गुरुवार, 28 जुलाई 2016

जैसलमेर, जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी ने वन विभाग की नर्सरी का किया अवलोकन



जैसलमेर, जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी ने वन विभाग की नर्सरी का किया अवलोकन

जैसलमेर, 28 जुलाई। जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी ने मोहनगढ यात्रा के दौरान इगानप वन विभाग की नर्सरी का अवलोकन किया। उन्हांेने नर्सरी मे विभिन्न प्रजाति के तैयार किए गए पौधों को देखा एवं इसके लिए वन विभाग की अधिकारियों की प्रषंसा की एवं कहा कि ये पौधे जिले में लगने से हरियाली का परचम फैलेगा वहीं मुरब्बांे पर काष्तकारों को पौधे लगाने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे अधिक से अधिक लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें।

ष्इस दौरान नगर विकास न्यास अध्यक्ष डाॅ0 जितेन्द्र सिंह, उपायुक्त उपनिवेषन अरुणकुमार शर्मा,सहायक आयुक्त उपनिवेषन मनीलाल तीरगर, उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु,उपवन संरक्षक इगानप श्रीमती सुदीप कौर,उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे,तहसीलदार मोहनगढ डालाराम,सरपंच मोहनगढ दोस्त अली,समाज सेवी स्वरुपसिंह राठौड,हिम्मताराम चैधरी,अचलाराम जाट,कंवराजसिंह चैहान,सुजानसिंह हड्डा भी उपस्थित थे एवं उन्होंने नर्सरी को देखा।




उपवन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर ने बताया कि इस नर्सरी में शीषम, निम्बू, अषोक, गुलाग, अनार, चमेली, मोगरा, गुन्दा, पीपल, चीकू, खेजडी, टोरेटीरा, रोहिडा, बोगनबेलिया,कनेर इत्यादि प्रजातियों के लगभग 2 लाख 7 हजार 150 पौधे तैयार किए गए है। ये पौधे वितरण किए जायेगें। इस अवसर पर सहायक वन संरक्षक नाथाराम चैधरी,क्षैत्रीय वन अधिकारी वृद्विसिंह भी उपस्थित थे।




----000----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें