गुरुवार, 28 जुलाई 2016

बाड़मेर,खेलकूद प्रतियोगिता के लिए कार्मिकांे के नाम भिजवाने के निर्देश

बाड़मेर,खेलकूद प्रतियोगिता के लिए कार्मिकांे के नाम भिजवाने के निर्देश
बाड़मेर, 28 जुलाई। तृतीय अंतर जिला सिविल सेवा बास्केट बाल एवं द्वितीय अंतर जिला सिविल सेवा बास्केटबाल प्रतियोगिता 2016-17 का आयोजन बूंदी जिले मंे 27 से 29 अगस्त के मध्य होगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस प्रतियोगिता मंे भाग लेने वाले कार्मिकांे के नाम निर्धारित प्रपत्र मंे जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

राजस्व राज्य मंत्री आज बालोतरा मंे विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे

बाड़मेर, 28 जुलाई। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शुक्रवार 29 जुलाई को बालोतरा क्षेत्र मंे विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शुक्रवार प्रातः 7.30 बजे जानियाना मंे ग्राम पंचायत भवन का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान आमजन की समस्याएं सुनेंगे। प्रातः 10 बजे जानियाना से रवाना होकर 11.15 बजे बहमधाम आसोतरा मंे आमजन की समस्याएं सुनेंगे। इसके उपरांत आसोतरा से दोपहर 12 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

सम्मानित करने के लिए 10 अगस्त तक नाम भिजवाने के निर्देश

बाड़मेर, 28 जुलाई। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को सम्मानित करने के लिए 10 अगस्त तक नाम भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित प्रपत्र मंे 10 अगस्त तक सम्मानित करने के लिए अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे के नाम भिजवाए जा सकते है। इसके उपरांत प्राप्त होने वाले प्रस्तावांे पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इसी तरह स्वतंत्रता दिवस समारोह संबंधित निमंत्रण पत्र के लिए भी 5 अगस्त तक निर्धारित प्रपत्र मंे कार्यरत अधिकारियांे की सूचना भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें