शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

जयपुर मुख्यमंत्री ने बायतू विधानसभा क्षेत्र की विकास पुस्तिकाओं का विमोचन किया

जयपुर  मुख्यमंत्री ने बायतू विधानसभा क्षेत्र की विकास पुस्तिकाओं का विमोचन किया

जयपुर/सिरोही, 28 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरूवार को सिरोही में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान बायतू विधायक   कैलाश चैधरी द्वारा विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों पर आधारित पुस्तिका ’बायतु विकास के दो साल’ का विमोचन किया। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों एवं नवाचारों को वहां की जनता तक पहुंचाने में यह पुस्तिका काफी उपयोगी सिद्ध होगी। 
पुस्तिका में विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी शामिल की गई है। 
---

गुरुवार, 28 जुलाई 2016

झालावाड़ सामाजिक सुरक्षा पेंषन के लाभार्थी भौतिक सत्यापन करवायें

झालावाड़ सामाजिक सुरक्षा पेंषन के लाभार्थी भौतिक सत्यापन करवायें

झालावाड़ 28 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों से अपील की है कि जिले में चल रहे खण्ड स्तरीय भामाशाह सुविधा शिविरों में अपना भौतिक सत्यापन करवायें।
जिला कलक्टर आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की कार्यप्रगति की तृतीय फेज की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी पेंशनर्स को भौतिक सत्यापन के लिये प्रोत्साहित करें। सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स (वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा) के लाभार्थियों को हर साल भौतिक सत्यापन करवाना अनिवार्य है। पेंशन योजनाओं के लाभार्थी अपने निकटतम ई-मित्र केन्द्रों एवं अटल सेवा केन्द्रों पर भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं। ई-मित्र केन्द्र पर इस कार्य के लिये 10 रुपये का शुल्क निर्धारित है।
जिला कलक्टर ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गागरोन फोर्ट तथा गढ़ पैलेस सहित जिले में पर्यटन विभाग के विभिन्न जीर्णोद्धार कार्यक्रम चल रहे हैं, उनकी कार्यकारी ऐजेन्सी से समन्वय स्थापित करके कार्य में गति लायें।
बैठक में रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक एस.के. गर्ग ने जानकारी दी कि दक्षपुरा, खेरासी तथा धानोदी में 92.13 हैक्टेयर निजी एवं सरकारी भूमि की अवाप्ति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। जिला रोजगार अधिकारी मनोज कुमार पाठक ने जानकारी दी कि जिले में 2083 बेरोजगार स्नातकोत्तर युवाओं को शिक्षित बेरोजगारी भत्ता 500 रुपये प्रति माह स्वीकृत किया गया। यह भत्ता अधिकतम दो वर्ष तक जारी रह सकता है तथा जिन युवाओं को छात्रवृत्ति मिलती है उन्हें बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलता है। उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को खानपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर ने बताया कि ट्रेक्टर के पीछे लगने वाली ट्राली का परिवहन विभाग में पंजीकरण कराने के बाद ही उसका व्यावसायिक उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए परिवहन विभाग टेªेक्टर की कीमत का एक प्रतिशत पंजीयन शुल्क लेता है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक बी.एल.मीणा ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में इस वर्ष जिले को अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के 26 युवाओं को लाभान्वित करने के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र में 25 से 35 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र में 15 से 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। लाभार्थी को कुल 25 लाख रुपये तक का वित्त पोषण उपलब्ध कराया जाता है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने बैठक का संचालन किया। बैठक में एसीपी आर.एस. बैरवा, मुख्य आयोजना अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
---00---
भामाषाह सुविधा शिविर डग में पहले दिन 477 आवेदन प्रस्तुत

झालावाड़ 28 जुलाई। पंचायत समिति डग में आयोजित भामाशाह सुविधा शिविर में 27 जुलाई को 477 लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किये।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संबंध में 437 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 209 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशनों से संबंधित 35 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 28 आवेदनों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर भी 22 प्रकरण दर्ज हुए जिनमें से 15 प्रकरण सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से तथा 7 प्रकरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से संबंधित हैं। इनके निस्तारण की भी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिविर के पहले दिन 142 लोगों ने नकद राशि का आहरण किया तथा 75 लोगों ने पॉस मशीन से बायोमेट्रिक सत्यापन करवाया। इस दौरान 7 परिवारों के 28 सदस्यों का नवीन भामाशाह नामांकन करवाया गया।

अजमेर सार्वजनिक सम्पत्ति पर पोस्टर बैनर चिपकाने वालों के खिलाफ मुकदमें



अजमेर सार्वजनिक सम्पत्ति पर पोस्टर बैनर चिपकाने वालों के खिलाफ मुकदमें

नगर निगम ने दर्ज कराए मामले, अजमेर विकास प्राधिकरण भी दर्ज कराएगा मुकदमे
अजमेर, 28 जुलाई। जिला प्रशासन ने सार्वजनिक सम्पत्ति पर पोस्टर, बैनर या पेम्प्लेट लगाकर विरूपित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है। नगर निगम ने सम्पत्ति विरूपित करने पर 13 संस्थाओं एवं लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी है। अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा भी ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमें की कार्यवाही की जाएगी।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देश पर कल बुधवार को नगर निगम एवं अजमेर विकास प्राधिकरण ने एक विशेष अभियान चलाकर सम्पत्ति विरूपित करने वालों का चिन्हीकरण किया था। इन संस्थाओं, छात्रा नेताओं एवं शिक्षण संस्थाओं के खिलाफ सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 2006 के तहत संबंधित पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करायी जा रही है।

नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि बजरंगगढ़ चैराहा स्थित श्रीनाथ माॅल में सब्जवार एन्टरप्राईजेज हयूमन रिसोर्स मैनेजमेन्ट काउंसलिंग सर्विस शाॅप नम्बर 55, तीसरा माला के व्यवस्थापक के खिलाफ सार्वजनिक सम्पत्ति पर अपना पोस्टर, बैनर लगाकर शहर का सौन्दर्यीकरण बिगाड़ने के आरोप में एफआईआर दर्ज करायी गई है। इसी तरह न्यू माॅडर्न सैन्ट्रल सीनियर सैकण्डरी स्कूल अनुपम नगर, भोपो का बाड़ा गड़ी मालियान अजमेर के व्यवस्थापक, राजकीय सम्राट पृथ्वीराज चैहान महाविद्यालय के छात्रा नेता लोकेश जाखड़, शिवम सिनियर सैकण्डरी स्कूल प्रेमनगर, फाॅसागर रोड के प्रधानाचार्य, सी वारियर्स डिफेन्स एकेडमी प्रथम तल अंगीरा काम्पलेक्स गोकुल डेयरी के पास, पुलिस लाईन रोड जवाहर नगर अजमेर के व्यवस्थापक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करायी गई।

इसी तरह स्टार डिफेन्स एकेडमी, ग्रीन हाउस पुलिस लाईन अजमेर के व्यवस्थापक, काम्पीटशन एकेडमी सावित्राी स्कूल के सामने सिविल लाईन के व्यवस्थापक, एज्यू प्लस कोचिंग क्लासीस चुंगी चैकी शास्त्राी नगर के व्यवस्थापक ब्लू प्रिन्ट, 5 एफ न्यू गोविन्द नगर तारागढ़ रोड अजमेर के व्यवस्थापक, ग्लोबल कैरियर एकेडमी, कैनरा बैंक के पास नगीना बाग के व्यवस्थापक, सम्राट पृथ्वीराज चैहान महाविद्यालय के लोकेश चन्द्र गोदारा, न्यू स्टार्ट रैम्बुल रोड के व्यवस्थापक एवं सर्वोदय कोचिंग ममता मिष्ठान भण्डार के पास शास्त्राी नगर के व्यवस्थापक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करायी गई है। यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा भी सार्वजनिक सम्पत्ति को विरूपित करने वालों की पहचान कर ली गई है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

जैसलमेर भामाषाह सुविधा एवं समाधान षिविर के दौरान पहले ही दिवस उमड़े लाभार्थी



 जैसलमेर भामाषाह सुविधा एवं समाधान षिविर के दौरान पहले ही दिवस उमड़े लाभार्थी

863 लोगों की परिवेदनाओं का मौके पर ही किया गया समाधान

जैसलमेर ,28 जुलाई। भामाषाह योजनान्तर्गत जिले में चार दिवसीय भामाषाह सुविधा एवं समाधान षिविर आयोजित किये गये। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के आदेषानुसार जिले की तीनों पंचायत समितियों में भामाषाह सुविधा एवं समाधान षिविर आज से आयोजित किये गये। भामाषाह सुविधा षिविर के प्रथम चरण के अन्तर्गत जिले की पंचायत समिति जैसलमेर, पंचायत समिति सम (मुख्यालय जैसलमेर) एवं पंचायत समिति सांकड़ा (मुख्यालय पोकरण) के सभाकक्ष में आयोजित किये गये। शर्मा ने बताया कि इन षिविरोें में लाभार्थियों की समस्त प्रकार की समस्याओं यथा बैंकिंग सेवायें, भामाषाह नामांकन एवं सीडींग, आधार, राषन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेन्षन, के साथ-साथ आमजन की समस्त प्रकार की परिवोदनाओं का समाधान किया गया।


उपनिदेषक हरिषंकर अग्रवाल सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जैसलमेर, ने बताया कि इस षिविर में कुल 863 लाभार्थीयों की परिवेदनाओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। साथ ही अग्रवाल नेे नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में षिविरों में जाकर लाभ उठायें। भामाषाह सुविधा षिविर का प्रथम चरण के दौरान गुरुवार 28 से आगमी 31 जुलाई तक षिविर आयोजित किये जायेगंे। उन्होंने लोगों से इन षिविरों का अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया है।

जालोर आहत व्यक्तियों को राहत देने के लिए सकारात्मक सोच से कार्य करें- खांट



जालोर आहत व्यक्तियों को राहत देने के लिए सकारात्मक सोच से कार्य करें- खांट

प्रभारी मंत्राी ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिले की योजनाओं की समीक्षा की


जालोर 28 जुलाई - जिले के प्रभारी मंत्राी जीतमल खांट ने कहा कि सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पात्रा व्यक्तियों तक पहुचाने के साथ ही आहत व्यक्तियों को राहत देने की दिशा में सकारात्मक सोच के साथ कार्य कर अधिकाधिक लोगों को लाभ लाभाविन्त करें तथा इसमें क्षेत्रा के जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जायें।

राज्य के सामान्य प्रशासन, स्टेट मोटर गैराज एवं मुद्रण तथा लेखन सामग्री एवं जिले के प्रभारी मंत्राी जीतमल खांट गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थें। बैठक में राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, जिले प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित एवं जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल भी उपस्थित थें। जिले के प्रभारी मंत्राी जीतमल खांट ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार ने अनेक जन कल्याणकारी योजनाएॅ प्रारभ्भ की है लेकिन पात्रा व्यक्तियों को इसकी जानकारी के अभाव में लोग इससे वंचित रह जाते है इसलिए जिले के सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी आपस में टीम भावना के साथ कार्य करते हुए योजनाओं को धरातल पर पहुचाने के लिए आवश्यक कार्य करें ताकि जिले में योजनाएॅ सफल होने के साथ ही अधिकाधिक लोग भी लाभाविन्त हो सकें।

उन्होनें कहा कि जिले में जिन श्रमिकों ने 100 दिवस का रोजगार प्राप्त कर लिया है उनके एवं उनके परिवार जनों के लिए राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा अनेक लाभ प्रदान किये जाते है जैसे कि श्रमिक कार्ड धारक की पुत्राी के 18 वर्ष की होने के बाद शादी पर 55 हजार रूपयों की राशि प्रदान की जाती है वही कार्ड धारक की मृत्यु पर 5 लाख की आर्थिक सहायता देय है जबकि प्रधानमंत्राी बीमा योजना में मात्रा 12 रूपयों की वार्षिक बीमा राशि पर भी 2 लाख रूपयों की सहायता देय है। इसी प्रकार कृषकों व श्रमिकों के लिए भी श्रम कल्याण की योजनाएॅ चल रही है जिसका अधिकाधिक लोगों को लाभ पहुचाना होगा। उन्होनें कहा कि सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा योजना में व्यक्तिगत लाभ के कार्यो को शामिल किया जिसमें कृषक के खेत पर अनेक कार्य करवाये जा सकते है इसलिए नरेगा में व्यक्तिगत लाभ के कार्यो को प्रौत्साहित करें। बैठक में उन्होनें मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में जिले में अच्छे कार्य पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि अब द्वितीच चरण में भी बेहत्तर कार्य करना है तथा राज्य सरकार के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्रा में स्थित बडे तालाबों शामिल करते हुए उनका सौन्दर्यकरण करें। उन्होनें डीबीटीएल योजना में बडी ग्राम पंचायतों में अतिरिक्त वीसी लगाने के भी निर्देश दिए।

बैठक में विशेषयोग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय में हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित विभिन्न चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने तथा जालोर नगरीय क्षेत्रा में सफाई व्यवस्था को सुधारने की आवश्यकता जताई जबकि आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने नर्मदा नहर से आहोर के विभिन्न क्षेत्रों यथा भैसवाडा से गोदन व सांकरणा, आहोर से चरली एवं आहोर से काम्बा को जोडने की मांग करते हुए कहा कि इन कार्यो के लिए विधायक मद से करने के लिए सम्बन्धित विभाग प्रस्ताव बनाये ताकि यथा समय क्षेत्रा में पीने का पानी पहुच सकंे। उन्होनें नर्मदा के ईआर प्रोजेक्ट के तहत रामसीन तक पानी पहुचने के बाद बागरा को भी जोडने की मांग की ताकि बागरा से जुडे 22 ग्रामों को भी लाभ मिल सकें।

बैठक में जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रिक्त पद को भरा जाये ताकि पंचायती राज की विभिन्न योजनाओं को गति मिल सकें। उन्होनें संाचैर नगर में नर्मदा के पानी की आपूर्ति करने के साथ ही सीलू-जैसला परियोजना को गति देने की आवश्यकता जताई।

बैठक में जिले के प्रभारी सचिव एवं पशुपालन एवं मत्स तथा देवस्थान विभाग के शासन सचिव कंुजीलाल मीणा ने विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए जिले में एमजी नरेगा में कृषकों के खेतो एवं आबादी भूमि पर केटल शेड लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना के तहत कृषक से पट्टे की अनिवार्यता नही है इसलिए अधिक से अधिक कृषकों को लाभाविन्त करें। उन्होनें नर्मदा नहर परियोजना की विस्तार से समीक्षा के दौरान कहा कि आगामी 22 अगस्त को प्रभारी मंत्राी के साथ सांचैर से जालोर तक नर्मदा के विभिन्न प्रोजेक्टरों की मौके पर समीक्षा की जायेगी तथा उसके बाद सम्बन्धित कार्यकारी एजेन्सियों के प्रभारियों के साथ जिला मुख्यालय पर बैठक होगी ताकि नर्मदा नहर परियोजनाओं को गति मिल सकें। उन्होनें जालोर शहर को आगामी 1 नवम्बर, 2016 से 24 घंटे के अन्तराल पर पानी की आपूर्ति किये जाने के भी निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि जिले में जन प्रतिनिधियों की सजगता के कारण मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में अच्छा कार्य हुआ है तथा अब सम्पन्न कार्यो पर 53 हजार से अधिक पौधो का रोपण किया जायेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने कहा कि गत दिनों पुलिस लाईन परिसर में 200 पौधे लगाये गये है तथा प्रत्येक पौधे पर रोपण करने वाले पुलिस जवान की नाम पट्टिका लगाकर उसका पूर्ण संरक्षण करने की जिम्मेदारी सौपी गई है।

इस अवसर पर उपवन संरक्षक श्रीमती सोनल जोरिहार ने पौधों की उपलब्धता की जानकारी दी वही अतिरिक्त कलेक्टर आशाराम डूडी ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं न्याय आपके द्वार के सम्बन्ध में बताया। बैठक में डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एमएल मेघवाल, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. सुथार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जी.एस. देवल सहित सम्बन्धित अधिकारियों ने पाॅवर प्रजेटेशन के माध्यम से विभागीय प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी दी। बैठक में जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली एवं जिला परिषद के सदस्य मंगलसिंह सिराणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

प्रभारी मंत्राी ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया वीडियोंवाॅल का उद्घाटन

जालोर 28 जुलाई - जालोर जिले के प्रभारी मंत्राी जीतमल खंाट ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा लगाई गई वीडियों वाॅल का विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्राी बजट घोषणा 2016 के तहत सूचना एंव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की आम लोगोे को जानकारी देने के लिए जिला मुख्यालय पर वीडियो वाॅल लगवाई गई है। इस अवसर पर विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, जिले प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित एवं जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल, अधिवक्ता बाबूलाल मेधवाल, जिला कलक्टर अनिल गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

2 निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापिस लिये
जालोर 28 जुलाई - जालोर नगरपरिषद के वार्ड संख्या 2 के उप चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्रों की वापसी के अन्तिम दिन 2 निर्दलीय उम्मीवारों ने अपने नामांकन पत्रा वापिस लिये।

जालोर रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) हरफूल पंकज ने बताया कि जालोर नगरपरिषद के वार्ड संख्या 2 के उप चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्रों की वापसी के अन्तिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी नीलम पत्नि भंवरलाल तथा ममता पत्नि कैलाश कुमार ने अपनी नामजदगी वापिस ली। उन्होंने बताया कि नामांकन निर्देशन पत्रों की वापसी की प्रक्रिया के पश्चात् वार्ड संख्या 2 के लिए इण्डियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती ममता देवी पत्नि देवेन्द्र कुमार व भारतीय जनता पार्टी से अनीता पत्नि रमेश कुमार चुनाव मैदान मंें है। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्हो का आवंटन किया जायेगा।

---000---

दवे/280716

जैसलमेर निर्माण श्रमिको की कार्यषाला 30 जुलाई शनिवार को आयोजित एवं सुरक्षा गार्ड की भर्ती भी होगी

जैसलमेर निर्माण श्रमिको की कार्यषाला 30 जुलाई शनिवार को आयोजित एवं सुरक्षा गार्ड की भर्ती भी होगी

निर्माण श्रमिक इस सुअवसर का उठाए भरपूर लाभ



जैसलमेर, 28 जुलाई।सीमांत जैसलमेर जिले के निर्माण श्रमिको की कार्यषाला आगामी रविवार 30 जुलाई 2016 शनिवार को पंचायत समिति सांकडा मु. पोकरण परिसर में आयोजित की जा रही हैं । इस षिविर में वे पात्र श्रमिको जिसने कमठे पर या नरेगा में 90 दिन से अधिक कार्य किया हो या जल स्वावलम्बन में कार्य किया हो उनका पंचायत समिति द्वारा पंजीयन किया जायेगा इस षिविर में विभिन्न सरकारी विभाग भी अपनी स्टाॅल लगाकर सरकारी योजनाओ के आवेदन पत्र भरवाकर पात्र आषार्थियो को लाभान्वित किया जायेगा ।
रोजगार अधिकारी एवं श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि इस अवसर पर भवन एवं अन्य संनिर्माण कल्याण मंडल श्रम विभाग द्वारा प्रदत्त योजनाओ जिस पात्र श्रमिको ने पंजीयन करा लिया हैं उन श्रमिक का विभिन्न योजनाओ जैसे:- निर्माण श्रमिक षिक्षा एवं कौषल सहायता , प्रसुति सहायता , शुभषक्ति योजना आदि के आवेदन पत्र भरवाये जायेगे व आवेदन पत्र वितरण किये जायेगे तथा आरएसएलडीसी में भी श्रमिको के आश्रितो को प्रषिक्षण लेकर हुनर सीखकर अपनी आजिविका चला सके । चारण ने पात्र श्रमिको से अपिल की हैं कि वे अपने साथ भामाषाह कार्ड ,मतदाता कार्ड , राषन कार्ड , आधार कार्ड , बैक पासबुक , तीन नवीनत पासपोर्ट फोटो साथ लेकर प्रातः 10 बजे पंचायत समिति कार्यालय में पहुचकर अपना पंजीयन करावे एवं ग्रामीण क्षैत्र के ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक भी श्रमिको का पंजीयन करेगे ।
 चारण ने यह भी कहा कि कोई श्रमिक सिलिकोसिस नामक बीमारी से पीडित हैं तो अपने साथ डाॅक्टर का प्रमाण पत्र साथ लेकर तुरन्त सम्पर्क करे । उन्होंने निर्माण श्रमिकों से इस सुअवसर का भरपूर फायदा लेने के लिए विषेष आग्रह किया है।




जिला कलक्टर की   29 जुलाई को आयेजित होने वाली  बैठके तथा   रात्रि चैपाल स्थगित

जैसलमेर, 28 जुलाई। जिला मुख्यालय जैसलमेर पर शुक्रवार, 29 जुलाई को जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजेः आयोजित होने वाली जिला स्तरीय पैरोल एडवाईजरी कमेटी की व अनुसूचित जाति/जनजाति गठित जिला स्तरीय समिति संबंधी मासिक बैठके और शाम 5 बजे आयोजित होने वाली मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक के साथ ही रात्रि में ग्रामपंचायत मुख्यालय भादरिया में आयोजित होने वाली रात्रि चैपाल अपरिहार्य कारण से स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बाहरठ ने दी।




---000--

बाड़मेर। सात बालश्रम करने वाले बालकों को पुनर्वासित किया



बाड़मेर। सात बालश्रम करने वाले बालकों को पुनर्वासित किया
बाड़मेर। जिले की पुलिस व चाईल्ड लाईन द्वारा स्माईल द्वितीय अभियान के तहत जिले के शहर कोतवाली व समदड़ी थानान्तर्गत मंगलवार व बुधवार को बालश्रम से मुक्त करवाकर लाया गया नाबालिग बालकों को बाल कल्याण समिति बाड़मेर के समक्ष पेश किया गया जिन्हें उनके माता-पिता व संरक्षक को सुपुर्द कर पुनर्वासित किया गया।

चाईल्ड के समन्वयक सोनाराम ने बताया कि वर्तमान में राज्य भर मंे पुलिस विभाग द्वारा भिक्षावृत्ति, बालश्रम, गुमशुदा, नाबालिग बच्चों के संबंध में चलाये जा रहे स्माईल द्वितीय अभियान के तहत शहर कोतवाली व समदड़ी थानान्तर्गत बालश्रम से मुक्त करवाये गये सात बालकों को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रीमती नवनीत पचैरी व सदस्य राजाराम सर्राफ के समक्ष पेश किया जाकर इन बालकों के माता-पिता व संरक्षकों के सत्यापित दस्तावेजों की जांच करवारकर उन्हें बालश्रम से मुक्त करने की हिदायत देते हुए बालकों को परिजनों के संरक्षण में सुपुर्द किया गया।

बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ ने बताया कि मंगलवार व बुधवार को शहर कोतवाली थानान्तर्गत 6 नाबालिग बालकों को बालश्रम से मुक्त करवाए गए बालकों को पेश किया गया। जिसमें दो बालकों को शहर के गोदारा भोजनालय से, एक बालक को मरूधर होटल बाड़मेर, एक बालक को जोधपुर बंगाली स्वीट होम बाड़मेर, एक बालक को चैहटन चैराहे के पास कबाड़ी की दुकान व एक बालक हीरो साईकिल वक्र्स स्टेशन रोड बाड़मेर से बालश्रम से मुक्त करवाकर शहर कोतवाली द्वारा बुधवार को लाया गया था।

समदड़ी थानान्तर्गत ने उत्तरप्रदेश निवासी एक बालक को मंगलवार को किसान दालबाटा भोजनालय समदड़ी से बालश्रम करते हुए पुलिस ने अपने संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया उसे गुरूवार को बाल कल्याण समिति बाड़मेर द्वारा उसके पिता व जीजा को उनके पुत्र होने के प्रमाण को देखते हुए बालक के उचित देखरेख व अच्छी परवरिश करने की हिदायत देते हुए बालक को पिता व जीजा के संरक्षण में सुपुर्द किया गया।

अजमेर,सलेमाबाद म­ 45.89 लाख की लागत से बनेगी सड़कें जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने जारी की स्वीकृति


अजमेर,सलेमाबाद म­ 45.89 लाख की लागत से बनेगी सड़कें
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने जारी की स्वीकृति

अजमेर, 28 जुलाई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आदर्श ग्राम पंचायत सलेमाबाद म­ ग्रामीण गौरव पथ योजना के तहत 45.89 लाख की लागत से बनने वाली सड़कों की स्वीकृति जारी की है। इसके तहत ग्राम पंचायत मे­ तीन स्थानों पर सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह जिले म­ विभिन्न स्थानों पर लाखों रुपए के निर्माण कार्यों की स्वीकृति जारी की गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीणा ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना म­ ग्रामीण गौरव पथ के तहत सलेमाबाद म­ तेजाजी चैक से चोर बावड़ी, पानी की चंकी से करकेड़ी रोड एवं कोतवाली बेरे से औषधालय होते हुए इब्राहिम के मकान तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण किया जाएगा। इन तीनों कार्यों पर क्रमशः रू 18.75 लाख, 14.58 लाख एवं 12.50 लाख कुल 45.83 लाख रुपए की लागत आएगी।




तिलोनिया म­ स्कूल मेड़बंदी के लिए 4 लाख स्वीकृति

अजमेर, 28 जुलाई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सिलोरा पंचायत समिति की तिलोनिया ग्राम पंचायत म­ महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान की मेड़बंदी के लिए 4 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है। यह जानकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीणा ने दी।


मसूदा और सिलोरा म­ श्मशान विकास के लिए 1.78 करोड़ रुपए स्वीकृति

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने जारी की स्वीकृति


अजमेर, 28 जुलाई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने मसूदा और सिलोरा पंचायत समितियों की विभिन्न ग्राम पंचायतों म­ श्मशान विकास कार्य के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत 1.78 करोड़ रुपए की स्वीति जारी की है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीणा ने बताया कि मसूदा म­ खरवा, जीवाणा, शेरगढ़, सतावडिया, मोयणा एवं धोलादातां म­ 74 लाख 19 हजार तथा सिलोरा म­ पाटन, प°गलोद, भदूण, ढाणी पुरोहितान, नोनंदपुरा, तिलोनिया एवं डीडवाणा म­ 1 करोड़ 4 लाख रुपए के श्मशान विकास कार्य करवाए जाएंगे।

जिला कलक्टर ने मसूदा के खरवा में 13.59, जीवाणा में 11.58, शेरगढ़ 10.38, सतावडिया में 13.81, मोयणा में 10.63 एवं धोलादातां म­ 14.20 लाख सहित कुल 74 लाख 19 हजार के कार्य कराने की स्वीकृति जारी की है। इसी तरह सिलोरा के पाटन में 14.95, प°गलोद में 14.95, भदूण में 14.94, ढाणी पुरोहितान में 14.92, नोनंदपुरा में 14.83, तिलोनिया में 14.97 एवं डीडवाणा म­ 14.95 लाख रूपए सहित कुल एक करोड़ 4 लाख रुपए के श्मशान विकास कार्य स्वीकृत किए है।







खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक कल

अजमेर, 28 जुलाई। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक कल 29 जुलाई को दोपहर 3.30 बजे संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता म­ उनके कार्यालय म­ आयोजित की जाएगी।

वन एवं पर्यावरण मंत्राी श्री रिणवां 29 को पुष्कर आएंगे
अजमेर,28 जुलाई। वन एवं पर्यावरण मंत्राी श्री राजकुमार रिणवां 29 जुलाई को पुष्कर आएंगे। श्री रिणवां यहां पुष्कर अरण्य तीर्थ प्रदक्षिणा कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात उनका पाली जाने का कार्यक्रम है।




उपखण्ड मजिस्ट्रेट देंगे सभा की अनुमति

अजमेर,28 जुलाई। पंचायतराज उप चुनावों के दौरान जिला परिषद सदस्यों एवं पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सभा, माईक एवं वाहन की अनुमति संबधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा प्रदान की जाएगी। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री किशोर कुमार ने दी।

राजस्थान विधान सभा की पर्यावरण संबंधी समिति 30-31 को जिले में

अजमेर, 28 जुलाई। राजस्थान विधान सभा की पर्यावरण संबंधी समिति आगामी 30 एवं 31 जुलाई को अजमेर जिले के दौरे पर रहेगी।

निर्धारित कार्यक्रमानुसार समिति के सदस्य 30 जुलाई को प्रातः 11 बजे पाली से ब्यावर पहुंचेगी जहां पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले उद्योगों का अवलोकन करने के पश्चात सायं 6 बजे अजमेर पहुंचेगी। समिति के सदस्य रात्रि विश्राम अजमेर में ही करेंगे तथा 31 जुलाई को प्रातः आना सागर एवं पुष्कर झील का तत्स्थानीय अध्ययन करेंगी। वे उसी दिन दोपहर पश्चात किशनगढ़ जाएंगी जहां जन सुनवाई पश्चात मार्बल इण्डस्ट्रीज का अवलोकन कर जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।

झालावाड़ गलियों में गूंजने लगे तम्बाकू के विरोध में नारे



झालावाड़ गलियों में गूंजने लगे तम्बाकू के विरोध में नारे
झालावाड़ 28 जुलाई। जिले के कस्बों एवं गांवों में अब तंबाकू एवं धूम्रपान के विरोध में बच्चों के स्वर भी बुलन्द होने लगे हैं तथा जिले को धूम्रपान मुक्त बनाने के लिये गलियों में नारे गूंजने लगे हैं।

जिले में स्थित विद्यालयों में आज से प्रार्थना सभाओं का माहौल भी बदला हुआ था। अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को जिले में धूम्रपान निषेध हेतु चलाये जा रहे अभियान की जानकारी दी गई तथा विद्यार्थियों का आव्हान किया गया कि वे इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभायें तथा अपने समाज को स्वस्थ एवं सुन्दर बनायें।

खानपुर ब्लॉक में आज धूम्रपान निषेध अधिनियम (कोटपा) के क्रियान्वयन हेतु अनेक स्थानों पर स्कूली बच्चों द्वारा रेलियां निकाली गईं तथा बाल सभाओं का आयोजन किया गया। इन रेलियों एवं सभाओं में बच्चों ने जिले को धूम्रपान मुक्त बनाने के लिये नया जोश उत्पन्न किया। खानपुर में आयोजित बाल सभा और रेली को सम्बोधित करते हुए उपखण्ड अधिकारी हनुमान सिंह गुर्जर ने बच्चों को तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों की जानकारी दी तथा उन्हें संकल्प दिलाया कि वे अपने परिवार तथा पास-पडौस के लोगों को धूम्रपान एवं तम्बाकू सेवन के नुकसान बतायें। रेली के दौरान बाजार तथा कस्बे में सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषेध के बेनर एवं स्टीकर लगाये गये। अध्यापकों ने प्रार्थना सभाओं में बच्चों को धूम्रपान के दुष्परिणामों की जानकारी देने का संकल्प लिया ताकि वे अपने घरो पर जाकर अपने परिजनों को सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान नहीं करने का संदेश पहुंचाएं।

आज पंचायत समिति झालरापाटन तथा असनावर में उपखण्ड अधिकारियों की अध्यक्षता में बैठकें सम्पन्न हुई। जिनमें चूरु के जिला परियोजना प्रबन्धक चरण सिंह ने अधिकारियों को कोटपा की विभिन्न धाराओं की जानकारी दी तथा बताया कि जिला प्रशासन के नेतृत्व में जिले को धूम्रपान एवं तम्बाकू मुक्त घोषित कराने के लिये सघन अभियान आरम्भ किया गया है इसके अन्तर्गत सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों पर 200 रुपये तक का जुर्माना किया जा सकता है। इस अधिनियम के अन्तर्गत सभी सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों, ग्राम पंचायतों, पटवार घरों, होटलों, धर्मशालाओं, स्कूलों आदि पर धुम्रपान रहित क्षेत्र के सूचना पट्ट तथा बेनर लगाये जाने अनिवार्य हैं। सभी सरकारी व निजी स्कूलों पर धुम्रपान मुक्त शिक्षण संस्थान की सूचना लिखी जानी आवश्यक है। तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को अपनी दुकानों पर इस आशय की सूचना लिखना अनिवार्य है कि 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति को तम्बाकू उत्पाद बेचना दंडनीय अपराध है। इन नियमों का उल्लंघन करने वाले पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा।

इन बैठकों में संबंधित तहसीलदार, विकास अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पंचायत समिति के समस्त ग्राम सेवक, पटवारी, भू-अभिलेख निरीक्षक एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

---00---

जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक 4 अगस्त को

झालावाड़ 28 जुलाई। जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक आगामी 4 अगस्त को मध्यान्ह पश्चात 3 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।

जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक के संबंध में सभी सदस्यों को ऐजेण्डा बिन्दू भेज दिये गये हैं तथा सभी समस्त विभागों से विगत बैठक में लिये गये निर्णयों की अनुपालना रिपोर्ट मंगवाई गई है।

---00---

स्मार्ट गांव चछलाव में मनाया वन महोत्सव
झालावाड़ 28 जुलाई। आज कृषि विश्वविद्यालय कोटा द्वारा गोद लिये गये चछलाव गांव के विद्यालय प्रांगण एवं खेल मैदान में केन्द्र के वैज्ञानिक, विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सभी अध्यापकगण, छात्र-छात्रा तथा ग्रामीणजनों ने मिलकर 200 से अधिक पौधरोपण कर वन महोत्सव मनाया गया।

कृषि विज्ञान केन्द्र, झालावाड़ के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. के.एल. जीनगर ने बताया कि जितने अधिक से अधिक वृक्ष लगायेंगें उतनी ही हरियाली, शुद्ध हवा उस क्षेत्र में बढ़ेगी जिससे वर्षा भी अधिक होगी। तथा यह सब कृषि के उत्पादन एवं उत्पादकता में महत्वपूर्ण योगदान होगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भगवान लाल पाटीदार ने प्रत्येक पौधे को अलग-अलग बच्चे के नाम से नामकरण किया साथ ही उन बच्चों को उस पौधे का पानी पिलाने के साथ ही सुरक्षा की जिम्मेदारी भी दी गई। केन्द्र के पौध संरक्षण वैज्ञानिक डॉ. भरतलाल मीणा ने पौधों को विभिन्न कीड़ों एवं बिमारियों से बचाने के उपाय को बच्चों को बताया साथ ही केन्द्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ. राजराज मीणा ने पौधों को लगाने की एवं उसके बाद उसकों कटाई छंटाई की उन्नत विधि बताई। कार्यक्रम में श्री अन्ने सिंह शेखावत, श्री हेमराज कुशवाह, प्रगतिशील कृषक श्री परसराम पाटीदार एवं ग्रामीण उपस्थित थे। ग्राम गादिया में भी वन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें केन्द्र के वैज्ञानिकों सहित सरपंच श्री मांगीलाल तथा ग्रामीणजनों ने हिस्सा लेकर पौध रोपण किया एवं उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी का संकल्प भी लिया गया।

---00---

जैसलमेर, जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी ने वन विभाग की नर्सरी का किया अवलोकन



जैसलमेर, जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी ने वन विभाग की नर्सरी का किया अवलोकन

जैसलमेर, 28 जुलाई। जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी ने मोहनगढ यात्रा के दौरान इगानप वन विभाग की नर्सरी का अवलोकन किया। उन्हांेने नर्सरी मे विभिन्न प्रजाति के तैयार किए गए पौधों को देखा एवं इसके लिए वन विभाग की अधिकारियों की प्रषंसा की एवं कहा कि ये पौधे जिले में लगने से हरियाली का परचम फैलेगा वहीं मुरब्बांे पर काष्तकारों को पौधे लगाने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे अधिक से अधिक लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें।

ष्इस दौरान नगर विकास न्यास अध्यक्ष डाॅ0 जितेन्द्र सिंह, उपायुक्त उपनिवेषन अरुणकुमार शर्मा,सहायक आयुक्त उपनिवेषन मनीलाल तीरगर, उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु,उपवन संरक्षक इगानप श्रीमती सुदीप कौर,उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे,तहसीलदार मोहनगढ डालाराम,सरपंच मोहनगढ दोस्त अली,समाज सेवी स्वरुपसिंह राठौड,हिम्मताराम चैधरी,अचलाराम जाट,कंवराजसिंह चैहान,सुजानसिंह हड्डा भी उपस्थित थे एवं उन्होंने नर्सरी को देखा।




उपवन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर ने बताया कि इस नर्सरी में शीषम, निम्बू, अषोक, गुलाग, अनार, चमेली, मोगरा, गुन्दा, पीपल, चीकू, खेजडी, टोरेटीरा, रोहिडा, बोगनबेलिया,कनेर इत्यादि प्रजातियों के लगभग 2 लाख 7 हजार 150 पौधे तैयार किए गए है। ये पौधे वितरण किए जायेगें। इस अवसर पर सहायक वन संरक्षक नाथाराम चैधरी,क्षैत्रीय वन अधिकारी वृद्विसिंह भी उपस्थित थे।




----000----

जैसलमेर, जिले के प्रभारी मंत्री श्री चैधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ में किया पौधारोपण, स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

जैसलमेर, जिले के प्रभारी मंत्री श्री चैधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ में किया पौधारोपण,स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

जैसलमेर, 28 जुलाई। जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी ने इगानप वन परियोजना के वन महोत्सव के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ में पौधारोपण किया। उन्होंने पीपल का पौधा लगाया वहीं नगरविकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ0जितेन्द्रसिंह ने बड का पौधा लगाकर लोगों को वृक्षों के महत्व का संदेष दिया। इस दौरान उपवन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर, उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासु,सहायक वन संरक्षक नाथाराम चैधरी,चिकित्सालय प्रभारी डाॅ.के.आर.पंवार के साथ ही अन्य जन प्रतिनिधि एवं चिकित्सा व वन कर्मी उपस्थित थे। सहायक वन संरक्षक नाथाराम चैधरी ने बताया कि चिकित्सालय के अन्दर एवं बाहर दीवार के पास लगभग 100 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जायेगें।

स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

प्रभारी मंत्री चैधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया एवं वहां कि चिकित्सा व्यस्थाएं देखी वहीं चिकित्सा प्रभारी से चिकित्सा व्यवस्थाओं के संबंध मंे जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सालय में उपलब्ध दवाइयांे के साथ ही प्रयोगषाला एवं दवा वितरण केन्द्र का भी निरीक्षण किया एवं चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सेवा भावना से मरीजों का उपचार करें। उन्होंने निःषुल्क दवा एंव जांच का लाभ मरीजों को पूरा उपलब्ध कराने के निर्देष दिए । उन्होंने चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ बनाने के निर्देष दिए।

प्रभारी मंत्री श्री चैधरी को सरपंच दोस्त अली एवं समाजसेवी हिम्मताराम चैधरी ने चिकित्सालय में जो पुरानी 108 एम्बूलेेंस हंै उसकी जगह नई एम्बूलेंस दिलाने के संबंध में आग्रह किया। इस संबंध में प्रभारी मंत्री ने कहा कि सांसद कोटे से एम्बूलेंस की व्यवस्था के साथ ही चिकित्सालय का रंगरोगन एवं अन्य मरम्मत कार्य करवाकर चिकित्सालय को और अधिक अच्छा बनाने की आवष्यकता जताई।




----000----

जैसलमेर,प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी ने मोहनगढ में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

जैसलमेर,प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी ने मोहनगढ में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देष

मोहनगढ में पेयजल आपूर्ति सुचारु करने के दिए निर्देष,रास्तों पर किए अतिक्रमण को तत्काल हटावें

जैसलमेर, 28 जुलाई। जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व उपनिवेषन मंत्री श्री अमराराम चैधरी ने गुरुवार को ग्राम पंचायत मोहनगढ एवं नाचना जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने उपनिवेषन तहसील प्रांगण मंे आयोजित जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी एवं अधिकारियों को उनके निस्तारण के मौके पर निर्देष दिए। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा मोहनगढ में पेयजल की समस्या से अवगत कराया तो जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे पेयजल आपूर्ति को सुचारु बनाकर लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें।

उन्हांेने उपनिवेषन अधिकारियों को निर्देष दिए कि जन सुनवाई में रास्ते पर किए गए अतिक्रमण के मामलें में जो भी प्रकरण आएं है उनके संबंध मंे त्वरित कार्यवाही करते रास्तों पर अतिक्रमण को तत्काल हटावें। उन्हांेने खातेदारी अधिकार एवं तबादलों के प्रकरणों में भी कार्यवाही कर आंबटियों को खातेदारी अधिकार प्रदान करने के निर्देष दिए।

जन सुनवाई के दौरान नगर विकास न्यास अध्यक्ष डाॅ0 जितेन्द्र सिंह, उपायुक्त उपनिवेषन अरुणकुमार शर्मा,सहायक आयुक्त उपनिवेषन मनीलाल तीरगर, उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु,उपवन संरक्षक इगानप श्रीमती सुदीप कौर,उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे,तहसीलदार मोहनगढ डालाराम,सरपंच मोहनगढ दोस्त अली,समाज सेवी स्वरुपसिंह राठौड,हिम्मताराम चैधरी,अचलाराम जाट,कंवराजसिंह चैहान,सुजानसिंह हड्डा के साथ ही अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थें।

प्रभारी मंत्री श्री चैधरी के समक्ष सरपंच मोहनगढ दोस्त अली,समाजसेवी हिम्मताराम चैधरी,अचलाराम जाट,मोहनगढ विकास समिति के रुपचंद सोनी ने मोहनगढ में उपखंड अधिकारी कार्यालय,राजस्व तहसील खोलने के संबंध मंे प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किए। इस संबंध में प्रभारी मंत्री ने जिला कलक्टर के माध्यम से प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने की बात कहीं। ग्रामीणों ने मोहनगढ में चांधन के बजाय सहायक अभियंता विद्युत का कार्यालय खोलने के साथ ही वर्ष 2004 में भरे आवेदनों में सामान्य आंबटन करानें के संबंध मंे प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किए। अचलाराम जाट ने राजकीय भूमि पर अवैध काष्त की षिकायत की एवं इसको हटाने की बात कही। प्रभारी मंत्री ने उपनिवेषन अधिकारियों को निर्देष दिए की वे इसकी जांच करके जहां पर भी उपनिवेषन राजकीय भूमि पर अवैध काष्त की गई है तो उसको हटाने की गंभीरता से कार्यवाही करें। उन्होंने नहर में की गई गोल बारी-बन्दी के स्थान पर पूर्व में जो बारी-बन्दी थी उसको पुनः चालु करने एवं मोगे सही करते समय चकों में गठित की गई कमेंटी के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों को साथ रखने के संबंध मंे प्रभारी मंत्री से आग्रह किया। प्रभारी मंत्री ने नहर परियोजना के अधीक्षण अभियंता को इसकी जांच कर सही बारी-बन्दी कराने के निर्देष दिए।




जन सुनवाई के दौरान प्रभारी मंत्री चैधरी के समक्ष पन्नालाल खत्री ने सेटलमेन्ट रिकाॅर्ड में उसकी खातेदारी भूमि का सही अंकन कराने,केषराराम एवं अन्य काष्तकारों ने रोक अवधि में की गई रजिस्ट्रीयों की अनुमति दिलाने,श्रीमती भंवरीदेवी ने चक नम्बर 3 एनएम में आंबटित मुरबंे का खातेदारी अधिकार दिलाने,सरपंच दोस्त अली ने मोहनगढ मुख्य बाजार की सडक का डाम्बरीकरण कराने व मोहनगढ के पास 10 बीघा भूमि आबादी भूमि के रुप में आंबटित कराने,मोहनगढ कस्बें में पुरानी पाईपलाइन की जगह नई पाइपलाईन लगाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किए। इस संबंध में प्रभारी मंत्री ने उपनिवेषन अधिकारियों को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए।




प्रभारी मंत्री के समक्ष श्रीमती सुषीला पत्नि स्व.मांगुसिंह ने अपने पुत्र सुरेन्द्रसिंह को उसकी पिता की आकस्मिक मृत्यु के बाद अनुकंपा नोकरी दिलाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किया। प्रभारी मंत्री ने उपायुक्त उपनिवेषन को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच करके अनुकंपा नोकरी का प्रकरण प्रस्तुत करें। जन सुनवाई ने गणपतसिंह ने फील्ड फायरिंग रेन्ज से हुए विस्थापित भूमिहीन किसानों को प्रथम वरीयता के साथ सामान्य आंवटन करानें के साथ ही अन्य लोगों ने भी अपनी समस्याओं के संबंध में प्राथना’-पत्र पेष किए।

अजमेर।Collector की सख्ती-पकड़ो गंदगी फैलाने वालों को, दर्ज करो FIR



अजमेर।Collector की सख्ती-पकड़ो गंदगी फैलाने वालों को, दर्ज करो FIR
Collector  की सख्ती-पकड़ो गंदगी फैलाने वालों को, दर्ज करो FIR

शहर को पोस्टर, बैनर व स्टीकर लगाकर बदरंग करने वालों की अब खैर नहीं है। जिला कलक्टर गौरव गोयल ने एडीए व नगर निगम के अधिकारियों को शहर में सार्वजनिक स्थलों, यातायात संकेतकों आदि पर चिपकाए गए पोस्टर बैनर की फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी के निर्देश दिए।

उन्होंने रोडेवेज बस स्टैंड के प्री-पेड ऑटो बूथ, अम्बेडकर सर्किल के पास बस स्टैंड, ब्यावर रोड के यातायात संकेतकों से पोस्टर हटाने तथा इन्हें चस्पा करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बाद नगर निगम, जिला प्रशासन तथा एडीए व पुलिस महकमे के अधिकारियों की टीम ने शहर में अभियान शुरू किया।

इसके तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर 13 लोगों के पोस्टर, बैनर और दीवारों पर लिखा होने के मामले सामने आए। इनके खिलाफ सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। इन मामलों में एफआईआर के साथ ही जुर्माना भी किया जाएगा।

बाड़मेर,खेलकूद प्रतियोगिता के लिए कार्मिकांे के नाम भिजवाने के निर्देश

बाड़मेर,खेलकूद प्रतियोगिता के लिए कार्मिकांे के नाम भिजवाने के निर्देश
बाड़मेर, 28 जुलाई। तृतीय अंतर जिला सिविल सेवा बास्केट बाल एवं द्वितीय अंतर जिला सिविल सेवा बास्केटबाल प्रतियोगिता 2016-17 का आयोजन बूंदी जिले मंे 27 से 29 अगस्त के मध्य होगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस प्रतियोगिता मंे भाग लेने वाले कार्मिकांे के नाम निर्धारित प्रपत्र मंे जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

राजस्व राज्य मंत्री आज बालोतरा मंे विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे

बाड़मेर, 28 जुलाई। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शुक्रवार 29 जुलाई को बालोतरा क्षेत्र मंे विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शुक्रवार प्रातः 7.30 बजे जानियाना मंे ग्राम पंचायत भवन का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान आमजन की समस्याएं सुनेंगे। प्रातः 10 बजे जानियाना से रवाना होकर 11.15 बजे बहमधाम आसोतरा मंे आमजन की समस्याएं सुनेंगे। इसके उपरांत आसोतरा से दोपहर 12 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

सम्मानित करने के लिए 10 अगस्त तक नाम भिजवाने के निर्देश

बाड़मेर, 28 जुलाई। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को सम्मानित करने के लिए 10 अगस्त तक नाम भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित प्रपत्र मंे 10 अगस्त तक सम्मानित करने के लिए अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे के नाम भिजवाए जा सकते है। इसके उपरांत प्राप्त होने वाले प्रस्तावांे पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इसी तरह स्वतंत्रता दिवस समारोह संबंधित निमंत्रण पत्र के लिए भी 5 अगस्त तक निर्धारित प्रपत्र मंे कार्यरत अधिकारियांे की सूचना भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर,अग्निकांड पीड़ितांे को 1.26 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत



बाड़मेर,अग्निकांड पीड़ितांे को 1.26 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 28 जुलाई। उपखंड अधिकारियांे की अभिशंषा पर विभिन्न प्रकरणांे मंे अग्नि पीड़ितांे को 1 लाख 26 हजार 300 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि गालाबेरी निवासी सुरताराम पुत्र किशनाराम को 4100, पांधी का पार निवासी मीठा पत्नी हसन को 12 हजार, अताई पुत्र हबीब निवासी अजवानी को 4100, रावलीनाडी निवासी सुजानाराम को 13200, चैखापुरा सेड़वा निवासी किशनाराम को 16100, सम निवासी वनाराम पुत्र कुंभाराम को 18200, सैयद मोज अली का तला निवासी सुरताराम पुत्र दानाराम को 8200, निमराखान पुत्र जुसबखान निवासी बोरला जाटान को 12000, बामड़ला निवासी कुंभाराम पुत्र मोटाराम को 12000, दिलदार खान पुत्र निमराखान को 16100,बामड़ला डेर निवासी भगवानाराम पुत्र मूलाराम को 4100, देरामाराम पुत्र भगवानाराम निवासी भीये की बेरी को 18200 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।