अजमेर।Collector की सख्ती-पकड़ो गंदगी फैलाने वालों को, दर्ज करो FIR
शहर को पोस्टर, बैनर व स्टीकर लगाकर बदरंग करने वालों की अब खैर नहीं है। जिला कलक्टर गौरव गोयल ने एडीए व नगर निगम के अधिकारियों को शहर में सार्वजनिक स्थलों, यातायात संकेतकों आदि पर चिपकाए गए पोस्टर बैनर की फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी के निर्देश दिए।
उन्होंने रोडेवेज बस स्टैंड के प्री-पेड ऑटो बूथ, अम्बेडकर सर्किल के पास बस स्टैंड, ब्यावर रोड के यातायात संकेतकों से पोस्टर हटाने तथा इन्हें चस्पा करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बाद नगर निगम, जिला प्रशासन तथा एडीए व पुलिस महकमे के अधिकारियों की टीम ने शहर में अभियान शुरू किया।
इसके तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर 13 लोगों के पोस्टर, बैनर और दीवारों पर लिखा होने के मामले सामने आए। इनके खिलाफ सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। इन मामलों में एफआईआर के साथ ही जुर्माना भी किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें