बाड़मेर पति, पत्नी व बच्चे की टांके में गिरने से मृत्यु
बाड़मेर प्रार्थी श्री कानाराम पुत्र श्री जेठाराम जाति मेघवाल निवासी सारला पुलिस थाना बाखासर ने बमुकाम घटनास्थल जाटा बेरा सारला नेे एक लिखित रिपोर्ट पेष कि मेरी पुत्री मानी की शादी आज से 2 वर्ष पूर्व मेघाराम पुत्र समेलाराम जाति मेघवाल निवासी जाटा बेरा सारला के साथ की थी। वैवाहिक जीवन से मेरी पुत्री के एक लडका गोसाई उम्र 1 वर्ष था। मेरी पुत्री मानी को उसकी सास धापुदेवी तथा अन्य ससुराल वाले दहेज के लिये तथा मेरे जमाई मेघाराम को भी तंग व परेषान करते थे। इस कारण ससुराल वालों से तंग व परेषान होकर मेरी पुत्री मानी उम्र 20 साल तथा मेरा जमाई मेघाराम पुत्र समेलाराम उम्र 25 साल तथा उसके लडके गोसाई उम्र 1 वर्ष तीनों ने कल दिनंाक 04.09.16 को अपनी घर में बने पानी के टांका में कूदकर आत्महत्या कर ली। उक्त घटना पर पुलिस उप अधीक्षक, वृत चैहटन व थाना बाखासर मय पुलिस बल द्वारा घटनास्थल पहूंच, लाषों का पोस्टमार्टम करवाया जाकर वारिषान को सुपुर्द की गई। इस घटना पर पुलिस थाना बाखासर में प्रकरण संख्या 51 तारीख 05.09.16 धारा 498ए, 304बी भा.दं.सं. मंे दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर प्रार्थी श्री कानाराम पुत्र श्री जेठाराम जाति मेघवाल निवासी सारला पुलिस थाना बाखासर ने बमुकाम घटनास्थल जाटा बेरा सारला नेे एक लिखित रिपोर्ट पेष कि मेरी पुत्री मानी की शादी आज से 2 वर्ष पूर्व मेघाराम पुत्र समेलाराम जाति मेघवाल निवासी जाटा बेरा सारला के साथ की थी। वैवाहिक जीवन से मेरी पुत्री के एक लडका गोसाई उम्र 1 वर्ष था। मेरी पुत्री मानी को उसकी सास धापुदेवी तथा अन्य ससुराल वाले दहेज के लिये तथा मेरे जमाई मेघाराम को भी तंग व परेषान करते थे। इस कारण ससुराल वालों से तंग व परेषान होकर मेरी पुत्री मानी उम्र 20 साल तथा मेरा जमाई मेघाराम पुत्र समेलाराम उम्र 25 साल तथा उसके लडके गोसाई उम्र 1 वर्ष तीनों ने कल दिनंाक 04.09.16 को अपनी घर में बने पानी के टांका में कूदकर आत्महत्या कर ली। उक्त घटना पर पुलिस उप अधीक्षक, वृत चैहटन व थाना बाखासर मय पुलिस बल द्वारा घटनास्थल पहूंच, लाषों का पोस्टमार्टम करवाया जाकर वारिषान को सुपुर्द की गई। इस घटना पर पुलिस थाना बाखासर में प्रकरण संख्या 51 तारीख 05.09.16 धारा 498ए, 304बी भा.दं.सं. मंे दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें