जैसलमेर भामाषाह सुविधा एवं समाधान षिविर के दौरान पहले ही दिवस उमड़े लाभार्थी
863 लोगों की परिवेदनाओं का मौके पर ही किया गया समाधान
जैसलमेर ,28 जुलाई। भामाषाह योजनान्तर्गत जिले में चार दिवसीय भामाषाह सुविधा एवं समाधान षिविर आयोजित किये गये। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के आदेषानुसार जिले की तीनों पंचायत समितियों में भामाषाह सुविधा एवं समाधान षिविर आज से आयोजित किये गये। भामाषाह सुविधा षिविर के प्रथम चरण के अन्तर्गत जिले की पंचायत समिति जैसलमेर, पंचायत समिति सम (मुख्यालय जैसलमेर) एवं पंचायत समिति सांकड़ा (मुख्यालय पोकरण) के सभाकक्ष में आयोजित किये गये। शर्मा ने बताया कि इन षिविरोें में लाभार्थियों की समस्त प्रकार की समस्याओं यथा बैंकिंग सेवायें, भामाषाह नामांकन एवं सीडींग, आधार, राषन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेन्षन, के साथ-साथ आमजन की समस्त प्रकार की परिवोदनाओं का समाधान किया गया।
उपनिदेषक हरिषंकर अग्रवाल सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जैसलमेर, ने बताया कि इस षिविर में कुल 863 लाभार्थीयों की परिवेदनाओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। साथ ही अग्रवाल नेे नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में षिविरों में जाकर लाभ उठायें। भामाषाह सुविधा षिविर का प्रथम चरण के दौरान गुरुवार 28 से आगमी 31 जुलाई तक षिविर आयोजित किये जायेगंे। उन्होंने लोगों से इन षिविरों का अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें