जैसलमेर निर्माण श्रमिको की कार्यषाला 30 जुलाई शनिवार को आयोजित एवं सुरक्षा गार्ड की भर्ती भी होगी
निर्माण श्रमिक इस सुअवसर का उठाए भरपूर लाभ
जैसलमेर, 28 जुलाई।सीमांत जैसलमेर जिले के निर्माण श्रमिको की कार्यषाला आगामी रविवार 30 जुलाई 2016 शनिवार को पंचायत समिति सांकडा मु. पोकरण परिसर में आयोजित की जा रही हैं । इस षिविर में वे पात्र श्रमिको जिसने कमठे पर या नरेगा में 90 दिन से अधिक कार्य किया हो या जल स्वावलम्बन में कार्य किया हो उनका पंचायत समिति द्वारा पंजीयन किया जायेगा इस षिविर में विभिन्न सरकारी विभाग भी अपनी स्टाॅल लगाकर सरकारी योजनाओ के आवेदन पत्र भरवाकर पात्र आषार्थियो को लाभान्वित किया जायेगा ।
रोजगार अधिकारी एवं श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि इस अवसर पर भवन एवं अन्य संनिर्माण कल्याण मंडल श्रम विभाग द्वारा प्रदत्त योजनाओ जिस पात्र श्रमिको ने पंजीयन करा लिया हैं उन श्रमिक का विभिन्न योजनाओ जैसे:- निर्माण श्रमिक षिक्षा एवं कौषल सहायता , प्रसुति सहायता , शुभषक्ति योजना आदि के आवेदन पत्र भरवाये जायेगे व आवेदन पत्र वितरण किये जायेगे तथा आरएसएलडीसी में भी श्रमिको के आश्रितो को प्रषिक्षण लेकर हुनर सीखकर अपनी आजिविका चला सके । चारण ने पात्र श्रमिको से अपिल की हैं कि वे अपने साथ भामाषाह कार्ड ,मतदाता कार्ड , राषन कार्ड , आधार कार्ड , बैक पासबुक , तीन नवीनत पासपोर्ट फोटो साथ लेकर प्रातः 10 बजे पंचायत समिति कार्यालय में पहुचकर अपना पंजीयन करावे एवं ग्रामीण क्षैत्र के ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक भी श्रमिको का पंजीयन करेगे ।
निर्माण श्रमिक इस सुअवसर का उठाए भरपूर लाभ
जैसलमेर, 28 जुलाई।सीमांत जैसलमेर जिले के निर्माण श्रमिको की कार्यषाला आगामी रविवार 30 जुलाई 2016 शनिवार को पंचायत समिति सांकडा मु. पोकरण परिसर में आयोजित की जा रही हैं । इस षिविर में वे पात्र श्रमिको जिसने कमठे पर या नरेगा में 90 दिन से अधिक कार्य किया हो या जल स्वावलम्बन में कार्य किया हो उनका पंचायत समिति द्वारा पंजीयन किया जायेगा इस षिविर में विभिन्न सरकारी विभाग भी अपनी स्टाॅल लगाकर सरकारी योजनाओ के आवेदन पत्र भरवाकर पात्र आषार्थियो को लाभान्वित किया जायेगा ।
रोजगार अधिकारी एवं श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि इस अवसर पर भवन एवं अन्य संनिर्माण कल्याण मंडल श्रम विभाग द्वारा प्रदत्त योजनाओ जिस पात्र श्रमिको ने पंजीयन करा लिया हैं उन श्रमिक का विभिन्न योजनाओ जैसे:- निर्माण श्रमिक षिक्षा एवं कौषल सहायता , प्रसुति सहायता , शुभषक्ति योजना आदि के आवेदन पत्र भरवाये जायेगे व आवेदन पत्र वितरण किये जायेगे तथा आरएसएलडीसी में भी श्रमिको के आश्रितो को प्रषिक्षण लेकर हुनर सीखकर अपनी आजिविका चला सके । चारण ने पात्र श्रमिको से अपिल की हैं कि वे अपने साथ भामाषाह कार्ड ,मतदाता कार्ड , राषन कार्ड , आधार कार्ड , बैक पासबुक , तीन नवीनत पासपोर्ट फोटो साथ लेकर प्रातः 10 बजे पंचायत समिति कार्यालय में पहुचकर अपना पंजीयन करावे एवं ग्रामीण क्षैत्र के ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक भी श्रमिको का पंजीयन करेगे ।
चारण ने यह भी कहा कि कोई श्रमिक सिलिकोसिस नामक बीमारी से पीडित हैं तो अपने साथ डाॅक्टर का प्रमाण पत्र साथ लेकर तुरन्त सम्पर्क करे । उन्होंने निर्माण श्रमिकों से इस सुअवसर का भरपूर फायदा लेने के लिए विषेष आग्रह किया है।
जिला कलक्टर की 29 जुलाई को आयेजित होने वाली बैठके तथा रात्रि चैपाल स्थगित
जैसलमेर, 28 जुलाई। जिला मुख्यालय जैसलमेर पर शुक्रवार, 29 जुलाई को जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजेः आयोजित होने वाली जिला स्तरीय पैरोल एडवाईजरी कमेटी की व अनुसूचित जाति/जनजाति गठित जिला स्तरीय समिति संबंधी मासिक बैठके और शाम 5 बजे आयोजित होने वाली मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक के साथ ही रात्रि में ग्रामपंचायत मुख्यालय भादरिया में आयोजित होने वाली रात्रि चैपाल अपरिहार्य कारण से स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बाहरठ ने दी।
---000--
जिला कलक्टर की 29 जुलाई को आयेजित होने वाली बैठके तथा रात्रि चैपाल स्थगित
जैसलमेर, 28 जुलाई। जिला मुख्यालय जैसलमेर पर शुक्रवार, 29 जुलाई को जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजेः आयोजित होने वाली जिला स्तरीय पैरोल एडवाईजरी कमेटी की व अनुसूचित जाति/जनजाति गठित जिला स्तरीय समिति संबंधी मासिक बैठके और शाम 5 बजे आयोजित होने वाली मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक के साथ ही रात्रि में ग्रामपंचायत मुख्यालय भादरिया में आयोजित होने वाली रात्रि चैपाल अपरिहार्य कारण से स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बाहरठ ने दी।
---000--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें