गुरुवार, 14 जुलाई 2016

झालावाड़ आबकारी विभाग द्वारा 552 स्थानों पर छापे मारे गये



झालावाड़ आबकारी विभाग द्वारा 552 स्थानों पर छापे मारे गये
झालावाड़ 14 जुलाई। जिले में अवैध शराब निर्माण, कशीदगी, बिक्री आदि के विरूद्व प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत 552 स्थानों पर छापे मारकर बड़ी कार्यवाही की गई है।

जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत ने बताया कि जिले में 1 जून से अवैध शराब के विरूद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है जो 31 जुलाई तक जारी रहेगा तथा आवश्यकता पड़ने पर आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि शराब की अवैध बिक्री एवं उत्पादन के विरूद्ध जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। अभियान के तहत कुण्डीखेडा, रतनपुरा (मिश्रोली), सरोद, पीपलियाखुर्द आदि गांवों में शराब बनने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। गुढागावडी, जरैल, रलायती, चॉदियाखेडी, किशनपुरिया, देवनारायण का खेडा, लाखा खेडी, कोल्वा गॉवो में अभी कार्रवाई जारी है ।

उन्होंने बताया कि 1 जून से 13 जुलाई तक 552 धावों का आयोजन किया जाकर 81 अभियोग पंजीकृत किये जाकर 44 अभियुक्तों को मौके पर ही गिरफ्तार किये जाकर उनके कब्जे से 1708 पव्वे देशी मदिरा, 574 बोतल हथकड शराब, 20 नष्ट भट्टी, 04 चालू भट्टी, 03 मोटरसाईकिल, 01 पिकअप जब्त की गई तथा 66500 लीटर उत्तेजित वाश मौके पर नष्ट की गई ।

इस कार्यवाही में जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत, आबकारी निरीक्षक मुकेश कुमार प्रजापत वृत्त झालावाड़, आबकारी निरीक्षक वृत्त अकलेरा दीनदयाल मीणा, आबकारी निरीक्षक वृत्त भवानीमण्डी सुरेशचन्द बम्वोलिया, प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल भवानीमण्डी महेन्द्र कुमार सहित 30 जवान एवं 02 महिला होमगार्ड सम्मिलित हुए।

---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें