार ही नहीं प्रदान करती, निरंतर आगे बढ़ने के अवसर भी देती है। प्रदेश के विद्यालयों में गुणवत्ता की शिक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने कहा कि हमने 5 हजार विद्यालय एक साथ माध्यमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमोन्नत किए । राजस्थान में 31 हजार से अधिक व्याख्याता, शिक्षक एवं कार्मिकों का नवीन पद स्थापन किया गया। करीब 61 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, राजस्थान के स्कूलों में 8 लाख से अधिक नामांकन बढ़ा है, शिक्षा के अधिकार को और अधिक मजबूत किया गया है, विद्यालयों में प्रबन्धन समिति को स्कूल विकास में सीधी भागीदारी के लिए सशक्त किया गया है, शिक्षकों की भर्ती अब सिर्फ रीट के माध्यम से ही हो रही है, राजस्थान ऐसा पहला राज्य है जहां सभी विद्यालयों में शौचालय की सुविधा उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि रमसा अभियान में राजस्थान प्रथम स्थान पर है, नये स्टाफिंग पैटर्न से सुदूर गांवों में भी शिक्षक उपलब्ध होने लगे है। हमने 17 साल बाद पंचायतीराज से शिक्षा विभाग में शिक्षकों का पदस्थापन किया है। पाठ्यक्रम को युगानूकूल एवं देशानूकूल बनाया गया है। प्रदेश की 5 लाख बालिकाओं को निशुल्क साईकिल दी गई है। भामाशाहों के माध्यम से स्कूल विकास को प्रोत्साहित किया गया है।

प्रो. देवनानी ने कहा कि राजस्थान सरकार शिक्षकों के साथ कदम से कदम मिलाकर शिक्षा के विकास के लिए प्रयास कर रही है। अब हम सब का दायित्व है कि हम राजस्थान को शिक्षा के क्षेत्रा में नई क्रांति की ओर ले जाएं।




शिक्षक दिवस पर डिजिटल लर्निंग सोल्यूशन रूम का होगा लोकार्पण
प्रदेश के 2 हजार विद्यालयों में सेटेलाईट सुविधा के जरिए होगा प्रसारण

कार्यक्रम का सेटेलाईट के जरिए होगा सीधा प्रसारण

अजमेर, 4 सितम्बर। शिक्षक दिवस समारोह पर मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा जयपुर स्थित राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल में कल प्रातः 10 बजे राज्य में 12 स्थानों पर स्थापित डिजिटल लर्निंग सोल्यूशन रूम (डीएलएसआर) का लोकार्पण किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे द्वारा राज्य के डी.एल.एस.आर केन्द्रों पर उपस्थित शिक्षा विभाग के प्रधानाचार्यो एवं शिक्षकों को विडियो कॅान्फ्रेन्सिंग के जरिए संबोधन करने के साथ ही प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों से सीधे संवाद भी किया जाएगा।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने जानकारी दी कि कल 5 सितम्बर को प्रातः 11 बजे बिड़ला सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह एवं इस मौके पर आयोजित विभागीय प्रदर्शनी तथा अन्य कार्यक्रमों का इस बार प्रदेश के 2 हजार विद्यालयों में सेटेलाईट के जरिए सीधा प्रसारण (लाईव टेलीकास्ट) किया जाएगा।

प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग के 2 हजार विद्यालयों में उपलब्ध सेटेलाईट प्रसारण सुविधा के अंतर्गत किया जाएगा।




राज्य स्तरीय समारोह का विभिन्न वेबसाईट के जरिए होगा सीधा प्रसारण
शिक्षक दिवस राज्य स्तरीय कार्यक्रम को वेबसाईट के जरिए भी देखा जा सकेगा

अजमेर 4 सितम्बर। शिक्षक दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का इस बार प्रदेश के लोगों के लिए इन्टरनेट के जरिए वेब टेलीकास्ट भी किया जाएगा।

शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि ऐसा पहली बार होगा जब बिड़ला सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारेाह एवं इस मौके पर आयोजित की जाने वाली विभागीय प्रदर्शनी को घर बैठे ही लोग इन्टरनेट के जरिए ूूूण्ेीपोींण्तंरंेजींदण्हवअण्पदए ूूूण्तंरतउेंण्दपबण्पदए ूूूण्तंरेेंण्दपबण्पद तथा ूूूण्बेसपदविउमकपंण्बवउ वेबसाईट पर सीेधे देख सकेंगें। राज्य के शिक्षा विभाग ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से इस संबंध में विशेष तैयारियां की है।

अजमेर में होंगे सात शिक्षक सम्मानित

जिला स्तरीय शिक्षक दिवस कार्यक्रम कल सूचना केन्द्र में



अजमेर, 4 सितम्बर। शिक्षक दिवस पर जिला स्तरीय शिक्षक दिवस कार्यक्रम कल दोपहर 12.15 बजे सूचना केन्द्र में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिले के 2 प्रधानाचार्य व 5 शिक्षकों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। जिले के प्रभारी मंत्राी श्री हेमसिंह भड़ाना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

शिक्षा विभाग के अनुसार संस्था प्रधानों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुतिया की आशा माहेश्वरी, राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर की अंशु बंसल एवं शिक्षकों में व्याख्याता श्री सत्यनारायण केवट राउमावि भिनाय, श्री रमेश चन्द शर्मा राउमावि अंराई, किशनलाल गुर्जर राउमावि राउमावि संेदरिया, श्री मुकेश चन्द कलवार राउमावि मसूदा एवं वरिष्ठ अध्यापक मोहम्मद सलीम गांधीनगर किशनगढ को उनके उत्कृष्ट कार्यो यथा गुणात्मक परीक्षा परिणाम विद्यालय में नामांकन वृद्धि विद्यालय में भौतिक विकास, पर्यावरण के विकास, समय की पाबंदी व अनुशासन, विद्यार्थियों में लोकप्रियता व्यक्त्तिव की प्रभावशीलता एवं विकास आदि बिन्दुओं में सर्वश्रेष्ठ होने पर सम्मानित किया जाएगा।