गुरुवार, 14 जुलाई 2016

झालावाड़ जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठकों में वादी एवं प्रतिवादी को जिला मुख्यालय पर आने की आवष्यकता नहीं - जिला कलक्टर


 

मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रुपये की राषि स्वीकृत

झालावाड़ 14 जुलाई। झालरापाटन तहसील की मांगीबाई पत्नी भैरूलाल जाति नाई के पति भैरूलाल को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा जारी स्वीकृति आदेश के अनुसार यह राशि पात्र लाभार्थी के खाते में सीधे ही जमा करा दी जायेगी। ज्ञातव्य है कि मांगीबाई का 13 जून 2014 को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था।

---00---

बाल वाहिनियों की सघन जांच की जायेगी

झालावाड़ 14 जुलाई। मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आज स्कूली छात्र-छात्राओं को लाने ले जाने में प्रयुक्त बाल वाहिनी योजना के क्रियान्वयन की बैठक पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर द्वारा बाल वाहिनी के क्रियान्वयन की जानकारी दी गई तथा जानकारी के पम्पलेट्स एवं वाहन चालकों हेतु पॉकेट बुक आदि बांटे गये। बैठक में छात्रों के हितों हेतु बाल वाहिनी के सुविधाजनक होने तथा इस सम्बन्ध में सुझाव आमन्त्रित किये गये। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह द्वारा सभी निजी स्कूलों के संचालकों को पाबन्द किया गया कि अभिभावकों को बाल वाहिनी के बारे में समझाईश की जावे तथा अपने-अपने स्कूलों द्वारा नियमानुसार बाल वाहिनी का संचालन किया जावे। पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक में यह भी जानकारी दी गयी कि सभी वाहिनी संचालक अपने वाहनों को नियमानुसार संचालित करें। आगामी दिनों में जिले में बाल वाहिनियों की भी सघन जांच की जावेगी।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात पुलिस प्रभारी, परिवहन विभाग के निरीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक, निजी स्कूल संचालक अध्यक्ष, विभिन्न स्कूलों लेसिया, गोटन, इम्मानुएल, निर्मल मान्टेंसरी, नालन्दा, बीएसएनएमएस, पीएसए असनावर, संस्कार भारती भवानीमंडी के प्रतिनिधियों एवं बाल वाहिनी संचालकों ने भाग लिया।

स्कूल प्राध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों हेतु बैठक सम्पन्न

झालावाड़ 14 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा स्कूल प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2015 के आगामी 17 जुलाई से आयोजन संबंधी तैयारियों हेतु बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में जानकारी दी गई कि परीक्षा के आयोजन हेतु झालावाड़ तथा झालरापाटन में 24 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जिन्हें चार जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में एक सर्तकता दल तथा एक उपसमन्वयक की नियुक्ति की गई है। परीक्ष को सुचारू सम्पन्न करवाने के लिये 15 जुलाई से 27 जुलाई तक जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा। जिसके दूरभाष नम्बर 07432-230443 है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक वीडियोग्राफर नियुक्त किया जायेगा तथा पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जायेगी। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस की पूर्ण व्यवस्था रखी जायेगी तथा अनुचित तरीके अपनाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि 17 जुलाई को समस्त 24 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक अनिवार्य विषय का पेपर होगा इसके बाद 20 जुलाई से 27 जुलाई तक सवेरे 9 बजे से 12 बजे तक तथा सायं 2 बजे से 5 बजे तक एच्छिक विषयों के पेपर होंगे।

श्री पालावत ने निर्देश दिये कि केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक एवं सर्तकता दल सुनिश्चित करें कि वैध परीक्षार्थी ही परीक्षा में बैठें। नकल एवं कदाचार को रोकने के लिये हर संभव कार्यवाही की जाये। मोबाईल फोन, ब्लुटूथ तथा सभी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाईस परीक्षा केन्द्र में प्रतिबन्धित रहेगी। आज की बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुशाल सिंह राजपुरोहित, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा सहित समस्त केन्द्राधीक्षक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---00---

जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठकों में वादी एवं प्रतिवादी को जिला मुख्यालय पर आने की आवष्यकता नहीं - जिला कलक्टर
पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्र से भी रख सकेंगे अपना पक्ष
झालावाड़ 14 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा है कि प्रत्येक माह के दूसरे गुरूवार को होने वाली जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक में अपना पक्ष रखने के लिये किसी भी व्यक्ति एवं सरकारी अधिकारी को जिला मुख्यालय पर आने की आवश्यकता नहीं है।

ये लोग संबंधित पंचायत समिति पर स्थित अटल सेवा केन्द्र में प्रत्येक माह के दूसरे गुरूवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक अपनी शिकायत, अभ्यर्थना, अभाव अभियोग दे सकते हैं तथा दोपहर पश्चात 3 बजे से 4 बजे तक होने वाली वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से अपनी बात कह सकते हैं। इसी प्रकार इसके तुरन्त पश्चात सायं 4 बजे से 5 बजे तक होने वाली सतर्कता समिति की बैठक की कार्यवाही में भी वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सम्मिलित हो सकते हैं। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों तथा खण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिये समुचित प्रबन्ध किये जायें तथा इनमें पंचायत समिति के प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिला मुख्यालय के जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं वादी-प्रतिवादी पूर्ववत जिला स्तर पर कार्यरत अटल सेवा केन्द्र में उपस्थित होंगे।

जिला कलक्टर ने आज इस व्यवस्था की शुरूआत करते हुए वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जनसुनवाई तथा सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन किया। इस नई व्यवस्था से अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं अभाव अभियोग दर्ज कराने वाले व्यक्तियों तथा अपना पक्ष रखने वाले अन्य संबंधित व्यक्तियों को जिला मुख्यालय तक आने-जाने का समय एवं किराया खर्च नहीं करना पडेगा। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रत्येक माह के प्रथम गुरूवार को उनके स्तर पर होने वाली जनसुनवाई पर विशेष ध्यान दें ताकि जिला स्तर पर होने वाली जनसुनवाई में केवल जिले से संबंधित प्रकरण ही आयें।

---00---

सतर्कता समिति की बैठक में 6 प्रकरण निस्तारित
झालावाड़ 14 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में कुल 14 प्रकरण सुने गये जिनमें से 6 प्रकरण निस्तारित किये गये।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शेष 8 प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आज की बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुशाल सिंह राजपुरोहित एवं विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी सरकारी सदस्य के रूप में तथा नगर पालिका पिड़ावा के अध्यक्ष निर्मल शर्मा, सुरेन्द्र काशवानी, कपिल शर्मा, किरण सक्सेना, अनिल कुमार पांडे, मांगीलाल खींची, फूलचन्द्र मीणा, दिनेश मेहर, इनाम जफर मनोनीत गैर सरकारी सदस्य के रूप में सम्मिलित हुए जबकि पिड़ावा पंचायत समिति के प्रधान श्री कन्हैयालाल पाटीदार वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से बैठक में सम्मिलित हुए।

---00---

झालावाड़ पंचायत समिति डग में पेंषन एवं समस्या समाधान षिविर 18 जुलाई से



झालावाड़ पंचायत समिति डग में पेंषन एवं समस्या समाधान षिविर 18 जुलाई से

झालावाड़ 14 जुलाई। भामाशाह योजना के अन्तर्गत पंचायत समिति डग में तीन दिवसीय पेंशन एवं समस्या समाधान शिविर 18 जुलाई से 20 जुलाई तक अटल सेवा केन्द्र पंचायत समिति परिसर डग में आयोजित किया जायेगा।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र लाभार्थीयों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने एवं पेंशन आदि समस्याओं का समाधान करने के लिये पंचायत समिति डग में इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के अन्तर्गत सामाजिक पेंशन के लाभार्थीयों की विभिन्न समस्याएं यथा बैंक खाता संख्या का गलत इन्द्राज, खाते में शेष राशि का विवरण, नया खाता खुलवाना, जीवित होने का भौतिक सत्यापन, भामाशाह सीडिंग, आधार सीडिंग, बैंक के केवाईसी दस्तावेजों का प्रस्तुतीकरण के साथ-साथ बैंको के व्यवसाय मित्रों के सहयोग से विभिन्न राजकीय योजनाओं के लाभार्थीयों को उनकी मांग पर उनके खाते से राशि के आहरण की सुविधा मौके पर ही प्रदान की जायेगी ताकि पेंशन के लाभार्थीयों को एक ही छत के नीचे समस्त बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध हो सके। इस कार्य हेतु भामाशाह योजना के अन्तर्गत नियुक्त लगभग 17 ई-मित्रों जो व्यवसाय मित्रों का कार्य कर रहे हैं उपस्थित रहेंगे तथा जिले के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे ताकि पेंशन लाभार्थीयों की बैंक से संबंधित समस्त समस्याओं का समाधान किया जा सके।

---00---

झालावाड़ आबकारी विभाग द्वारा 552 स्थानों पर छापे मारे गये



झालावाड़ आबकारी विभाग द्वारा 552 स्थानों पर छापे मारे गये
झालावाड़ 14 जुलाई। जिले में अवैध शराब निर्माण, कशीदगी, बिक्री आदि के विरूद्व प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत 552 स्थानों पर छापे मारकर बड़ी कार्यवाही की गई है।

जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत ने बताया कि जिले में 1 जून से अवैध शराब के विरूद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है जो 31 जुलाई तक जारी रहेगा तथा आवश्यकता पड़ने पर आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि शराब की अवैध बिक्री एवं उत्पादन के विरूद्ध जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। अभियान के तहत कुण्डीखेडा, रतनपुरा (मिश्रोली), सरोद, पीपलियाखुर्द आदि गांवों में शराब बनने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। गुढागावडी, जरैल, रलायती, चॉदियाखेडी, किशनपुरिया, देवनारायण का खेडा, लाखा खेडी, कोल्वा गॉवो में अभी कार्रवाई जारी है ।

उन्होंने बताया कि 1 जून से 13 जुलाई तक 552 धावों का आयोजन किया जाकर 81 अभियोग पंजीकृत किये जाकर 44 अभियुक्तों को मौके पर ही गिरफ्तार किये जाकर उनके कब्जे से 1708 पव्वे देशी मदिरा, 574 बोतल हथकड शराब, 20 नष्ट भट्टी, 04 चालू भट्टी, 03 मोटरसाईकिल, 01 पिकअप जब्त की गई तथा 66500 लीटर उत्तेजित वाश मौके पर नष्ट की गई ।

इस कार्यवाही में जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत, आबकारी निरीक्षक मुकेश कुमार प्रजापत वृत्त झालावाड़, आबकारी निरीक्षक वृत्त अकलेरा दीनदयाल मीणा, आबकारी निरीक्षक वृत्त भवानीमण्डी सुरेशचन्द बम्वोलिया, प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल भवानीमण्डी महेन्द्र कुमार सहित 30 जवान एवं 02 महिला होमगार्ड सम्मिलित हुए।

---00---

जैसलमेर,जिला स्तरीय जन सुनवाई में जिला कलक्टर शर्मा ने धैर्यपूर्वक सुने परिवादियों के अभाव-अभियोग



जिला स्तरीय जन सुनवाई में जिला कलक्टर शर्मा ने धैर्यपूर्वक सुने परिवादियों के अभाव-अभियोग

संबंधित विभागीय अधिकारियों को गंभीरता से लेते हुए

लम्बित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करने के दिए निर्देष


जैसलमेर, 14 जुलाई। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई आयोजित हुई जिसमें उन्होंने परिवादियों की समस्याओं से संबंधित प्रार्थना-पत्र प्राप्त किए एवं उसे बड़े ही धैर्यपूर्वक अवलोकन कर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर उन्हें नियमों/प्रावधानों के अनुरुप निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करने के निर्देष दिए। जन सुनवाई के दौरान नगरपरिष्द सभापति श्रीमति कविता खत्री, उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे राज. सम्पर्क पोर्टल में दर्ज जितने भी पुराने प्रकरण हैं उनका समय रहते हर संम्भव निस्तारण तत्काल ही करें। उन्होंने मुख्यमंत्री प्रकौष्ठ से प्रेषित प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण करने के सख्त निर्देष दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देष दिए कि वे अपने स्तर पर उनके वहां समस्याएं पेष करने वाले प्रार्थना-पत्रों पर राज. संपर्क पोर्टल में अवष्य ही दर्ज करें एवं संबंधित व्यक्ति को पावती रसीद प्रदान करें। उन्होेंने विभाग स्तर पर कार्य दिवस में जन सुनवाई का समय भी निर्धारित कर उसको पेन्ट से कार्यालय के बाहर लिखाने के निर्देष दिये। उन्होंने विभागवार बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की एवं त्वरित गति से प्रकरणों का बेहतरीन ढंग से निस्तारण करने के निर्देष दिये।

जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर शर्मा के समक्ष लगभग 12 परिवादियों ने रुबरु होकर अपनी-.अपनी समस्या पेष की। इस अवसर पर डेलासर निवासी मनोहरसिंह,उगमंिसह,जैसलसिंह,सवाईसिंह,प्रागसिंह व सांगसिंह ने भू-माफियों द्वारा हजारों बीघा सरकारी भूमि सीमाकंन मुक्त करवाने हेतु, जैसलमेर शहर में अधा पाडा वार्ड संख्या 13 के निवासी ओमप्रकाष शर्मा द्वारा सार्वजनिक नई पेयजल पाईपलाइन बिछाने, गफूर भट्टा निवासी रुस्तम अली द्वारागफूर भट्टा कच्ची बस्ती में हो रहे अतिक्रमणों को हटाने की तुरन्त कार्यवाही करवाने, केला पाडा निवासी सेवानिवृत कार्मिक देवकीनन्दन केला द्वारा बकाया संसोधित वेतनमान का भुगतान करवाने, कनोई निवासी अर्जुनराम द्वारा आबादी क्षेत्र में मकान निर्माण की स्वीकृति प्रदान करनें, जेठवाई निवासी केलाराम द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना में राषन सामग्री से जुडवाने के संबंध में,बबर मगरा भगवतसिंह व कपिल प्रजापत वार्ड संख्या 19 के एच ब्लाॅक में माक्रेट पैलेस की भूमि पर अतिक्रमण हटवाने व सडक निर्माण करवाने,रामा निवासी लूणाराम द्वारा ग्राम पंचायत सीतोडाई के ग्राम काठोडा के खडीन में टाकें का बकाया,रामगढ निवासी कमलकिषोर ने अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवार के व्यक्ति की भूमि को हडपने वालों के विरुद्व कार्यवाही करवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किये । इन सभी प्रार्थना-पत्रों पर संवेदनषीलता के साथ जिला कलक्टर श्री शर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल आवष्यक कार्यवाही कराने के निर्देष दिए

जनसुनवाई के दौरान सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी हरिषंकर अग्रवाल तथा प्रोगामर श्रीमती जयश्री ने पाॅवर आॅफ प्रजेन्टेषन के माध्यम से विभागवार सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज एक-एक प्रकरण का जिला कलक्टर श्री शर्मा के समक्ष परिवादों का प्रस्तुतीकरण किया। जिला कलक्टर ने विभागवार दर्ज सभी प्रकरण की बारीकी से समीक्षा करते हुए सभी अधिकारीगण को पोर्टल को भली भांति जांच कर लेने एवं बकाया संपर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का सकारात्मक ढंग से शीघ्र निस्तारण कराने को कहा ताकि जरुरतमंदों को समय पर राहत मिल सकें।

जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इन प्रकरणों में समय पर आवष्यक कार्यवाही करें। राज सम्पर्क पोर्टल का कार्य देख रहे प्रवीन कुमार छंगाणी ने राज सम्पर्क पोर्टल में विभागवार बकाया प्रकरणों की जानकारी दी।



जिला जन अभाव-अभियोग निराकरण एवं सतर्कता

समिति में दर्ज प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से करें निस्तारण -जिला कलक्टर षर्मा

समिति में दर्ज 23 में से 5 प्रकरणों का निस्तारण


जैसलमेर, 14 जुलाई/ जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिला जन अभाव-अभियोग एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से लेते हुए समय पर निस्तारण कर परिवादी को राहत पहुंचावें। उन्होंने समिति में दर्ज मामलों की पैंडेन्सी को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस उच्च स्तरीय फोर्म की उपादेयता तभी सिद्ध होती हैं जब परिवादी को समय पर राहत पहुंचे। उन्होने कहा कि इस कमेटी का मूल उद्धेष्य पेडिंग पड़े मामलों को सकारात्मक ढंग से निष्पादन करना है। विचाराधीन पड़े मामलों को विभागीय अधिकारीगणए अगली मीटिंग से पूर्व शीघ्रातिषीघ्र कार्यवाही करते हुए निष्पादित कर लोगों को राहत पहुंचावें।

बैठक में नगरपरिषद सभापति श्रीमति कविता खत्री, उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। समिति में दर्ज 23 प्रकरणों पर बिन्दुवार विस्तार से समीक्षा की जाकर विभागीय अधिकारियों द्वारा आवष्यक कार्यवाही किए जाने के उपरांत 5 प्रकरणों का निस्तारण समिति स्तर से बैठक के दौरान कर दिया गया।

जिला कलक्टर शर्मा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयेजित जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक में एक-एक प्रकरण की चर्चा करते हुए परिवादी अकलोदेवी द्वारा, रमणसिंह ,श्रीमती संतौष, श्रीमती मोहनीदेवी के मामले में पन्द्रह दिवस के अंदर प्रषासनिक एवं अतिक्रमण समिति की बैठक आयोजित कर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होनंें परिवादी नरपतसिंह के मामले में तहसीलदार जैसलमेर को सिवाय चक भूमि पर खसरा नम्बर 19 पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही के लिए पटवारी एवं अराई की कमेटी बनाकर कराने के निर्देष दिये।

उन्होंने परिवादी डाॅ. राजकुमार मेहता के यात्रा भत्ता का भ्ुागतान सात दिवस में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कराने के निर्देष दिये। उन्होंने परिवादी शेराराम भील के मामले मे जिला षिक्षा अधिकारी को अगली बैठक से पूर्व प्रकरण की आवष्यक जांच कर मामला निपटाने के ओदष दिए। उन्होंने परिवादी ओढाणिया के निवासी छगनाराम के मामले को वाटरषेड विभाग द्वारा अगली बैठक से पूर्व तत्काल निस्तारित करने को कहा। उन्होंने परिवादी गेमरसिंह के मामले में मुख्य चिकित्सक एवं अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देष दिए ।

जिला कलक्टर ने कहा कि सर्तकता समिति में जो भी प्रकरण दर्ज होते है उनको एक सप्ताह के अंतर्गत संबंधित विभागों को सूचित कर दें ताकि वे प्रकरण के संबंध में इसकी पालना रिपोर्ट भी बैठक आयोजन से तीन दिवस पूर्व सर्तकता समिति में पेष करने पर विषेष जोर दिया। बैठक के अवसर पर उन्होंने आयुक्त नगरपरिषद और उपनिदेषक ,आईसीडीएस तथा को सर्तकता समिति दर्ज प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करने के निर्देष प्रदान किए।

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह ने बताया कि जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि राजकीय सम्पति की चोरी होने पर अधिकारी समय पर पुलिस में एफआईआर दर्ज करावे । उन्होंने राजकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के प्रकरणों पर जिला प्रषासनिेक,राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण एक टीम बना कर सहयोग की भावना के साथ राजकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वाले भूमाफियों पर नकेल कसने की बात कही।

जिला कलक्टर ने बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को यातायात पुलिस विभाग को गंभीरता से लेते हुए वर्तमान में शहरी क्षेत्र में अत्यंत प्रभावित हो रही यातायात/पार्किंग व्यवस्था को बेहतर ढंग से संचालन करने के निर्देष दिए। उन्होंने यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले लोगों के विरुद्ध कठौर कार्यवाही करने के निर्देष दिए। जिला रसद अधिकारी औंकार सिंह कविया ने जिले की सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर प्रकाष डाला।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने बैठक में एक-एक प्रकरण का पठन किया एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गयी पालना रिपोर्ट के संबंध में जिला कलक्टर महोदय को अवगत कराया। बैठक में उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु ने विभिन्न विभागों के अधिकारीगण को अपने -अपने विभाग में कम्पयूटर पर लोग-ईन पर पार्टल को अच्छी तरह से खोल कर जांच करने को कहा तथा पार्टल में दर्ज प्रकरणों के संबंध में बेहतर ढंग स पोर्टल पर डाल कर माॅनेटरिंग कर अनुपालना रिपोर्ट सम्पे्रषित करने के साथ ही उसे यथा समय निष्पादन करने के निर्देष दिए।

बैठक के दौरान डाॅ. बी.एल. मीणा ने डीबीटी के संबंध में उपस्थित एडोप्टर्स को अनुरोध किया कि वे भी ग्रामपंचायत मुख्यालयों पर सघन भ्रमण कर डीबीटी (माईक्रो एटीएम/बीसी ) द्वारा अधिक से अधिक राषि निकालने के लिए लाभार्थियांे को प्रेरित करें। डाॅ.0 मीणा ने जिन ग्राम पंचायतों में भामाषाह सीडिंग कार्य धीमी गति से हो रहा हैं वहां पर सीडिंग कार्य में शति-प्रतिषत तत्काल प्रगति लाने को कहा।

बैठक के दौरान तहसीलदार जैसलमेर पुखराज भार्गव , पोकरण नारायणगिरी ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, जिला रोजगार श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ,जिला षिक्षाधिकारी प्रतापसिंह कसवा , विकास अधिका लादूराम विष्नोई तथा इंदिरा गांधी नहर परियोजना ,जलदाय विभाग, वाटरषैड ,विद्युत विभाग के अभियंतागण के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद थे।

---000---

जिला आयोजना समिति की बैठक स्थगित
जैसलमेर, 14 जुलाई/ जिला स्तर पर गठित जिला आयोजना समिति की आगामी 21 जुलाई,गुरुवार को आयोजित होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित की दी गई है मुख्य आयोजना अधिकारी जिला परिषद डाॅ0बी.एल.मीणा ने बैठक स्थगन सूचना जारी कर बताया कि इस संबंध में आगामी बैठक आयोजन तिथी निर्धारित होने पर बैठक सूचना जारी कर दी जाएगी।

---000---
विश्व युवा कौषल दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को रन फोर स्कील रैली का आयोजन
जैसलमेर, 14 जुलाई/ कार्यालय आयुक्तालय कौषल नियोजन एवं उद्यमिता राजस्थान जयपुर के ‘‘विष्व युवा कौषल दिवस‘‘ के उपलक्ष्य में मनाये जाने की कडी में 15 जुलाई,षुक्रवार को प्रातः 8ः30 बजे रन फोर स्कील का आयोजना किया जाएगा।

औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, जैसलमेर के प्राचार्य, आई.आर.गंेवा ने बताया कि यह रैली राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान जैसलमेर से प्रारम्भ होकर गांधी कालोनी होते हुए गडसीसर तक जाएगी।

उन्होंने जैसलमेर नगर के समस्त युवाओं,जनप्रतिनिधियों,मीडियाकर्मियों एवं आमजन से विषेष अनुरोध किया कि वे इस रैली के सफल आयोजन में सम्मिलित होकर अपनी आम भूमिका निभावें।

---000---

जिला परिषद सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारियों का आयोजन होने वाला प्रषिक्षण स्थगित

जैसलमेर, 14 जुलाई/ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देषानुसार सषक्त विकेन्द्रित आयोजन के तहत चैहदवें केन्द्रीय वित्त आयोजग की अनुषंसाओं के अनुसरण में ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण के संबंध में जिला परिषद सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारियों का आगामी 18 जुलाई से 20 जुलाई को आयोजन होने वाला प्रषिक्षण कार्यक्रम जिला प्रमुख के निर्देषानुसार स्थगित करके अब यह प्रषिक्षण 21 से 23 जुलाई को जिला परिषद के अटल सेवा केन्द्र में रखा गया है यह जानकारी मुख्य आयोजना अधिकारी जिला परिषद डाॅ0बी.एल.मीणा ने दी।

---000---

बाड़मेर, -बिजली की बकाया राशि एकमुश्त जमा कराने पर पर ब्याज व पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट



बाड़मेर,विशेष जागरूकता एवं चिकित्सा जांच शिविर आज

बाड़मेर, 14 जुलाई। पचपदरा क्षेत्र के लवण श्रमिकांे के लिए राज्य सरकार की ओर से संचालित की जा रही विभिन्न योजनाआंे की जानकारी देने के साथ उनके स्वास्थ्य की जांच एवं क्रोनिक बीमारियांे के उपचार के लिए एक विशेष जागरूकता तथा चिकित्सा जांच शिविर 15 जुलाई को ग्राम पंचायत पचपदरा के अटल सेवा केन्द्र मंे प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि केयर्न इंडिया एवं जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान मंे आयोजित होने वाले इस शिविर मंे लवण श्रमिकांे को उपलब्ध कराए जाने वाले सुरक्षा उपकरणांे एवं सुरक्षात्मक उपायांे के बारे मंे जागरूक किया जाएगा। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से प्रदान की जाने वाली विभिन्न सहायता एवं सुविधाआंे बीमा सुरक्षा, विभिन्न बीमारियांे तथा उपचार के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्हांेने अधिकाधिक लवण श्रमिकांे से इस शिविर मंे भाग लेने की अपील की है।

प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा की समीक्षा बैठक आज

बाड़मेर, 14 जुलाई। प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियांे संबंधित समीक्षा बैठक 15 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे रखी गई है। इस संबंध मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 17 से 27 जुलाई तक प्रातः 11 से दोपहर 12.30 बजे तक एक सत्र तथा 20 से 26 जुलाई के मध्य दो सत्रांे प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तथा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक तथा 27 जुलाई को प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। बिश्नोई ने बताया कि इस परीक्षा से संबंधित कार्य को सूचारू रूप से संपन्न करवाने एवं अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा के लिए कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित की जा रही है।

खबड़ाला मंे जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल आज

बाड़मेर, 14 जुलाई। हरसाणी कलस्टर के लिए जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल खबड़ाला ग्राम पंचायत मंे शुक्रवार 15 जुलाई को आयोजित होगी। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा आमजन की समस्याआंे को सुनकर समाधान करेंगे।

डिस्काम की एमनेस्टी योजना आज से

-बिजली की बकाया राशि एकमुश्त जमा कराने पर पर ब्याज व पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट


बाड़मेर, 14 जुलाई। बिजली की बकाया राशि जमा नही कराने के कारण 31 मार्च, 2015 तक या उससे पूर्व कटे हुए विद्युत कनेक्शन के उपभोक्ताओं के लिए बिना ब्याज एवं पैनेल्टी के बकाया राशि जमा कराने की एमनेस्टी योजना शुक्रवार से शुरू होगी। इसके तहत बकाया राशि एकमुश्त जमा करवाने पर ब्याज व पैनल्टी में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी।

एमनेस्टी योजना 15 जुलाई से 30 सितंबर तक की अवधि के लिए ही लागू की गई है। इसके तहत सभी श्रेणी के उपभोक्ता बकाया राशि जमा करवा कर कटे हुए कनेक्शन को पुनः जुड़वा भी सकते हैं। इसका लाभ ऐसे उपभोक्ताओं को ही मिलेगा, जिनके बिजली कनेक्शन बकाया राशि नहीं जमा कराने के कारण 31 मार्च, 2015 तक या उससे पूर्व कट गए थे और उन्होंने गत 5 वर्षों में इस तरह की योजनाओं का लाभ नहीं लिया है। इस योजना मंे 5 लाख रुपए तक की सम्पूर्ण बकाया राशि एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज एवं पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट मिलेगी। इसके अतिरिक्त यदि बकाया राशि 5 लाख रुपए से अधिक है तो 5 लाख रुपए या मूल बकाया राशि का 25 प्रतिशत जो भी अधिक हो जमा कराने पर ब्याज व पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट एवं शेष राशि आसान किश्तों में 5 माह में वसूली के लिए सहायक अभियन्ता-लेखाधिकारी-एचटीबी को मासिक किश्त करने के लिए अधिकृत किया गया है। निर्धारित किश्त की राशि जमा नही कराने वाले उपभोक्ताओं को एमनेस्टी योजना का लाभ देय नहीं होगा एवं उनसे ब्याज एवं पेनल्टी की संपूर्ण राशि की वसूली की जाएगी। एमनेस्टी योजना के प्रावधानों के अनुसार बिजली चोरी एवं दुरुपयोग से सम्बन्धित बकाया राशि पर इस योजना के तहत छूट नहीं मिलेगी।

कृषि श्रेणी में कटे कनेक्शनांे मंे क्या होगा प्रावधानः कृषि नीति के प्रावधानों के अनुसार ही पुनः जोड़े जा सकेंगे। कृषि श्रेणी के कटे कनेक्शन को सम्पूर्ण मूल बकाया राशि, रि-कनेक्शन शुल्क, सिक्यूरिटी चार्जेज एवं आवश्यक होने पर कनेक्शन के लिए अतिरिक्त लाईन की लागत राशि जमा कराने पर ही पुनः जोड़े जाएंगे। ऐसे उपभोक्ता जिनके बकाया राशि से सम्बन्धित प्रकरण न्यायालय में लंबित है और वे इस एमनेस्टी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उनको सम्पूर्ण मूल राशि जमा कराने और एक माह में प्रकरण को वापस लेने की अण्डरटेकिंग प्रस्तुत करनी होगी। इसके साथ ही योजना अवधि में उपभोक्ता शिकायत निवारण एवं सेटलमेन्ट फोरम की बैठक साप्ताहिक आयोजित होगी एवं यदि किसी उपभोक्ता का मूल राशि का विवाद है तो ऐसे उपभोक्ता सम्बन्धित फोरम में जाकर प्रकरण का निस्तारण करवाने के बाद इस योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना अवधि में सम्बन्धित फोरम शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण को सुनिश्चित करेंगे। सामान्य उपभोक्ता सम्बन्धित सहायक अभियन्ता एवं एचटी कंज्यूमर-लेखाधिकारी (एचटीबी) को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते है।

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का दूसरा चरण शुरू

- जिला कलक्टर को गांव चिन्हित करने के निर्देश, जीओ टेगिंग के साथ वे पाइन्ट का उपयोग होगा


बाड़मेर, 14 जुलाई। राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण के अध्यक्ष मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में गाँव चिन्हित करने के निर्देश दिए है। अभियान के दूसरे चरण में प्रदेश के 3500 गांवों में जल संग्रहण कार्य आरंभ होंगे।

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के संबंध मंे बुधवार को वीडियो कोंफ्रेंसिंग मंे सभी जिला कलेक्टरों को अभियान के प्रथम चरण की सफलता की बधाई देते हुए राम वेदिरे ने कहा कि वर्षा के पश्चात अभियान में हुए जल संग्रहण कार्यों पर जल भराव हो रहा है यह प्रदेश के लिए अच्छा संकेत है। उन्होेंने कहा कि अभियान में देश में पहली बार कार्योें की जीओ टेगिंग की गयी जिससे कार्य गुणवत्ता पूर्ण एवं निर्धारित समय मेें पूरे हुए तथा उनकी समय-समय पर देख-रेख की जा सकेगी। इस दौरान वेदिरे ने कहा कि अभियान के द्वितीय चरण में सर्वेक्षण दल को नया मोबाइल साफ्टवेयर “वे पॉइन्ट“ उपलब्ध करवाया जा रहा है जिससे उनके कार्य में सुविधा होने के साथ ही मुख्यालय से कार्य का अवलोकन भी किया जा सकेगा। इस दौरान मुख्य सचिव श्री ओ.पी. मीणा ने कहा कि प्रदेश के लिए जल संरक्षण एक महत्वपूर्ण कार्य है जिसे अभियान में सफलता पूर्वक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान मेें श्रेष्ठ कार्य करने वाले तथा दानदाताओं को भी सम्मानित किया जायेगा। वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एन.सी. गोयल ने कहा कि सभी जिलोेें में 21जुलाई को राज्य स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम होगा जिसे मुख्यमन्त्री जल स्वावलम्बन अभियान स्थल पर ही आयोजित किया जाएगा। जल संसाधन विभाग के अति मुख्य सचिव ओ.पी. सैनी ने कहा कि जल स्वावलम्बन अभियान से गांवों में जल संग्रह होने से खुशहाली आएगी। जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव जे.सी मोहन्ती ने सभी जिलों में सर्वे कर विभाग के पुनर्जीवित हुए ट्यूबवैल और हैंडपंप की सूची भिजवाने के निर्देश दिए। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुदर्शन सेठी ने अभियान के द्वितीय चरण में निर्धारित समय सीमा का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। महात्मा गांधी नरेगा के आयुक्त रोहित कुमार ने मनरेगा क्षेत्र में अभियान के द्वितीय चरण में गाँवों का चयन करने के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए जहाँ जल संरक्षण कार्य आगामी वर्ष 30 जून तक पूरे किये जा सके। पंचायत राज सचिव आनन्द कुमार ने कहा कि गत वर्ष स्वच्छ भारत अभियान में प्रदेश पूरे देश में प्रथम रहा था और सभी को प्रयास करना है कि इस वर्ष भी अभियान में प्रदेश प्रथम रहे। इस अवसर पर भू संरक्षण एवं जल ग्रहण विभाग के आयुक्त अनुराग भारद्वाज ने प्रचार प्रसार गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि अभियान के द्वितीय चरण में जन जागरण के लिए जल स्वावलम्बन रथ के साथ ही नुक्कड. नाटक तथा रेेलियां आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से 20 सितम्बर तक सभी चयनित जल संरक्षण कार्यो की विस्तृत कार्य योजना बना दी जाएगी तथा 2 अक्टूबर को ग्राम सभा में स्वीकृति के पश्चात 16 नवंबर से कार्य आरंभ होंगे। वीडियो कोन्फ्रेंसिंग में राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण के आयुक्त एम.एस.काला ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

डिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता होंगे

सर्तकता जांच एवं बकाया वसूली के जिम्मेदार


बाड़मेर, 14 जुलाई। विद्युत वितरण निगमों में वित्तीय हानि कम करने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अधिशाषी अभियन्ताओं को अधिक प्रभावशाली बनाया गया है। राज्य सरकार के सभी तकनीकी विभागों में अधिशाषी अभियन्ता ही खण्ड स्तर तक के सभी कार्याें के लिए जिम्मेदारी सौंपी है इसके आधार पर विद्युत वितरण निगमों में भी इन अभियन्ताओं को अधिक दायित्व सौपे गये है।

राजस्थान राज्य विद्युत वितरण प्रबन्धन उत्तरदायित्व कानून में वित्तीय हानि हर साल कम करने का प्रावधान पहले से ही किया हुआ है और अब उदय योजना को लागू करने के लिए राज्य सरकार के साथ हुए एमओयू में भी तय कर दिया गया है कि तीनों विद्युत वितरण निगमों में वित्तीय हानि 15 प्रतिशत पर लाई जाएगी। इन दोनों के प्रावधान लागू होने के बाद यह आवश्यक हो गया है कि वित्तीय हानि कम करने के लिए अधिशाषी अभियन्ताओं को सीधे तौर पर जिम्मेदार बनाया जाए। विद्युत वितरण निगमों के अध्यक्ष श्रीमत पाण्डेय ने बताया कि राज्य के सभी नगर पालिका क्षेत्रों में छीजत 15 प्रतिशत लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है इसके साथ ही सभी औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत हानि का स्तर 2 प्रतिशत लाने के लिए वित्तीय हानि कम करने के प्रभावी कदम उठाना आवश्यक हो गया है और इस कार्य में सभी अधिशाषी अभियन्ताओं को अपने क्षेत्र में प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये गए हैं। डिस्कॉम अध्यक्ष ने बताया कि अधिशाषी अभियन्ता का यह प्रमुख दायित्व होगा कि वह निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शहरी और औद्योगिक क्षेत्रों में सघन सर्तकता अभियान चलाए और यथासंभव तकनीकी सुधार के कदम उठाए। अधिशाषी अभियन्ता शहरी और औद्योगिक क्षेत्रों में वितरण ट्रांसफार्मर और फीडर वार एनर्जी ऑडिट के कार्य के लिए भी जिम्मेदार होंगे। विद्युत वितरण निगम प्रशासन ने अधिशाषी अभियन्ता ओएण्डएम का पदनाम बदल कर अब अधिशाषी अभियन्ता ओएण्डवी कर दिया है उनका यह दायित्व होगा कि वे अपने क्षेत्र में महीने में एक बार सहायक अभियन्ता कार्यालय का निरीक्षण करेंगे और ब्लॉक आवर सप्लाई की व्यवस्था की निगरानी करेंगे। सभी अधिशाषी अभियन्ताओं को सब डिवीजन ऑफिस, जेईन और फीडर इंचार्ज के कार्य की निगरानी रखनी होगी। जिससे यह पता लग सके कि वे अपना कर्तव्य निर्धारित मापदण्डों के अनुसार कर रहे है या नही। अधिशाषी अभियन्ता सब डिवीजन के अधिकारियों की और से भरी जाने वाली वीसीआर पर भी निगरानी रखेंगे। अधिशाषी अभियन्ता अपने क्षेत्र में 50 हजार से एक लाख रूपये तक की बकाया की वसूली के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। इस संबंध में जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि अधिशाषी अभियन्ता विजिलेंस एवं दुर्घटना से संबंधित मामलों की जांच के लिए उत्तरदायी होंगे। उन्हें महीने में एक बार कम से कम एक विद्युत चौपाल और फीडर मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में भाग लेना आवश्यक होगा। सभी अधिशाषी अभियन्ता डिवीजन स्तर की उपभोक्ता शिकायतों का निवारण फोरम आदि का कार्य यथावत करते रहेंगे।

बाड़मेर,जन सुनवाई मंे हुआ हाथोंहाथ कई प्रकरणांे का निस्तारण



बाड़मेर,जन सुनवाई मंे हुआ हाथोंहाथ कई प्रकरणांे का निस्तारण
-जिला कलक्टर ने नेहरू नगर निवासी रणजीत भवानी का उपचार करवाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई मंे सेवानिवृत शिक्षक के पेंशन संबंधित प्रकरण का उच्च स्तर पर बात करके मौके पर निस्तारण करवाया गया।

बाड़मेर, 14 जुलाई। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप ने कई प्रकरणांे का मौके पर निस्तारण करते हुए परिवादियांे को राहत प्रदान की। वहीं अन्य प्रकरणांे मंे संबंधित अधिकारियांे को प्रभावी कार्रवाई करते हुए परिवादियांे को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए।

जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के समक्ष नेहरू नगर भील बस्ती निवासी श्रीमती विमला पत्नी रणजीत भवानी ने फरियाद पेश कर बताया कि उसके पति के रीढ की हडडी मंे पैरालाइसिस के कारण चलने फिरने मंे लाचार है। उनके दो छोटे बच्चे है। उसकी आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय होने के साथ वह अपने पति का इलाज करवाने मंे समर्थ नहीं है। उसने जिला कलक्टर से उसके पति का उपचार करवाने एवं परिवार के गुजारे के लिए मदद करने की गुहार की। इस पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस बिष्ठ को स्वयं मोनेटरिंग करते हुए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के जरिए रणजीत भवानी का उपचार करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हेमंत खटीक को पालनहार योजना के तहत रणजीत के परिवार को लाभाविंत करवाने के निर्देश दिए। इसी तरह जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा को इस परिवार को एनएचएफए मंे शामिल कर रसद सामग्री उपलब्ध करवाने को कहा गया। इसी तरह एक अन्य मामले मंे सेवानिवृत शिक्षक मांगीलाल बोथरा ने जिला कलक्टर को उसकी पेंशन स्वीकृति के दौरान संपूर्ण लाभ नहीं मिलने के प्रकरण से अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर शर्मा ने तत्काल उच्च स्तर से बात कर इस प्रकरण मंे आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान पेंशन विभाग से अवगत कराया गया कि संबंधित प्रकरण का निस्तारण कर दिया गया है। साथ ही संबंधित सेवानिवृत कार्मिक को समस्त परिलाभ मिलने शुरू हो जाएंगे। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, चैहटन प्रधान कंुभाराम सेंवर, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने परिवादियांे की ओर से पेश किए गए प्रकरणांे को गहनता से सुना। इस दौरान मौके पर निस्तारण योग्य प्रकरणांे को निस्तारित करते हुए परिवादियांे को राहत प्रदान की गई। पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने पुलिस से संबंधित प्रकरणांे को सुनकर संबंधित अधिकारियांे को दूरभाष पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान पेंशन का भुगतान नहीं मिलने, पेंशन खातों की सीडिंग नहीं होने के प्रकरणांे का तत्काल निस्तारण किया गया। इस दौरान एक शिक्षक ने शिक्षा विभाग की ओर से पोस्टिग नहीं देने एवं वेतन वृद्वि का लाभ नहीं देने संबंधित परिवाद पेश किया। इस पर जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को इस प्रकरण की जांच करवाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। इसी तरह नेहरूनगर मंे मोबाइल टावर संबंधित प्रकरण मंे संचालक को टावर के चारों तरफ मोटी चारदीवारी बनाने के निर्देश दिए गए। ताकि इसकी वजह से स्थानीय लोगांे को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो।

जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान उचित मूल्य दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने, रेनबसेरा के पीछे, नेहरू नगर समेत शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के कई स्थानांे पर अतिक्रमण हटवाने, सड़क पर डाले गए मलबे को हटाने, मनरेगा मंे मजदूरी का बकाया भुगतान दिलवाने, विकास कार्याें मंे अनियमितता होने, शिक्षकांे की प्रतिनियुक्ति निरस्त करने, खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने, कंपाउडर की नियुक्ति करवाने, जमीन के म्यूटेशन भरवाने, सहकारी समितियांे से ऋण दिलवाने, विद्युत टांसफार्मर हटवाने, धोरीमन्ना कस्बे मंे हाइवे के दोनांे तरफ अतिक्रमण हटवाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे के चयन करने समेत विभिन्न प्रकार की जन समस्याआंे से जुड़े परिवाद पेश किए गए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने इन प्रकरणांे मंे संबंधित अधिकारियांे को प्रभावी कार्रवाई करते हुए परिवादियांे को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

बाड़मेर, भगवैया एवं आरोपी की सूचना देने पर मिलेंगे पांच हजार



बाड़मेर, भगवैया एवं आरोपी की सूचना देने पर मिलेंगे पांच हजार
बाड़मेर, 14 जुलाई। उच्च न्यायालय जोधपुर मंे दर्ज डीबी सिविल हैबियस कार्पस रिट याचिका 92/2016 रामाराम बनाम सरकार मंे वांछित भगवैया पिंका उर्फ पिंकी एवं आरोपी वीरमाराम के बारे मंे सूचना देने पर बाड़मेर पुलिस की ओर से पांच हजार रूपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने बताया कि समदड़ी पुलिस थाने मंे 6 जून 2016 को दर्ज प्रकरण संख्या 81 धारा 363,366 क भादसं मंे भगवैया पिंका उर्फ पिंकी पुत्री रामाराम भील निवासी खंडप एवं आरोपी वीरमाराम पुत्र मोहनराम भील निवासी खंडप की काफी तलाश करने के बाद भी पता नहीं चल पाया है। इनकी तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भगवैया पिंका उर्फ पिंकी एवं आरोपी वीरमाराम के संबंध मंे कोई भी व्यक्ति सूचना देगा या दस्तयाबी मंे सहायता करेगा। उस व्यक्ति को 5 हजार रूपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध मंे पुलिस अधीक्षक बाड़मेर का निर्णय अंतिम होगा।

जोधपुर पत्नी की बीमारी के बहाने पैरोल पर जेल से निकला और हो गया छूमंतर



जोधपुर पत्नी की बीमारी के बहाने पैरोल पर जेल से निकला और हो गया छूमंतर
पत्नी की बीमारी के बहाने पैरोल पर जेल से निकला और हो गया छूमंतर

पत्नी की बीमारी पर जेल से मिली पैरोल के बहाने एक कैदी छूमंतर हो गया। उसे 10 वर्ष के कठोर कारावास और एक लाख का जुर्माने से दंडित किया गया था।

जेल प्रशासन ने बताया कि अर्जुनराम पुत्र शंकरलाल गर्ग की पत्नी बीमार थी। उसे संयुक्त शासन सचिव गृह ग्रुप 12 जयपुर के आदेश से महानिदेशालय से आदेश के बाद 15 दिन की पैरोल दी गई। गत 28 जून को उसे पैरोल पर रिहा किया गया। लेकिन अर्जुनराम 12 जुलाई के बाद भी नहीं लौटा।

अर्जुनराम को दस साल कठोर कारावास की सजा सुनाई गई थी। साथ ही उसे एक लाख रूपए के जुर्माने से भी दंडित किया गया था। जुर्माना नहीं देने की सूरत में उस पर एक लाख रुपए की और पेनल्टी लगाई गई थी। 

मेरठ मुफ्त के Wi Fi से कॉलेज स्टूडेंट देख रहे थे पॉर्न, पता चला तो यूनिवर्सिटी ने लगा दी पाबंदी



मेरठ मुफ्त के Wi Fi से कॉलेज स्टूडेंट देख रहे थे पॉर्न, पता चला तो यूनिवर्सिटी ने लगा दी पाबंदीमुफ्त के Wi Fi से कॉलेज स्टूडेंट देख रहे थे पॉर्न, पता चला तो यूनिवर्सिटी ने लगा दी पाबंदी
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (CCSU) ने छात्रों को शोध एवं पाठ्यक्रम से जुड़ी शैक्षिक सामग्री आसानी से उपलब्धत कराने के उद्देश्य से वाई-फाई सेवा शुरू की थी, लेकिन छात्र इसका गलत फायदा उठाने लगे जिसके बाद फिलहाल इस सेवा को बंद कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, यूनिवर्सिटी के पास सामने वाई-फाई के गलत इस्तेमाल की शिकायत आई थी, जिसके बाद विवि ने इंटरनेट सेवा को लेकर सर्वे कराया। इसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। सर्वे से पता चला कि केवल 1.7 फीसदी इंटरनेट ही छात्र शैक्षिक तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। करीब 80 प्रतिशत छात्र पोर्न वेबसाइट देख रहे हैं। बाकी स्टूडेंट्स सोशल साइटों का प्रयोग कर रहे हैं।

पोर्न साइट के तौर पर करीब 80 फीसदी इंटरनेट का प्रयोग किया गया। गाने, मूवी डाउनलोडिंग भी खूब हुई। इसके बाद यूनिवर्सिटी ने फैसला लिया कि इंटरनेट सेवा के इस्तेमाल पर कुछ प्रतिबंध लगाने होंगे। इसी कड़ी में बुधवार को कुलसचिव नेे इंटरनेट सेवा को बंद करना का आदेश जारी कर दिया।

चित्तौडग़ढ़।सट्टे पर दांव लगाते पूर्व पार्षद सहित 27 धरे, ढाई लाख की नकदी व 28 वाहन जब्त



चित्तौडग़ढ़।सट्टे पर दांव लगाते पूर्व पार्षद सहित 27 धरे, ढाई लाख की नकदी व 28 वाहन जब्तVideo: सट्टे पर दांव लगाते पूर्व पार्षद सहित 27 धरे, ढाई लाख की नकदी व 28 वाहन जब्त
पुलिस ने चंदेरिया में सीमेंट फैक्ट्री के सामने दुकानों के पीछे जंगल में दबिश देकर सट्टे की पर्चियां काटते, ताश पत्ती व घोड़दाना पर दांव लगाते पूर्व पार्षद सहित कुल 27 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब ढाई लाख रुपए की नकदी, 28 वाहन आदि जब्त किए हैं। पुलिस कार्रवाई से सटोरियों में हड़कम्प मच गया।

पुलिस ने चंदेरिया सीमेंट प्लांट के सामने मुख्य मार्ग स्थित होटलों के पीछे व रेल लाइन के निकट झाडिय़ों के मध्य दबिश दी। यहां पुलिस जाप्ते को देख सटोरियों में हड़कम्प मच गया। सटोरियों ने यहां से भागने का भी प्रयास किया। पुलिस ने चंदेरिया में दो स्थानों पर दबिश दी। एक स्थान से 23 सटोरिए व दूसरे स्थान से 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया।

आरोपित यहां ताश पती, सट्टे की पर्चियां व घोड़ी दानें पर दांव लगा रहे थे। पुलिस ने दोनों ही मामलों में कुल 27 आरोपितों को गिरफ्तार कर 2 लाख 49 हजार 600 रुपए की नकदी, 25 बाइक, दो ऑटो व एक कार जब्त की। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सटोरियों में हड़कम्प मच गया।

इनकी हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने मौके से कपासन में कैलाश टॉकीज के पास रहने वाले इकबाल पुत्र लतीफ खां, कुम्हारों का मोहल्ला रेलमगरा निवासी लक्ष्मीलाल पुत्र गणेश तेली, संजय कॉलोनी भीलवाड़ा निवासी घनश्याम पुत्र लादूलाल न्याति, माण्डल निवासी किशनलाल पुत्र शंकर गुर्जर, केकड़ी निवासी राजकुमार पुत्र रामनिवास महाजन, मंदसौर निवासी सलीम खां पुत्र बाबू खां, हरिजन मोहल्ला डूंगला निवासी सूरजमल पुत्र रामपाल, खोडि़प निवासी छगनलाल पुत्र मांगीलाल कुमावत, चित्तौडग़ढ़ में खटीक मोहल्ला निवासी पूर्व पार्षद नंदलाल पुत्र मांगीलाल खटीक, गांधीनगर कच्ची बस्ती निवासी प्रकाश पुत्र भंवरलाल माली,


जमील खां पुत्र अब्दुल हमीद मंसूरी, गांधीनगर सेक्टर-पांच निवासी रमेश पुत्र नाथू गुर्जर, सेक्टर-एक निवासी वसीम खां पुत्र मुस्ताक खां, उपरलापाड़ा निवासी ओमप्रकाश पुत्र गोवर्धन कलंत्री, जूना बाजार निवासी कैलाशचन्द्र पुत्र देवीलाल खटीक, सिपाही मोहल्ला निवासी सलीम खां पुत्र गुलाम रसूल, विनोद पुत्र लादूलाल माली, चंदेरिया थाना क्षेत्र के रोलाहेड़ा निवासी प्रहलाद पुत्र ओमप्रकाश नाई, रामदेवजी का चंदेरिया निवासी शंभूसिंह पुत्र भूरसिंह रावत, चेतनसिंह पुत्र शंभूसिंह, रंगास्वामी बस्ती निवासी गोवर्धनलाल पुत्र डालचंद बैरवा बोदियाना निवासी मुजफ्फर पुत्र रहीम बक्ष, चंदेरिया निवासी रतन पुत्र बंशीलाल मिरासी, जाटों का मोहल्ला निवासी मुकेश पुत्र रूपलाल सुहालका, सदर थाना क्षेत्र के सेगवा हाउसिंग बोर्ड निवासी माधूलाल पुत्र हजारी माली, कुंभानगर निवासी गंगाधर पुत्र लक्ष्मणदास सिंधी तथा प्रतापनगर निवासी जसपालसिंह पुत्र गुरतेरसिंह को गिरफ्तार किया।

बीकानेर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत


बीकानेर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत

मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत

गजनेर में गुरुवार को सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक चेतनलाल पुत्र सुरजाराम मेघवाल 25 वर्षीय चाडासर गांव का निवासी है। शव को गजनेर चिकित्सालय की मौर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस के अनुसार चेतनलाल सुबह 5 बजे शौच के लिए घर से निकला था। इस संबंध में पुलिस ने गजनेर थाने में मर्ग दर्ज की है।

बीकानेर राजियासर/सुरजनसर. पति-पत्नी का एक ही चिता पर संस्कार, बच्चो को दफनाया



बीकानेर राजियासर/सुरजनसर. पति-पत्नी का एक ही चिता पर संस्कार, बच्चो को दफनायापति-पत्नी का एक ही चिता पर संस्कार, बच्चो को दफनाया
465 आरडी के माइलेटी के पास ढाणी में रहने वाले बृजलाल ढाका के घर में मंगलवार को शाम को एक साथ चार अर्थियां उठी, तो हर किसी के आंसू बह रहे थे। शमशानघाट में एक ही चिता पर मृतक दंपती का दाह संस्कार किया। वहीं मृतक दोनों बच्चों को दफनाया गया।

सुरजनसर क्षेत्र के निकटवर्ती बीकानेर जिले का पुलिस थाना 465 आरडी के माइलेटी के पास ढाणी में रह रहे बृजलाल ढाका का पुत्र सत्यनारायण प्रोपर्टी डीलर का कार्य करता था। सोमवार को वह पत्नी परमेश्वरी के साथ गोमांवाली में अध्ययनरत दोनों बच्चों नरेंद्र व राजेंद्र को लेने के लिए कैम्पर गाड़ी लेकर रवाना हुआ। परिवारजनों की सोमवार शाम तक नहीं आने पर चिंता बढ़ गई। मंगलवार सुबह ही उन्हें अनहोनी का समाचार मिला, तो वे सदमे से बाहर नहीं निकल सके।




पुलिस व ग्रामीणों की मदद से मंगलवार दोपहर बाद चारों शवों को नहर से बाहर निकाला गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार करने के बाद शवों को पुलिस ने उन्हें सौंप दिया। शाम को ही मृतक सत्यनारायण, उसकी पत्नी परमेश्वरी का शमशानघाट में दाह संस्कार किया। वहीं पुत्र नरेन्द्र व राजेन्द्र को दफनाया गया। अंतिम संस्कार के समय ग्रामीण अपने आंसुओं को रोक नहीं पा सके।

अजमेर.युवती को भारी पड़ी ट्रेन में चंद मिनटों की दोस्ती, नशीला पेय पिलाकर किया दुराचार



अजमेर.युवती को भारी पड़ी ट्रेन में चंद मिनटों की दोस्ती, नशीला पेय पिलाकर किया दुराचारयुवती को भारी पड़ी ट्रेन में चंद मिनटों की दोस्ती, नशीला पेय पिलाकर किया दुराचार


दिल्ली रेलवे स्टेशन और फिर ट्रेन में हुई चंद मिनट की दोस्ती के बाद युवक पर विश्वास करना एक युवती को भारी पड़ गया। आरोपित युवक ने गंज क्षेत्र के एक होटल में नशीला पेय पिलाकर उसके साथ दुराचार किया।

सुबह होश आया तो युवक उसको छोड़कर जा चुका था। पीडि़ता ने युवक के रिश्तेदार के घर हंगामा मचाया तो आदर्शनगर थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने उसकी आपबीती सुनी तो उसे गंज थाने पहुंचा दिया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर गंज थाना पुलिस ने दुराचार का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।

पुलिस के अनुसार जयपुर निवासी पीडि़ता ने शिकायत दी कि वह मंगलवार को दिल्ली सरायरोहिला स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी। तभी आगरा हाल अजमेर निवासी अमित नामक युवक से मुलाकात हुई। वह अजमेर आ रहा था। गरीब रथ में यात्रा के दौरान भी वह उसके पास बैठ गया।

जब वह जयपुर उतरने लगी तो आरोपित उसे दरगाह जियारत के बहाने अजमेर ले आया, जहां गंज क्षेत्र में स्थित होटल पारख पैलेस में उसने कमरा ले लिया। कमरे का किराया भी उससे दिलवाया। आरोपित ने होटल के कमरे में मंगवाई कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। उसे सुबह जब होश आया तो अमित कमरे में नहीं था। उसने मोबाइल पर सम्पर्क किया तो आरोपित ने बीकानेर दोस्त की शादी में जाने की बात कही।

पीडि़ता ने बताया कि आरोपित ने उसके मोबाइल से अजमेर आदर्शनगर क्षेत्र में केसरी कॉलोनी में रहने वाले रिश्तेदार को कॉल किया था। वह उसके रिश्तेदार के पते पर पहुंच गई। उन्होंने अभद्र व्यवहार करते हुए घर से निकाल दिया। पड़ोस में रहने वाली कांग्रेस नेत्री रजनी चतुर्वेदी की मदद से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

कॉल सेंटर में नौकरी

पीडि़ता ने बताया कि वह कॉल सेंटर में नौकरी करती है। कम्पनी की मीटिंग के लिए वह दिल्ली गई थी। वापस लौटते समय आरोपित उसे सराय रोहिला रेलवे स्टेशन पर मिला। यहां आरोपित ने उसे बातों के जाल में फंसा दरगाह जियारत के बहाने अजमेर ले आया।

कोटा.विधायक चंद्रकांता मेघवाल बिना कॉलेज गए दे रही एलएलबी परीक्षा, बोलीं- मैं क्यों जाऊं कॉलेज



कोटा.विधायक चंद्रकांता मेघवाल बिना कॉलेज गए दे रही एलएलबी परीक्षा, बोलीं- मैं क्यों जाऊं कॉलेज
विधायक चंद्रकांता मेघवाल बिना कॉलेज गए दे रही एलएलबी परीक्षा, बोलीं- मैं क्यों जाऊं कॉलेज

रामगंजमंडी की विधायक और कोटा विश्वविद्यालय प्रबंध मंडल की सदस्य चंद्रकांता मेघवाल ने कानून की डिग्री हासिल करने के लिए कानून को ही ठेंगा दिखा दिया।




एक भी दिन कॉलेज जाए बिना विधायक ने फस्र्ट और सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा दे डाली। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण विवि के जिम्मेदार अधिकारियों ने भी उन्हें परीक्षा देने से नहीं रोका। जबकि माइग्रेशन न होने के कारण फस्र्ट सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जरूर रोक दिया गया।




कोटा के रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतने वाली चंद्रकाता मेघवाल को वर्ष 2014 में राज्य सरकार ने कोटा विश्वविद्यालय की प्रबंध समिति (बोम) का सदस्य नामित किया था। जिसके बाद विधायक ने विश्वविद्यालय के कार्यक्षेत्र में ही आने वाले सवाई माधोपुर के निजी महाविद्यालय शहीद केप्टन रिपुदमन लॉ कॉलेज से शैक्षणिक सत्र 2015-16 में एलएलबी में प्रवेश ले लिया।




प्रवेश लेने के बाद वह एक भी दिन क्लास लेने कॉलेज नहीं गईं, बावजूद इसके उन्होंने पहले जनवरी महीने में प्रथम सत्र और अब 24 जून से आठ जुलाई तक हुई सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षाएं भी दे दीं।




पांच लाख से ज्यादा छात्रों के लिए कायदे-कानून तय करने वाली बोम की सदस्य की पोल तब खुली जब विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनका प्रथम सत्र का परीक्षा परिणाम रोका। हालांकि विवि प्रशासन ने यह कार्रवाई कम हाजिरी की वजह से नहीं, बल्कि माइग्रेशन फार्म जमा न होने के कारण की है।




स्वंपाठी छात्रा, क्यों जाऊं कॉलेज

यूजीसी के नियमानुसार 75 फीसद कक्षाएं लेने वाले छात्रों को ही परीक्षा देने की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन विधायक और बोम की सदस्य के मामले में इस नियम की पालना नहीं की गई। इस बाबत जब विधायक से बात की गई तो उन्होंने बेहद चौंकाने वाला जवाब दिया। विधायक ने कहा कि उन्होंने तो स्वंपाठी (प्राईवेट) छात्रा के तौर पर एलएलबी में प्रवेश लिया है। इसलिए कक्षाएं लेने या कॉलेज जाने का सवाल ही कहां उठता है।




नहीं होता प्राईवेट एलएलबी

वहीं कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके दशोरा विश्वविद्यालय से संबद्ध किसी भी विधि महाविद्यालय में प्राईवेट या पार्ट टाइम एलएलबी पाठ्यक्रम संचालित किए जाने से साफ इन्कार करते हैं।




वह कहते हैं कि लॉ की पढ़ाई रेगुलर मोड में ही कराई जाती है और 75 फीसदी उपस्थिति पूरी करने वाले छात्रों को ही परीक्षा देने की इजाजत दी जाती है। हालांकि परीक्षा परिणाम रोकने के बाद पूरे मामले की जानकारी होने पर भी कार्रवाई न किए जाने के सवाल पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुप्पी साध ली है।

कोटा घूसखोरों को जमानत मिलने से समाज पर पड़ेगा गलत प्रभाव : न्यायाधीश

कोटा घूसखोरों को जमानत मिलने से समाज पर पड़ेगा गलत प्रभाव : न्यायाधीश
घूसखोरों को जमानत मिलने से समाज पर पड़ेगा गलत प्रभाव : न्यायाधीश

कोटा. ठेकेदार का बिल पास करने की एवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए रेलवे के दोनों इंजीनियरों की जमानत अर्जी अदालत ने गुरुवार को खारिज कर दी। साथ ही, दोनों की न्यायिक हिरासत अवधि 27 जुलाई तक बढ़ा दी।

जमानत पर बहस व सभी पक्षों को सुनने के बाद विशिष्ट न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के न्यायाधीश अश्विनी बिज ने आदेश में कहा कि रिश्वत लेने वालों को जमानत का लाभ देने से समाज में गलत प्रभाव पड़ेगा।
ऐसे में अपराध की गम्भीरता को देखते हुए दोनों आरोपित इंजीनियरों की जमानत अर्जी खारिज की जाती है। इधर दोनों आरोपितों को जेल से अदालत में पेश किया। जहां से उनकी न्यायिक हिरासत अवधि 27 जुलाई तक बढ़ा दी।

गौरतलब है कि रेलवे के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर मानवेन्द्र सिंह और मंडल इंजीनियर सुरेश सिंह ने एक ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। ठेकेदार ने एसीबी जयपुर में इसकी शिकायत की।




शिकायत का सत्यापन होने के बाद एसीबी ने 26 मई को दोनों इंजीनियरों को डीआरएम कार्यालय स्थित उनके कक्षों से 1.99 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।




इसके बाद एसीबी ने दोनों को तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की। उनके घरों की तलाशी के दौरान मानवेन्द्र सिंह के घर से 3.64 लाख रुपए और सुरेश सिंह के घर से 47 लाख 60 हजार रुपए नकद बरामद हुए थे।




साथ ही, सुरेश के घर से विशेष प्रजाति के दो कछुए भी मिले थे। उन्हें वन विभाग को सौंपा गया था। सुरेश के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया। रिमांड अवधि पूरी होने पर अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया था।

वरिष्ठ लिपिक को भी नहीं मिली जमानत

इधर आड़त का लाइसेंस जारी करने की एवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार कृषि उपजमंडी समिति के वरिष्ठ लिपिक सुरेश शर्मा की ओर से पेश जमानत अर्जी को भी अदालत ने सुनवाई के बाद खारिज कर दिया।