सोमवार, 5 सितंबर 2016

झालावाड़ मुख्यमंत्री ने किया डिजिटल लर्निंग सोल्यूशन रूम का लोकार्पण



झालावाड़ मुख्यमंत्री ने किया डिजिटल लर्निंग सोल्यूशन रूम का लोकार्पण
झालावाड़ 5 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यू ब्लॉक में रमसा के अन्तर्गत 16 लाख रुपये की लागत से स्थापित डिजिटल लर्निंग सोल्यूशन रूम (डीएलएसआर) का सीधा जयपुर से लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने डीएलएसआर केन्द्र पर उपस्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय असनावर के प्रधानाचार्य सुशील तिवारी एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीमण्डी की छात्रा नाजिया परवीन, माँ भारती सीनियर सैकण्डरी खानपुर की छात्रा स्वप्निल शर्मा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौमहला की छात्रा अविनी शर्मा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खानपुर की छात्रा पूजा कुमारी नागर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेठ की छात्रा कल्पना कुमार एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय झालरापाटन की छात्रा पूजा शर्मा से सीधा संवाद स्थापित किया और शिक्षक दिवस एवं गणेश चतुर्थी के इस पावन अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

लोकार्पण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के अन्तर्गत लाभान्वित मेघावी छात्राओं से साईकिल वितरण योजना, ट्रान्सफर वाऊचर योजना और विद्यालयों में मिरर लगाने आदि के बारे में छात्राओं से जानकारी ली।

इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित डीएलएसआर केन्द्र पर झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री दुष्यन्त सिंह, खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर, डग विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा, जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, प्रशिक्षु आईएएस लोक बन्धु, पंचायत समिति झालरापाटन की प्रधान श्रीमती भारती नागर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेन्द्र सिंह गौड़, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक लक्ष्मण मालावत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक रविन्द्र शर्मा, नरेन्द्र तोमर, संजय जैन (ताऊ), सिस्को के विरांग मांकड, पारस चौधरी भी उपस्थित थे।

---00---

जिला स्तरीय समारोह में षिक्षकों का किया सम्मान
झालावाड़ 5 सितम्बर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगलपुरा झालावाड़ में सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में शिक्षक सम्मान की परम्परा के तहत शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, व्याख्याताओं एवं शिक्षकों को झालावाड़-बारां सांसद श्री दुष्यन्त सिंह, खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर, डग विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील ने सभी शिक्षकों का तिलक लगाकर सम्मान किया।

जिला स्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शपथ दिलाई गई तथा प्रोजेक्ट उत्कर्ष पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा गुरूवन्दना, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।

समारोह में प्रशिक्षु आईएएस लोक बन्धु, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेन्द्र सिंह गौड़, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक लक्ष्मण मालावत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक स्नेहलता चड्ढा, संजय जैन ताऊ, नरेन्द्र तोमर, गजेन्द्र चौरसिया, नागेश शर्मा, धीरज तेज गुप्ता सहित सम्मानित शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

समारोह से पूर्व सांसद श्री दुष्यन्त सिंह ने शिक्षा विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी एवं निजी व राजकीय विद्यालयों एवं जनसहयोग से संचालित कपड़ा बैंक तथा ज्ञानकोष (बुक बैंक) का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया।

ये हुए सम्मानित

राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय डग के प्रधानाचार्य बुद्धिप्रकाश वर्मा, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय क्यासरा डग के मोतीराम मीणा, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय खारपा अकलेरा के व्याख्याता बंशीलाल मीणा, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीमण्डी के व्याख्याता जितेन्द्र कुमार खण्डेलवाल, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय आंवलहेड़ा मनोहरथाना के व्याख्याता राजेन्द्र कुमार मेहरा, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सुनेल पिड़ावा के व्याख्याता कल्याण सिंह, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पुराना भवन झालावाड़ की व्याख्याता श्रीमती पूनम सेंगर, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर पिड़ावा के प्रधानाचार्य पदम कुमार सिंघवी, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीमण्डी के प्रधानाचार्य बलराम पाटीदार, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डावर के प्रधानाचार्य प्रकाशचन्द्र सोनी, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविन्दपुरा की प्रधानाचार्य रजनीगंधा सोनी तथा राउप्रावि टोडरा के प्रधानाध्यापक चन्द्रशेखर, राउप्रावि नाला झालरापाटन के महेश कुमार शर्मा, राप्रावि सूरजपोल झालरापाटन के अध्यापक गिरराज पाटीदार, राउप्रावि खारपा कुण्डीखेड़ा के अध्यापक मोहम्मद अशरफ, राप्रावि अलोदी के रामस्वरूप मीणा, राप्रावि लक्ष्मीपुरा के जगदीश गुप्ता, राउप्रावि देवकादार के अध्यापक हरिसिंह, सहायक परियोजना समन्वयक रवि वशिष्ठ एवं एसएसए ब्लॉक खानपुर के सुरेन्द्र कुमार मेहरा को सम्मानित किया गया।

---00---

जिला कलक्टर द्वारा घोषित स्थानीय अवकाष में संषोधन
झालावाड़ 5 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश में संशोधन करते हुए 13 सितम्बर 2016 जलझूलनी एकादशी का अवकाश निरस्त कर अब 15 सितम्बर 2016 (गुरूवार) अनन्त चतुर्दशी का सम्पूर्ण झालावाड़ जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

---00---

बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. जी एम सैय्यद होंगे सम्मानित
झालावाड़ 5 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम, शिक्षा बैंक, खिलौना बैंक एवं वृक्षारोपण कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. जी. एम. सैय्यद तथा महिला पर्यवेक्षक बकानी श्रीमती नीरा सिन्हा व आंगनबाड़ी केन्द्र वृन्दावन परियोजना झालरापाटन की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती संजू वैष्णव को 7 दिसम्बर 2016 को राज्य कृषि विज्ञान केन्द्र दुर्गापुरा जयपुर में आयोजित एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला में राज्य स्तरीय प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

---00---

राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरणों की राष्ट्रीय लोक अदालत 10 सितम्बर को
झालावाड़ 5 सितम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड की ओर से 10 सितम्बर 2016 को राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरणों की राष्ट्रीय लोक अदालत जिला मुख्यालय पर ए.डी.आर. सेन्टर पर एवं सभी ताल्लुका मुख्यालयों पर ताल्लुका अध्यक्ष के निर्देशानुसार आयोजित की जावेगी। इसमें विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरणों का राजीनामा के जरिये निस्तारण किया जावेगा।

उक्त तिथि को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अब तक सम्पूर्ण जिले में कुल 538 प्रकरणों को चिन्हित किया गया है एवं चिन्हित प्रकरणों में संबंधित पक्षकारान को नोटिस जारी किये जा चुके हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में रेफर प्रकरणों के अतिरिक्त भी इच्छुक पक्षकार अपने मामले को उक्त दिनांक से पूर्व राष्ट्रीय लोक अदालत में रेफर करवाकर निस्तारण करवा सकता है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव श्री हनुमान सहाय जाट ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों के अधिकाधिक निस्तारण हेतु प्रयास जारी हैं। पक्षकारान से अपील की जाती है कि वे लोक अदालत के माध्यम से अपने प्रकरण का निस्तारण करवा कर लाभ उठावें।

---00---

डॉ. रामराज मीना, षिक्षक श्री अवार्ड से सम्मानित
झालावाड़ 5 सितम्बर 2016। कृषि विज्ञान केन्द्र, झालावाड़ के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. किशन जीनगर ने बताया कि नई दिल्ली के अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं राष्ट्रीय समता स्वतंत्रता मंच द्वारा आयोजित प्रोग्राम के मुख्य अतिथि सीबीआई के पूर्व प्रमुख श्री जोगिन्दर सिंग व संयोजक श्री महावीर प्रसाद तोडी थे। समारोह में षिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ठ कुल 50 कर्मचारी व समाज सेवियों को सम्मानित किया गया।

डॉ. रामराज मीना को यह सम्मान उनके द्वारा किए गये कृषि प्रसार कार्य हेतु दिया गया, श्री मीणा किसानों को कृषि शिक्षा देने हेतु चाहे कार्यालय हो या घर या व्हाट्सएप के माध्यम से कृषि जगत ग्रुप बनाकर देते रहते हैं। इस क्षेत्र में रोजगारमुखी प्रशिक्षण देकर युवाओं को स्वरोजगार व सरकारी संस्थानों में रोजगार दिलवाते हैं। इनका लक्ष्य उत्पादन से खपत तक हम साथ रहेगें। झालावाड़ को हरा भरा सम्पन्न बनाऐगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें