गुरुवार, 14 जुलाई 2016

अजमेर.युवती को भारी पड़ी ट्रेन में चंद मिनटों की दोस्ती, नशीला पेय पिलाकर किया दुराचार



अजमेर.युवती को भारी पड़ी ट्रेन में चंद मिनटों की दोस्ती, नशीला पेय पिलाकर किया दुराचारयुवती को भारी पड़ी ट्रेन में चंद मिनटों की दोस्ती, नशीला पेय पिलाकर किया दुराचार


दिल्ली रेलवे स्टेशन और फिर ट्रेन में हुई चंद मिनट की दोस्ती के बाद युवक पर विश्वास करना एक युवती को भारी पड़ गया। आरोपित युवक ने गंज क्षेत्र के एक होटल में नशीला पेय पिलाकर उसके साथ दुराचार किया।

सुबह होश आया तो युवक उसको छोड़कर जा चुका था। पीडि़ता ने युवक के रिश्तेदार के घर हंगामा मचाया तो आदर्शनगर थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने उसकी आपबीती सुनी तो उसे गंज थाने पहुंचा दिया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर गंज थाना पुलिस ने दुराचार का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।

पुलिस के अनुसार जयपुर निवासी पीडि़ता ने शिकायत दी कि वह मंगलवार को दिल्ली सरायरोहिला स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी। तभी आगरा हाल अजमेर निवासी अमित नामक युवक से मुलाकात हुई। वह अजमेर आ रहा था। गरीब रथ में यात्रा के दौरान भी वह उसके पास बैठ गया।

जब वह जयपुर उतरने लगी तो आरोपित उसे दरगाह जियारत के बहाने अजमेर ले आया, जहां गंज क्षेत्र में स्थित होटल पारख पैलेस में उसने कमरा ले लिया। कमरे का किराया भी उससे दिलवाया। आरोपित ने होटल के कमरे में मंगवाई कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। उसे सुबह जब होश आया तो अमित कमरे में नहीं था। उसने मोबाइल पर सम्पर्क किया तो आरोपित ने बीकानेर दोस्त की शादी में जाने की बात कही।

पीडि़ता ने बताया कि आरोपित ने उसके मोबाइल से अजमेर आदर्शनगर क्षेत्र में केसरी कॉलोनी में रहने वाले रिश्तेदार को कॉल किया था। वह उसके रिश्तेदार के पते पर पहुंच गई। उन्होंने अभद्र व्यवहार करते हुए घर से निकाल दिया। पड़ोस में रहने वाली कांग्रेस नेत्री रजनी चतुर्वेदी की मदद से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

कॉल सेंटर में नौकरी

पीडि़ता ने बताया कि वह कॉल सेंटर में नौकरी करती है। कम्पनी की मीटिंग के लिए वह दिल्ली गई थी। वापस लौटते समय आरोपित उसे सराय रोहिला रेलवे स्टेशन पर मिला। यहां आरोपित ने उसे बातों के जाल में फंसा दरगाह जियारत के बहाने अजमेर ले आया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें