अजमेर,सलेमाबाद म 45.89 लाख की लागत से बनेगी सड़कें
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने जारी की स्वीकृति
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने जारी की स्वीकृति
अजमेर, 28 जुलाई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आदर्श ग्राम पंचायत सलेमाबाद म ग्रामीण गौरव पथ योजना के तहत 45.89 लाख की लागत से बनने वाली सड़कों की स्वीकृति जारी की है। इसके तहत ग्राम पंचायत मे तीन स्थानों पर सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह जिले म विभिन्न स्थानों पर लाखों रुपए के निर्माण कार्यों की स्वीकृति जारी की गई है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीणा ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना म ग्रामीण गौरव पथ के तहत सलेमाबाद म तेजाजी चैक से चोर बावड़ी, पानी की चंकी से करकेड़ी रोड एवं कोतवाली बेरे से औषधालय होते हुए इब्राहिम के मकान तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण किया जाएगा। इन तीनों कार्यों पर क्रमशः रू 18.75 लाख, 14.58 लाख एवं 12.50 लाख कुल 45.83 लाख रुपए की लागत आएगी।
तिलोनिया म स्कूल मेड़बंदी के लिए 4 लाख स्वीकृति
अजमेर, 28 जुलाई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सिलोरा पंचायत समिति की तिलोनिया ग्राम पंचायत म महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान की मेड़बंदी के लिए 4 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है। यह जानकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीणा ने दी।
मसूदा और सिलोरा म श्मशान विकास के लिए 1.78 करोड़ रुपए स्वीकृति
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने जारी की स्वीकृति
अजमेर, 28 जुलाई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने मसूदा और सिलोरा पंचायत समितियों की विभिन्न ग्राम पंचायतों म श्मशान विकास कार्य के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत 1.78 करोड़ रुपए की स्वीति जारी की है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीणा ने बताया कि मसूदा म खरवा, जीवाणा, शेरगढ़, सतावडिया, मोयणा एवं धोलादातां म 74 लाख 19 हजार तथा सिलोरा म पाटन, प°गलोद, भदूण, ढाणी पुरोहितान, नोनंदपुरा, तिलोनिया एवं डीडवाणा म 1 करोड़ 4 लाख रुपए के श्मशान विकास कार्य करवाए जाएंगे।
जिला कलक्टर ने मसूदा के खरवा में 13.59, जीवाणा में 11.58, शेरगढ़ 10.38, सतावडिया में 13.81, मोयणा में 10.63 एवं धोलादातां म 14.20 लाख सहित कुल 74 लाख 19 हजार के कार्य कराने की स्वीकृति जारी की है। इसी तरह सिलोरा के पाटन में 14.95, प°गलोद में 14.95, भदूण में 14.94, ढाणी पुरोहितान में 14.92, नोनंदपुरा में 14.83, तिलोनिया में 14.97 एवं डीडवाणा म 14.95 लाख रूपए सहित कुल एक करोड़ 4 लाख रुपए के श्मशान विकास कार्य स्वीकृत किए है।
खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक कल
अजमेर, 28 जुलाई। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक कल 29 जुलाई को दोपहर 3.30 बजे संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता म उनके कार्यालय म आयोजित की जाएगी।
वन एवं पर्यावरण मंत्राी श्री रिणवां 29 को पुष्कर आएंगे
अजमेर,28 जुलाई। वन एवं पर्यावरण मंत्राी श्री राजकुमार रिणवां 29 जुलाई को पुष्कर आएंगे। श्री रिणवां यहां पुष्कर अरण्य तीर्थ प्रदक्षिणा कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात उनका पाली जाने का कार्यक्रम है।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट देंगे सभा की अनुमति
अजमेर,28 जुलाई। पंचायतराज उप चुनावों के दौरान जिला परिषद सदस्यों एवं पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सभा, माईक एवं वाहन की अनुमति संबधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा प्रदान की जाएगी। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री किशोर कुमार ने दी।
राजस्थान विधान सभा की पर्यावरण संबंधी समिति 30-31 को जिले में
अजमेर, 28 जुलाई। राजस्थान विधान सभा की पर्यावरण संबंधी समिति आगामी 30 एवं 31 जुलाई को अजमेर जिले के दौरे पर रहेगी।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार समिति के सदस्य 30 जुलाई को प्रातः 11 बजे पाली से ब्यावर पहुंचेगी जहां पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले उद्योगों का अवलोकन करने के पश्चात सायं 6 बजे अजमेर पहुंचेगी। समिति के सदस्य रात्रि विश्राम अजमेर में ही करेंगे तथा 31 जुलाई को प्रातः आना सागर एवं पुष्कर झील का तत्स्थानीय अध्ययन करेंगी। वे उसी दिन दोपहर पश्चात किशनगढ़ जाएंगी जहां जन सुनवाई पश्चात मार्बल इण्डस्ट्रीज का अवलोकन कर जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें