सोमवार, 5 सितंबर 2016

बीएसएफ ने बाड़मेर में पाक नागरिक पकड़ा



बीएसएफ ने बाड़मेर में पाक नागरिक पकड़ा


बाड़मेर | सीमासुरक्षा बल ने रविवार सुबह तारबंदी फांदकर आए एक पाक नागरिक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वयं का नाम सवाई पुत्र माला मेघवाल निवासी सांगड़ा पाकिस्तान बताया है। बीएसएफ ने पाक नागरिक को पुलिस को सुपुर्द किया। पुलिस की संयुक्त एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है।




पुलिस के अनुसार रविवार सुबह 8 बजे बीएसएफ ने कलरो का तला तारबंदी पार कर भारत में घुसे एक युवक को दबोच लिया। युवक ने पूछताछ में खुद का नाम सवाईराम पुत्र मालाराम मेघवाल निवासी सांगड़ा जिला मीठी, (पाक) बताया। इसके बाद बीएसएफ ने शाम 6 बजे पाक नागरिक को बिजराड़ थाना पुलिस को सुपुर्द किया। अब संयुक्त एजेंसियां पाकिस्तानी युवक से गहन पूछताछ करेगी। युवक के पास कोई कागजात या अन्य कोई सामग्री नहीं मिली है। अब पाक नागरिक से जेआईसी पूछताछ करेगी।




कहां, पाक में प्रताड़ित करते है इसलिए भारत आया:




पाकिस्तानी सवाई ने कहा कि पाक में उसे प्रताड़ित कर रहे है, वहां जीना मुश्किल हो रखा है। वहां लोग बताते है कि भारत चले जाए तो कोई तकलीफ नहीं होगी। उसका परिवार मिठी जिले के सांगड़ में रहता है। ऐसे में घर से निकल कर रविवार सुबह 6 बजे तारबंदी के नजदीक पहुंचा और तारबंदी को ऊपर से फांदकर भारत में घुस गया। वहां खड़े बीएसएफ जवानों ने उसे पकड़ लिया।




एक दिन पहले भी पकड़ा गया संदिग्ध:




एक दिन पहले भी सरूपे का तला तारबंदी के नजदीक बीएसएफ ने बांसवाड़ा निवासी एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। युवक ने पीलसिंह पुत्र फूलसिंह निवासी खजूरा साकड़ जिला बांसवाड़ा निवासी बताया। सीमा पर संदिग्धों के पकड़े जाने की बढ़ रही घटनाओं ने बीएसएफ की नींद उड़ा दी है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें