सोमवार, 5 सितंबर 2016

बाड़मेर शिक्षक राष्ट्र निर्माता एवं समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोतःचौधरी



बाड़मेर शिक्षक राष्ट्र निर्माता एवं समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोतःचौधरी
-जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक एवं संस्था प्रधान सम्मान समारोह मंे 11 शिक्षकांे का हुआ सम्मान

बाड़मेर, 05 सितंबर। शिक्षक राष्ट्र निर्माता एवं समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। शिक्षक विद्यार्थियांे को शिक्षा से जोड़ने के साथ अच्छे नागरिक बनाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। जो शिक्षक आज सम्मानित हुए है उन्हांेने अपने विद्यालय, समाज, राष्ट्र के लिए कुछ काम किया है। जो दूसरो के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनेंगे। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने यह बात सोमवार को जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय उत्कृष्ट एवं संस्था प्रधान सम्मान समारोह के दौरान कही।

राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि जो शिक्षक एवं विद्यार्थी सम्मानित हुए है वे बधाई के पात्र है। आज शिक्षक दिवस पर पूरे दिवस मंे गुरूजनांे का सम्मान हो रहा है। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर का परीक्षा परिणाम उत्तरोतर बढ़ रहा है। मौजूदा समय मंे सरकारी एवं निजी स्कूलांे में प्रतिस्पर्द्वा है। इस बात की खुशी है कि बाड़मेर जिला निरंतर शिक्षा के क्षेत्र मंे आगे बढ़ रहा है। विद्यालयांे मंे रिक्त पदांे को भरा जा रहा है। उन्हांेने विद्यार्थियांे को शिक्षा से जोड़ने एवं प्रतियोगी परीक्षाआंे मंे सक्रिय भागीदारी निभाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डा.भरत सहारण की सराहना की।

इस दौरान बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रपति बनने से पूर्व मंे शिक्षक थे। वे अपने आपको आजीवन शिक्षक मानते रहे। शुरूआती दौर मंे सभी के लिए शिक्षा नहीं थी, इसलिए सबको आगे बढने का अवसर नहीं था। आज भारत के विद्यार्थी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचा रहे है। उन्हांेने कहा कि देश को आगे बढाने के लिए शिक्षा पर विशेष जोर देना होगा। उन्हांेने शिक्षा मंे नवाचार की जरूरत जताते हुए कहा कि बाड़मेर के बच्चांे को आगे जाकर महानगरांे मंे प्रतिस्पर्द्वा करनी होगी। उन्हांेने सम्मानित होने वाले शिक्षकांे को बधाई देते हुए कहा कि विज्ञान विषय के प्रति रूचि जागृत की जाए। बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने कहा कि गुरू अंधकार से प्रकाशमान की ओर ले जाते है। सम्मान समारोह मंे जो शिक्षक सम्मानित हुए है उनसे अन्य शिक्षकांे को प्रेरणा लेनी होगी। उन्हांेने कहा कि मौजूदा समय मंे संस्कारित शिक्षा की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि प्रदेश मंे एक साथ 5 हजार से अधिक सीनियर सैकंडरी स्कूलें खोली गई है। इससे रोजगार एवं पदोन्नति के अवसर बढ़े है। उन्हांेने प्रेरक कहानी के माध्यम से माता-पिता की महिमा के बारे मंे जानकारी दी। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि शिक्षक बालकांे को निखारने का काम करते है। शिक्षा के क्षेत्र मंे राज्य सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है। ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर सीनियर सैकंडरी स्कूलांे की स्थापना की गई है। इससे शिक्षा को बढावा मिला है यह सरकार की संवेदनशीलता है। शिक्षाविद्व पुखराज गुप्ता ने पौराणिक शिक्षा एवं शिक्षण व्यवस्था की मौजूदा शिक्षण व्यवस्था से तुलना करते हुए शिक्षक की महत्ता पर प्रकाश डाला। समारोह के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कैलाशचंद तिवाड़ी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी धनराज व्यास, मलाराम चौधरी, एडीपीसी धर्माराम चौधरी, राउमावि स्टेशन रोड़ के प्रधानाचार्य चेनाराम चौधरी, मुभीछा सीनियर सैकंडरी गांधीचौक के प्रधानाचार्य मगाराम चौधरी समेत विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य डा.लक्ष्मीनारायण जोशी एवं व्याख्याता दीपसिंह भाटी ने किया। इससे पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोरधनलाल सुथार ने शिक्षा विभाग की योजनाआंे एवं गतिविधियांे की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पहली बार राज्य सरकार की ओर से जिला एवं ब्लाक स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षक दिवस सम्मान समारोहांे का आयोजन किया गया है। इससे पहले व्याख्याता दीपसिंह भाटी के निर्देशन मंे स्टेशन रोड़ की बालिकाआंे ने स्वागत गीत, मातृवंदना, गुरू वंदना की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान फिफ्टी विलेजर्स के डा.भरत सहारण ने संस्थान के उददेश्यांे एवं प्रतियोगी परीक्षाआंे की तैयारी के बारे मंे जानकारी दी। समारोह के अंत मंे जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कैलाशचंद तिवाड़ी ने आभार जताया। इस दौरान उपस्थित जन समुदाय को बेटी बचाओ, बेटी पढाओ की शपथ दिलाई गई।

समारोह मंे इनका हुआ सम्मानः जिला स्तरीय उत्कृष्ट एवं संस्था प्रधान सम्मान समारोह के दौरान प्रधानाचार्य चुतराराम भादू, डा.योगेश कुमार, व्याख्याता जोगाराम, सीमा जैन, लिखमाराम, शारीरिक शिक्षक खीमाराम, प्रबोधक दौलतसिंह को जिला स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनको पांच हजार रूपए नकद, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह बाड़मेर पंचायत समिति स्तरीय सम्मान समारोह मंे राउमावि लंगेरा के प्रधानाचार्य डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, राउमावि राणीगांव के व्याख्याता पवन, रामावि गरल के शिक्षक गोमदाराम, राउमावि मूढो की ढाणी के व्याख्याता नरसिंग प्रसाद को 1100 रूपए नकद, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान दिव्यांग छात्र जबरसिंह फोगेरा को दसवीं मंे 85 फीसदी, धापू कुमारी को 71 फीसदी अंक, वईया खान देरासर को 85 फीसदी, मोहम्मद खान को 75 फीसदी अंक लाने एवं फिफ्टी विलेजर्स के नीट टू मंे टापर पांच विद्यार्थियांे तथा डा.भरत सहारण का सम्मान किया गया।

गिराब एवं जयसिंधर सीमा गृह रक्षा दल

कंपनी मंे चयन के लिए आवेदन आमंत्रित


बाड़मेर, 05 सितंबर। सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर के अधीन कंपनी मुख्यालय गिराब एवं जयसिंधर मंे स्वयंसेवकांे के रिक्त पदांे के विरूद्व पुरूष गृह रक्षा स्वयंसेवकांे के नामांकन के लिए चयन प्रक्रिया सीमा गृह रक्षा दल अमरसागर रोड़, जैसलमेर मंे संपन्न होगी। इसके लिए कार्यालय समय मंे आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर संबंधित दस्तावेजांे के साथ कंपनी मुख्यालय मंे जमा करवाया जा सकता है।

सीमा गृह रक्षा दल के गण समादेष्टा संग्रामसिंह ने बताया कि गिराब कंपनी मुख्यालय मंे 1 पद एवं जयसिंधर मुख्यालय में 5 पदांे के लिए आवेदन पत्र 8 एवं 9 सितंबर को वितरण किए जाएंगे। आवेदन पत्र जमा कराने की तिथि 15 एवं 16 सितंबर रहेगी। जबकि गिराब कंपनी के लिए नामांकन 7 अक्टूबर तथा जयसिंधर कंपनी के लिए 08 अक्टूबर को प्रातः 8.30 बजे से होगा। उन्हांेने बताया कि आवेदन निर्धारित तिथि तक सांय 5 बजे तक ही स्वीकार किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि आवेदन पत्र निर्धारित तिथि को सांय 5 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता चतुर्थ कक्षा उत्तीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष, ऊंचाई 168 सेमी न्यूनतम, सीना 81 सेमी बिना फुलाये एवं 86 सेमी बिना फुलाए होना चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियांे को शारीरिक मापदंड मंे 05 सेमी की छूट दी जाएगी। लेकिन सीना 05 सेमी फुलाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी के पास संबंधित परिधि, क्षेत्र का मूल निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। नामांकन के लिए निर्धारित तिथि को दस्तावेजांे की छाया प्रतियां एवं मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे। कंपनी के बोर्डर बेल्ड की परिधि मंे आने वाले निर्धारित कस्बे, गांव एवं क्षेत्र के अभ्यर्थी ही इस नामांकन प्रक्रिया मंे भाग ले सकेंगे। इसी तरह सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर के अधीन कंपनी मुख्यालयांे पर स्वयंसेवकांे के रिक्त पदांे के विरूद्व पुरूष गृह रक्षा स्वयंसेवकांे के नामांकन के लिए चयन प्रक्रिया बाड़मेर कार्यालय मंे संपन्न होगी। इसके लिए कार्यालय समय मंे आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर संबंधित दस्तावेजांे के साथ कंपनी मुख्यालय मंे जमा करवाया जा सकता है।

सीमा गृह रक्षा दल के गण समादेष्टा रवि व्यास ने बताया कि रामसर कंपनी मुख्यालय मंे 11 एवं धोरीमन्ना के 5 पदांे के लिए नामांकन 3 अक्टूबर, सांचोर के 5 पदांे एवं शौभाला के 1 पद के लिए 4 अक्टूबर, चौहटन के 8 एवं बाखासर कंपनी के 11 पदांे के लिए 5 अक्टूबर को नामांकन के लिए चयन किया जाएगा। नामांकन का समय प्रातः 8 बजे सीमा गृह रक्षा दल मुख्यालय बाड़मेर परिसर रहेगा। उन्हांेने बताया कि इसके लिए 8 एवं 9 सितंबर को आवेदन पत्र वितरण किए जाएंगे। आवेदन पत्र जमा कराने की तिथि 15 एवं 16 सितंबर रहेगी। व्यास ने बताया कि आवेदन पत्र निर्धारित तिथि को सांय 5 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें