गुरुवार, 14 जुलाई 2016

झालावाड़ जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठकों में वादी एवं प्रतिवादी को जिला मुख्यालय पर आने की आवष्यकता नहीं - जिला कलक्टर


 

मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रुपये की राषि स्वीकृत

झालावाड़ 14 जुलाई। झालरापाटन तहसील की मांगीबाई पत्नी भैरूलाल जाति नाई के पति भैरूलाल को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा जारी स्वीकृति आदेश के अनुसार यह राशि पात्र लाभार्थी के खाते में सीधे ही जमा करा दी जायेगी। ज्ञातव्य है कि मांगीबाई का 13 जून 2014 को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था।

---00---

बाल वाहिनियों की सघन जांच की जायेगी

झालावाड़ 14 जुलाई। मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आज स्कूली छात्र-छात्राओं को लाने ले जाने में प्रयुक्त बाल वाहिनी योजना के क्रियान्वयन की बैठक पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर द्वारा बाल वाहिनी के क्रियान्वयन की जानकारी दी गई तथा जानकारी के पम्पलेट्स एवं वाहन चालकों हेतु पॉकेट बुक आदि बांटे गये। बैठक में छात्रों के हितों हेतु बाल वाहिनी के सुविधाजनक होने तथा इस सम्बन्ध में सुझाव आमन्त्रित किये गये। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह द्वारा सभी निजी स्कूलों के संचालकों को पाबन्द किया गया कि अभिभावकों को बाल वाहिनी के बारे में समझाईश की जावे तथा अपने-अपने स्कूलों द्वारा नियमानुसार बाल वाहिनी का संचालन किया जावे। पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक में यह भी जानकारी दी गयी कि सभी वाहिनी संचालक अपने वाहनों को नियमानुसार संचालित करें। आगामी दिनों में जिले में बाल वाहिनियों की भी सघन जांच की जावेगी।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात पुलिस प्रभारी, परिवहन विभाग के निरीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक, निजी स्कूल संचालक अध्यक्ष, विभिन्न स्कूलों लेसिया, गोटन, इम्मानुएल, निर्मल मान्टेंसरी, नालन्दा, बीएसएनएमएस, पीएसए असनावर, संस्कार भारती भवानीमंडी के प्रतिनिधियों एवं बाल वाहिनी संचालकों ने भाग लिया।

स्कूल प्राध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों हेतु बैठक सम्पन्न

झालावाड़ 14 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा स्कूल प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2015 के आगामी 17 जुलाई से आयोजन संबंधी तैयारियों हेतु बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में जानकारी दी गई कि परीक्षा के आयोजन हेतु झालावाड़ तथा झालरापाटन में 24 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जिन्हें चार जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में एक सर्तकता दल तथा एक उपसमन्वयक की नियुक्ति की गई है। परीक्ष को सुचारू सम्पन्न करवाने के लिये 15 जुलाई से 27 जुलाई तक जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा। जिसके दूरभाष नम्बर 07432-230443 है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक वीडियोग्राफर नियुक्त किया जायेगा तथा पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जायेगी। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस की पूर्ण व्यवस्था रखी जायेगी तथा अनुचित तरीके अपनाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि 17 जुलाई को समस्त 24 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक अनिवार्य विषय का पेपर होगा इसके बाद 20 जुलाई से 27 जुलाई तक सवेरे 9 बजे से 12 बजे तक तथा सायं 2 बजे से 5 बजे तक एच्छिक विषयों के पेपर होंगे।

श्री पालावत ने निर्देश दिये कि केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक एवं सर्तकता दल सुनिश्चित करें कि वैध परीक्षार्थी ही परीक्षा में बैठें। नकल एवं कदाचार को रोकने के लिये हर संभव कार्यवाही की जाये। मोबाईल फोन, ब्लुटूथ तथा सभी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाईस परीक्षा केन्द्र में प्रतिबन्धित रहेगी। आज की बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुशाल सिंह राजपुरोहित, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा सहित समस्त केन्द्राधीक्षक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---00---

जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठकों में वादी एवं प्रतिवादी को जिला मुख्यालय पर आने की आवष्यकता नहीं - जिला कलक्टर
पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्र से भी रख सकेंगे अपना पक्ष
झालावाड़ 14 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा है कि प्रत्येक माह के दूसरे गुरूवार को होने वाली जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक में अपना पक्ष रखने के लिये किसी भी व्यक्ति एवं सरकारी अधिकारी को जिला मुख्यालय पर आने की आवश्यकता नहीं है।

ये लोग संबंधित पंचायत समिति पर स्थित अटल सेवा केन्द्र में प्रत्येक माह के दूसरे गुरूवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक अपनी शिकायत, अभ्यर्थना, अभाव अभियोग दे सकते हैं तथा दोपहर पश्चात 3 बजे से 4 बजे तक होने वाली वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से अपनी बात कह सकते हैं। इसी प्रकार इसके तुरन्त पश्चात सायं 4 बजे से 5 बजे तक होने वाली सतर्कता समिति की बैठक की कार्यवाही में भी वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सम्मिलित हो सकते हैं। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों तथा खण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिये समुचित प्रबन्ध किये जायें तथा इनमें पंचायत समिति के प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिला मुख्यालय के जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं वादी-प्रतिवादी पूर्ववत जिला स्तर पर कार्यरत अटल सेवा केन्द्र में उपस्थित होंगे।

जिला कलक्टर ने आज इस व्यवस्था की शुरूआत करते हुए वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जनसुनवाई तथा सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन किया। इस नई व्यवस्था से अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं अभाव अभियोग दर्ज कराने वाले व्यक्तियों तथा अपना पक्ष रखने वाले अन्य संबंधित व्यक्तियों को जिला मुख्यालय तक आने-जाने का समय एवं किराया खर्च नहीं करना पडेगा। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रत्येक माह के प्रथम गुरूवार को उनके स्तर पर होने वाली जनसुनवाई पर विशेष ध्यान दें ताकि जिला स्तर पर होने वाली जनसुनवाई में केवल जिले से संबंधित प्रकरण ही आयें।

---00---

सतर्कता समिति की बैठक में 6 प्रकरण निस्तारित
झालावाड़ 14 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में कुल 14 प्रकरण सुने गये जिनमें से 6 प्रकरण निस्तारित किये गये।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शेष 8 प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आज की बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुशाल सिंह राजपुरोहित एवं विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी सरकारी सदस्य के रूप में तथा नगर पालिका पिड़ावा के अध्यक्ष निर्मल शर्मा, सुरेन्द्र काशवानी, कपिल शर्मा, किरण सक्सेना, अनिल कुमार पांडे, मांगीलाल खींची, फूलचन्द्र मीणा, दिनेश मेहर, इनाम जफर मनोनीत गैर सरकारी सदस्य के रूप में सम्मिलित हुए जबकि पिड़ावा पंचायत समिति के प्रधान श्री कन्हैयालाल पाटीदार वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से बैठक में सम्मिलित हुए।

---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें